*गायत्री परिवार की प्रेरणा से माँ की स्मृति में वृक्षारोपण*
अमेठी | गायत्री परिवार अमेठी की प्रेरणा से अपनी माँ स्व० सरला दास की पावन स्मृति में चाणक्यपुरी निवासी रोहित दास ने अपनी बहन शिप्रा दास के साथ आवास विकास कॉलोनी में वृक्षारोपण किया। इस अवसर पर गायत्री परिवार के प्रतिनिधि डॉ० त्रिवेणी सिंह, सुभाष चंद्र द्विवेदी, अवधेश बहादुर सिंह, डॉ० दीपक सिंह, लाल अशोक सिंह, डॉ० धर्मेंद्र तिवारी, अरुण चतुर्वेदी, राम अवतार पाल उपस्थित रहे।
गायत्री शक्तिपीठ के वरिष्ठ परिव्राजक सुभाष चंद्र द्विवेदी ने वृक्ष देवता का पूजन कराकर गायत्री मंत्रोच्चार के साथ वृक्षारोपण कराया। खनन कार्यालय के सामने सड़क की पटरी पर आज 5 नीम के पेड़ लगाए गए जिनकी सुरक्षा हेतु ईंट के थाले भी बनाये गए।
ज्ञातव्य है कि सरला दास का बीते 26 जून को स्वर्गवास हो गया था। श्राद्ध के दिन गायत्री परिवार की प्रेरणा से रोहित ने अपनी माँ की स्मृति में 5 पेड़ लगाने का संकल्प लिया था। इस अवसर पर सुभाष चंद्र द्विवेदी ने रोहित दास के पिता स्व० रंजीत कुमार का स्मरण करते हुए बताया कि एच०एल०कोरवा में अधिकारी के पद पर रहते हुए उन्होंने गायत्री शक्तिपीठ अमेठी के निर्माण में विशेष सहयोग और साधन प्रदान किया था।
भुवनेश्वर में एक स्टार्ट अप की संस्थापक शिप्रा दास ने कहा कि गायत्री परिवार की प्रेरणा से वृक्षारोपण कर मन को बहुत शांति और आत्म संतुष्टि मिली है। अपने पूर्वजों की स्मृति में वृक्षारोपण श्रद्धांजलि देने का उत्तम माध्यम है। उन्होंने प्रत्येक वर्ष अपनी माताजी और पिताजी की स्मृति में वृक्षारोपण कराने की बात कही।
जिला समन्वयक डॉ० त्रिवेणी सिंह ने बताया कि जुलाई और अगस्त माह में पूरे जनपद में गायत्री परिवार वृहद वृक्षारोपण अभियान चलायेगा। वृक्षों की सुरक्षा और उनकी देखभाल के विशेष ध्यान रखा जायेगा।
डॉ० दीपक सिंह ने लोगों का आवाहन किया कि अपने जन्म दिन, विवाह दिन व अपने पूर्वजों की जयंती और पुण्य तिथि पर वृक्षारोपण कर अपने विशिष्ट दिन को यादगार बनायें तथा इस धरा को हरा भरा रखने में अपना योगदान दें।
इस अवसर पर उपस्थिजनों ने पर्यावरण संरक्षण और पर्यावरण संवर्धन का संकल्प लिया।
Jul 12 2023, 19:34