जहानाबाद: प्रधानमंत्री जी द्वारा बताए गए पंच प्रण पर आधारित युवा उत्सव- 2023 का हुआ आयोजन
जहानाबाद: नेहरू युवा केंद्र संगठन, युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार जहानाबाद के तत्वधान में 15 जुलाई को प्रतिभा पल्लवन पब्लिक स्कूल के सभागार में प्रधानमंत्री जी द्वारा बताए गए पंच प्रण पर आधारित युवा उत्सव- 2023 का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में माननीय सांसद महोदय जहानाबाद चंदेश्वर प्रसाद जी की गरिमामई उपस्थिति रही।
इसी के साथ एस एस कॉलेज जहानाबाद के प्राचार्य प्रॉफ सुधीर मिश्रा, पी.पी.पी स्कूल के निदेशक डॉ अभिराम शर्मा, जिला युवा अधिकारी श्री पामिर सिंह, सांसद प्रतिनिधि जे.पी चंद्रवंशी, शकील अहमद काकवी, देवेन्द्र कुमार सिंह, सुरेंद्र कुमार मुखिया, निर्वाचन आइकॉन अमित कुमार रणधीर कुमार, लेखा एवं कार्यक्रम सहायक राजेश कुमार सिन्हा, भारत स्काउट गाइड के जिला संगठन आयुक्त श्री हरी शंकर कुमार, विक्रम कुमार, नवीन कुमार, संजय कुमार, शाक्या सुमन, खुशबू कुमारी आदि उपस्थित रहे।
एनवाईकेएस, जहानाबाद द्वारा आयोजित युवा उत्सव कार्यक्रम का मुख्य विषय पंच प्रण था, जिसके अंतर्गत पांच विभिन्न विधाओं में जैसे पेंटिंग, कविता लेखन, भाषण प्रतियोगिता, फोटोग्राफी एवं संस्कृतिक कार्यक्रम था।
इन प्रतियोगिताओं में जहानाबाद के युवाओं ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। मुख्य अतिथि सांसद महोदय ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि जहानाबाद में कई क्षेत्रों में विकास हुआ है जिसका मुख्य केंद्र बिंदु युवा हैं चाहे वह शिक्षा का क्षेत्र हो या कौशल विकास का क्षेत्र हो।
उन्होंने कहा कि भारत के ग्रामीण क्षेत्रों में बहुत प्रतिभा है जो ऐसे कार्यक्रमों के माध्यम से चिन्हित की जा सकती है। उन्होंने विभिन्न व्यवहारिक उदाहरणों के माध्यम से भी युवाओं को प्रोत्साहित कर सभी को पंच प्रण की शपथ भी दिलाई।
उन्होंने नेहरू युवा केन्द्र संगठन द्वारा संचालित विभिन्न कार्यक्रमों एवं गतिविधियों की प्रशंसा भी की।
कार्यक्रम में विशेषकर सांस्कृतिक प्रस्तुति देकर उपस्थित प्रतिभागियों ने सभी अतिथियों एवम दर्शकों को भाव विभोर कर दिया।
युवा उत्सव कार्यक्रम में विभिन्न सरकारी विभाग एवं गैर सरकारी संस्थान जैसे स्वास्थ्य विभाग, उद्योग विभाग, बिहार राज्य एड्स नियंत्रण समिति एवं तृप्ति नेचुरल फूड्स प्रा लि (मोटा अनाज) के स्टाल्स पर विभिन्न योजनाओं संबंधी महत्वपूर्ण जानकारी दर्शायी गयी थी, जिसे उपस्थित सभी अतिथियों द्वारा भी सराहा गया। कार्यक्रम में कर्नाटक से योग जागरूकता के लिए भारत पैदल यात्रा पर निकले कर्नाटक के कृष्ण कुमार को भी सम्मानित किया गया।
भाषण प्रतियोगिता में क्रमशः प्रथम शरजील अहमद , द्वितीय श्रेया कुमारी व तृतीय गायत्री कुमारी; पेंटिंग में प्रथम नंदिनी कुमारी, द्वितीय आलोक कुमार, तृतीय यशराज कुमार तथा कविता लेखन में प्रथम मानसी कौंडिल्य द्वितीय खुशी कुमारी व तृतीय सुप्रिया कुमारी वही मोबाइल फोटो ग्राफी में प्रथम स्थान पुष्पम मालेश्वर, द्वितीय स्थान उत्तम कुमार पाठक व तृतीय स्थान राजीव कुमार वहीं सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रथम स्थान पी पी पी एस टीम, द्वितीय जय हिंद युवा क्लब टीम व तृतीय स्थान प्रिया एवं टीम ने प्राप्त किया।
कार्यक्रम को सफल बनाने में नेहरू युवा केन्द्र जहानाबाद के राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक, विभिन्न युवा मंडल सदस्यगण, पी.पी.पी एस के शिक्षक एवं स्टाफ का विशेष योगदान रहा।
जहानाबाद से बरुण कुमार
Jul 15 2023, 18:09