पुलिस ने मोबाइल टावर बैटरी चोर गिरोह के 4 सदस्यों को किया गिरफ्तार, चोरी के 17 बैटरी हुआ बरामद
पूर्णिया : जिले से बड़ी खबर सामने आई है। जहां मोबाइल टावर बैटरी चोर गिरोह के 4 सदस्यों को पूर्णिया पुलिस ने 17 बैटरी के साथ गिरफ्तार कर लिया है।
सदर डीएसपी पुष्कर कुमार ने मरंगा थाना में प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि लगातार टावर में बैटरी के चोरी को लेकर पुलिस अधीक्षक द्वारा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में 7 सदस्य टीम जिसमे अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी पुष्कर कुमार , सदर थाना अध्यक्ष मनोज कुमार , मरंगा थाना अध्यक्ष मिथिलेश कुमार, अपर थानाध्यक्ष मरंगा जितेंद्र राणा, पुo अo निo ब्रजेश कुमार, पुo अo निo उत्तम कुमार, पुo अo निo अभय रंजन सभी टीम का गठन कर
उद्भेदन करने का निर्देश दिया गया था।
जिस क्रम में रात्रि में सदर थाना, और मरंगा थाना के नेतृत्व में विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया।
वाहन चेकिंग के दौरान एक टेंपो पर चार-पांच लोग जो बैटरी चोरी कर जा रहा था।
जाने के क्रम में रुकने को कहा गया ,
जिस पर सभी लोग बैटरी एवं टेंपो छोड़कर भाग गए। जिसकी सूचना मरंगा थाना अध्यक्ष को दिया गया।
थाना अध्यक्ष ने भागे गए उक्त चोरों को मरंगा थाना क्षेत्र से 4 बैटरी एवं एक टेंपो के 4 युवकों को गिरफ्तार कर लिया। वहीं सदर थानाध्यक्ष द्वारा भी एक टेंपो एवं 13 बैटरी को भी बरामद किया है।
गिरफ्तार किए गए चोरों से जब पूछताछ की गई तो उन्होंने बताया कि कस्बा थाना अंतर्गत काठ पुल के पास इंडस टावर से 15 बैटरी के चोरी किया गया था। चोरो द्वारा बेचने के लिए हरदा जा रहा था , रास्ते में चेकिंग के क्रम में बैटरी के साथ पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार आरोपी गोपाल यादव जो वर्मा कॉलोनी मरंगा थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं। वहीं दूसरा मोहम्मद जम्मू उर्फ जमशेद जो माधोपारा मुफस्सिल थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं।
तीसरा गौतम श्रीवास्तव जो रामनगर के हाथ थाना क्षेत्र के रहने वाला हैं।
चौथा मोहम्मद उमर फारूक जो गणेशपुर आलमनगर,के नगर थाना क्षेत्र के रहने वाला हैं। जिसके पास से 17 बैटरी बरामद किया गया है, और चोरी कर ले जा रहे हैं दो टैंपू को भी पुलिस ने जब्त कर लिया है।
पूर्णिया से जेपी मिश्र
Jul 14 2023, 18:12