भाजपा के वरिष्ठ नेता अरूणेश द्विवेदी ने पिता की स्मृति में किया वृक्षारोपण *हर वर्ष पिता की पुण्यतिथि पर करते हैं पौधरोपण*
रमेश दुबे
संतकबीरनगर । जनपद के भाजपा के वरिष्ठ नेता श्रम प्रकोष्ठ के जिला संयोजक अरूणेश द्विवेदी ने अपने पिता की स्मृति में वृक्षारोपण किया है।
अरूणेश द्विवेदी हर वर्ष अपने पिता की स्मृति में उनके पुण्यतिथि पर पौधरोपण अपने परिवार के साथ करते हैं । अरूणेश द्विवेदी ने बताया कि वृक्ष जीवन दाता हैं। जिस प्रकार से पिता अपने साए में पूरे परिवार को सुरक्षित रखता है उसी प्रकार वृक्ष भी अपने साए में पूरा जनमानस सुरक्षित रखता है। इसलिए हर वर्ष वह पिता की स्मृति में वृक्ष लगाते हैं।
उन्होंने अन्य लोगों से भी अधिक से अधिक वृक्षारोपण करने का निवेदन किया है। इस मौके पर विजय नारायण पाठक प्रबंधक ,प्राचार्य दिनेश द्विवेदी, डॉ रमेश दुबे ,समाजसेवी अमरेश द्विवेदी, विभांशु, नित्यांश, सुधांशु ,हिमांशु, सत्यांशु, दिव्यांशु,निधि, आयुष,अमन सहित तमाम लोग मौजूद रहे।
















Jul 15 2023, 11:29
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
6.6k