डीएम से मिले कांग्रेस जिलाध्यक्ष गोपाल शर्मा, बरसात को लेकर नगर के रख रखाव पर की खास चर्चा
जहानाबाद: जिला कांग्रेस कमिटी के जिलाध्यक्ष गोपाल शर्मा ने अपने एक शिष्टमंडल के साथ डी एम से मुलाकात कर जहानाबाद नगर के रख रखाव पर खास चर्चा करते हुए कहा की बरसात का मौसम आते ही हर साल नगर में जलजमाव से नारकीय स्थिति उत्पन्न हो जाती है और समय आते ही सरकारी स्तर से केवल खानापूर्ति कर दिया जाता लेकिन इस शहर के लोग नाली गली की गंदी पानी से जुझते रहते हैं।
शर्मा ने नगर को बरसात में आम जनता की समस्याओं से निजात दिलाने के लिए अपनी पांच सूत्री मांगों को रखते हुए बातचित में डीएम साहब को बताया की राजाबजार इलाके में कृष्णा कोल्ड स्टोरेज से एन एच 110 से सटे काली मंदिर के रास्ते वाली पैइन और शहर के पूर्वी भाग स्थित अलगना पैइन की उड़ाही कराना अती अनिवार्य है। राजाबजार रेलवे अंडरब्रिज के क्षतिग्रस्त सड़क को दुरुस्त करने की जरूरत है। शहर के लगभग तैंतीस वार्डो में गली और नाले का अनुपातिक ना होने से जलजमाव की स्थिति उत्पन्न होना आम बात है।
इसके लिए मशीन का उपयोग कर पानी निकासी की व्यवस्था होनी चाहिए, राजाबजार, दक्षिणी दौलतपुर, मदारपुर, उंटा, टेनीबिगहा, माधव नगर, निजामुद्दीनपुर, रामगढ़ मलहचक, फिदाहुसैन रोड, कृष्णपुरी कॉलोनी, में बाजार इलाका, गरेडीयाखण्ड, शेखाआलमचक, एरकी और नव निर्मित मुहल्ले में जलजमाव से से उत्पन्न होने वाले बिमारियों को रोकथाम करने के लिए जगह जगह कीटनाशक दवाईयों का छिड़काव बहुत जरूरी है। इन दिनों सबसे खास समस्या पेयजल की होती है।
कारण कई जगहों पर पानी का पाइप क्षतिग्रस्त और फटे पुराने होने के कारण बरसात की जमी हुई बजबजाती नालियां वाली पानी में डूबे रहने के आम लोगों के घरों में दूषित पानी आने लगता है और लोग उस पानी को पीने पर बाध्य रहते हैं। ऐसे में आम नागरिकों के स्वास्थ्य की रक्षा करना मानवधिकार के दायरे में आ जाता है जो सबसे आवश्यक है। बरसात के मौसम में जलजमाव और पेयजल की समस्याओं के अलावे और भी आम जनता से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई।
जिला कांग्रेस कमिटी के शिष्टमंडल द्वारा रखी गई बातों को जिलाधिकारी महोदय ने गंभीरता से सुनते हुए तत्काल संबंधित विभागों को सख्त निर्देश देते हुए तत्काल प्रभाव से सुरक्षा प्रदान करने को कहा। जिलाधिकारी ने बताया की आने वाले दिनों में जहानाबाद नगर को बेहतर बनाने के लिए कई तरह की योजनाएं बनाई जा रही है।
शिष्टमंडल में शामिल जिला कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष गोपाल शर्मा, अशोक कुमार "प्रियदर्शी", रामविनय शर्मा, धनंजय कुमार सिंह, बिरेन्द्र कुमार, मो० शफी आलम और कमलेश कुशवाहा उपस्थित हुए।
जहानाबाद से बरुण कुमार
Jul 08 2023, 19:34