*रिटायर्ड दरोगा के इकलौते बेटे की गला रेतकर हत्या, आम के बाग में खून से लथपथ औंधे मुंह पड़ा मिला शव*
लखनऊ । राजधानी के सरोजनीनगर में पिपरसंड रेलवे स्टेशन के पास रविवार को दिनदहाड़े रिटायर्ड दरोगा के इकलौते बेटे अंकित यादव (35) की गला रेतकर हत्या कर दी गई। स्टेशन से कुछ दूरी पर आम के बाग में खून से लथपथ औंधे मुंह उसका शव पड़ा मिला। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस अफसर मौके पर पहुंचकर छानबीन शुरू की। घटनास्थल से खून से सना चाकू, हेलमेट , पर्स और एक मोबाइल बरामद हुआ। कुछ दूरी पर अंकित की बुलेट खड़ी मिली। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। अंकित अमौसी एयरपोर्ट पर टेक्निशियन(संविदाकर्मी) थे।
सरोजनीनगर के बेहसा गांव निवास विजय प्रकाश पुलिस विभाग से दरोगा के पद से रिटायर्ड हैं। विजय के मुताबिक 14 जुलाई को अंकित केदारनाथ से वापस लौटा था। वहां पर उसका मोबाइल गुम हो गया था। जिसकी शिकायत दर्ज कराने की बात कहकर रविवार सुबह करीब 11 बजे अंकित सरोजनीनगर थाने जाने के लिए घर निकला था। कई घंटे बीतने के बाद भी वह वापस नहीं लौटा। इस बीच शाम करीब चार बजे पुलिस को सूचना मिली कि पिपरसंड स्टेशन के पास एक बाग में युवक का शव पड़ा मिला है। छानबीन में सामने आया कि शव अंकित का है। पुलिस ने उसके परिजनों को सूचना। तब वह थाने पहुंचे। पुलिस रंजिश, आशनाई समेत अन्य पहलुओं पर तफ्तीश कर रही।














Jul 17 2023, 10:21
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
8.7k