टीम पूर्णिया की मुहिम ब्लड डोनेशन ड्राइव में सारथी बना उड़ान फाउंडेशन
पूर्णिया : पूर्णियाऔर कोसी के जिलों मे टीम पूर्णिया दो वर्षो मे खून के जरूरतमंदो को रक्त उपलब्ध करवाने मे अपनी सक्रिय भूमिका निभा रही है।
जिले मे बढ़ती रक्त की कमी को देखते हुए टीम पूर्णिया ने जिले में ब्लड डोनेशन ड्राइव चला रही है।
महज 10 दिन मे टीम पूर्णिया ने रविवार को अपना तीसरा सामुहिक रक्तदान किया।
शहर के ब्रजेश ऑटोमोबाइल, आनंद फाउंडेशन मे सामूहिक रक्तदान करने के बाद टीम पूर्णिया उड़ान फाउंडेशन के युवा साथियों के साथ सामूहिक रक्तदान की है।
उड़ान फाउंडेशन के फाउंडर सौरव राज बताते है कि टीम पूर्णिया ने एक अच्छी मुहिम की शुरुआत की है। इस मुहिम से एक आशा जगी है कि खून के जरूरतमंदो को रक्त की कमी महसूस नहीं होगी।
टीम पूर्णिया के रविनेश पोद्दार ने बताया कि जिले मे बढ़ती ब्लड की कमी को देखते हुए हम हर सफ्ताह अलग अलग समाजिक संस्था के साथ मिलकर सामूहिक रक्तदान कर रहे है। इस मुहिम का नतीजा है कि पूर्णिया मेडिकल कॉलेज के रक्त केंद्र मे आज लगभग 50 से 60 यूनिट रक्त की स्टॉक बनी रहती है जिसके वजह से रक्त के जरूरतमंद को रक्त असली से उपलब्ध हो पा रहा है।
टीम पूर्णिया विशेषकर थेलेसिमिया से पीड़ित मरीज के लिए कार्य करती है।
बता दे की सौरव राज "उड़ान फाउंडेशन" नशा मुक्ति केंद्र चलाकर नशा के पीड़ित लोगो का इलाज करते हैं।
टीम पूर्णिया के फाउंडर विकास आदित्य ने बताया कि हमारी इस मुहिम की चर्चा पूरे राज्य मे हो रही है हम हर सफ्ताह पूर्णिया जिले मे ब्लड डोनेशन ड्राइव चला रहे है। आज उड़ान फाउंडेशन के साथ सामूहिक रक्तदान हो रहा है कतार मे और भी संस्था है।
रक्तदान क्रम मे समाजसेवी शुभम पोद्दार , मिहिर विश्वास, ईशान सिंह साही, आदर्श मौजूद थे।
पूर्णिया से जेपी मिश्र
Jul 18 2023, 17:07