शोक संतप्त परिजनों से मिले सांसद, विषम परिस्थिति में साथ देने का दिया भरोसा
पूर्णिया : जदयू सांसद संतोष कुशवाहा आज रविवार को रुपौली के डुमरी गांव पहुंचे और पिछले दिनों बीमारी से मौत का शिकार हुए अपने कार्यकर्ता विनोद मंडल के परिजनों से मिले।
सांसद ने उन्हें भरोसा दिलाते हुए कहा कि विषम परिस्थिति में वे उनके साथ हैं। उन्होंने कहा कि विनोद मंडल के परिवार से उनका व्यक्तिगत रिश्ता रहा है।
सांसद श्री कुशवाहा ने उनके परिजनों को क्रिया-कर्म के लिए आर्थिक सहयोग भी किया।
मौके पर बड़ी संख्या में डुमरी एवं सपहा के लोग आए हुए थे। लोगों ने सांसद को अपने क्षेत्र की व्यथा भी सुनाई। आसन्न बाढ़ की आशंका को लेकर किसी ने पुल बनाने की मांग की तो किसी ने तत्काल नाव देने की मांग की।
हालांकि डुमरी के बुद्धिजीवियों ने गांव की तंग सड़कों को लेकर होने वाले समस्या भी सांसद के समक्ष रखा। कुछ कार्यकर्ताओं ने डुमरी स्वास्थ्य केंद्र के डेवलपमेंट के मसले को भी उठाया।
सांसद ने इस संबंध में कुछ लोगों को सांसद कार्यालय आने और मिल बैठकर गंभीर विचार-विमर्श करने की बात कही।
सांसद स्थानीय मुखिया चंचल कुमारी के घर भी पहुंचे और स्थानीय समस्याओं से अवगत हुए। लौटने के क्रम में उन्होंने स्वर्गीय शिक्षक श्याम सुंदर मंडल के परिजनों से भी मिले। इससे पूर्व सांसद गोड़ियर गांव पहुंचे जहां पर पिछले दिनों बिजली के करंट से 4 महिलाओं की मौत हो गई थी और 2 लोग गंभीर रूप से घायल हुए थे।
सांसद ने वहां भी मृतकों के परिजनों को और दो घायलों को आर्थिक सहयोग कर अपनत्व का वास्ता देते हुए भरोसा रखने की बात कही। सांसद काफी देर तक गांव के लोगों से मिलते रहे और कई तरह की समस्याएं सुनी।
वहीं रुपौली प्रखंड मुख्यालय में कई बुद्धिजीवियों ने सांसद का काफी खैर मकदम किया और रोड बिजली आदि की समस्याओं को रखा। सांसद ने उन लोगों को भी भरोसा दिया है और समाधान करवाने की बात कही है।
पूर्णिया से जेपी मिश्र
Jul 16 2023, 19:22