जहानाबाद: पीड़िता ने डीएम से लगायी न्याय की गुहार
जहानाबाद: शहरी क्षेत्र के मौर्य नगर नयी बिजली कोलनी मुहल्ला निवासी पीड़ित कलावती देवी ने जिला पदाधिकारी जहानाबाद के समक्ष आवेदन देकर अपने साथ हो रहे जुल्म से मुक्ति दिलाने एवं अपने पति कौशल प्रसाद उर्फ कौशल किशोर पंचायत शिक्षक, प्राथमिक मध्य विद्यालय नदियावाँ प्रखंड काको जहानाबाद के विरुद्ध आवश्यक कानूनी कार्रवाई करने की माँग किया है।
पीड़ित ने जिलाधिकारी को दिये अपने आवेदन में कही है। कि उसका पति उसे छोड़कर दूसरी शादी कर लिया है।जिसके कारण उसने अपने पति के विरुद्ध कोर्ट में मुकदमा दर्ज कराई थी। जिसमें न्यायालय ने उसे दोषी पाकर धारा 498ए भादवि के तहत तीन साल कारावास एवं धारा 494 भादवि के तहत भी तीन वर्ष कारावास की सजा सुनाई थी।
जिसके विरुद्ध उसके पति ने सत्र न्यायाधीश के समक्ष अपील किया था और सत्र न्यायाधीश ने भी अपने फैसले में उसके पति को दोनों धाराओं में दोषी पाते हुए निम्न न्यायालय के सजा को बरकरार रखा है। और उसके पति को न्यायालय में आत्मसमर्पण करने का आदेश दिया है और उसके विरुद्ध वारंट भी जारी करने का आदेश दिया है।परन्तु उसका पति फरार चल रहा है और प्रतिदिन सरकारी स्कूल में शिक्षक की नौकरी कर रहा है और वेतन उठा रहा है।जबकि पीड़िता भुखमरी की शिकार है।
पीड़िता ने बतायी कि वह सामाजिक कार्यकर्ता है और साक्षरता मिशन में कार्य करती थी। कोर्ट से उसके पति को प्रतिमाह तीन हजार रुपये भरण पोषण भत्ता पीड़िता को देने का आदेश भी है।
उसका पति उसे भरणपोषण की राशि भी नहीं देता है। दूसरी ओर उसका पति सजायाफ्ता होते हुए सभी नियम कानून को धत्ता बताते हुए सरकारी नौकरी कर रहा है।
जहानाबाद से बरूण कुमार
Jul 17 2023, 20:02