/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png StreetBuzz *तालाब में डूबने से युवती की मौत,भैंस चराने के दौरान हादसा* Amethi
*तालाब में डूबने से युवती की मौत,भैंस चराने के दौरान हादसा*


अमेठी- भैंस चराने गई युवती की तालाब में डूब जाने से मौत हो गई।ग्रामीणों ने शव को बाहर निकाला, पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम को भेज दिया।

बता दें कि रामानंद द्विवेदी की पुत्री गंगोत्री उम्र 21 वर्ष वासी कसरावां कोतवाली मुंशीगंज दोपहर लगभग 2.30 बजे गांव के बाहर तालाब के पास भैंस चराने गई थी, चरते चरते भैंस तालाब की गहराई में चली गई। जिसे वापस लाने ले चक्कर में युवती तालाब की गहराई में जाकर डूबने लगी, जिसकी डूबने से मौत गई। ग्रामीणों ने उसे गहरे पानी से बाहर निकाला।

सूचना पर पहुंची यूपी 112 की टीम ने मामले की सूचना कोतवाली मुंशीगंज को दी, जिस पर पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम को भेज दिया। घटना से परिजनों में कोहराम मच गया।

*तेज रफ्तार अनियंत्रित कार सवार ने साइकिल से जा रहे युवक को मारी टक्कर, एक गंभीर रूप से घायल*


अमेठी- मामला संग्रमपुर थाना क्षेत्र के मिश्रौली गांव ब्राइट पर्ल स्कूल के पास की है, जहाँ तेज रफ्तार अनियंत्रित कार ने साइकिल से जा रहे बुजुर्ग को जोरदार टक्कर मार दी जिससे बुजुर्ग गंभीर रूप से घायल हो गया। राहगीरों की सूचना पर पहुंचे परिजनों ने बुजुर्ग को 108 एंबुलेंस के माध्यम से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। जहां बुजुर्ग का इलाज चल रहा है।

जानकारी के अनुसार बुजुर्ग की पहचान रामसहाय यादव पुत्र जगरूप यादव उम्र लगभग 70 वर्षीय ग्राम निवासी ठेंगाहा थाना संग्रामपुर तहसील व जनपद अमेठी से हुई है।

*समाजवादी पार्टी के जिला सचिव ने समर्थको संग मनाया जन्मदिन, बीजेपी सरकार को उखाड़ फेंकने का लिया संकल्प*


अमेठी- जिला मुख्यालय पर समाजवादी पार्टी जिला सचिव ने अपने समर्थको के संग बहुत ही सादगी के साथ केक काटकर जन्मदिन मनाया और पार्टी की नीतियों व कार्यों तक जन जन पहुंचाने के साथ राज्य की बीजेपी सरकार तो उखाड़ फेंकने का संकल्प लिया।

समाजवादी पार्टी जिला सचिव वा जनसेवक डॉ सी पी यादव का जन्मदिन उनके सराय भागमानी कैम्पस कार्यालय पर पूरी सादगी के साथ समर्थकों के संग मनाया गया। समर्थकों ने केक काटकर दीर्घायु और स्वास्थ्य होने की मंगलकामना करते हुए केक काटकर खिलाया। बढ़ती हुई कमरतोड़ महंगाई से त्रस्त जनता को इस जनविरोधी, विकास विरोधी सरकार को उखाड़ फेंकने की अपील की गई और समाजवादी सरकार के कार्यकाल में हुए जन कल्याणकारी योजना को समाज के अन्तिम पायदान तक पहुंचाने का संकल्प लिया गया।

समाजसेवी वरिष्ठ पत्रकार अरविन्द सिंह उर्फ राजा भइया ने भी उनके दीर्घायु होने की के साथ बधाई भी दिये। कार्यक्रम में राम केवल यादव, महेन्द्र यादव जिपंस प्रतिनिधि, चन्द्र कुमार यादव, लाला, मुन्ना यादव, विद्या सागर यादव, ललित यादव संग्रामपुर, नितिन यादव, शनि चौरसिया, त्रिभुवन नाथ तिवारी, लालू यादव, डॉ सुरेन्द्र यादव आदि मौजूद रहे।

*बरसात के पानी की निकासी ना होने के चलते अमेठी तहसील में चारों तरफ भरा दिखा बरसात का पानी*


अमेठी। पूरा मामला अमेठी तहसील का है ,जहां कई बार शिकायत के बाद नहीं की गई पानी निकासी की कोई व्यवस्था जिसके चलते हैं बरसात होने पर तहसील में चारों तरफ भरा दिखा पानी। तहसील में आने वाले लोगों व अधिवक्ताओं को करना पड़ रहा समस्या का सामना बरसात के पानी की निकासी की कई बार की जा चुकी है शिकायत। इसके बाद भी तहसील प्रशासन के अधिकारी व कर्मचारियों का इस समस्या पर नहीं जा रहा ध्यान जबकि अमेठी तहसील में हर दिन हजारों लोगों का रहता है आवागमन साथ ही तहसील में भरे बरसात के पानी से निकलने को मजबूर है।

*ओवरलोड ट्रैक के टायर में लगी भीषण आग,घटित हो सकती थी बड़ी घटना*

अमेठी। पूरा मामला अमेठी थाना क्षेत्र के डेढ़ पसार गांव के पास का है । जहां परिवहन विभाग के निर्देशों की धज्जियां उड़ाते दिखे ट्रक मालिक,परिवहन विभाग के अधिकारियों की मिली भगत से चल रह ओवरलोड का खेल जिसके चलते ओवरलोड ट्रैक के टायर में लगी भीषण आग,ओवरलोड ट्रैक का टायर धू-धू कर जलने लगा।

ट्रैक का टायर फटने से घट सकती थी बड़ी घटना,लगभग 1 घंटे की कड़ी मशक्कत से ट्रक ड्राइवर व ग्रामीणों ने ट्रैक के टायर में लगी भीषण आग पर पाया काबू,इसी तरह लगातार परिवहन विभाग की लापरवाही से चल रहा ओवरलोड का खेल,परिवहन विभाग के अधिकारियों के ऐसे ही कृत्यों से घटित होती है बड़ी घटना।

*गायत्री परिवार द्वारा विद्या मंदिर के मेधावी छात्रों का अभिनन्दन*


अमेठी | अखिल विश्व गायत्री परिवार अमेठी द्वारा श्री शिवनायक सिंह सरस्वती विद्या मंदिर गौरीगंज के हाई स्कूल व इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षा के टॉप 10 स्थान पर रहे विद्यार्थियों का अभिनंदन समारोह सम्पन्न हुआ। विद्यालय परिसर में आयोजित कार्यक्रम में गायत्री परिवार के जिला समन्वयक डॉ० त्रिवेणी सिंह, वरिष्ठ परिजन रामशंकर पाठक, भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा के समन्वयक राधेश्याम त्रिपाठी, युवा समन्वयक डॉ० दीपक सिंह व विद्यालय के अध्यक्ष फतेह बहादुर सिंह, प्रबंधक दलजीत सिंह व ददन सिंह ने मेधावी छात्रों को तिलक कर उन्हें गायत्री मंत्र का दुपट्टा व युगऋषि वेदमूर्ति तपोनिष्ठ पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य द्वारा रचित सद्साहित्य भेंट कर सम्मानित किया।

हाई स्कूल व इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षा में टॉप 10 विद्यार्थियों का हुआ सम्मान

विद्या मंदिर के इंटरमीडिएट के छात्र सूरज सरोज ने 482 अंक प्राप्त कर जिले में प्रथम और प्रदेश में छठवें स्थान, शिवांशु तिवारी व विवेक साहू ने विद्यालय में द्वितीय, आयुष वर्मा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इनके साथ टॉप 10 में सम्मानित होने वाले इंटरमीडिएट के अन्य विद्यार्थियों में गुलशन मौर्य, आदित्य तिवारी, कार्तिक तिवारी, आकांक्षा मिश्रा, अभिनव यादव, रोहित तिवारी, एकता कनौजिया, आंशिक पांडेय शामिल रही।

वहीं हाई स्कूल की परीक्षा में टॉप 10 में सम्मानित होने वाले विद्यार्थियों में प्रशांत सिंह, आयुष तिवारी, शैलजा तिवारी, सत्यम, तुबा बानो, अदिति यादव, मानसी यादव, शिवांग अग्रहरि, प्रतिभा व काजल शर्मा शामिल रही।विद्यालय के सैकड़ों बच्चों व अध्यापकों की उपस्थिति में मेधावी बच्चों का अभिनन्दन समारोह बड़े उत्साह व उल्लास के साथ हुआ। अपने सहपाठियों की उपलब्धियों पर बच्चों ने जमकर तालियां बजाई। टॉप 10 में शामिल सभी छात्र इस अभिनन्दन से अभिभूत दिखे।

अपने सम्बोधन में मोटिवेशनल स्पीकर डॉ० दीपक सिंह ने बच्चों को अपने स्कूल के दिनों को याद करते हुए विद्यार्थियों से अच्छे अंकों के साथ- साथ अपने व्यक्तित्व को तराशने पर भी ध्यान देने की बात कही।

अनुशासन है सफलता का मूल मंत्र - डॉ० दीपक

उन्होंने कहा कि आपके अच्छे अंक, बड़ी डिग्रियां आपको अवसर तो दिला सकती, लेकिन आप उन अवसरों का सही उपयोग कर सफलता के शिखर तक तभी पहुँच सकते हैं जब आप अभी से अपनी वाक कला पर काम करें जो आपके अंदर आत्मविश्वास का भाव जागृत करेगा। उन्होंने कहा कि बड़ी सफलता का मूल मंत्र है अनुशासन। आपको सफलता तो मिल सकती है लेकिन सफलता के शिखर पर टिके रहने के लिए अनुशासन का बहुत महत्व है।

जिला समन्वयक डॉ० त्रिवेणी सिंह ने विद्यार्थियों को बताया कि गायत्री मंत्र से बौद्धिक क्षमता का विकास होता है, अपनी प्रतिभा को प्रखर करने के लिये नित्य सूर्य का ध्यान और गायत्री मंत्र आवश्यक है। उन्होंने कहा कि शिक्षा के साथ विद्या भी आवश्यक है और आप सौभाग्यशाली हैं कि आप विद्या मंदिर में शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं।

इसके पूर्व प्रधानाचार्य सुभाष चंद्र त्रिपाठी ने सभी अतिथियों का स्वागत किया।कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के प्रबंधक दलजीत सिंह ने विद्यार्थियों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए गायत्री परिवार का आभार व्यक्त किया।कार्यक्रम का सफल संचालन विद्यालय के आचार्य अवध नरेश तिवारी ने किया।इस अवसर पर सुधा मिश्रा, देवी प्रसाद विश्वकर्मा सहित सभी अध्यापक उपस्थित रहे।

*किसानों की आमदनी दूना करने के पार्टी कार्यकर्ता जुट जाए:काशी प्रसाद तिवारी*


अमेठी।भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा काशी प्रान्त ने सघन अभियान चलाया। किसान की आमदनी दूना करने के लिए जुट जाए। नवीनतम तकनीक अपनाने के लिए किसानों को आत्मा योजना से जोडे। योजना से जुडे कृषक को जानकारी दे। पारदर्शिता के लिए योजना कर्मी से हर सम्भव मदद ले।

काशी प्रान्त भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा अध्यक्ष काशी प्रसाद तिवारी ने इस दौरे मे किसानो से भेट की। किसानो को आत्मनिर्भर बनाने के मेला गोष्ठी प्रदर्शनी किसान भ्रमण,किसान पुरस्कार,दलहन,तिलहन,धान गेहू,संकर बाजरा,संकर ज्वर,संकर मक्का,रागी,सवा,कोदौ, मंसूर,कुसुम के प्रदर्शन की जानकारी दे। प्रदर्शन मे शामिल होकर उन्नति शील खेती की जानकारी ले।

अध्यक्ष भाजपा किसान मोर्चा श्री तिवारी ने कहा कि जिले,ब्लाक,ग्राम पंचायत,बूथ के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं को मजबूती से किसानो के साथ सहयोग मे जुट जाय।

उन्होने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी,मुख्यमन्त्री योगी आदित्यनाथ,केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर,प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही, राज्य कृषि मंत्री सरदार कौशिक औलख के कार्यक्रम को सफल बनाये। किसानों को भरपूर लाभ दिलाने के भरसक प्रयास करे

*ज्योति स्वरूप शुक्ला प्रदेश अध्यक्ष उत्तर प्रदेश वाणिज्य कर सेवा संघ बने*


अमेठी। ज्योति स्वरूप शुक्ल नव निर्वाचित अध्यक्ष उत्तर प्रदेश वाणिज्य कर सेवा संघ होने बधाई देने का सिलसिला जारी है। अस्सिटेंट वाणिज्य कमिश्नर जीएसटी ग्रेट-2 के अमेठी आवास बैठक हुई। जिसमे पर्यावरण बिद प्रोफेसर डॉ अर्जुन पाण्डेय, व्यापारी कृष्ण दत्त मिश्र,किसान मजदूर संगठन उत्तर प्रदेश अध्यक्ष आर पी पाण्डेय,निदेशक उत्तर प्रदेश राज्य निर्माण एव श्रम विकास सहकारी संघ लिमिटेड लखनऊ देव नारायण तिवारी,भारतीय खाद्य निगम प्रदेश सदस्य गायत्री प्रसाद उपाध्याय आदि मौजूद रहे।

उत्तर प्रदेश वाणिज्य कर सेवा संघ घोषित होने पर कोटि कोटि बधाई दी है। इलाहाबाद विश्वविद्यालय के सीनियर छात्र रहे। आज उत्तर प्रदेश की बागडोर सम्भल कर सफल नेतृत्व का परिचम लहरा दिया। सामाजिक सेवा के क्षेत्र मे सराहनीय योगदान भी है।

*शिव मंदिर में नंदी महाराज की प्रतिमा को पानी पिलाने का वीडियो हो रहा वायरल*


अमेठी। आस्था और भक्ति की प्रकाष्ठा के चलते सावन माह में शिव मंदिरो में लगी भक्तों की भारी भीड़,शिव मंदिर में स्थित नंदी महाराज की प्रतिमा को चम्मच से पानी पिलाने का वीडियो सोशल मीडिया पर हो रहा वायरल वीडियो वायरल होने से मंदिर में उमड़ी भक्तों की भारी भीड़,भगवान शिव के नंदी महाराज को पानी पिलाने के लिए आतुर दिखे भक्त,घरों में भी नंदी महाराज को पानी पिलाने का भक्त कर रहे प्रयास,अमेठी थाना क्षेत्र के दुर्गापुर रोड स्थित एसडीएम कॉलोनी के पास का मामला।

*व्यावसायिक एवं मुक्त बेसिक शिक्षा कार्यक्रमों की जानकारी विस्तार से दी गयी जानकारी*


अमेठी। राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी शिक्षा संस्थान, क्षेत्रीय केन्द्र अमेंठी में उपस्थित विभिन्न विद्याालयों एवं व्यवसायिक प्रशिक्षण केन्द्र के प्रधानाचार्यों एवं केन्द्र प्रमुखों के साथ आज एक प्रचार-प्रसार कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

जिसमें एनआईओएस के क्षेत्रीय निदेशक पीयूष प्रसाद द्वारा संस्थान द्वारा संचाचित माध्यमिक, उच्चतर माध्यमिक, व्यावसायिक एवं मुक्त बेसिक शिक्षा कार्यक्रमों की जानकारी विस्तार से दी गयी एवं एनआईओएस के अन्तर्गत मान्यता प्राप्त कर शिक्षा से वंचित विद्यार्थियों एवं विभिन्न रोजगारपरक व्यावसायिक पाठ्यक्रमों से होने वाले लाभ से सभी को अवगत कराया।

इसके अलावा अन्य पारंपरित बोर्डों की अपेक्षा एनआईओएस द्वारा दी जा रही विशेष सुविधाओं जैसे घर बैठे आनलाईन प्रवेश व स्वाध्ययन की सुविधा, बिना किसी अतिरिक्त शुल्क घर पर अध्ययन सामग्री प्रदान करना, प्रवेश हेतु अधिकतम आयु सीमा की कोई बाध्यता नहीं, क्रेडिट संचयन की सुविधा, प्रवेश की वैधता 5 वर्ष एवं इस दौरान 09 बार परीक्षा देने का अवसर, जब चाहो तब परीक्षा का विकल्प, शैक्षणिक सहायता हेतु निकटतम अध्ययन केन्द्र चुनने एवं पीसीपी कक्षाओं की सुविधा, पार्ट एडमिशन की सुविधा, टीएमए द्वारा स्वमूल्यांकन की सुविधा, न्यूनतम प्रवेश एवं परीक्षा शुल्क, 100 से अधिक व्यावसायिक पाठ्यक्रमो के माध्यम से रोजगारपरक शिक्षा प्रदान करने इत्यादि से उपस्थित श्रोतागणों को अवगत कराया गया।

साथ हीं उन्होंने यह भी बताया कि राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी शिक्षा संस्थान ऐसे छात्रों का भविष्य निर्माण करने में सहयोग करता है जो किसी कारणवश अपनी पढ़ाई पूरी नहीं कर पाए हैं दूसरे बोर्डो से किन्हीं विषयों में फेल हुए छात्र एनआईओएस से फार्म भरकर परीक्षा देकर प्रमाण-पत्र प्राप्त कर सकते हैं यह सर्टिफिकेट संपूर्ण भारत में मान्य है। इसके आधार पर अभ्यर्थी दूसरी कक्षा में प्रवेश पा सकता है अथवा सरकारी एवं गैर सरकारी नौकरियों में अपना स्थान अपनी योग्यता के अनुरूप सुरक्षित कर सकता है।

कार्यक्रम में एनआईओएस से पीयूष प्रसाद, क्षेत्रीय निदेशक, राजेश कुमार सिन्हा, सहायक, पवन कुमार वर्मा, कार्यकारी अधिकारी, क्षेत्रीय केन्द्र अमेठी के अतिरिक्त डाॅ आराधना राज, उपनिदेशक, नेहरू युवा केन्द्र, अर्जुन पाण्डेय, सेवानिवृत प्रोफेसर, आर.आर.पी.जी काॅलेज, डाॅ अंगद सिंह, प्रवक्ता, आर.आर.पी.जी. काॅलेज, अनुराग जायसवाल, निदेशक, राष्ट्रीय कंप्यूटर संस्थान, रामलखन सिंह, वरिष्ठ गणित शिक्षक, शिवप्रताप इंटर काॅलेज इत्यादि अन्य वरिष्ठ व्यक्ति उपस्थित थें।