*ज्वैलरी की दुकान का शटर तोड़कर चोरी करने वाले चार गिरफ्तार ,बन्थरा पुलिस ने कीमती आभूषण किया बरामद*
लखनऊ । थाना बन्थरा एवं क्राइम टीम दक्षिणी की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा ज्वैलरी की दुकान का शटर तोड़कर चोरी करने वाले चार शातिर चोर व नकबजनों को गिरफ्तार कर दो बाल अपचारियों को संरक्षण में लेते हुए सफेद एवं पीली धातु के कीमती आभूषण व आर्टिफिशियल ज्वैलरी जिसकी कीमत करीब 8-9 लाख रुपए व चोरी का अन्य सामान बरामद कर चोरी की कई घटनाओं का किया गया सफल अनावरण ।
![]()
घटना का खुलासा करते हुए डीसीपी दक्षिणी विनीत जायसवाल ने बताया कि चार व पांच जुलाई की रात्रि में राजेश ज्वैलर्स मोहान रोड हरौनी थाना बंथराकी दुकान का शटर तोड़कर अज्ञात चोरों द्वारा ज्वैलरी की चोरी की गयी थी। घटना के बाबत वादी मुकदमा राजेश कुमार पुत्र मनेश्वर निवासी ग्राम मिरनपुर पिनवट पो. औरावा थाना सरोजनीनगर द्वारा तहरीर देकर थाना बन्थरा मुकदमा पंजीकृत कराया गया। उक्त घटना के सफल अनावरण अभियुक्तों की गिरफ्तारी एवं माल बरामदगी के लिए टीमों का गठन किया गया।
थाना बन्थरा एवं क्राइम टीम जोन दक्षिणी की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा घटना के सफल अनावरण एवं माल बरामदगी के लिए अथक परिश्रम एवं प्रयासोपरान्त घटना में संलिप्त चार शातिर अभियुक्त चोरों को गिरफ्तार व बाल अपचारियों को संरक्षण में लिया गया। आरोपीगणों की निशानदेही पर पुलिस बल द्वारा मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित ज्वैलरी बरामद की गयी एवं अन्य थाना क्षेत्रों से उपरोक्त चोरों द्वारा की गयी चोरियों से सम्बन्धित माल मशरूका 34 सोलर पैनल व 1 सोफा सेट व एक स्पलिट एयर कन्डीशनर बरामद किया गया। अभियोग उपरोक्त से सम्बन्धित बरामद ज्वैलरी के आधार पर मुकदमा उपरोक्त में धारा 411 की वृद्धि की गयी एवं अन्य थाना क्षेत्रों में की गयी चोरियों से सम्बन्धित बरामद माल के आधार पर थाना स्थानीय पर मुकदमा पंजीकृत किया गया।
जिन चार शातिर अपराधियों ग्राम मौंदा के पास पेट्रोल पम्प के पास से गिरफ्तार किया गया है उनमें दो बाल अपचारी भी हैं उनके घर से संरक्षण में लिया गया। अभियुक्त शुभम लोध पुत्र सुशील कुमार निवासी मौंदा थाना काकोरी उम्र 21 वर्ष, रवि कुमार पुत्र कुंवर चन्द निवासी ग्राम मौंदा थाना काकोरी उम्र 18 वर्ष, शिवम कुमार पुत्र अशोक कुमार निवासी ग्राम मौंदा थाना काकोरी उम्र करीब 18 वर्ष, कौशल लोध पुत्र सियाराम निवासी ग्राम मौदा थाना काकोरी उम्र 18 वर्ष, बाल अपचारी उम्र 17 वर्ष, बाल अपचारी उम्र 16 वर्ष को गिरफ्तार किया गया है।

















Jul 16 2023, 11:36
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
18.4k