राष्ट्रीय लोक अदालत अंतर्गत प्री सिटिंग माध्यम से निपटारा हुआ मामला
जहानाबाद : राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकार के निर्देशानुसार दिनांक 9 सितंबर 2023 को आयोजित होने वाले तीसरे राष्ट्रीय लोक अदालत के परिपेक्ष में आज रतनी प्रखंड अंतर्गत मुरहारा पंचायत, तथा आलोक कुमार न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी के न्यायालय में लंबित अपराधिक मामलों का निपटारा पारा विधिक स्वयंसेवक शशि भूषण कुमार सिन्हा के सार्थक पहल से जिला विधिक सेवा प्राधिकार भवन में अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह सचिव राजेश पांडेय द्वारा किया गया।
शकूराबाद थाना अंतर्गत कांड संख्या 144/2018 जीआर 2291 /2018, सूचक निरंजन कुमार विपक्षी अभियुक्त कौशल यादव ,अर्जुन यादव, लोहा यादव, नीतीश कुमार, गुरु प्रसाद यादव मेघनाथ यादव , मुकेश कुमार एवं पलटा वाद शकूराबाद थाना कांड संख्या 147 /2018 जीआर 2293/ 18 सूचक मनोज यादव विपक्षी अभियुक्त सुधीर यादव, टुनटुन यादव ,रामचंद्र यादव, के बीच वर्ष 2018 से ही खेत में पटवन को लेकर विवाद चल रहा था।
दोनों पक्षों के बीच काफी तनावपूर्ण स्थिति बनी हुई थी।चल रहे आपसी विवाद में दोनों पक्षों का मामला अलग-अलग स्थानों में रहने के कारण विवाद का निपटारा नहीं हो पा रहा था।
इसी कड़ी में शशि भूषण कुमार सिन्हा पारा विधिक स्वयंसेवक एवं मुरहारा पंचायत के ग्राम कचहरी सचिव के सहयोग से दोनों पक्षों को न्यायालय में बुलाकर सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार के द्वारा काफी समझाया बुझाया गया एवं विवाद को समाप्त कर आपसी भाईचारा के साथ रहने का सलाह दिया गया।
दोनों पक्ष सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार के समक्ष उपस्थित होकर अपनी सहमति से मामला निपटारा करा कर संतुष्ट हुए।
पक्ष कार ने कहा कि शशि भूषण कुमार सिन्हा के द्वारा हमें राष्ट्रीय लोक अदालत के प्रति निपटारा कराने हेतु काफी प्रेरित किया गया।
सचिव राजेश पांडेय ने कहा की राष्ट्रीय लोक अदालत में मामला निपटारा कराने से यहां किसी भी पक्ष की ना जीत होती है। और ना हार होती है। समय की बर्बादी और धन की हानि का काफी बचत होती है।और भविष्य में किसी भी प्रकार के विवाद से बचने के लिए कहा गया।
राजेश पांडे सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार ने आगे बताया कि डॉ राकेश कुमार सिंह जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा सुलहनिय अपराधिक मामलों को निपटारा कराने को लेकर तैयारी की जा रही है। सभी न्यायालय से लंबित मामलों का नोटिस तैयार कर पक्षकार को समझाने बुझाने के लिए पारा विधिक स्वयंसेवक गण की प्रतिनियुक्ति भी की गई है। सभी पारा विधिक स्वयंसेवक गण को निर्देश दिया गया है कि ज्यादा से ज्यादा मामला को प्री सिंटिंग कराने के लिए सार्थक पहल करें। ताकि आपराधिक मामलों का निपटारा आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत में किया जा सके।
जहानाबाद से बरुण कुमार
Jul 11 2023, 18:09