पूर्व मुख्यमंत्री स्व० भोला पासवान शास्त्री के गाँव मे वर्षों से सड़क पर जलजमाव का दंश झेलने को ग्रामीण विवश नाला निर्माण का किया माँग
पूर्णिया: केनगर प्रखंड क्षेत्र के बिठनोली पूरब पंचायत अंतर्गत वार्ड सं०- 06, 07, 08, 09 एवं 10 स्थित NH-107 केनगर चौक से SH-65 काझा कोठी चौक धमदाहा पूर्णिया मार्ग को जोड़ने वाली मुख्य सड़क पर सबूतर गाँव में बारिश से जलमग्न हो गया है।
जिससे ग्रामीणों को आवाजाही करने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। जिसको लेकर वार्ड सं०- 07 निवासी मो० मुंतजीम ने बताया कि सबूतर झंडा चौक से काझा कोठी तक 4 किलोमीटर लम्बी सड़क पर दरमियानी टोल के समीप वर्षों से बरसात के दिनों में सड़क पर जलजमाव हो जाता है जिससे लोगों के साथ पशुओं को भी निकलने में दिक्कत का सामना करना पड़ता है।
जबकि एक वर्ष पहले ही इस सड़क का जीर्णोद्धार किया गया है। मूलतः सड़क निर्माण के साथ नाला निर्माण नही होने एवं निर्माण के समय सड़क की मिट्टी भराई कर ऊंचा नही करने के कारण सड़क पर जलजमाव की स्थिति बन जाती है। इस गाँव की आबादी दस हजार से अधिक है जिसमे बरसात के दिनों में आँगन, दरवाजे पर पानी लगने से बचने के लिए लोगों द्वारा अपने-अपने दरवाजों पर मिट्टी भराई करा लिया जाता है जिससे सड़क का स्तर नीचे रह जाती है जो बरसात के दिनो मे जलजमाव का मुख्य कारण बन जाता है। इसलिए ग्रामीणों ने प्रखंड विकास पदाधिकारी केनगर के साथ अंचलाधिकारी केनगर एवं जिला पदाधिकारी पूर्णिया को लिखित आवेदन देकर सड़क किनारे नाला निर्माण की माँग किये है। वही जदयू छात्र नेता मो० दाऊद ने बताया कि सड़क पर जलजमाव से बच्चों का पढ़ाई भी प्रभावित हो रहा है।
बच्चे स्कूल नही जा पा रहे है। बगल में मस्जिद है लोग वहां भी जमे हुए गंदे पानी से गुजर कर जाने को विवश है। इसका निदान होना ही चाहिए। जलजमाव से प्रभावित मो० इजहार (फौजी) ने कहा कि दशको से इस गाँव मे नाला का निर्माण नही हुआ है जिससे दरमियानी टोल के साथ वार्ड सं -08 स्थित बैरगाछी मोड़ पर भी जलजमाव रहता है। ग्रामीण किसी तरह समस्याओं से गुजर कर अपना जीवन व्यतीत कर रहे है। नाला निर्माण जरूरी है। राजद के पंचायत अध्यक्ष रबिस आलम ने कहा कि हर वर्ष बरसात के दिनों में ग्रामीण जलजमाव से परेशान होते है और नाला निर्माण की माँग करते है पर कोई नही सुनता स्थिति जस का तस बना रहता है। पंचायत स्तर से कुछ स्थानों पर नाला निर्माण कराया गया है पर हालात में सुधार नही हो पाया। भाजपा के बूथ प्रभारी पंकज कुमार भारती ने कहा कि बिहार का तीन बार मुख्यमंत्री बनकर पद को सुशोभित करने वाले मुख्यमंत्री स्व० भोला पासवान शास्त्री के गाँव की यह दशा है ग्रामीण नाला निर्माण नही होने के कारण जलमग्न सड़क पर चलने को मजबूर है
तो वही कॉग्रेस के कार्यकर्ता नजीद अंजुम ने भी नाला निर्माण की मांग करते हुए जलजमाव से आमजनों की जनजीवन प्रभावित होने की बात कही। बिठनोली पूरब पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि मो० संजर उर्फ लड्डू ने कहा कि वर्षों से इन स्थानों पर जल जमाव की स्थिति रहती है पंचायत स्तर से लगभग ढेड़ किलोमीटर की लंबाई में नाला निर्माण नही हो सकता है। अपने स्तर से तत्काल जल जमाव वाले स्थानों पर आवागमन को शुरू करने के लिए रविस के साथ ईंट के टुकड़े गिरा दिया जाएगा। मगर यह समस्या का निदान नही। घनी आबादी वाले गाँव मे बड़ी नाले की जरूरत है जल निकासी के लिए गाँव के अंतिम छोड़ पर डैम का निर्माण भी
करना पड़ेगा तब ही समस्या का समाधान होगा। समस्या से जूझ रहे ग्रामीणों ने अपने धमदाहा विधानसभा क्षेत्र के विधायक सह खाद्य उपभोक्ता विभाग के मंत्री लेशी सिंह को भी लिखित आवेदन देकर नाला निर्माण की माँग किये है।
Jul 14 2023, 12:20