विपक्ष ने जेडीएस को अभी अपना हिस्सा नहीं माना, बेंगलुरू की बैठक पर बोले एच कुमारस्वामी, जानें एनडीए में शामिल होने को मसले पर क्या कहा
#jdsleaderhdkumaraswamywaitingforbjp_invitation
![]()
आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर विपक्षी दलों की दूसरी बैठक बेंगलुरु में होनी है। इसी बीच, महाविपक्ष को लेकर जेडीएस ने अपना रुख स्पष्ट कर दिया है। संयुक्त विपक्ष की बैठक पर जेडीएस नेता एचडी कुमारस्वामी ने कहा कि विपक्ष ने कभी भी जेडीएस को अपना हिस्सा नहीं माना है।
दरअसल कुमारस्वामी से पूछा गया थाकि क्या जेडीएस विपक्षी एकता का हिस्सा होगा? इसके जवाब में उन्होंने कहा कि ऐसा होने का कोई सवाल ही नहीं है, क्योंकि किसी भी विपक्षी दल ने कभी भी जेडीएस को अपना हिस्सा नहीं माना।इसी के साथ उन्होंने विपक्षी दलों की बैठक में जाने के सवाल को सिरे से खारिज कर दिया।उन्होंने कहा, जेडीएस का किसी भी महागठबंधन में शामिल होने का कोई सवाल ही नहीं है।
एनडीए को मिल सकता है कांग्रेस के बेरुखी का फायदा
कांग्रेस के बेरुखी का फायदा एनडीए को मिल सकता है। माना जा रहा है कि पहले जेडीएस और बीजेपी एक साथ आ सकती है। इस पर कुमारस्वामी ने भी कहा, अब तक एनडीए की तरफ से कोई भी ऐसा निमंत्रण नहीं मिला है। अगर आगे ऐसा होता है तो इस पर विचार किया जाएगा। बताया जा रहा है कि जल्द एनडीए की तरफ से जेडीएस को भी न्योता दिया जा सकता है।
बीजेपी-जेडीएस में सहमति के संकेत
हाल में, भाजपा और जद(एस) के नेताओं की ओर से लोकसभा चुनाव से पहले दोनों पार्टियों के बीच सहमति बनने के पर्याप्त संकेत मिले हैं। भाजपा के कद्दावर नेता बी एस येदियुरप्पा ने कहा था कि उनकी पार्टी और जद(एस) साथ मिलकर राज्य में कांग्रेस सरकार से लड़ेंगे।वहीं, ऐसी खबरें आई थीं कि कुमारस्वामी ने नयी दिल्ली की अपनी हालिया यात्रा के दौरान भाजपा के कुछ वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात की थी।
बता दें कि कुमारस्वामी जब कर्नाटक के मुख्यमंत्री बने थे तो उन्हें कांग्रेस ने ही समर्थन दिया था और सरकार बनवाई थी। हालांकि, बीते विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को मिली बहुमत के बाद पार्टी ने जेडीएस को गठबंधन में शामिल नहीं किया। यही नहीं बीजेपी के खिलाफ विपक्षी एकता में भी जेडीएस दूर दूर तक नजर नहीं आ रही है।
Jul 17 2023, 15:38