जहानाबाद: जीविका के कार्यों की समीक्षा संबंधित पदाधिकारियों के साथ करते हुए दिया गया आवश्यक निदेश
जहानाबाद: जिला पदाधिकारी रिची पाण्डेय की अध्यक्षता में आज उनके कार्यालय प्रकोष्ठ में जीविका के कार्यों की समीक्षा संबंधित पदाधिकारियों के साथ करते हुए आवश्यक निदेश दिया गया।
बैठक में जिला पदाधिकारी के समक्ष जिला परियोजना प्रबंधक, जीविका ने मोरिंगा पाउडर का सैंपल दिखाते हुए बताया कि वन विभाग द्वारा आईसीआईसीआई के सहयोग से मोरींगा प्रोसेसिंग यूनिट लगाया गया है। जिनमें जीविका से जुड़ी महिलाएं कार्य कर रही हैं। वन विभाग द्वारा आईसीआईसीआई के सहयोग 1लाख मोरिंग के पेड़ लगाए गए हैं।
महिलाओं को प्रति किलो पत्ते तोड़ने के 15रुपए दिए जाते हैं। जबकि 16 गांव से 40 रूपये केजी मोरिंगा (मुनगा) का पत्ता ग्रामीणों से ख़रीदा जाता है। दरअसल जमीन वन विभाग का है। लेकिन प्रोसेसिंग यूनिट आईसीआईसीआई फाउंडेशन के द्वारा लगाया गया है जो अपने सीएसआर फंड से लगाया है।
मकसद लोगों को लाभान्वित करना है और उनके जीवन शैली में सुधार कर उनका उत्थान करना है। बताया गया कि जल-जीवन- हरियाली अभियान के तहत् हुलासगंज के अलावा मखदुमपुर प्रखंड में मछली पालन जल्द ही शुरू किया जाना है ।
डीपीएम जीविका द्वारा जिला पदाधिकारी को ये आश्वस्त किया गया कि हुलसगंज के अलावा जल्द ही मखदुमपुर में मछली पालन का कार्य शुरू कर दिया जाएगा। जिला पदाधिकारी को अवगत कराया गया कि वर्तमान में हुलासगंज एवं मोदनगंज में दीदी की पौधशाला चलाई जा रही हैं। जल्द ही अन्य प्रखंड में इसकी शुरूआत की जानी है।
बैठक में जिला पदाधिकारी को अवगत करवाया गया कि जिला में नीरा के उत्पाद एवं बिक्री का टारगेट पूरा कर लिया गया है और सीज़न खत्म होने की वज़ह से नीरा की बिक्री अब बंद कर दी गई हैं। बैठक में जिला पदाधिकारी ने जीविका दीदीयों द्वारा संचालित ग्रामीण बाजार की समीक्षा करते हुए ग्रामीण बाज़ार की सेल बढ़ाने पर जोर दिया।
बैठक में जिला पदाधिकारी द्वारा निदेश दिया गया कि pmfme के अंतर्गत आए हुए आवेदनों पर शीघ्र संज्ञान लेते हुए लाभुकों को जल्द से जल्द ऋण उपलब्ध कराई जाए। जिला पदाधिकारी ने वन महोत्सव की तैयारी की समीक्षा की।
उन्हें बतलाया गया कि 15जुलाई से पौधा रोपण शुरू होना है। जिसके लिए 10जुलाई से गड्ढा खोदो अभियान शुरू कर दिया जाएगा। इस बार जिले में 122,000 पौधा रोपण का लक्ष्य है।
जहानाबाद से बरुण कुमार
Jul 09 2023, 19:15