देश के अधिकांश राज्यों में बारिश से जीवन अस्त-व्यस्त, अभी राहत के आसार नहीं, मौसम विभाग ने अगले 5 दिनों के लिए जारी की चेतावनी
#imd_predicts_heavy_rainfall_across_india_for_next_5_days
देश के कई राज्यों में बीते कुछ दिनों लगातार बारिश हो रही है। बारिश की वजह से देश की राजधानी दिल्ली समेत कई ने राज्यों के शहर पानी-पीनी हो गए हैं। इससे जन-जीवन को भारी परेशानी उठानी पड़ रही है। दिल्ली में यमुना नदी का पानी खतरे के निशान से ऊपर बह रहा है। गंगा भी उफान पर है। आने वाले कुछ दिनों में भी इससे कुछ राहत मिलने की उम्मीद नहीं है। क्योंकि भारतीय मौसम विभाग ने शुक्रवार को जारी पूर्वानुमान में अगले पांच दिन देश के कई राज्यों में भारी से बहुत भारी बारिश की आशंका जताई है।
इन राज्यों में होगी भारी बारिश
मौसम विभा ने जानकारी देते हुए बताया कि अगले पांच दिनों तक उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा में भारी बारिश की संभावना है। इसके साथ ही बिहार, सिक्किम, असम, मेघायल में आज भारी बारिश की उम्मीद है। इसके बाद यहां बारिश में कुछ कमी आएगी। इसके साथ ही पूर्वी मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र के विदर्भ इलाका, छत्तीसगढ़, ओडिशा, कोंकण और गोवा में 17 जुलाई से बारिश की गतिविधियां तेज हो जाएंगी।
हिमाचल- उत्तराखंड- राजस्थान भारी से बहुत भारी बारिश की आशंका
आईएमडी की भविष्यवाणी के अनुसार अगले पांच दिनों में हिमाचल प्रदेश तथा पूर्वी राजस्थान में भी अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश होगी। आईएमडी ने कहा, 17 जुलाई को उत्तराखंड में अलग-अलग स्थानों पर अत्यधिक भारी वर्षा होने की संभावना है। पूर्व और आसपास के पूर्वोत्तर भारत में 17 जुलाई तक उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में अलग-अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है।
पंजाब-हरियाणा-चंडीगढ़ में येलो अलर्ट
मौसम विभाग ने पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग का कहना है कि पश्चिमी विक्षोभ एक बार फिर एक्टिव होता दिख रहा है. जिसकी वजह से बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. आने वाले दिनों में अधिकतम तापमान 34 डिग्री तक जा सकता है, तो वहीं न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस तक रहने वाला है. पंजाब के हालात और खराब हो सकते है. नदियों में जलस्तर पहले ही बढ़ा हुआ है अगर बारिश हुई तो जलस्तर और ज्यादा बढ़ सकता है. जिससे एक बार फिर बाढ़ के हालात बन सकते हैं
बिहार-झारखंड-ओड़िशा में 17 जुलाई तक होगी भारी बारिश
आईएमडी ने कहा, बिहार में 17 जुलाई तक इसी तरह की स्थिति रहेगी। ओडिशा में अगले पांच दिन तक अलग-अलग भारी बारिश होगी, जबकि झारखंड में 15 से 17 जुलाई तक भारी बारिश होगी। पश्चिम बंगाल में गंगा के मैदानी इलाकों में 15 जुलाई तक अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश होगी। नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम में अलग-अलग जगहों पर भारी बारिश होगी। त्रिपुरा, असम और मेघालय में अगले चार दिन तक अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश होगी और अरुणाचल प्रदेश में 16 जुलाई तक भारी बारिश होगी।






Jul 15 2023, 13:49
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
15.1k