/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png StreetBuzz शेरघाटी पुलिस ने देशी शराब के साथ एक पियक्कड़ को पकड़ा Gaya City News
शेरघाटी पुलिस ने देशी शराब के साथ एक पियक्कड़ को पकड़ा

गया/शेरघाटी। शेरघाटी थाना की पुलिस देसी शराब के साथ एक पियक्कड़ को गिरफ्तार की है।

शेरघाटी थाना के मुताबिक बीते कल स्थानीय शहर के लीपगंज मुहल्ले से 2 लीटर महुआ निर्मित शराब के साथ सुनील चौधरी नामक एक पियक्कड़ को गिरफ्तार किया गया है। जिसके बिरूध संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा गया है।

रिपोर्ट: अरविंद कुमार सिंह।

युवती को शादी करने के नियम से बहाल-फुसलाकर भगा ले जाने का मामला, थाने में मुकदमा दर्ज

गया/शेरघाटी। शेरघाटी शहर के एक मुहल्ले के रहने वाले एक शख्स ने युवती को शादी करने के नियम से बहाल-फुसलाकर भगा ले जाने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है।

स्थानीय शहर के सत्संग नगर के रहने वाले संजीव कुमार नामक एक शख्स ने अमीत कुमार एवं बिपीन कुमार के अलावा एक महिला पर उपरोक्त आरोप लगाते हुए थाने में रिपोर्ट दर्ज कराये है। वहीं, पुलिस मामल दर्ज करते हुए तफ्तीश शुरू कर दी है।

रिपोर्ट: अरविंद कुमार सिंह।

राष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन द्वारा पत्रकार सम्मान समारोह एवं पर्यावरण संरक्षण हेतु अभियान का हुआ शुभारंभ

गया। राष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन द्वारा आज एक निजी होटल पैलेस में पत्रकार सम्मान समारोह एवं पर्यावरण संरक्षण हेतु अभियान का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि वर्तमान युग में विज्ञान की प्रगति और भौतिकवादी चकाचौंध तथा सुविधावादी वृत्ति के बढने के कारण मनुष्य अपनी मानवीय शक्ति तथा भविष्य के प्रति खासकर पर्यावरण संरक्षण के प्रति उदासीन होता जा रहा है। 

जबकि भारतीय संस्कृति में नदी, पेड़, पौधे, धरती, सभी को संरक्षित करने के उद्देश्य से ही पुजनीय माना था। हमारे पूर्वजों ने प्रकृति को परमेश्वर की संज्ञा दी। वक्ताओं ने आज से ही उपस्थित लोगों से अपील करते हुए कहा कि हम सब मिलकर मानसून एक एक पेड़ अवश्य लगाएं और पर्यावरण संरक्षण हेतु अभियान में सहयोग करें। इस अवसर पर राष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन द्वारा गर्मी, बरसात, जाड़े में निर्भीक होकर अपने कर्तव्य पथ पर आगे रहने वाले, बिना डरे हुए पत्रकारिता करने वाले कर्मयोगियों को सम्मानित किया गया। 

इस अवसर पर संगठन के प्रदेश अध्यक्ष मनीष पंकज, कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष राणा रंजीत सिंह, कुंदन सिंह, सुनील बम्बई, मुन्ना यादव, सारिका वर्मा, रमेश गुप्ता, आशीष कुमार, विक्की वर्णवाल, हिरा यादव, प्रमोद तुरी, आशा देवी,संजु देवी, पुनम देवी, सोनम कुमारी, बिन्दु बाला सिंह, अनिल सिंह, मधु देवी कंचन देवी उपस्थित थे। इस अवसर पर आम नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि एक पेड़ अवश्य लगाएं।

गया में जिला स्तरीय समन्वय एवं अनुश्रवण समिति की हुई बैठक आयोजित, जनकल्याणकारी योजनाओं पर की गई विचार विमर्श

गया। शहर के समाहरणालय सभाकक्ष में जिला स्तरीय समन्वय एवं अनुश्रवण समिति की बैठक आयोजित की गई। जिसकी अध्यक्षता गया के सांसद विजय कुमार ने की। बैठक में विभिन्न केंद्रीय योजनाओं एवं केंद्र की सहायता से संचालित राजकीय योजनाओं की समीक्षा की गई। जिसमें संबंधित सांसद, विधायक, विधान पार्षद, ज़िला परिषद के अध्यक्ष एवं अन्य जनप्रतिनिधि, प्रखंड प्रमुख तथा पदाधिकारी भाग लिए।

गया के सांसद द्वारा उपस्थित जनप्रतिनिधियों एवं पदाधिकारियों से अनुरोध किया गया कि वे इस बैठक में सकारात्मक सहयोग देते हुए जन सरोकार से जुड़े मामले उठाए ताकि क्षेत्र की समस्याओं का अधिक से अधिक निदान किया जा सके। जिलाधिकारी ने जिला शिक्षा पदाधिकारी को सख्त निर्देश दिया कि सांसद, विधायक गण तथा अन्य जनप्रतिनिधि गण द्वारा लगातार शिकायत मिल रही है कि बिना कारण के कनीय शिक्षकों को पदभार रखा गया है, जबकि वरीय शिक्षक को नही, इसपर डीएम ने जिला शिक्षा पदाधिकारी को निर्देश दिया कि अविलंब कनिय शिक्षकों के जगह वरीय शिक्षक को पदभार करवाना सुनिश्चित करे। दिशा की बैठक में मुख्य रूप से जिला में सड़कों की स्थिति, प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण), सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना, वन विभाग की भूमि पर सड़क निर्माण एवं मरम्मत कार्य, वन समिति का गठन, खनन, शिक्षा, स्वास्थ्य, धान अधिप्राप्ति, कृषि के तहत जल छाजन योजना, प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना, सामुदायिक शौचालय का निर्माण एवं रखरखाव, मनरेगा सहित अन्य महत्वपूर्ण एवं जनकल्याणकारी योजनाओं के संबंध में विचार विमर्श किया गया। 

बैठक में ग्रामीण कार्य विभाग टिकारी, कार्यपालक अभियंता पथ निर्माण विभाग, कार्यपालक अभियंता आरoडब्ल्यूoडीo सहित अन्य पथों के निर्माण एवं रखरखाव पर विस्तार से चर्चा की गई। बैठक में मुख्य रूप से बाराचट्टी, मोहनपुर, शेरघाटी, गुरुआ, परैया क्षेत्र की ग्रामीण सड़कों के निर्माण एवं मरम्मती पर जोर दिया गया। बाराचट्टी से बलथर सड़क, मोहनपुर से बाराचट्टी सड़क, मंझार से गुरारू सड़क, बरहा से अनबरन सलैया सड़क खराब है, उसे मरम्मत एवं निर्माण की आवश्कयता है। उन्होंने बताया कि डांगरा बाजार हेमजापुर में लगभग 7 से 8 गांव केवल 4 किलोमीटर सड़क जर्जर रहने के कारण उक्त गांव प्रभावित है। उन्होंने संबंधित अभियंता को कहा कि उक्त सड़क का भौतिक निरीक्षण करते हुए अतिशीघ्र सड़क निर्माण करावे। सांसद औरंगाबाद ने बताया कि कोच प्रखंड के अमवाकुर्ती में लगभग 1.5 किलोमीटर सड़क निर्माण वंचित है, जिसके कारण 12 गांव का कनेक्टिविटी नहीं है केवल 1.5 किलोमीटर का पैच बन जाने से 12 गांव लाभान्वित होगा। वजीरगंज विधायक ने बताया कि वर्ष 2020 में लगभग 7 से 8 सड़क का टेंडर हुआ था परंतु अब तक उन सड़कों में कार्य प्रारंभ नहीं किया गया है जिला पदाधिकारी ने संबंधित अभियंता को निर्देश दिया कि उक्त सड़कों के वर्तमान स्थिति के संबंध में प्रतिवेदन उपलब्ध करावे।

विधायक टिकारी ने बताया कि पिछले 6 माह पहले कुछ सड़कों का टेंडर कार्य पूर्ण हुआ था परंतु अब तक कार्य प्रारंभ नहीं किया गया है। जिलाधिकारी में सभी ग्रामीण कार्य विभाग के अभियंता को निर्देश दिया कि आज के बैठक में सांसद एवं विधायक द्वारा विभिन्न सड़को के उठाए गए मामलों पर तुरंत संज्ञान लें, साथ ही अंडर मेंटेनेंस वाली सड़कों को संवेदक लगातार मरम्मत करें या सुनिश्चित कराएं।

      

बैठक में सभी विधायक ने जिलाधिकारी को अवगत कराया कि उनके क्षेत्र में विशेषकर ग्रामीण कार्य विभाग द्वारा शिलान्यास एवं उद्घाटन के दौरान उन्हें आमंत्रण नहीं दिया जाता है ना ही शीलापट्ट लगाया जाता है इस पर जिला पदाधिकारी ने विशेष रूप से सभी पदाधिकारियों को चेतावनी देते हुए निर्देश दिया कि हर हाल में संबंधित क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों को हर हाल में आमंत्रण देना सुनिश्चित करें। बैठक में एमएलसी कुमुद वर्मा ने बताया कि दिग्घी तालाब के समीप रोशनी का अभाव है बिजली के पोल में लगे स्ट्रीट लाइट खराब है साथ ही उस क्षेत्र में सफाई की अत्यंत आवश्यकता है इस पर जिला पदाधिकारी ने नगर आयुक्त को निर्देश दिया कि अविलंब दिग्घी तालाब के समीप खराब लाइटों को ठीक कराने एवं सफाई करवाना सुनिश्चित करे। इसके साथ ही जिले के सभी स्वास्थ्य केंद्रों, सरकारी विद्यालयों का निरीक्षण गुणवत्तापूर्ण करने का निर्देश दिया। 

    

बिजली चोरी के आरोप में एक उपभोक्ता पर डोभी जेई ने कराया प्राथमिकी दर्ज

गया/डोभी। डोभी थाना क्षेत्र अंतर्गत करमौनी गांव में विद्युत चोरी के आरोप में एक पर हुआ प्राथमिकी। इस मामले में विद्युत विभाग के कनीय अभियंता सर्वेश ने बताया करमौनी निवासी जिशानुल्लाह खान पिता कलामुल्ता खान उपभोक्ता सं० 229306697900 के घरेलू परिसर पर पहुंचा तो पाया कि जिशानुल्लाह खान, पिता- कलामुल्लाह खान के द्वारा अवैध रूप से टैपिंग कर अपने विद्युत मीटर को बाईपास कर विद्युत उर्जा का उपयोग कर रहे थे।

अर्थात परिसर पर विद्युत उर्जा की चोरी हो रही थी। परिसर पर हो रही विद्युत उर्जा की चोरी के कारण परिसर का विद्युत संबंध विच्छेदित कर दिया गया एवं चोरी में प्रयुक्त PVC तार के आंशिक भाग को काट कर जाँच सह जब्ती प्रतिवेदन के साथ थाना में सुपुर्द किया जा रहा है। परिसर का कुल संयोजित विद्युत भार 0.962 किलोवाट एवं श्रेणी DSI पाया गया।

इनके द्वारा इस प्रकार से अवैध रूप से विद्युत उर्जा की चोरी करने से साउथ बिहार पावर डिस्ट्रिब्यूशन कंपनी लिमिटेड को 28624.00 (अठ्ठाइस हजार छः सौ चौबीस रूपया मात्र) एवं पूर्व का विद्युत बकाया राशि 8025/- (आठ हजार छबीस रूपया मात्र) कुल 36050.00 (छतिस हजार छः सौ पचास रूपया मात्र) के अनुमानित राजस्व की क्षति हुई है। इतनी राशि का अवैध लाभ जिशानुल्लाह खान, पिता- कलामुल्लाह खान को हुई है। इस छापेमारी अभियान के दौरान मानव बल में दीपक कुमार, रमेश कुमार एवं पर्यवेक्षक के रूप में जितेंद्र कुमार शामिल थे।

रिपोर्ट: महेंद्र कुमार।

आमस के बनकट राजकीय प्राथमिक विद्यालय में शिक्षकों के लापरवाही के कारण शिक्षा व्यवस्था लचर, कुर्सी पर बैठकर लेते नींद और बिताते हैं समय

गया। बिहार में सरकार के द्वारा लगातार शिक्षा व्यवस्था सुधारने की कोशिश की जा रही है लेकिन कुछ शिक्षकों के लापरवाही के कारण शिक्षा व्यवस्था में कोई सुधार नहीं हो पा रही है। शिक्षक विद्यालय जाते हैं जरूर लेकिन बच्चों को पढ़ाने के बजाय मोबाइल चलाने, आपस में बैठकर गप करने व नींद मारने में समय बिताते हैं

और इसके बदले में सरकार से मोटी रकम उठाते हैं। ऐसा ही मामला गया जिले के आमस प्रखंड क्षेत्र के बड़की चिलमी पंचायत अंतर्गत बनकट राजकीय प्राथमिक विद्यालय की है। जहां एक शिक्षक ऑफिस में मोबाइल से बात करते एवं सोते नजर आए तो दूसरा स्कूल के बाहर बाइक पर बैठ मोबाइल से बात करते और बच्चे अपने क्लास में हल्ला हंगामा खेलकूद बड़ा आराम से कर रहे हैं। इस मामले से संबंधित बीओ से फोन के माध्यम से संपर्क किया गया तो उन्होंने बताया आज बीआरसी में ट्रेनिंग चल रहे थे।

जिससे हम विद्यालय नहीं पहुंच पाए। लेकिन इस मामले से संबंधित वहां के प्रधानाध्यापक को पूरी मामला की जानकारी दे दी गई है।और कहा वैसे शिक्षको के विरुद्ध करवाई की जाएगी।लेकिन देखना यह है की आखिर बच्चों के भविष्य से कब तक खिलवाड़ किया जाएगा और कब तक सुधार।

रिपोर्ट; धनंजय कुमार यादव।

शेरघाटी जीटी रोड के गोपालपुर में सड़क किनारे खड़ी एक ट्रक से दूसरी ट्रक में हुई जोरदार टक्कर, ट्रक चालक की मौत, दूसरा चालक गंभीर रूप से जख्मी

गया/शेरघाटी। शेरघाटी जीटी रोड पर गोपालपुर कस्बे के समीप सड़क के किनारे खड़ी एक ट्रक से दूसरी ट्रक की जोरदार टक्कर हो गई जिससे एक ट्रक चालक की मौत हो गई. जबकि दूसरा चालक गंभीर रूप से जख्मी हो गया है.

घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय थाने के सब इंस्पेक्टर इमरान ने मौके पर पहुंचकर केविन में फंसे दोनों चालकों को काफी जद्दोजहद के बाद बाहर निकाला. दोनों चालकों को अनुमंडलीय अस्पताल में इलाज के लिए लाया गया जिसमें से एक चालक को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया जबकि दूसरे चालक का इलाज अस्पताल में किया जा रहा है. मृत चालक की पहचान राजस्थान के भरतपुर जिले के गांव नेवाड़ा के मोहम्मद साबिर के रूप में हुई है.

वहीं, पुलिस ने हादसे के जिम्मेवार ट्रक को जप्त कर लिया है. अनुमंडलीय अस्पताल के चिकित्सक डॉक्टर संतोष ने बताया कि घायल चालक राजस्थान के भरतपुर केवला निवासी मो इकवाल की स्थिति खतरे से बाहर बताया है. जानकारी के अनुसार कोलकाता से लखनऊ जाने के क्रम में गोपालपुर के समीप यह हादसा हुआ. पुलिस पूरे मामले की तफ्तीश में जुटी है.

रिपोर्ट: अरविंद कुमार सिंह।

बिहार की निकम्मी भ्रष्टाचारी सरकार के विरोध में भाजपा ने एक दिवसीय धरना दिया

गया/शेरघाटी। भाजपा के द्वारा पटना में प्रदर्शन के दौरान बिहार की निकम्मी भ्रष्टाचारी सरकार के द्वारा जिस प्रकार कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज किया गया उसके विरोध में आज पूरे बिहार के प्रखंड कार्यालय पर भारतीय जनता पार्टी के द्वारा एक दिवसीय धरना दिया गया।

धरना की अध्यक्षता नगर अध्यक्ष अशोक कुमार सिंह ने किया। धरना स्थल से कार्यकर्ताओं ने कहां की गुरुवार को पार्टी द्वारा शांतिपूर्ण धरना प्रदर्शन किया जा रहा था। फिर भी जिस तरह से बर्बरता पूर्ण लाठीचार्ज किया गया उससे कई पार्टी कार्यकर्ता घायल हुए हैं। कई सांसद, विधायक और पार्टी कार्यकर्ता घायल हुए हैं। अस्पताल में जिनका उपचार किया जा रहा है।

महाराज गंज के सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल के सिर पर लाठी से जिस प्रकार प्रहार किया गया है। जिससे वह बुरी तरह घायल हो गए हैं और इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा है। कई कार्यकर्ता अस्पताल में मौत और जिंदगी से जूझ रहे हैं। और पलटू राम और उनके भतीजा तेजस्वी यादव पुलिस पर कार्रवाई नहीं कर के भाजपा को ही इसके लिए दोषी करार दे रहे हैं। जनरल डायर की तरह भाजपा के शांति मार्च को कुचलने का काम किया गया है।

भाजपा के कार्यकर्ता विजय कुमार सिंह की शहादत व्यर्थ नहीं जाएगी और नीतीश कुमार की सरकार को मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा। भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं पर बर्बर लाठीचार्ज को पूरे देश ने देखा है। लेकिन अब सरकार इस पर पर्दा डालने के लिए नया बहाना बना रही है। बिहार सरकार के द्वारा भाजपा के नेतृत्व में विरोध प्रदर्शन करने वालों को आवाज बंद करने की साजिश पहले ही रची गई थी। सन 1975 में आपातकाल के खिलाफ और लोकतंत्र को बचाने के लिए लोकनायक जयप्रकाश नारायण के नेतृत्व में देशव्यापी आंदोलन की शुरुआत पटना की सड़कों से ही शुरू हुई थी।

उस समय भी कांग्रेस की सरकार ने आंदोलनकारियों पर बर्बरता पूर्ण लाठीचार्ज की थी। धरना पर बैठने वालों में सुशील कुमार गुप्ता, विजय आनंद गुप्ता, सुरेश शाह, दीपक कुमार, राजेश मालाकार, निक्कू कुमार, राधेश्याम सिंह, मुरारी प्रसाद सिन्हा, दीपक कुमार, संजीत कुमार, गोविंद कुमार अशोक लाल, रामप्रवेश दास, कृष्णकांत चौधरी, अरुण कुमार चंद्रवंशी, बसंती देवी, शांति देवी, राधेश्याम सिंह मुरारी प्रसाद सिन्हा, गोपाल स्वर्णकार, गुगुन सिंह, संतोष कुमार गुप्ता इत्यादि कार्यकर्ता उपस्थित थे।

रिपोर्ट: अरविंद कुमार सिंह।

गया में प्रॉपर्टी डीलर की गोली मारकर हत्या : मगध मेडिकल पुलिस जांच में जुटी, दुबहल वाजिदपुर बधार से मिला शव

गया। बिहार के गया में प्रॉपर्टी डीलर की गोली मारकर हत्या कर देने का मामला सामने आया है। घटना मगध मेडिकल थाना अंतर्गत दुवहल वजीदपूर बधार से शव को बरामद किया गया।

घटना की जानकारी के बाद मगध मेडिकल पुलिस की टीम मौके पर पहुंची थी। जानकारी के अनुसार गया शहर के मगध मेडिकल थाना अंतर्गत दुबहल वाजिदपुर वधार में एक व्यक्ति का शव देखा गया, शव देखने के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी, पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की छानबीन में जुट गई।

वहीं, इस संबंध में मगध मेडिकल थाना के इंस्पेक्टर शैलेश कुमार ने बताया है कि एक व्यक्ति का शव मगध मेडिकल थाना अंतर्गत दुबहल वजीदपूर गांंव स्थित वधार से मिला है। प्रथम छानबीन में सामने आया है, कि गोली मारकर हत्या की गई है। सिर में गोली संभवत: मारी गई है। हत्या कैसे और किसने की, इसकी भी छानबीन की जा रही है। मेडिकल थाना के इंस्पेक्टर ने बताया कि मृतक की पहचान मगध मेडिकल थाना अंतर्गत बोधगया रिवर साइड रोड खिरीयामां गांव के रहने वाले गोविंद प्रसाद 55 वर्ष के रूप में की गई है।

बताया घटनास्थल पर छानबीन करने के लिए एफएसएल की टीम को बुलाया एवं स्क्वायड डाॅग की भी मदद ली गई। मृतक की पत्नी शारदा देवी ने बताया उनके पति गोविंद प्रसाद शुक्रवार की देर शाम घर से निकले थे और देर रात तक नहीं लौटे उनके मोबाइल पर कई बार फोन किया गया रिंग जा रहा था, पर वे फोन नहीं उठा रहे थे।

बताया कि खिरीयामां गांव के लोग जब शनिवार की सुबह उस इलाके में सब्जी तोड़ने गए थे, तब उन लोगों के द्वारा जानकारी मिली। वहां के ग्रामीणों ने बताया कि उनका शव वाजिदपुर बधार में फेंका है। बताया कि उसके पति ज़मीन खरीद बिक्री का कारोबार करते थे और उनकी किसी से कोई दुश्मनी भी नहीं थी। वही, मृतक की शव को पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया गया। थानाध्यक्ष ने बताया कि देर शाम पोस्टमार्टम कराकर मृतक के शव को परिजनों को सौंप दिया गया है और आगे की जांच की जारी है।

समाज मे सभी बच्चों की भूमिका बराबर: निशा सेठ

गया। जिन्दगी में खुद के लिए जीना ही जिन्दगी नहीं, बल्कि औरों के लिए जीना भी जिन्दगी है। इसी को अपने जीवन मे प्रभावी मानने वाली इनरव्हील गया सिटी की अध्यक्ष निशा सेठ ने अपनी टीम के साथ इमलिया चक प्राथमिक विद्यालय के जरूरतमंद बच्चों के बीच वाटर बोतल, कॉपी अन्य स्टेशनरी सामान वितरित किया।

इस मौके पर सम्बोधित करते हुए श्रीमती सेठ ने कहा कि हमारा मकसद है कि हर बच्चों के पास अपना वाटर बोतल हो ताकि वो शुद्ध जल अपने पीने के लिए उपयोग में ला सकें, स्वस्थ रहें। समाज से कोई खुद को अलग न महसूस करे, बल्कि हमसब एक है। बच्चों को मानवता की पाठ पढ़ाने की जरूरत है क्योंकि किताबी तालीम के अलावे सामाजिक ज्ञान और आपसी मिल्लत की मिसाल समाज मे हमेशा बरकरार रहे। वाटर बोतल, टिफिन देने का उद्देश्य है।

सबको शुद्ध भोजन, शुद्ध पेयजल साथ लेकर चलने की सुविधा किसी कारण वश अधूरी न रह जाये। इसकी जानकारी संपादक कंचन कुमार ने दी, कहा हमारे प्रदेश के सरकारी विद्यालयों की स्थिति काफी नाजुक है बच्चों को विशेष प्रोत्साहन और सहायता की आवश्यकता है हमारे क्लब की ओर से छोटा-छोटा प्रयास हमेशा किया जाता है।