शरीर को स्वस्थ रखने के लिए योग और पर्यावरण को संरक्षित करने के लिए वृक्षारोपण आवश्यक- कृष्णा नायक
जहानाबाद: बिहार राज्य भारत स्काउट और गाइड कार्यालय परिसर जहानाबाद में पैदल भारत भ्रमण पर निकले युवा एवं योग गुरु कृष्णा नायक का स्वागत हरिशंकर कुमार जिला संगठन आयुक्त ने कार्यालय परिसर में कपड़े का थैला देकर स्काउट- गाइड के साथ स्वागत करते हुए पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया, वही संगठन आयुक्त के साथ कृष्णा नायक गांधी स्मारक इंटर विद्यालय जहानाबाद पहुंचे, जहां प्राचार्य सुनीता कुमारी ने अशोक के पौधे देकर स्वागत किया तथा कृष्णा नायक ने छात्र- छात्राओं को बताया कि मैं कर्नाटक (मैसूर) से युवाओं को पर्यावरण संरक्षण और योग के प्रति जागरूकता उत्पन्न करने के उद्देश्य से पैदल भारत भ्रमण पर निकला हूं।
जो आज 9 राज्यों का भ्रमण लगभग साडे 5000 किलोमीटर पैदल यात्रा करते हुए झारखंड के रास्ते बिहार आया हूं।
यात्रा का मुख्य उद्देश्य गांव और विद्यालय को योग और पर्यावरण संरक्षण के लिए जागरूक करना है। क्योंकि आज के बदले परिवेश में आधुनिक सुविधा के साथ शरीर को स्वस्थ रखने के लिए योग की जरूरत है तथा पर्यावरण संरक्षण के लिए वृक्षारोपण आवश्यक है। इस मौके पर विद्यालय के शिक्षक अजय कुमार, सत्येंद्र कुमार, डॉक्टर संजय कुमार, धनंजय शर्मा, जितेंद्र कुमार, अखिलेश प्रसाद सिंह ने कृष्णा नायक की भूरी- भूरी प्रशंसा किए कृष्णा नायक ने पीपीएस स्कूल जहानाबाद में माननीय सांसद चंदेश्वर प्रसाद चंद्रवंशी एवं विद्यालय के चेयरमैन अभिराम शर्मा से शिष्टाचार मुलाकात किए।
जहानाबाद से बरुण कुमार
Jul 15 2023, 17:08