/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1678626661661833.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1678626661661833.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1678626661661833.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1678626661661833.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1678626661661833.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1678626661661833.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1678626661661833.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1678626661661833.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1678626661661833.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1678626661661833.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1678626661661833.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1678626661661833.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1678626661661833.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1678626661661833.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1678626661661833.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1678626661661833.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1678626661661833.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1678626661661833.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1678626661661833.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1678626661661833.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1678626661661833.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1678626661661833.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1678626661661833.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1678626661661833.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1678626661661833.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1678626661661833.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1678626661661833.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1678626661661833.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1678626661661833.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1678626661661833.png StreetBuzz *थुलरई में एक सप्ताह से जला ट्रांसफार्मर, ग्रामीण परेशान,100 घरों में अंधेरा, जिम्मेदार मौन* Raibareli
*थुलरई में एक सप्ताह से जला ट्रांसफार्मर, ग्रामीण परेशान,100 घरों में अंधेरा, जिम्मेदार मौन*


रायबरेली। एक सप्ताह से गांव का ट्रांसफार्मर खराब है शिकायत के बाद भी ट्रांसफार्मर नहीं बदला गया। जिससे ग्रामीणों में रोष है।दीनशाह गौरा ब्लाक की थुलरई ग्राम पंचायत की दलित बस्ती के पास पिछले एक सप्ताह से बिजली ट्रांसफॉर्मर खराब रहने के कारण गांव के सैकड़ों परिवार को अंधेरे में रात गुजारनी पड़ती है। बिजली विभाग की मनमानी से ग्रामीणों ने ट्रांसफॉर्मर के समीप विराेध प्रदर्शन किया।

ग्रामीणों ने बताया कि करीब एक हफ्ते पूर्व ट्रांसफर्मर जल गया था। जिसके कारण गांव की विद्युत प्रभावित हो गई। ग्रामीणों ने बताया कि गांव के इस मुहल्ले में करीब डेढ़ सौ परिवार रहते हैं। ग्रामीण गुरुप्रसाद त्रिपाठी, शरद , दीपू वर्मा आदि लोगों ने बताया कि इसकी जानकारी बिजली विभाग अधिकारियों को देने के बावजूद ट्रांसफर्मर नहीं बदला गया। जिसके कारण इस गर्मी में लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

इस बाबत सहायक विद्युत अभियंता नीतेश दुबे से बात का प्रयास किया गया पर उनका फोन बंद था।

अधिशासी अभियंता धीरेंद्र सिंह ने बताया कि ट्रांसफार्मर जलने की जेई ने कोई सूचना नहीं दी है जल्द ही ट्रांसफार्मर बलवा दिया जाएगा।

*बिजली की किसी भी समस्या से परेशान हो तो करे फोन, होगा निस्तारण*


रायबरेली।बिजली की किसी भी समस्या से यदि कोई परेशान है तो वह तुरंत कॉल कर सकता है। इसके लिए कंट्रोल रूम खोला गया है। इसमें बिजली सप्लाई से लेकर हर तरह की शिकायत दर्ज की जाएगी। इस कंट्रोल रूम पर 24 घंटे लोगों की शिकायतें दर्ज की जाएंगी।

बेवजह उपभोक्ताओं को परेशान करने और धन उगाही की शिकायत मिलने पर अभियंता व कर्मचारी के खिलाफ कार्रवाई भी होगी। अभी तक ज्यादातर शिकायतें 1912 पर दर्ज की जाती थीं लेकिन वहां पर शिकायत करने पर त्वरित निस्तारण नहीं हो पाता था। अब कंट्रोल रूम में शिकायत होने पर उसका त्वरित निस्तारण किया जाएगा।

ट्रांसफार्मर खराब हो या फिर मीटर की शिकायत, उपभोक्ता 1912 पर शिकायत करता है। अब 1912 के अलावा अधीक्षण अभियंता कार्यालय प्रथम में खोले गए कंट्रोल रूम में भी शिकायत दर्ज कराई जा सकेगी। यहां पर शिकायत होने पर उसका त्वरित निस्तारण होगा। इसके लिए उपभोक्ता 8004922337 पर शिकायत दर्ज करा सकता है।

कंट्रोल रूम में शिकायत होने पर समस्या संबंधित वितरण खंड को दे दी जाएगी। साथ ही शिकायत का कम से कम समय में निस्तारण किया जाएगा।

क्या बोले जिम्मेदार

अधीक्षण अभियंता प्रथम यदुनाथ राम ने बताया कि उपभोक्ताओं की समस्याओं का त्वरित निस्तारण हो, इसके लिए कंट्रोल रूम खोला गया है। यहां पर शिकायत होने पर तत्काल उसे दूर कराया जाएगा।

*आईएमए ने जागरूकता रैली का किया आयोजन*


रायबरेली।इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर पर्यावरण जागरूकता रैली का आयोजन किया गया यह रैली इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के भवन विष्णु नगर से इंदिरा गांधी वनस्पतिक उद्यान तक निकाली गई।जिसमें इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के चिकित्सकों ने अपना अपनी सहभागिता प्रदान की।

कार्यक्रम के द्वारा पर्यावरण के बारे में बता कर लोगों को जागरूक किया। इस अवसर पर इंडियन मेडिकल एसोसिएशन द्वारा एक नारा दिया गया।हरे भरे पेड़ जहां धरती का स्वर्ग वहां इस पर्यावरण जागरूकता अभियान में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ ब्रजेश बहादुर सिंह ,सचिव ओमिका चौहान ,डॉक्टर मनीष चौहान, कार्यक्रम अधिकारी डॉ आशीष पांडे, डॉक्टर राजेश गुप्ता के अलावा डॉक्टर बरनवाल ,डॉक्टर रोहित हंसानी, डॉ वीके दुबे, डॉ एस एम सिंह,डॉक्टर कैप्टन, बीपी त्रिपाठी, डॉ संजीव जायसवाल, डॉ गीता शर्मा, डॉ गौरव मिश्रा ,डॉ हेमंत कुमार सिंह, अमिता मौर्या ,डॉक्टर के एस सिंह, डॉ अनिल मल्होत्रा, डॉक्टर सत्य प्रकाश के साथ अन्य चिकित्सक गण एवं जनपद के गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

*लालगंज में केक काटकर मनाया गया मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का जन्म दिवस*


लालगंज रायबरेली। भारतीय जनता पार्टी के युवा मोर्चा अध्यक्ष सानू सैनी की अगुवाई में अटल चौक पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का जन्म दिवस केक काटकर मनाया गया।

कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री के तिलक लगाकर दीर्घायु होने की कामना की। इस मौके पर विधानसभा मीडिया संयोजक सुशील शुक्ला ने कहा कि उत्तर प्रदेश ही नहीं राष्ट्र को योगी की महती जरूरत है। मुख्यमंत्री योगी के त्यागमयी जीवन से प्रेरणा लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं को भी समाज के बीच जाकर कार्य करना चाहिए और सरकार की योजनाओं का लाभ जनता को दिलाना चाहिए।

पूर्व मंडल अध्यक्ष शिव प्रकाश पांडे ने मुख्यमंत्री योगी के दीर्घायु होने की कामना करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री की विकास परक सोच से उत्तर प्रदेश समृद्ध प्रदेश बन गया है। चारों तरफ सड़कों का जाल बिछ रहा है। बिजली पानी सभी को भरपूर मिल रहा है। इस मौके पर पूर्व विधानसभा संयोजक चंद्र प्रकाश पांडे, सुरेंद्र गुप्ता, मनोज अवस्थी, अनूप पांडे,मंटू बाजपेई, ब्रम्हेन्द्र विक्रम सिंह,रिंकू बाजपेई ,राजकुमार जायसवाल, राजेश निर्मल, विजय सिंह ,नागेंद्र सिंह, नीलेश शुक्ला, शिवम गुप्ता, अर्पित गुप्ता, सदाशिव सोनी आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।

*होर्डिंग के जरिए सांसद सोनिया गांधी पर मंत्री के बेटे ने बोला हमला,पूछे सवाल*

रायबरेली- लोकसभा चुनाव से पहले प्रदेश के स्वतंत्र प्रभार राज्यमंत्री दिनेश प्रताप सिंह की तरफ से सांसद सोनिया गांधी पर होर्डिंग के जरिये हमला हुआ है। उनके ब्लॉक प्रमुख पुत्र पीयूष सिंह ने शहर में होर्डिंग लगाकर और इंटरनेट मीडिया में पीडीएफ भेज कर सोनिया गांधी से 16 सवाल किए गए है। जिसमें उनकी सांसद योग्यता पर भी उंगली उठाई गई है।

ज्ञात हो कि 2019 लोकसभा चुनाव में राज्य मंत्री भाजपा के उम्मीदवार थे, जिनको सोनिया गांधी के सामने हार का सामना करना पड़ा था ।अब लोकसभा चुनाव 2024 में आने वाला है और संभावना जताई जा रही है कि इस बार पुनः राज्यमंत्री ही भाजपा के उम्मीदवार हो सकते हैं ।जिसको देखते हुए राज्य मंत्री की तरफ से सोनिया गांधी पर सियासी हमला शुरू किया गया है। राज्य मंत्री के बेटे ने शहर में होर्डिंग लगाकर और इंटरनेट मीडिया में पीडीएफ वायरल करके सोनिया गांधी से 16 सवाल पूछे हैं। जिसमें बीते 4 सालों में उनका रायबरेली न आना और यहां के लोगों के दुख-सुख में शामिल न होना ,विकास कार्यों में रुचि ना लेना आदि बातें लिखी गई है ।

यही नहीं 16 में सवाल में उन्होंने सोनिया गांधी के सांसद होने की योग्यता पर भी उंगली उठाई गई है। गौरतलब बात है कि हाल ही में संपन्न हुए स्थानीय निकाय चुनाव में रायबरेली शहर नगर पालिका सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार शत्रुघ्न सोनकर ने शानदार जीत दर्ज की है। शनिवार को उनका शपथ ग्रहण कार्यक्रम भी था। जिसमें कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष तथा सोनिया गांधी के प्रतिनिधि भी शहर में थे। उसी दिन राज्य मंत्री की तरफ से होर्डिंग लगाकर कांग्रेस और पार्टी के नेता सोनिया गांधी पर हमला किया गया है। वहीं नगर पालिका के शपथ ग्रहण कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष बृजलाल खाबरी ने मीडिया से बातचीत में होर्डिंग वार को लेकर कहा कि नगर पालिका में हार की बौखलाहट है जो होर्डिंग लगाकर कह रहे हैं।

*रायबरेली में बनेंगे आठ नए विद्युत उपकेंद्र उपभोक्ताओं को मिलेगी लो वोल्टेज और ट्रिपिंग से राहत*


रायबरेली- जल्द ही जिले में 8 नए विद्युत उपकेंद्र बनने जा रहे हैं नए उपकेंद्र बन जाने से उपभोक्ताओं को लो वोल्टेज एवं ट्रिपिंग से राहत मिल जाएगी। विद्युत विभाग ने जिला अधिकारी को पत्र लिखकर जल्द से जल्द जमीन उपलब्ध कराने का आग्रह किया। जिलाधिकारी ने कमेटी गठित कर उप जिलाधिकारियों को जमीन उपलब्ध कराने के निर्देश भी दिए। इस पर जमीन चिन्हित करने का कार्य शुरु हो गया है।

अब नए विद्युत उपकेंद्र बनने से लो वोल्टेज एवं ट्रिपिंग से जल्द ही विद्युत उपभोक्ताओं को राहत मिल जायेगी। जिले में आठ नए उप केंद्र बनने जा रहे हैं ।नए उपकेंद्र बन जाने से जिले के लाखों उपभोक्ताओं को राहत मिलेगी। वही निर्बाध आपूर्ति भी हो पाएगी क्योंकि लंबी लाइनें होने के कारण या तो लाइने ब्रेकडाउन में रहती हैं या लो वोल्टेज उपभोक्ताओं तक पहुंचता है।वहीं कई उपकेंद्र ऐसे हैं जो ओवरलोड हैं एवं उनकी लाइनें भी काफी लंबी है,लेकिन अब उपभोक्ताओं के लिए राहत मिलेगी। विद्युत विभाग ने जिलाधिकारी को पत्र लिखकर जल्द से जल्द जमीन उपलब्ध कराने का आग्रह किया है। जिलाधिकारी ने उप जिला अधिकारियों को निर्देशित किया है कि जल्द से जल्द विभाग को जमीन हस्तांतरित कर दी जाए। जमीन चिन्हित करने का कार्य शुरु हो गया है जमीन मिलते ही उपकेंद्र बनने का काम शुरू हो जायेगा और वर्ष 2024 में विद्युत उपकेंद्र कार्य करना शुरू कर सकेंगे।

इन स्थानों में बनेंगे उपकेंद्र

विद्युत वितरण खंड प्रथम में गंगागंज ,मऊगर्वी,राजघाट, पुरवा पिण्ड में उप केंद्र बनेगे जिनकी लागत 5 करोड़ एवं क्षमता 5 एमबीए की होगी।

इसी तरह विद्युत वितरण मण्डल द्वितीय में राही ब्लाक के रायपुर महेरी में 5 एमबीए की क्षमता का 5 करोड़, ऊंचाहार ब्लॉक के प्रयागपुर, दीन शाह गौरा ब्लॉक के थुलरई, लालगंज ब्लाक के अंबारा पश्चिम में 10 एमबीए की छमता के 8 करोड़ की लागत से विद्युत केंद्र बनाए जाएंगे।

क्या बोले जिम्मेदार

विद्युत वितरण मंडल प्रथम अधीक्षण अभियंता यदुनाथ राम एवं द्वितीय रामकुमार ने बताया नए उपकेंद्र बन जाने से उपभोक्ताओं को निर्बाध आपूर्ति की जा सकेगी एवं अन्य उपकेंद्रों की ओवरलोडिंग की समस्या समाप्त हो जाएगी

*स्ट्रीट बज की खबर का हुआ असर बहाल हुई ग्रामीण क्षेत्र के विद्युत आपूर्ति*


रायबरेली- बृहस्पतिवार को सुबह आई आंधी तूफान ने बिजली व्यवस्था चरमरा गई थी लाइने ध्वस्त हो गई थी जिसकी खबर स्ट्रीट बज ने 36 घंटे बाद भी नहीं बहाल हो पाई ग्रामीण क्षेत्रों की विद्युत आपूर्ति शीर्षक से प्रमुखता से प्रकाशित की थी। जिसके बाद बिजली विभाग के अधिकारी हरकत में आए ग्रामीण क्षेत्रों की विद्युत आपूर्ति बहाल कराई।

आंधी में ग्रामीण क्षेत्रों की विद्युत आपूर्ति पूरी तरह से ध्वस्त हो गई थी अधिकारी सामान होने का का बहाना बताकर पल्ला झाड़ रहे थे लेकिन खबर छपते ही विभाग के अधिकारी हरकत में आए अभियंता एवं अवर अभियंताओं को संविदा कर्मियों के साथ फील्ड पर जाकर लाइने दुरुस्त कराने के निर्देश दिए। निर्देश मिलते ही अवर अभियंता संविदा कर्मियों के साथ कदमताल करते हुए देर शाम विद्युत आपूर्ति बहाल कर पाए। केवल वही गांव बचे हैं जहां खंबे टूटे हैं या ज्यादा नुकसान है वहां अब स्टोर से सामान मिलने के बाद आपूर्ति शुरू हो पाएगी उप केंद्र जमुनापुर, गदागंज , जगतपुर, डीह,सलोन सहित कई उपकरणों की विद्युत आपूर्ति प्रभावित थी

इस संबंध में अधीक्षण अभियंता रामकुमार ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों की आपूर्ति बहाल कर ली गई है जहां खंबे टूटे हैं एक-दो दिन में वहां की भी आपूर्ति बहाल कर दी जाएगी।

*आंधी तूफान ने मचाई भारी तबाही,ग्रामीण क्षेत्रों की बत्ती गुल*


रायबरेली। आंधी तूफान ने जमकर तबाही मचाई कहीं पेड़ घर पर गिरे तो कहीं पोल पर कहीं तार पर जिसके कारण बिजली व्यवस्था बिल्कुल धराशाई हो गई है। सबसे ज्यादा पुल टूटने की सूचना ग्रामीण क्षेत्रों से आ रही है जहां बिजली पहुंचने में सप्ताह भर का समय लग सकता है वहीं आंधी तूफान ने विभाग के करोड़ों रुपए का नुकसान कर डाला।

बृहस्पतिवार सुबह 9 बजे के आसपास आंधी तूफान ने जमकर तबाही मचाई शहर से लेकर ग्रामीण अंचलों तक की बत्ती गुल हो गई। पेड़ गिरने के कारण कल जगह पोल टूट गए। पोल टूटने के कारण बिजली व्यवस्था धराशाई हो गई। शहर में भी कल जगह पेड़ गिरे जिसके कारण कई घंटों के लिए बत्ती गुल हो गई।

आनन-फानन में संविदा कर्मी अवर अभियंताओं ने मोर्चा संभाला देर शाम शहर की विद्युत आपूर्ति बहाल कर दी गई। लेकिन ग्रामीण अंचलों में उप केंद्र गुरबक्श गंज ,लालगंज ,सरेनी, कटघर ,डलमऊ ,गदागंज ऊंचाहार ,जमुनापुर, जगतपुर शिवगढ़ हरचंदपुर बछरावां सहित कई उप केंद्रों के लाइनों के खंबे टूट जाने के कारण बिजली व्यवस्था ध्वस्त हो गई है। संविदा कर्मी आंधी समाप्त होने के बाद से लगे हैं लेकिन अभी एक भी फीडर की आपूर्ति बहाल नहीं हो पाई है। वहीं उपकेंद्रों को स्टोर से पोल तार व अन्य सामान मिलने का इंतजार है।समान मिलने के बाद ही ग्रामीण अंचलों की बिजली व्यवस्था बहाल हो पायेगी।

क्या बोले जिम्मेदार

इस संबंध में विद्युत अधीक्षण अभियंता प्रथम यदुनाथ राम एवं द्वितीय रामकुमार ने बताया कि करीब 800पोल टूटने की सूचना मिली है। स्टोर से पोल तार एवं अन्य सामान की ब्यवस्था कराई जा रही है। जल्द ही आपूर्ति बहाल करा दी जाएंगी।

*विद्यालय में 'गुरुजी' मिले गायब, छात्रों की उपस्थिति कम मिलने पर बीएसए ने जताई नाराजगी*


रायबरेली।बुधवार को जिले के बेसिक विभाग के मुखिया जब विद्यालयों की जांच करने पहुंचे तो कहीं पर बच्चे कम मिले तो कहीं गुरु जी गायब थे। इस पर उन्होंने नाराजगी जताई। जिले में शिक्षा व्यवस्था के हालात का जायजा लेने पहुंचे बीएसए शिवेन्द्र प्रताप सिंह ने जिले के कई विद्यालयों का निरीक्षण किया। विद्यालयों का निरीक्षण करने पहुंचें बीएसए को सुबह-सुबह एक विद्यालय में शिक्षक अनुपस्थित मिले। विद्यालयों में छात्रों की संख्या कम होने पर नाराजगी जताते हुए उन्होंने शिक्षकों से कहा कि आप लोग अपने यहां पर छात्रों की संख्या बढ़ाएं।  

बीएसए ने बुधवार को बीईओ राही बृजलाल, डीसी एमडीएम विनय तिवारी के साथ में विद्यालयों का निरीक्षण किया। सुबह करीब सवा सात बजे वह राही ब्लॉक के कम्पोजिट विद्यालय जगदीशपुर पहुंच गए और वहां पर छात्रों की प्रार्थना में शामिल हुए। यहां पर विद्यालय समय तक में कई शिक्षक नहीं पहुंचें थे, जिस पर उन्होंने नाराजगी जताई। इसके बाद में उन्होंने कम्पोजिट विद्यालय भुएमऊ का निरीक्षण किया। 

यहां पर छात्रों के साथ में प्रार्थना में शामिल हुए। इसके बाद प्राथमिक विद्यालय जमुनिया पहुंचें यहां पर उन्होंने छात्रों का निपुण टेस्ट किया। विद्यालय की बेहतर व्यवस्था पर उन्होंने प्रधानाध्यापिका प्रीति वर्मा के कार्यों की सराहना की। इसके बाद में प्राथमिक विद्यालय कचनावां पहुंचें, यहां पर छात्रों की उपस्थिति कम होने पर नाराजगी जताई और शिक्षा व्यवस्था को बेहतर करने के निर्देश दिए। इसके बाद में निरीक्षण करने के लिए आंटी नौगवां का निरीक्षण किया। गौरा के इमली तरहा और गौरापुर विद्यालय में छात्रों की संख्या कम होने पर नाराजगी जताते हुए उन्होंने शिक्षकों से उपस्थिति बढ़ाने के निर्देश दिए।

क्या बोले बीएसए

बी एस ए शिवेंद्र प्रताप सिंह ने बताया की बच्चो को निपुण भारत के तहत निखारने का प्रयास किया जा रहा है। साथ ही साथ बच्चो की उपस्थित पर भी जोर दिया जा रहा है। सभी को अपने कार्य में सुधार की जरूरत है।

जेई मेंस में संशिक्षा के छात्रों ने लहराया परचम


संशिक्षा के 35 छात्रों का जेईई मेंस में 90 से अधिक परसेंटाइल

रायबरेली।जेईई मेंस के रिजल्ट में संशिक्षा एकेडमी के 35 से ज्यादा छात्रों ने जी मेंस में अच्छा प्रदर्शन किया ।इन बच्चों को इस रिजल्ट के आधार पर

ऐन आई टी में दाखिला मिलेगा।

साथ में जेईई एडवांस्ड का एग्जाम देने का मौका मिलेगा जीसे आई आई टी में दाखिला मिल सकेगा |संशिक्षा एकेडमी के निदेशक अभिषेक निरंजन और नीरज सोनी ने बताया कि छात्र प्रांजल गुप्ता 99.58, सिद्धार्थ का 99.57, भव्या का 99.33 ,हर्षित का का 99.30 , प्रणव कृष्णा का 98.83,अभय चौहान का 98.33, आकांशा पटेल का 97.8, प्रियश पटेल का 97.83, रफत आलम का 96.95, कुशाग्र सिंह का 96.89, रितिका सिंह का 96.2,ज्योत्सना वर्मा का 95.74, आर्यन सिंह का 94.96, नील गुप्ता का 94.94, परसेंटाइल आया है।

इनके अलावा संस्थान के 35 से ज्यादा छात्रों का अच्छा परसेंटाइल आया है, जोकि जेईई एडवांस की परीक्षा में बैठेंगे। अच्छा प्रदर्शन करने वाले छात्रों को सेंटर हेड संजय कुमार ने शुभकामनाएं दी । साथ ही जेईई एडवांस की परीक्षा की तैयारी मन लगाकर करने का सुझाव दिया है।एकेडमी के निदेशक अभिषेक निरंजन और नीरज सोनी ने इसका श्रेय शिक्षकों की मार्गदर्शन और बच्चों के अथक प्रयास को दिया |