महाराष्ट्र में कैबिनेट विस्तार, शिंदे गुट के विरोध के बावजूद अजित पवार को वित्त विभाग, जानें एनसीपी के खाते में आए कौन से विभाग
#ncpajitpawarwishwasfulfilledcabinetexpansionin_maharashtra
![]()
महाराष्ट्र में सियासी उलटफेर के बाद आखिरकार मंत्रालय का बंटवारा हो गया है। कई दिनों से अटके पड़े इस विस्तार को लेकर राज्य की सियासत में चर्चाओं का बाजार गर्म था।एनसीपी में हुई बगावत के बाद से मंत्रियों के विभागों के बंटवारे को लेकर गतिरोध जारी था। जो विभागों के बंटवारे के साथ शुक्रवार को खत्म हो गया। मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने विभागों का बंटवारा कर दिया है।
अजीत गुट को मिले 7 मंत्रालय
पोर्टफोलियो बंटवारे में अजित पवार की मुराद पूरी हो गई है और उन्हें वित्त मंत्रालय सौंपा गया है। इसके अलावा योजना, को-ऑपरेटिव, कृषि विभाग, खाद्य और नागरिक आपूर्ति, महिला और बाल विकास विभाग, राहत और पुनर्वास और चिकित्सा शिक्षा मंत्रालय एनसीपी के अजित पवार गुट को दिया गया है।
किसको मिला कौन सा विभाग
महाराष्ट्र में पिछले दो हफ़्तों से नए मंत्रियों के विभागों को लेकर कई बैठके हुईं। तमाम बैठकों के बाद भी मामला नहीं सुलझ सका। जिसके बाद मामला दिल्ली पहुंचा और अब जाकर गुत्थी सुलझ गई है। अजित पवार गुट के मंत्रियों को उनके विभाग दे दिए गए हैं। अजीत पवार को वित्त एंव नियोजन विभाग दिया जाएगा, जोकि अभी उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के पास था। वहीं छगन भुजबल को खाद्य एंव आपूर्ति विभाग सौंपा गया हिया, जोकि बीजेपी नेता रविंद्र चव्हाण के पास था। इसके साथ ही दिलिप वलसे पाटिल को सहकारिता मंत्री बनाया गया है। यह विभाग पहले बीजेपी नेता अतुल सावे के पास था। इसके साथ ही मेडिकल एजुकेशन हसन मुश्रिफको सौंपा गया है। यह विभाग पहले बीजेपी नेता गिरीश महाजन के पास था।
बता दें कि शरद पवार के नेतृत्व वाली एनसीपी में दो जुलाई को विभाजित हो गई थी। उनके भतीजे अजित पवार और लगभग तीन दर्जन विधायक सत्तारूढ़ शिवसेना-बीजेपी गठबंधन में शामिल हो गए। इस दौरान अजित पवार ने उपमुख्यमंत्री और आठ अन्य एनसीपी नेताओं ने मंत्री पद की शपथ ली।इस दौरान अजित पवार ने उपमुख्यमंत्री और छगन भुजबल, दिलीप वलासे पाटिल, हसन मुश्रीफ, धनंजय मुंडे, संजय बनसोडे, अदिति तटकरे और धर्मरावबाबा अत्राम ने मंत्री पद की शपथ ली थी।
Jul 14 2023, 19:45