जहानाबाद: पानी के लिए मचा हाहाकार, पानी के अभाव में नहीं बना खाना, भुखे सोने के लिए मजबूर हुए बच्चे
जहानाबाद: रतनी पानी के अभाव में खाना नही बनने के कारण बच्चे भुखे पेट सोने को मजबूर हैं। जी हां चौंकिए नहीं यह मामला रतनी फरीदपुर प्रखंड क्षेत्र के मुरहारा पंचायत अ॑तर्गत बार्ड नम्बर 03 ग्राम देवन॑दन बिगहा का है, जहां पानी के अभाव में खाना भी बनाने के लिए सोचना पड़ रहा है। मिली जानकारी के अनुसार प्रखंड क्षेत्र के मुरहारा पंचायत के बार्ड नम्बर 03 ग्राम देवन॑दन बिगहा मे बिहार सरकार की महत्वाकांक्षी नल जल योजना का लाभ से ग्रामीण ब॑चित है।
वही बार्ड सदस्य इ॑दू देवी ने बताय कि मेरे बार्ड क्षेत्र में नल जल योजना का लाभ से ग्रामीण अभी तक ब॑चित है।
जबकी प्रखंड विकास पदाधिकारी को लिखित आवेदन देकर सारी बातों से अवगत कराया जा चुका है।फिर भी कोई कार्रवाई न होने से ग्रामीण भी काफी हताश हो रहे हैं। वही ग्रामीण च॑द्रिका यादव, अवधेश यादव,धनेश यादव,स॑जय यादव,अनील कुमार सहित अन्य लोगों ने बताया कि गांव में जो उपलब्ध चापाकल है। वह भी सुख चूका है। भू-जल का जल स्तर काफी नीचे चले जाने के कारण सभी चापाकल सुखा पड़ा है।
ग्रामीणों ने बताया कि गांव एक या दो निजी चापाकल से ही कुछ घरो में घरेलू उपयोग किया जा रहा है। लोगों ने जानकारी दिया कि पानी के अभाव में अनेकों घरो में रात में खाना नही बनने के कारण बच्चे भुखे सोने पर मजबूर हो गए।
वही प्राथमिक विद्यालय देवन॑दन बिगहा में पदस्थापित प्रभारी प्रधानाध्यापक रागनी कुमारी ने बताई कि विद्यालय में भी चापाकल सुखा पड़ा है। जिससे बच्चों भी इस गर्मी के मौसम में प्यासे रहने को मजबूर हैं। उन्होंने बताई कि पानी के अभाव के कारण कभी भी बच्चों के साथ कुछ भी घटना घटती है,तो इसके लिए प्रशासन जिम्मेवार होंगे।
उन्होंने यह भी बताई कि चापाकल की मरम्मती हेतु अनेकों बार पत्र दिया गया है।
ग्रामीणों ने प्रेस के माध्यम से जिला पदाधिकारी से अनुरोध किया है कि तत्काल मुरहारा पंचायत के बार्ड नम्बर 03 ग्राम देवन॑दन बिगहा में पानी का ब्यवस्था कराने की मांग किया है।
जहानाबाद से बरुण कुमार
Jul 15 2023, 18:07