*शौक पूरा करने के लिए करते थे बाइक चोरी, तीन बाइक चोर और एक कबाड़ी गिरफ्तार*
लखनऊ । थाना पारा पुलिस टीम द्वारा दोपहिया वाहन चोरी कर अलग-अलग पार्ट्स में काटकर बेंचने वाले चार शातिर वाहन चोर को गिरफ्तार किया है। साथ ही उनके पास से चोरी की मोटरसाइकिल, दो चोरी की मोटरसाइकिल के कटे हुए पार्ट्स व एक कटर मशीन भी बरामद किया है । पूछताछ में बताया कि अपना शौक पूरा करने के लिए लावरिस हालत में खड़ी बाइक को चोरी करते थे। इसके बाद उसे कबाड़ी को बेच देते थे। पुलिस ने कबाड़ी को भी गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस उपायुक्त पश्चिमी राहुल राज ने बताया कि 21 मई 2023 को स्पलेण्डर मोटरसाइकिल वाहन संख्या यूपी 32एचबी7693 जिसके कटे हुए पार्ट्स बरामद हुए है। इस सम्बन्ध में थाना पारा में मुकदमा दर्ज किया गया था। जिसका सफल अनावरण किया गया।मोहम्मद सलमान खां पुत्र इसलाम उर्फ मुल्लाजी निवासी आलमनगर सोना विहार थाना पारा उम्र करीब 23 वर्ष, अली शेर खां पुत्र हैदर अली निवासी ग्राम आटामऊ थाना सण्डीला जनपद हरदोई हालपता आशीष नेता का किराये का मकान सोना विहार आलमनगर थाना पारा उम्र करीब 20 वर्ष, अंकुर शुक्ला उर्फ प्रियान्शू शुक्ला पुत्र आदित्य शुक्ला निवासी सोनाविहार आलमनगर थाना पारा उम्र करीब18 वर्ष,मो.असलम पुत्र लाला निवासी कस्बा मल्लावा थाना मल्लावा जनपद हरदोई हालपता करन का किराये का मकान सरीपुरा लाल मस्जिद के पीछे थाना तालकटोरा लखनऊ उम्र करीब 45 वर्ष को गिरफ्तार किया गया है।
चोरों के गिरोह में कबाड़ी भी था शामिल, जो बाइक को काटकर अलग-अलग पार्ट बनाकर बेंच देता था
उन्होंने बताया कि अभियुक्त सलमान खां, अली शेर खां,अंकुर शुक्ला उर्फ प्रियान्शू शुक्ला अपना शौक पूरा करने के लिए बाइकों को चोरी कर अभियुक्त असलम को बेचते थे। असलम कबाड़ी का काम करता है। जिसे असलम उपरोक्त अलग- अलग पार्ट्स में काटकर हैण्डिल, शाकर, टायर, रिम, शीट, आदि को अलग-अलग कर तथा चेचिस नम्बर व इंजन नम्बर को मिटाकर, कम दामों पर इधर उधर बेच देता था ।बरामद साबूत चोरी की मोटरसाइकिल नम्बर प्लेट पर नंबर यूपी 30 सी 1080 को तीनों अभियुक्त मो. सलमान, अली शेर खां, अंकुल शुक्ला उर्फ प्रियांशू शुक्ला उपरोक्त चोरी की घटनाओ में प्रयोग करते थे ।
पारा पुलिस ने इनके कब्जे से चोरी की मोटरसाइकिल, कटे हुए पार्ट्स और कटर मशीन किया बरामद
उक्त मोटरसाइकिल के सम्बन्ध में जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जायेगी।बरामद दो मोटरसाइकिलों के पार्ट्स के बारे में ज्ञात हुआ कि 21 मई को एक बाइक को सलमान, अली शेर खां, अंकुल शुक्ला ने थाना पारा स्थित एमएम लॉन से चोरी कर कबाड़ी असलम को काटने के लिए दिया था। एक अन्य मोटरसाइकिल जो कि सण्डीला जनपद हरदोई से चोरी की गई थी जिसे असलम ने बेचने की नियत से दोनों बाइक की हैंडिल, शाकर, टायर, रिम, शीट, फ्रेम, चेचिस नंबर, इंजर नंबर मिटाटे हुए अलग-अलग पार्ट्स में कर दिये गए। जिमसें कुछ पार्ट्स बेच भी दिये गये है। इन से पूछताछ की जा रही है। ताकि इनके द्वारा चोरी की गई अन्य वारदात के बारे में पता चल सके। इसमें सलमान गिरोह का मास्टरमाइंड है।
Jul 14 2023, 19:32