जहानाबाद: हम पार्टी के कार्यकर्ताओं ने कारगिल चौक पर दिया धरना, जिला पदाधिकारी को सौपा ज्ञापन
जहानाबाद: कारगिल चौक पर हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा सेकुलर के कार्यकर्ताओं ने सरकार के जनविरोधी निर्णय के खिलाफ एक दिवसीय धरना का आयोजन किया जिस धरने में सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण एवं शहरी इलाके से आए पुरुष एवं महिला कार्यकर्ताओं ने भाग लिया और सरकार के दमनकारी नीति के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष मनीष शर्मा ने किया ।
इस मौके पर हम पार्टी के उपाध्यक्ष डा वीरेंद्र कुमार सिह वर्तमान सरकार पर जमकर हमला बोला। अपने पाँच सूत्री मांगों के साथ हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा सेकुलर का यह कार्यक्रम पूरे बिहार में सभी जिलों पर धरना देने का कार्यक्रम तय था। उन्होंने बताया कि माँगो में मुख्य रूप से गरीबों को पाँच डिसमिल जमीन देने का प्रावधान जो पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने पास किया था।
उसे सरकार लागू करे। एबं गरीब किसान जो पाँच एकड़ जमीन या उससे कम जमीन का किसान है। वैसे किसानों को बिजली माफ किया जाए क्योंकि जिस तरह से मौसम का हालात है वैसे मॉनसून में जो सुखी संपन्न किसान है वह तो मोटर से या फिटर से अपने फसल उपजा लेंगे। लेकिन जो गरीब किसान हैं वह तो भूखे मर जाएंगे इसलिए जो पाँच एकड़ से कम जमीन वाले किसान हैं उनको बिजली माफ किया जाए।
साथ ही साथ उन्होंने कहा कि शराबबंदी के नाम पर पूरे बिहार में खिलवाड़ हो रहा है वर्तमान में जो मुख्यमंत्री है वह शराबबंदी के नाम पर अपनी जिद पर अड़े हुए हैं। शराबबंदी पूरे बिहार में कही है ही है नहीं तो वैसे शराबबंदी करने से क्या फायदा है। शराबबंदी के नाम पर लगातार गरीबों को परेशान किया जा रहा है। जेल में आधा से ज्यादा लोग गरीब तबके के हैं। अमीरों पर यह सरकार कार्रवाई नहीं करती है। शराबबंदी के नाम पर गरीबों को लगातार प्रताड़ित किया जा रहा है।
इन तमाम मांगों के साथ हम पार्टी के कार्यकर्ताओं ने कारगिल चौक पर धरना दिया और उसके बाद पार्टी के पाँच सदस्यीय टीम जिला अध्यक्ष मनीष शर्मा , राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डा वीरेन्द्र कुमार सिह , राष्ट्रीय सचिव पम्पी शर्मा , राजेश कुमार , राजा राम मांझी ने संयुक्त रुप से जिले के प्रभारी जिला पदाधिकारी परितोष कुमार को लोगों ने सौंपा और आग्रह किया कि हम लोगों की बात सरकार तक आप के माध्यम से पहुंचे।
इस अवसर पर राष्ट्रीय सचिव रितेश कुमार उर्फ चुनु शर्मा,अमर जी ,अखीलेश दांगी , प्रखंड अध्यक्ष राम निवास शर्मा धोषी प्रखंड अध्यक्ष रामजीत मांझी ,हुलासगंज कार्य कारी अध्यक्ष धर्मेन्द्र मांझी , मोदनगंज प्रखंड अध्यक्ष सोहन मांझी , मनोज मांझी , छोटन मांझी ,रंजीत कुमार दास , गोरेलाल मांझी ,अवधेश गुप्ता ,मो असगर ,धर्वीद मांझी ,मिथलेश माँझी सहीत बडी संख्या में लोग मौजुद थे ।
जहानाबाद से बरुण कुमार
Jul 17 2023, 19:29