/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png StreetBuzz *गौतमबुद्धनगर व लखनऊ से बाइक चोरी करने वाले चार गिरफ्तार* lucknow
*गौतमबुद्धनगर व लखनऊ से बाइक चोरी करने वाले चार गिरफ्तार*


लखनऊ । थाना गोमतीनगर विस्तार पुलिस टीम द्वारा आॅपरेशन आॅलआउट के तहत चोरी की घटना का सफल अनावरण करते हुए लखनऊ व जनपद गौतमबुद्धनगर के विभिन्न थाना क्षेत्रों से मोटर साइकिल चोरी करने वाले अन्तर्जनपदीय वाहन चोरों के गिरोह का पदार्फाश करते हुए चार शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है। साथ ही चोरी की सात मोटरसाइकिल, मोटरसाइकिल की तीन चेचिस व चार पहिये बरामद बरामद किया है । पूछताछ में बताया कि उनके द्वारा मोटर साइकिल चोरी कर वास्तविक नम्बर प्लेट हटा कर फर्जी नम्बर प्लेट लगाकर मोटर साइकिल के पार्ट्स खोल कर विक्रय कर देते थे।

पुलिस उप आयुक्त पूर्वी हृदेश कुमार ने बताया कि गोमतीनगर विस्तार पुलिस टीम द्वारा जनेश्वर मिश्र पार्क गेट नंबर चार के पास चेकिंग के दौरान चोरी की मोटर साइकिल के साथ अभियुक्त सूर्य प्रताप मौर्य उर्फ सूरज पुत्र राम चन्द्र मौर्य निवासी ग्राम थाना घुघटेर बाराबंकी हाल पता गल्ला मण्डी के पीछे निमार्णाधीन मकान थाना बीकेटी उम्र करीब 22 वर्ष, शंकर सिंह पुत्र श्याम पाल सिंह निवासी ग्राम जैतपुर थाना घुघटेर बाराबंकी हालपता गल्ला मण्डी के पीछे निमार्णाधीन मकान थाना बीकेटी उम्र करीब 20 वर्ष की गिरफ्तार किया गया।

पूछताछ से चोरी की मोटरसाइकिल खरीदने वाले तथा बाइक को खोलकर उनके पार्ट्स को बेचने वाले अभियुक्त कुन्दन कुमार पुत्र वासुदेव राम निवासी ग्राम मठलोहियार टाली टोला थाना हरसिद्धी जनपद पूर्वी चम्पारण बिहार हाल पता किराये का मकान मकदूमपुर थाना गोमतीनगर विस्तार उम्र करीब 29 वर्ष व मैकेनिक देवेन्द्र कुमार पुत्र स्व. हेमराज गौतम निवासी ग्राम अहमद नगर थाना घुंघटेर बाराबंकी उम्र करीब 25 वर्ष को चोरी की अन्य बाइक व उनके पार्ट्स के साथ गिरफ्तार किया गया। साथ ही इनके कब्जे से चोरी की कुल 10 मोटर साइकिलें जिसमें तीन मोटर साइकिलों की चेचिस व चार पहिए बरामद किए गए।

पूछताछ में बताया अभियुक्त सूर्य प्रताप मौर्य उर्फ सूरज व शंकर सिंह द्वारा पार्कों के आस पास खड़ी मोटर साइकिलों को चोरी कर नम्बर प्लेट बदल कर फर्जी नम्बर प्लेट लगाकर प्रयोग करते हुए अभियुक्तगण कुन्दन व देवेन्द्र मैकेनिक को बेच दिया जाता था। अभियुक्तगण कुन्दन व देवेन्द्र द्वारा चोरी की खरीदी गयी मोटर साइकिलों के पार्ट्स को अलग अलग कर आवश्यकतानुसार लोगों को बेचा जाता था। पकड़े गये सभी अभियुक्तों का कोई अपराधिक इतिहास नहीं है।

*रिटायर्ड दरोगा के इकलौते बेटे की गला रेतकर हत्या, आम के बाग में खून से लथपथ औंधे मुंह पड़ा मिला शव*


लखनऊ । राजधानी के सरोजनीनगर में पिपरसंड रेलवे स्टेशन के पास रविवार को दिनदहाड़े रिटायर्ड दरोगा के इकलौते बेटे अंकित यादव (35) की गला रेतकर हत्या कर दी गई। स्टेशन से कुछ दूरी पर आम के बाग में खून से लथपथ औंधे मुंह उसका शव पड़ा मिला। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस अफसर मौके पर पहुंचकर छानबीन शुरू की। घटनास्थल से खून से सना चाकू, हेलमेट , पर्स और एक मोबाइल बरामद हुआ। कुछ दूरी पर अंकित की बुलेट खड़ी मिली। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। अंकित अमौसी एयरपोर्ट पर टेक्निशियन(संविदाकर्मी) थे।

सरोजनीनगर के बेहसा गांव निवास विजय प्रकाश पुलिस विभाग से दरोगा के पद से रिटायर्ड हैं। विजय के मुताबिक 14 जुलाई को अंकित केदारनाथ से वापस लौटा था। वहां पर उसका मोबाइल गुम हो गया था। जिसकी शिकायत दर्ज कराने की बात कहकर रविवार सुबह करीब 11 बजे अंकित सरोजनीनगर थाने जाने के लिए घर निकला था। कई घंटे बीतने के बाद भी वह वापस नहीं लौटा। इस बीच शाम करीब चार बजे पुलिस को सूचना मिली कि पिपरसंड स्टेशन के पास एक बाग में युवक का शव पड़ा मिला है। छानबीन में सामने आया कि शव अंकित का है। पुलिस ने उसके परिजनों को सूचना। तब वह थाने पहुंचे। पुलिस रंजिश, आशनाई समेत अन्य पहलुओं पर तफ्तीश कर रही।

*यूपी मंडियों में मंडी परिषद की ओर से सस्ते दर पर बेचा जा रहा टमाटर,जनिए क्या है रेट*


लखनऊ । उत्तर प्रदेश की मंडियों में मंडी परिषद की ओर से सस्ते दर पर टमाटर बेचा जा रहा है। प्रत्येक जिले में एक मंडी में स्टॉल लगा है। मंडी परिषद के निदेशक अंजनी कुमार सिंह ने बताया कि बाजार भाव से लगभग आधे दाम पर टमाटर इन स्टॉल पर बेचे जा रहे हैं। रविवार को इन स्टॉल पर 75 से 80 रुपये प्रति किलो की दर पर टमाटर बेचे गए।

*टिफिन पर चर्चा कार्यक्रम में चिनहट पहुंचे केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर*


लखनऊ। राजधानी के चिनहट क्षेत्र स्थित एक निजी शिक्षण संस्थान में सामाजिक समरसता के मद्देनजर चल रही केंद्र सरकार की मुहिम टिफिन पर चर्चा कार्यक्रम का आयोजन हुआ। जिसमें भारतीय जनता पार्टी के छोटे से छोटे कार्यकर्ता से लेकर बड़े से बड़ा पदाधिकारी अपने साथ टिफिन लेकर आया था और सब ने साथ में बैठकर एक दूसरे की टिफिन में मौजूद भोजन मिल बांट कर खाया।

इस मौके पर मुख्य रूप से उत्तर प्रदेश सरकार में ऊर्जा मंत्री एवं नगर विकास मंत्री अरविंद कुमार शर्मा तथा केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर बीकेटी विधायक योगेश शुक्ला रिटायर्ड आईपीएस उमेश श्रीवास्तव एवं उनकी पत्नी श्रीमती ज्योत्सना श्रीवास्तव चिनहट मंडल अध्यक्ष कमल पांडेय चिनहट वार्ड प्रथम से पार्षद अरुण राय पूर्व पार्षद स्नेह लता राय पार्षद शैलेंद्र वर्मा पार्षद पति अरविंद यादव पार्षद पति हरीश अवस्थी पार्षद पंकज पटेल पार्षद संतोष राय तथा प्रबुद्ध वर्ग से रामचंद्र सिंह शिवनारायण दुबे अनिल कुमार सिंह पूर्वांचल अप्लाई बृजराज सिंह

विजय शर्मा नरेंद्र श्रीवास्तव संतोष रंजन पांडे निशा सिंह अनुराधा जयसवाल सोनी निगम सुमन गुप्ता अनिल सोनी नवीन राय बब्बन लाल गौरव राय विनीत मिश्रा शशि यति कोटेदार राजेश कुमार श्रेष्ठ तिवारी शैलेंद्र पांडे शैलू दादा समेत सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ता एवं गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

कार्यक्रम के मुख्य आयोजक स्थानीय पार्षद अरुण राय ने कार्यक्रम में आए सभी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं का स्वागत किया।

*जांच के लिए "जिला खनिज न्यास निधि के माध्यम से ड्रोन का उपयोग किया जायःडा रोशन जैकब*


 

लखनऊ। खनन निदेशक डा रोशन जैकब के नेतृत्व व निर्देशन में पिछले दिनों निदेशालय के जाँच दलों द्वारा जनपद सोनभद्र में ईमारती पत्थर खनन पट्टा क्षेत्रों की जाँच करते हुए प्रस्तुत जांच आख्या के आधार पर  कार्यवाही करने के निर्देश जिला अधिकारी सोनभद्र को दिये गये हैं।

 निर्देश दिए गए हैं कि 4 पट्टाधारक जिनके द्वारा स्वीकृत क्षेत्र के बाहर अवैध खनन किया गया है, उनसे उत्तर प्रदेश उपखनिज (परिहार) नियमावली - 2021 के अन्तर्गत शास्ति तथा खनिमुख मूल्य को अधिरोपित किया जाय। अधिरोपित धनराशि जमा होने तक खनन कार्य प्रतिबन्धित किया जाय। 

यह पट्टा धारक बाबा इण्डस्ट्रीज ,मेसर्स गणेशाय इन्टरप्राईजेज ,मेसर्स सॉई राम इन्टरप्राईजेज , व श्री सुरेश चन्द्र गिरी हैं। बताया गया कि निदेशालय स्तर पर परीक्षण में यह तथ्य स्पष्ट हुआ है कि मे० साईराम इण्टर प्राइजेज के पक्ष में स्वीकृत खनन पट्टे की वार्षिक मात्रा 10000 घन मी प्रति हेक्टेयर है, जो जनपद सोनभद्र में सामान्य रूप से उपलब्ध खनन योग्य मात्रा से अत्यधिक कम है। जिसके फलस्वरूप जहाँ एक ओर शासन को राजस्व की क्षति हो रही है, वहीं दूसरी ओर उक्त क्षेत्र में वृहद स्तर पर अवैध खनन की सम्भावना है। 

जिला अधिकारी को निर्देश दिए गए हैं कि ऐसे समस्त पट्टा क्षेत्रों को चिन्हित करते हुए उनके निरस्तीकरण की कार्यवाही तत्काल करायी जाय एवं क्षेत्र में उपलब्ध मात्रा का पुनः निर्धारण करते हुए विज्ञापन की कार्यवाही शीघ्र सम्पन्न करायी जाय ।

 पट्टाधारक सुरेश चन्द्र गिरी के पक्ष में स्वीकृत खनन पट्टा क्षेत्र में खान सुरक्षा महानिदेशालय द्वारा सुधारात्मक कार्य हेतु खनन कार्य प्रतिबन्धित होने के पश्चात भी पट्टाधारक द्वारा अवैध खनन किया गया है। इस पट्टे को तत्काल निरस्त कर क्षेत्र में उपलब्ध मात्रा का फिर से निर्धारण कराकर विज्ञापन की कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश खनन निदेशक ने दिये हैं। निर्देशित किया गया है कि जनपद सोनभद्र के समस्त खनन पट्टा क्षेत्रों की एक नियमित अन्तराल पर जाँच करायी जाय। जॉच हेतु "जिला खनिज न्यास निधि के माध्यम से ड्रोन का उपयोग किया जाय। जॉच के बाद यदि किसी भी पट्टाधारक द्वारा अपने स्वीकृत क्षेत्र के बाहर अवैध खनन की पुनरावृत्ति की जाती है, तब शास्ति अधिरोपित करने के साथ ही पट्टा निरस्तीकरण की कार्यवाही तत्काल की जाय।

बताया गया कि यह तथ्य भी संज्ञान में आया है कि वर्ष 2017 से 2021 तक विभिन्न खनन क्षेत्रों में निर्गत एलओआई का पर्यावरण स्वच्छता प्रमाण पत्र अभी तक लम्बित है। उदाहरण स्वरूप: मे चैम्पियन ग्रुप आफ काम्पलेक्स वर्ष - 2018 एवं मे महाकाल इण्टर प्राइजेज वर्ष 2021 से लम्बित है, जिसे लम्बित रखने में प्रस्तावक की संलिप्तता प्रतीत होती है। निर्देश दिए गए हैं कि इन दोनो पट्टा क्षेत्रों के लिए निर्गत सहमति पत्र को तत्काल निरस्त करते हुए, पुनः विज्ञापन की कार्यवाही की जाय।

इसके अतिरिक्त अतिरिक्त जिन पट्टों में अभ्यर्पण प्रार्थना पत्र दिया गया है, ऐसे प्रार्थना पत्रों पर जनपद स्तर से निर्णय न लेकर लम्बे अवधि से लम्बित रखा गया है, जिसके फलस्वरूप मौके पर अवैध खनन की सम्भावना बनी हुई है जैसा कि सी०एस० इन्फ्रा कन्सट्रक्शन लि0 खण्ड संख्या-3 खसरा सं0 7536ग मि० एवं नीलकण्ठ माइनिंग खण्ड संख्या-9, खसरा सं० 5593क ग्राम- बिल्ली मारकुण्डी तहसील ओबरा । निर्देश दिए गए हैं कि ऐसे प्रार्थना पत्रों का तत्काल निस्तारण करते हुए अतिशीघ्र खनन क्षेत्रों को पुनः विज्ञप्ति करायी जाय।

*आम की दावत में पहुंचे शिवपाल यादव का हुआ स्वागत,शिवपाल ने कहा 2024 में विदा हो जायेगी भाजपा*


लखनऊ। गोसाईगंज

आम की दावत में पहुंचे समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव, विधायक एवं पूर्व मंत्री शिवपाल सिंह यादव का गोसाईगाज में कई जगह स्वागत किया गया। उन्होंने कहा कि 2024 में भाजपा की विदाई निश्चित है।

सपा नेता अधिवक्ता राम समुझ रावत के आमंत्रण पर पूर्व मंत्री एवं सपा महासचिव शिवपाल सिंह यादव खजुहा गांव स्थित आम की बाग पहुंचे। बाग पहुंचने से पहले पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के पास संदीप यादव, रंजीत यादव, शिवम वर्मा, सुरेंद्र यादव, बबलू यादव, अमित यादव ने तमाम साथियों के साथ शिवपाल सिंह यादव का स्वागत किया। मलौली पुलिया पर महताब सिंह यादव, गुमटी नंबर पांच पर अर्चना रावत, शशिकला, प्रधान राम प्रसाद यादव तथा भटानी गांव के पास समाजवादी क्रिकेट क्लब के राहुल, अजय, मुकेश यादव लाली, रवि, सचिन, राजेश, राम कुमार,राम शंकर, गुलशन यादव, लक्ष्मीराम यादव, राजेंद्र, मुनेश्वर प्रसाद, सुरेन्द यादव, सरदार सिंह, बाबूलाल, गोलू, मुशीर और रामपाल सहित तमाम लोगो ने शिवपाल सिंह का फूल मालाओं से स्वागत किया और श्रीराधा कृष्ण का चित्र भेट किया।

किसान नेता विनोद यादव ने भी तमाम साथियों के साथ उनका स्वागत किया। चिनहट के पूर्व प्रमुख रंजीत यादव, जिला पंचायत सदस्य विजय बहादुर यादव, दिनेश यादव प्रधान तथा अमित यादव भी शिवपाल सिंह के साथ मौजूद रहे।

शिवपाल सिंह यादव ने बातचीत के दौरान कहा की 2024 में भाजपा की विदाई हो जायेगी। शिवपाल सिंह यादव से जब पूछा गया कि 2024 के लिए सपा क्या रणनीति बना रही है तो उन्होंने कहा रणनीति बताई नही जाती है। आम की दावत में सपा के पूर्व जिलाध्यक्ष आशिकअली और बृजेश यादव सहित तमाम कार्यकर्ता मौजूद रहे। राम समूझ रावत ने सभी का स्वागत किया।

*ऐलान: सुभासपा लोकसभा चुनाव 2024 यूपी में भाजपा के साथ मिलकर लड़ेगी, अमित शाह ने ट्टीट कर कहा कि राजभर के आने से यूपी में एनडीए को मिलेगी मजबूत


लखनऊ । सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी लोकसभा चुनाव 2024 यूपी में भाजपा के साथ मिलकर लड़ेगी। इसका एलान पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने कर दिया है। उन्होंने इस संबंध में शनिवार को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से दिल्ली मे मुलाकात की थी और आज गठबंधन का एलान कर दिया है। इस निर्णय से यूपी में भाजपा के 'मिशन 80' की संभावना मजबूत होगी।

गठबंधन का एलान करने पर राजभर ने कहा कि सामाजिक न्याय देश की रक्षा- सुरक्षा, सुशासन वंचितों, शोषितों, पिछड़ों, दलितों, महिलाओं, किसानों, नौजवानों, हर कमजोर वर्ग को सशक्त बनाने के लिए भाजपा और सुभासपा मिलकर लड़ेगी। सुभासपा और भाजपा का गठबंधन होने से एनडीए को मजबूती मिलेगी और मोदी जी के नेतृत्व में एनडीए द्वारा गरीबों व वंचितों के कल्याण हेतु किए जा रहे प्रयासों को और बल मिलेगा। उन्होंने कहा कि फिलहाल भाजपा से सुभासपा के गठबंधन का एलान हो चुका है। जो कुछ मुद्दे जो रह गए है उस पर 18 जुलाई की बैठक में बात होगी। उन्होंने कहा कि धर्म सिंह सैनी बहुत जल्द हमारे साथ दिखेंगे। उन्होंने कहा कि यूपी में अब विपक्ष नहीं रह गया है। लोकसभा चुनाव में एनडीए की लड़ाई अब किसी से नहीं है।

लोकसभा चुनाव 2024 से पहले भारतीय जनता पार्टी ने विपक्ष को एक और बड़ा झटका दिया है। ओम प्रकाश राजभर की सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी एक बार फिर से एनडीए में शामिल हो गई हैरविवार की सुबह केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने ट्वीट करके एलान किया है। अमित शाह ने ट्वीट करते हुए लिखा कि ओम प्रकाश राजभर से दिल्ली में भेंट हुई। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाले एनडीए गठबंधन में आने का फैसला लिया है। मैं उनका एनडीए परिवार में स्वागत करता हूं। राजभर के आने से उत्तर प्रदेश में एनडीए को मजबूती मिलेगी और पीएम मोदी के नेतृत्व में एनडीए द्वारा गरीबों व वंचितों के कल्याण हेतु किए जा रहे प्रयासों को और बल मिलेगा।

प्रधानमंत्री की जो सोच है उसे आगे बढ़ाने में बहुत मदद मिलेगी: राजभर

उधर, लखनऊ में सुभासपा प्रमुख ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि हमारी पार्टी और भाजपा ने आगामी 2024 चुनाव मिलकर लड़ने का फैसला लिया है। 14 तारीख को दिल्ली में गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात हुई और विभिन्न बिंदुओं पर बात हुई। दोनों दल के मिलने से पूरे प्रदेश में एक बड़ी ताकत पैदा होगी। देश के प्रधानमंत्री की जो सोच है उसे आगे बढ़ाने में बहुत मदद मिलेगी।

राजभर पर शिवपाल सिंह ने कसा तंज, बोले अभी कुछ दिन पहले वो मायावती को बना रहे थे प्रधानमंत्री

सपा के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव ने राजभर पर तंज कसा है और कहा कि अभी कुछ दिन पहले वो मायावती को प्रधानमंत्री बना रहे थे। शिवपाल ने कहा कि ओमप्रकाश राजभर का कोई स्थाई ठिकाना नहीं है। वो कब कहां चले जाएं, उनका कोई भरोसा नहीं है। भविष्य में जहुराबाद से भी उनकी जमानत जब्त होगी। जहां से लड़ेंगे वहीं से हारेंगे। शिवपाल ने कहा कि एक बड़बोले नेता कह रहे थे कि सपा समाप्त हो गई है लेकिन वह कौशांबी में हमसे चुनाव हार गए।

रअसल, अभी ज्यादा दिन नहीं हुए हैं जब राजभर ने कहा था कि यूपी में सपा, बसपा, कांग्रेस और रालोद को एक होकर मायावती को प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार बना देना चाहिए इससे भाजपा की यूपी में करारी हार होगी। उन्होंने कहा था कि अगर ऐसा होता है तो वह भी इस गठबंधन का हिस्सा बनेंगे।

*ओमप्रकाश राजभर के बाद अब दारा सिंह चौहान भी भाजपा में होंगे शामिल, यूपी की राजनीति में तेजी से हो रहा बदलाव*


लखनऊ । उत्तर प्रदेश में लोक सभा चुनाव को लेकर राजनीतिक उथल पुथल शुरू हो गई है। सुभासपा से भाजपा के गठबंधन के एलान के बाद अब विधानसभा से इस्तीफा देने वाले सपा विधायक दारा सिंह चौहान भी कल भाजपा में शामिल हो जाएंगे। प्रदेश मुख्यालय पर भाजपा कार्यकर्ताओं की मौजूदगी में वह पार्टी की सदस्यता लेंगे। इस मौके पर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी भी मौजूद रहेंगे।

चौहान ने शनिवार को ही दिल्ली में गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की थी। इसके पहले उन्होंने विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था। वह सपा के टिकट पर घोसी (मऊ) से विधायक चुने गए थे। पिछड़े वर्ग (नोनिया जाति) से आने वाले दारा सिंह मऊ व आजमगढ़ में अपने सजातीय समाज में खासा दखल रखते हैं। लोकसभा चुनाव से पहले उनका पार्टी छोड़ना सपा के लिए झटके से कम नहीं है।

दारा सिंह चौहान ने ई-मेल के माध्यम से विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना को अपना इस्तीफा भेजा था और फोन से बात भी की थी। शनिवार व रविवार को अवकाश होने के कारण माना जा रहा है कि सोमवार को उनका इस्तीफा स्वीकार कर लिया जाएगा।

दारा सिंह ने राजनीति की शुरुआत बसपा से की थी। वह साल 1996 व 2000 में राज्यसभा के सदस्य रह चुके हैं। इसके अलावा वह 2009 में बसपा के टिकट पर घोसी से लोकसभा चुनाव जीते। फरवरी 2015 में उन्होंने दिल्ली में भाजपा के तत्कालीन अध्यक्ष अमित शाह के सामने पार्टी की सदस्यता ली। वर्ष 2017 में वह मधुबन से भाजपा के टिकट पर विधानसभा चुनाव लड़कर विधायक बने। वर्ष 2022 में सपा के टिकट पर घोसी से विधायक जरूर चुने गए, लेकिन चुनाव के बाद सपा से उनके रिश्ते सहज नहीं रहे।

*लखनऊ शहर में चिन्हित किये गए 11 नो पार्किंग जोन, यहां वाहन खड़ी किये तो फिर चालान कटना तय*


लखनऊ । राजधानी में पुलिस व यातायात विभाग की कड़ी मशक्कत करने के बाद भी जाम की समस्या कम होने का नाम ही नहीं ले रही है। इसी को देखते हुए अब कमिश्नरेट पुलिस और यातायात विभाग सख्त कदम उठाने जा रहा है। जिसके तहत शहर में यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए व सुचारू रूप से चलाये जाने के लिए 11 नो पार्किंग जोन चिन्हित किये गये है। इन स्थानों पर पुलिस व ट्रैफिक के सिपाही क्रेन के साथ खड़े रहेंगे। जैसे ही कोई नो पर्किंग जोन में गाड़ी खड़ा किया तो उसको क्रेन से उठवाकर टार्इंग यार्ड में भेजवाने का काम करेंगे।

वाहनों को क्रेन के द्वारा टो कराकर टार्इंग यार्ड में रखा जाएगा

संयुक्त पुलिस आयुक्त कानून एवं व्यवस्था उपेंद्र कुमार अग्रवाल ने बताया कि शहर में जाम की समस्या से निपटने के लिए अभी 11 स्थानों को चिन्हित कर नो- पार्किंग जोन घोषित किया गया है। उक्त नो- पार्किंग चिन्हित 11 स्थानों का प्रचार-प्रसार एक सप्ताह तक विशेष अभियान चलाकर मीडिया एवं बैनर पोस्टर लगाकर किया जाएगा। इसके बाद चिन्हित किये गये नो- पार्किंग जोन में खड़े वाहनों को क्रेन द्वारा टो कराकर टोर्इंग यार्ड में रखा जाएगा। जिसकी सूचना वाहन स्वामी को दूरभाष के जरिये अवगत कराया जाएगा। टो किये गए वाहन का वाहन स्वामी द्वारा निर्धारित शुल्क का भुगतान कर प्राप्त कर सकेगा। वाहनों को टो करने वाली क्रेनों में कैमरा रहेगा। जिससे उठाई गयी गाड़ियों के संबंध में कोई अनियमितता न आये।

नो पार्किंग जोन पर वाहन खड़ा करने पर होगा चालान

प्रत्येक क्रेन पर पीए सिस्टम लगा रहेगा। जिससे वाहनों को टो करने से पहले एनाउन्समेंट किया जाएगा। प्रत्येक क्रेन पर यातायात कर्मी की ड्यूटी रहेगी। जिसकी उपस्थिति में ही क्रेन संचालित की जाएगी। यातायात कर्मी वाहनों के नो पार्किंग जोन में खड़े होने की वीडियो बनाएगा। जेसीपी ला ने बताया कि विधान सभा के चारों तरफ का मार्ग, गौतमपल्ली चौराहे से हजरतगंज एवं अटल चौराहे से मेफेयर तक, अल्फा तिराहा से सेंट फ्रासिंस स्कूल से होकर सहारागंज तिराहे तक, आलमबाग बस अड्डा के सामने सड़क पर, बापू भवन चौराहे से बर्लिंग्टन से रविन्द्रालय से नत्था तिराहे तक, घंटाघर से बड़ा इमामबाड़ा तक, दुबग्गा तिराहे से छन्दौईया तिराहे तक, कमता तिराहा बीबीडीयू तक मुख्य मार्ग, हुसड़िया चौराहे से हनीमैन चौराहे तक, निशातगंज व गुड्स बेकरी चौराहे के मुख्य मार्ग को नो पार्किंग जोन घोषित किया गया है।

क्रेन संचालन नियंत्रण कक्ष के लिए विभाग ने जारी किया टोल फ्री नंबर

उन्होंने बताया कि टो किये गए वाहनों को शुल्क भी निर्धारित किया गया है। चार पहियां के 1100 सौ रुपये, तीन पहिया के 800 सौ रुपये, दो पहिया के 700 सौ रुपये है। जिन वाहन चालकों का वाहन टो किया जाएगा उन्हें इन निर्धारित रुपयों का भुगतान करना होगा। इसी प्रकार से टो किये गये वाहन की जानकारी प्राप्त करने के लिए यातायात कंट्रोल रूम के नंबर 9454405155 तथा क्रेन संचालन नियंत्रण कक्ष के टोल फ्री नंबर 1800-120-0428 पर किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि जिन 11 मार्गों को चिन्हित किया गया है। वहां पर सर्वे के दौरान पाया गया कि इन स्थानों पर सबसे ज्यादा अवैध वाहन खड़े होते है। जिसके वजह से जाम लगता है। अभी शुरूआती दौर में केवल लोगों को जागरूक किया जाएगा। ताकि लोग खुद ही जागरूक होकर अपने वाहन को नो पार्किंग जोन में न खड़ा करें। यह कार्य एक सप्ताह तक किया जाएगा। इसके बाद भी लोग नहीं चेते फिर कार्रवाइ की जाएगी। अभी शुरूआती दौर में केवल 11 स्थानों को चिन्हित किया गया है। जरूरत पड़ने पर इसे और बढ़ाया जा सकता है।

*ज्वैलरी की दुकान का शटर तोड़कर चोरी करने वाले चार गिरफ्तार ,बन्थरा पुलिस ने कीमती आभूषण किया बरामद*


लखनऊ । थाना बन्थरा एवं क्राइम टीम दक्षिणी की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा ज्वैलरी की दुकान का शटर तोड़कर चोरी करने वाले चार शातिर चोर व नकबजनों को गिरफ्तार कर दो बाल अपचारियों को संरक्षण में लेते हुए सफेद एवं पीली धातु के कीमती आभूषण व आर्टिफिशियल ज्वैलरी जिसकी कीमत करीब 8-9 लाख रुपए व चोरी का अन्य सामान बरामद कर चोरी की कई घटनाओं का किया गया सफल अनावरण ।

घटना का खुलासा करते हुए डीसीपी दक्षिणी विनीत जायसवाल ने बताया कि चार व पांच जुलाई की रात्रि में राजेश ज्वैलर्स मोहान रोड हरौनी थाना बंथराकी दुकान का शटर तोड़कर अज्ञात चोरों द्वारा ज्वैलरी की चोरी की गयी थी। घटना के बाबत वादी मुकदमा राजेश कुमार पुत्र मनेश्वर निवासी ग्राम मिरनपुर पिनवट पो. औरावा थाना सरोजनीनगर द्वारा तहरीर देकर थाना बन्थरा मुकदमा पंजीकृत कराया गया। उक्त घटना के सफल अनावरण अभियुक्तों की गिरफ्तारी एवं माल बरामदगी के लिए टीमों का गठन किया गया।

थाना बन्थरा एवं क्राइम टीम जोन दक्षिणी की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा घटना के सफल अनावरण एवं माल बरामदगी के लिए अथक परिश्रम एवं प्रयासोपरान्त घटना में संलिप्त चार शातिर अभियुक्त चोरों को गिरफ्तार व बाल अपचारियों को संरक्षण में लिया गया। आरोपीगणों की निशानदेही पर पुलिस बल द्वारा मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित ज्वैलरी बरामद की गयी एवं अन्य थाना क्षेत्रों से उपरोक्त चोरों द्वारा की गयी चोरियों से सम्बन्धित माल मशरूका 34 सोलर पैनल व 1 सोफा सेट व एक स्पलिट एयर कन्डीशनर बरामद किया गया। अभियोग उपरोक्त से सम्बन्धित बरामद ज्वैलरी के आधार पर मुकदमा उपरोक्त में धारा 411 की वृद्धि की गयी एवं अन्य थाना क्षेत्रों में की गयी चोरियों से सम्बन्धित बरामद माल के आधार पर थाना स्थानीय पर मुकदमा पंजीकृत किया गया।

जिन चार शातिर अपराधियों ग्राम मौंदा के पास पेट्रोल पम्प के पास से गिरफ्तार किया गया है उनमें दो बाल अपचारी भी हैं उनके घर से संरक्षण में लिया गया। अभियुक्त शुभम लोध पुत्र सुशील कुमार निवासी मौंदा थाना काकोरी उम्र 21 वर्ष, रवि कुमार पुत्र कुंवर चन्द निवासी ग्राम मौंदा थाना काकोरी उम्र 18 वर्ष, शिवम कुमार पुत्र अशोक कुमार निवासी ग्राम मौंदा थाना काकोरी उम्र करीब 18 वर्ष, कौशल लोध पुत्र सियाराम निवासी ग्राम मौदा थाना काकोरी उम्र 18 वर्ष, बाल अपचारी उम्र 17 वर्ष, बाल अपचारी उम्र 16 वर्ष को गिरफ्तार किया गया है।