/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634544695413417.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634544695413417.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634544695413417.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634544695413417.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634544695413417.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634544695413417.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634544695413417.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634544695413417.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634544695413417.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634544695413417.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634544695413417.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634544695413417.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634544695413417.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634544695413417.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634544695413417.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634544695413417.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634544695413417.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634544695413417.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634544695413417.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634544695413417.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634544695413417.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634544695413417.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634544695413417.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634544695413417.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634544695413417.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634544695413417.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634544695413417.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634544695413417.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634544695413417.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634544695413417.png StreetBuzz मोतिहारी: धान क्रय एवं सीएमआर से संबंधित प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी एवं संबंधित राइस मिलरों के साथ कार्य प्रगति की समीक्षा बैठक आयोजित Motihari
मोतिहारी: धान क्रय एवं सीएमआर से संबंधित प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी एवं संबंधित राइस मिलरों के साथ कार्य प्रगति की समीक्षा बैठक आयोजित

मोतिहारी: आज दिनांक 8 जुलाई 2023 को प्रभारी जिलाधिकारी, मोतिहारी की अध्यक्षता में जिला सहकारिता विभाग के तत्वाधान में आयोजित प्रखंडवार धान क्रय एवं सीएमआर से संबंधित प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी एवं संबंधित राइस मिलरों के साथ कार्य प्रगति की समीक्षा बैठक आयोजित की गई ।

जिलेभर में 26478 किसानों से 250173 मेट्रिक टन धान क्रय के विरुद्ध शत प्रतिशत किसानों को भुगतान किया जा चुका है ।

क्रय धान के समतुल्य सीएमआर 167787 मेट्रिक टन, एसएफसी को आपूर्ति सीएमआर 137335 मेट्रिक टन ,उपलब्धि 81.85% 

उन्होंने सभी प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी एवं संबंधित मिलरों को निर्देश देते हुए कहा कि 31 जुलाई 2023 तक (30394 मेट्रिक टन ) अवशेष सीएमआर शत प्रतिशत गिराना सुनिश्चित करें ।

इंधन की बचत और स्वास्थ्य की बेहतरी के लिए साइकिल की महत्ता को छात्रों ने बताया


कल्याणपुर। राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय शीतलपुर मे सुरक्षित शनिवार के तहत इंधन की बचत और बेहतर स्वास्थ्य को केंद्र में रखकर छात्र छात्राओं ने साइकिल की महत्ता को रंग और ब्रश से दर्शाया।

पेट्रोल डीजल की खपत कम कैसे करें इस पर गंभीर चर्चा के साथ-साथ विद्यालय के छात्र छात्राओं ने अपनी पेंटिंग में साइकिल को वर्तमान समय की सबसे उपयोगी सवारी बतलाया।

  प्रस्तुति में छात्रों ने अपनी प्रतिभा का बेहतर परिचय दिया। पुरस्कार हेतु चुने गए 04 छात्रों को मेडल पहनाकर पुरस्कृत किया गया। छात्रों के हौसला अफजाई के लिए सभी शिक्षक उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक डॉ सतीश कुमार 'साथी' ने किया।

बस स्टैंड के पास मेन रोड पर पुनः बसों के अवैध पार्किंग पर चला प्रशासन का डंडा, वसूला गया जुर्माना

मोतिहारी : आज छतौनी बस स्टैंड के पास मेन रोड पर पुनः बसों के अवैध पार्किंग के मद्देनजर जिला प्रशासन, मोतिहारी द्वारा जांच अभियान चलाया गया।

जिसमें सड़क के किनारे अवैध रूप से बस पार्क कर यात्रियों को चढ़ाने वाले बस पर कार्रवाई करते हुए 7500 रूपए अर्थदंड की राशि वसूली गई।

साथ ही बस चालकों को निर्देश दिया गया कि किसी भी परिस्थिति में बस स्टैंड के बाहर बस का पड़ाव नहीं किया जाना है , बस चालकों के द्वारा दोबारा आदेश का उल्लंघन करने पर बस का परमिट रद्द करते हुए सक्षम प्राधिकार को प्रतिवेदित किया जाएगा।

यह अभियान नियमित रूप से जिला परिवहन विभाग द्वारा चलाया जाएगा ।

जिला प्रशासन द्वारा आयोजित जनता दरबार मे जिलेभर के विभिन्न प्रखंडों से पहुंचे फरियादी

मोतिहारी : आज 7 जुलाई को डॉ राधाकृष्णन सभागार, मोतिहारी में आयोजित कार्यक्रम जनता के दरबार में जिला प्रशासन द्वारा जिलेभर के विभिन्न प्रखंडों से आए 76 आवेदन कर्ताओं की समस्याओं पर सुनवाई की गई ।

प्राप्त शिकायतों पर संज्ञान लेते हुए उन्होंने कहा कि शीघ्र ही समस्या का विधिसंगत निदान सुनिश्चित किया जाएगा ।

 स्वास्थ्य, शिक्षा, आपूर्ति, पंचायती राज विभाग, भूमि विवाद, अतिक्रमण वाद, राजस्व आदि विभाग के आवेदन को शीघ्र निष्पादन हेतु उन्होंने आवश्यक दिशा निर्देश दिए ।

 इस अवसर पर जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, डीपीओ आईसीडीएस नोडल पदाधिकारी जनता दरबार , जिला जनसंपर्क पदाधिकारी , स्वास्थ्य एवं शिक्षा विभाग आदि उपस्थित थे ।

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला पर्यावरण समिति की हुई समीक्षा, इन निम्न एजेंडों पर विस्तृत चर्चा की गई

मोतिहारी :- आज दिनांक 6 जुलाई 2023 को जिलाधिकारी, मोतिहारी की अध्यक्षता में जिला पर्यावरण समिति की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिला पर्यावरण समिति द्वारा निम्न एजेंडों पर विस्तृत चर्चा की गई :-

जिला पर्यावरण कार्ययोजना/ पर्यावरण संरक्षण तथा प्रदूषण निवारण एवं नियंत्रण हेतु निर्देशों का पालन करना/ जिला के अंदर पर्यावरण संरक्षण एवं संवर्धन से संबंधित कार्यक्रमों का क्रियान्वयन/ सरकारी ,निजी स्वैच्छिक संगठनों के बीच समन्वय स्थापित कर पर्यावरण संरक्षण योजना तैयार करना/ वनों का संरक्षण एवं अवैध कटाई रोकने संबंधी करवाई करना/ पर्यटन, पुरातत्व एवं ऐतिहासिक महत्व वाले स्थानों की सुरक्षा एवं विकास /जल ,वायु ,ध्वनि एवं चालित वाहन जनित प्रदूषण के नियंत्रण एवं निवारण हेतु करवाई करना/ जल के प्रदूषण से प्रभावित होने वाली छोटी बड़ी नदियों तथा भूगर्भ स्रोतों के जल का वैज्ञानिक विश्लेषण करना /उद्योग, जलापूर्ति एवं वाहित जल के निष्कासन से संबंधित जिला स्तरीय परियोजनाओं, जो पर्यावरण को प्रभावित कर सकती हो की समीक्षा/ खनन, उद्योग एवं अन्य विकास से संबद्ध विभाग द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का पर्यावरण संरक्षण,वन संरक्षण तथा प्रदूषण की रोकथाम की दृष्टिकोण से पूनर्मूल्यांकन आदि।

जिला वन प्रमंडल पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि जिले भर में मनरेगा, लघु सिचाई, मत्स्य विभाग, जीविका आदि के माध्यम से लगभग 11 लाख पौधरोपण किया जाएगा ।

जिलाधिकारी महोदय ने वन प्रमंडल पदाधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि शहर के सभी पार्कों का स्थल निरीक्षण करते हुए साफ सफाई /प्लांटेशन का कार्य एवं समाहरणालय परिसर में पार्क निर्माण हेतु प्रस्ताव शीघ्र भेजना सुनिश्चित करें ।

उन्होंने कहा कि जिले भर में वन महोत्सव कार्यक्रम योजना के तहत जल जीवन हरियाली /पर्यावरण संरक्षण के सभी योजनाओं को बढ़ावा देना सुनिश्चित करें ।

गांधी मैदान मोतिहारी के चारों तरफ प्लांटेशन / बैठने के लिए जगह- जगह बेंच की सुविधा /साफ-सफाई /लाइटिंग/शुद्ध पेयजल/ शौचालय की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए ।

नगर आयुक्त, मोतिहारी ने बताया कि शहर की साफ सफाई /नाला की सफाई/ ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव नियमित रूप से किया जा रहा है ।

इस अवसर पर उप विकास आयुक्त, अनुमंडल पदाधिकारी मोतिहारी सदर, सहायक समाहर्ता, सिविल सर्जन, वन प्रमंडल पदाधिकारी, नगर आयुक्त ,जिला पंचायती राज पदाधिकारी ,जिला महाप्रबंधक उद्योग, कार्यपालक अभियंता जल संसाधन, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी ,जिला पशुपालन पदाधिकारी, जिला कृषि पदाधिकारी, जिला खनन पदाधिकारी, जिला मत्स्य पदाधिकारी आदि उपस्थित थे ।

मेन रोड पर बसों के अवैध पार्किंग के मद्देनजर चलाया गया जांच अभियान, लगाया गया जुर्माना

मोतिहारी : जिलाधिकारी के आदेशानुसार छतौनी बस स्टैंड के पास मेन रोड पर बसों के अवैध पार्किंग के मद्देनजर जिला परिवहन पदाधिकारी द्वारा जांच अभियान चलाया गया।

जिसमें सड़क के किनारे अवैध रूप से बस पार्क कर यात्रियों को चढ़ाने वाले कुल 5 बसों पर कार्रवाई करते हुए प्रति बस 7500 रूपए अर्थदंड की राशि वसूली गई।

साथ ही बस चालकों को निर्देश दिया गया कि किसी भी परिस्थिति में बस स्टैंड के बाहर बस का पड़ाव नहीं किया जाना है , बस चालकों के द्वारा दोबारा आदेश का उल्लंघन करने पर बस का परमिट रद्द करते हुए सक्षम प्राधिकार को प्रतिवेदित किया जाएगा।

यह अभियान नियमित रूप से जिला परिवहन विभाग द्वारा चलाया जाएगा।

शिक्षक बहाली पर मुख्य सचिव के बयान की माकपा ने आलोचना की, जारी किया यह प्रेस नोट


मोतिहारी : भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) की पूर्वी चंपारण जिला सचिव मंडल ने शिक्षक बहाली पर मुख्य सचिव के ब्यान की आलोचना करते हुए निम्नलिखित ब्यान प्रेस के लिए प्रसारित किया है-

पार्टी जिला सचिव सत्येन्द्र कुमार मिश्र ने कहा है कि अखबारों में शिक्षक भर्ती से संबंधित मुख्य सचिव का ब्यान नौजवानों एवं शिक्षक भर्ती से संबंधित आंदोलन में आग में घी डालने जैसा हैं। 

पार्टी राज्य कमिटी ने शिक्षा मंत्री द्वारा डोमिसाइल की वापसी के ब्यान की आलोचना करते हुए, उस वक्त भी आग्रह किया था कि यह ब्यान न तो उचित है ना ही तर्कसंगत।

शुरू में तर्क यह दिया गया कि दो विषयों में उचित अभ्यर्थी नहीं मिलने के कारण यह फैसला लिया गया है, जबकि ऐसा नही है कि बिहार में उन विषयों के छात्र नहीं है? शिक्षा मंत्री का यह कहना उनकी अपनी ही शिक्षा व्यवस्था पर सवालिया निशान लगाता है।

 

मुख्य सचिव का तर्क है कि नौकरी में सिर्फ बिहार के नौजवानों को ही मौका देना असंवैधानिक है। साथ ही उनका यह भी कहना कि बिहार के बाहर के लोगों को आरक्षण नहीं दिया जायेगा। यह अपने आप में विरोधाभासी है। क्या मुख्य सचिव बतायेंगे कि आरक्षण संवैधानिक है या असंवैधानिक ?

इस तरह के तर्क से पार्टी सहमत नहीं है। पार्टी सरकार से पुरजोर मांग करती है कि शिक्षक बहाली में हीला हवाला से बाज आएं और बिहार शिक्षक बहाली के नियमों में हठधर्मिता छोड़े, अभी तक जो शिक्षक काम कर रहे हैं बिना परीक्षा लिए उन्हें सरकारी कर्मचारी का दर्जा दें।

जिलाधिकारी ने सभी विभागों के कार्य प्रगति का किए समीक्षा, दिए कई निर्देश

मोतिहारी : आज दिनांक 3 जुलाई 2023 को जिलाधिकारी, मोतिहारी की अध्यक्षता में राधाकृष्णन सभागार , मोतिहारी में सभी विभागों के कार्य प्रगति का जिला, अनुमंडल एवं प्रखंड स्तरीय संबंधित पदाधिकारियों के साथ साप्ताहिक समीक्षा बैठक आयोजित की गई ।

जिलाधिकारी ने निर्देश देते हुए कहा कि जिलेभर के सभी स्कूलों का जांच सूचीबद्ध पदाधिकारियों द्वारा सुनिश्चित किया जाए।

370 विद्यालय निर्माण हेतु भूमि चिन्हित करने का निर्देश दिया गया।

स्कूलों की मरम्मती, शौचालय, पेयजल , रंग रोगन आदि कार्य प्रधानाध्यापक स्तर से सुनिश्चित की जाए। जिले भर में 30 कस्तूरबा गांधी विद्यालय की जांच हेतु उन्होंने निर्देश दिया ।

खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग को आधार सीडिंग कैंपेन एवं उसकी प्रगति ,डुप्लीकेट राशन कार्ड, लॉगिन में राशन कार्ड को रद्द करना, निष्क्रिय राशन कार्ड को सक्रिय करना आदि कार्य करने हेतु निर्देशित किया गया ।

कृषि पदाधिकारी को निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि पीएम किसान सम्मान निधि योजना अंतर्गत (ई-केवाईसी सत्यापन तथा लाभुकों के बैंक खाते का आधार एनपीसीआई लिंक ) ग्राम शिविर लगाकर सुनिश्चित करें ।

 आपदा प्रबंधन अंतर्गत मृतकों का मुआवजा भुगतान लंबित न रखने, अग्निकांड गृह क्षति मुआवजा भुगतान, एनडीआरएफ की टीम के लिए आवासन की व्यवस्था ,पंचायत सरकार भवन में दो अतिरिक्त बाढ़ राहत शिविर का व्यवस्था हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।

बाढ़ आपदा प्रबंधन से संबंधित पदाधिकारियों को एलर्ट मोड में रहने का निर्देश दिया गया।

सभी अंचलाधिकारी को निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि लाइन डिपार्टमेंट डेवलपमेंट से संबंधित भूमि मामले का निष्पादन शीघ्रता पूर्वक सुनिश्चित करें ।

जिले भर के सभी आरटीपीएस केंद्रों पर इंटरनेट हर हाल में क्रियाशील रखें ,ताकि कार्यों का निष्पादन ससमय हो सके।

जिला परिवहन पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि 15 वर्ष से अधिक पुराने वाहनों की नीलामी सुनिश्चित की जाए ।

कार्यपालक अभियंता आरसीडी/ आरडब्ल्यूडी को निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि जर्जर सड़कों की मरम्मती/ मोटरेबल करना सुनिश्चित करें ।

अनुमंडल पदाधिकारी, अरेराज को श्रावणी मेला के मद्देनजर विधि व्यवस्था ,साफ सफाई आदि का निर्देश दिया गया ।

 समीक्षा के क्रम में शिक्षा विभाग, पंचायती राज विभाग, सामान्य शाखा, आईसीडीएस कार्यालय, आपदा प्रबंधन कार्यालय, राजस्व एवं भूमि सुधार कार्यालय, सहकारिता विभाग, विधि शाखा ,कृषि विभाग सहित अन्य विभागों के कार्यों में प्रगति हेतु उन्होंने आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

इस अवसर पर उप विकास आयुक्त, सभी अनुमंडल पदाधिकारी, जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, जिला भू अर्जन पदाधिकारी, जिला परिवहन पदाधिकारी, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, नगर आयुक्त, वरीय कोषागार पदाधिकारी, जिला पंचायती राज पदाधिकारी, विशेष कार्य पदाधिकारी गोपनीय शाखा, जिला कृषि पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी, सभी भूमि सुधार उप समाहर्ता, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी, आदि वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़ें थें ।

सांसद संजय जयसवाल के साथ जा रहे पुलिस एस्कॉर्ट गाड़ी के टक्कर से बाइक सवार दो लोग हुए घायल, आक्रोशित लोगों ने किया जमकर हंगामा


मोतिहारी : बीजेपी के पूर्व बिहार प्रदेश अध्यक्ष व बेतिया सांसद संजय जयसवाल का काफिला मोतिहारी से पटना की तरफ जा रहा था कि रास्ते में मुफस्सिल थाना क्षेत्र केयर हॉस्पिटल के पास उनके एस्कॉर्ट गाड़ी नंबर बीआर 01पीएम 1840 ने एक मोटरसाइकिल गाड़ी नंबर बीआर 22am1487 सवार दो व्यक्ति को घायल कर दिया।

घटना के बाद संजय जयसवाल की गाड़ी वहां से भाग खड़ी हुई और एस्कॉर्ट की गाड़ी ग्रामीणों द्वारा पकड़ी गई। घायलों मे मुन्ना यादव कि हालात गम्भीर बताई जा रही है। वही पत्नी संजना देवी खतरे से बाहर है। घायल दोनों युवकों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उग्र भीड़ ने एस्कॉर्ट की एक जवान की जमकर पिटाई कर दी है।

घायल जवान ने बताया कि ओवरटेक करने की वजह से मोटरसाइकिल सामने आ गई और गाड़ी अनियंत्रित होकर ठोकर लग गया। आक्रोशित लोगों ने पुलिस एस्कॉर्ट गाड़ी के साथ किया जमकर तोड़फोड किया।

तिरहुत प्रमंडल स्तरीय जदयू व्यावसायिक एवं उद्योग प्रकोष्ठ तथा जदयू शिक्षा एवं मीडिया प्रकोष्ठ का एक दिवसीय प्रशिक्षण - संवाद कार्यक्रम का आयोजन

मोतिहारी: आज दिनांक 01 जुलाई 2023 को समय 11 बजे दिन से श्री मुंशी सिंह कॉलेज मोतिहारी के सभागार में तिरहुत प्रमंडल स्तरीय जदयू व्यावसायिक एवं उद्योग प्रकोष्ठ तथा जदयू शिक्षा एवं मिडिया प्रकोष्ठ का एक दिवसीय प्रशिक्षण - संवाद कार्यक्रम हुई।

इस कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला जदयू पूर्वी चम्पारण के अध्यक्ष श्रीमती मंजू देवी ने की, तथा इस कार्यक्रम का सफल संचालन प्रदेश जदयू व्यावसायिक एवं उधोग प्रकोष्ठ के अध्यक्ष श्री धनजी प्रसाद ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन ने किया, इस कार्यक्रम के शुरुआत में इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित नेताओं को अंगवस्त्र ओढ़कर एवं फूलमाला पहनाकर सम्मानित किया गया।

इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बिहार सरकार के उत्पाद मद्द निषेध एवं निबंधन विभाग के माननीय मंत्री सह जिला प्रभारी मंत्री श्री सुनील कुमार ने कहा कि 2014 में भाजपा ने अपने घोषणा पत्र में राष्ट्रीय खुदरा व्यापार नीति, व्यवसायी क्रेडिट कार्ड योजना, एवं व्यवसाय दुर्घटना बीमा योजना लागू करने की बात की थी लेकिन आज तक यह योजना लागू नही हुआ, श्री सुनील कुमार ने कहा कि सबका साथ सबका विकास का नारा देकर हिन्दुत्व का राग अलापने वाले के राज में आज दलित एवं आदिवासी होने के कारण देश के राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मूर्मू को दिल्ली के जगन्नाथ मंदिर में अंदर जाकर पुजा करने से रोका गया यही नहीं 2018 में देश के तत्कालीन राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद को भी पुरी के जगन्नाथ मंदिर के गर्भगृह में प्रवेश नहीं करने दिया गया जो पुरे देश के अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति का अपमान है,

श्री सुनील कुमार ने कहा कि आज पूरे देश में नफ़रत का बीज बोया जा रहा है जो कतई अच्छा नहीं है।

 इस कार्यक्रम में उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए बिहार प्रदेश जदयू के कोषाध्यक्ष सह माननीय विधानपार्षद श्री ललन सर्राफ ने कहा कि बिहार के विकास पुरुष यशश्वी मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बनी सरकार ने 2005 में बिहार में कानून का राज स्थापित किया तब से लेकर आज तक बने शांतिपूर्ण माहौल में शिक्षा एवं उद्योग व्यापार के क्षेत्र में तीव्र गति से विकास हुआ है।

श्री सर्राफ ने कहा कि अच्छे दिन लाने का वादा करने वाले मोदी जी के राज में अभी तक अच्छा दिन तो नहीं आया लेकिन उनके गलत नितियों नोटबंदी एवं जीएसटी लागू करने से पुरे देश के व्यवसायी परेशान हैं और उद्योग व्यापार चौपट हो गया है, देश की अर्थव्यवस्था की हालत गंभीर है,

श्री सर्राफ ने कहा कि 2014 के पहले मोदी जी कहते थे कि जिस देश का करेंसी रूपया गिरता है उस देश की प्रधानमंत्री ही नहीं बल्कि उस देश की प्रतिष्ठा गिरती हैं लेकिन 2014 के बाद मोदी सरकार में डॉलर के मुकाबले भारतीय रूपया लगातार गिर रहा है लेकिन आज इसके ऊपर भाजपा के लोग कुछ नहीं बोलते है।

श्री सर्राफ ने कहा कि आजादी के बाद से लेकर 2014 तक 67 वर्षों में इस देश के चौदह प्रधानमंत्रीयों ने मिलकर कुल पचपन लाख करोड़ रुपए का विदेशी कर्ज लिया था वहीं मोदी जी ने अपने 09 नौ वर्षों के कार्यकाल में अकेले 85 पचासी लाख करोड़ रुपए का विदेशी कर्ज लिया है फिर भी भाजपा के लोग श्री नरेन्द्र मोदी को विश्व गुरु बता रहे हैं।

इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रदेश जदयू के मुख्य प्रवक्ता सह माननीय विधानपार्षद श्री नीरज कुमार ने कहा कि आज देश में अघोषित आपातकाल लागू हो गया, देश के सभी संवैधानिक संस्थाओं पर अंकुश लगाकर तथा विरोधी दल के नेताओं की आवाज दबाने की नाकाम कोशिश कर लोकतांत्रिक व्यवस्था को समाप्त करने की साज़िश की जा रही है।

श्री नीरज कुमार ने कहा कि नये संसद भवन के उद्घाटन में जहां देश के निर्वाचित राष्ट्रपति को नहीं बुलाकर संवैधानिक एवं संसदीय व्यवस्था का अपमान किया गया वहीं दूसरी तरफ नये संसद भवन के ऊपर लगे अशोक स्तंभ के प्रतिक को हटाकर राजदंड के प्रतिक सेंगोल को स्थापित कर भारतीय संविधान तथा लोकतांत्रिक व्यवस्था को नष्ट करने की शुरुआत मोदी सरकार ने कर दी है।

श्री नीरज ने कहा कि बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा देने वाले मोदी जी के राज में आज महिला पहलवानों के साथ हुए जुल्म एवं अत्याचार के खिलाफ दिल्ली के सड़कों पर उतरकर न्याय की मांग करने वाली महिला पहलवानों के साथ केन्द्र सरकार के द्वारा बर्बरता पूर्ण तरीके से अनकी आंदोलन को दबाने की कोशिश की जा रही है।

आज मणिपुर उन्माद की आग में जल रहा है लेकिन देश के प्रधानमंत्री अमेरिका घूम रहे हैं, और देश के गृह श्री आमित शाह तमाशा देख रहे हैं।

श्री नीरज ने कहा कि बिहार के यशश्वी मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार की लोकप्रियता एवं पुरे देश के विरोधी दल के नेताओं के एक मंच पर आने से बनी विपक्षी एकजुटता से भाजपा के लोग इतने हताश एवं बेचैन हो गये है कि अपनी सारी मर्यादाओं को भूलकर दिन रात विरोधी दल के नेताओं के ऊपर अनाप शनाप बयान देकर भाषाई आतंक मचा रहे हैं।

श्री नीरज ने कहा कि देश के गृह मंत्री विपक्षी एकता से इतने बदहवास हो गये की बार बार बिहार आकर गलत बयानी कर रहे, श्री नीरज कुमार ने कहा पिछले दिनों पूर्णिया में आकर जहां गृहमंत्री ने पूर्णिया हवाई अड्डा चालू हो जाने की बात कहकर झूठ बोला तो नवादा में आकर कहा कि भाजपा के शासनकाल में दंगाईयों को उलटा लटकाकर सजा दी जाती है लेकिन आज डबल इंजन की सरकार में मणिपुर उन्माद की आग में जल रहा है और गृहमंत्री जी तमाशा देख रहे हैं।

वहीं लखीसराय में आकर इतने बदहवास हालत में थे कि बिहार सरकार की महत्वाकांक्षी योजना हर घर नल का जल योजना को केन्द्र सरकार की योजना बताया जो कि सरासर झूठ है,

श्री नीरज ने कहा कि नौ वर्षों से केन्द्र में भाजपा नीत मोदी जी की सरकार है और यहां से चौदह साल से लगातार सांसद एवं पांच वर्षों तक केन्द्र में कृषि मंत्री रहे श्री राधामोहन सिंह के कार्यकाल में ना तो हाजीपुर सुगौली भाया अरेराज रेल लाइन बनकर तैयार हुआ, और ना ही मोतिहारी और चकिया चीनी मिल चालू हुआ यही नहीं आज तक केन्द्र सरकार के सौतेले व्यवहार के चलते आज तक महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय मोतिहारी का स्थाई भवन भी नहीं बन पाया जो की समस्त चम्पारण वासियों के लिए दुर्भाग्यपूर्ण बात है।

श्री नीरज ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री अमेरिका में जाकर शिक्षा के क्षेत्र में लगातार कार्य करने का झूठा बखान करते हैं लेकिन मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने जब पटना विश्वविद्यालय में आयोजित एक कार्यक्रम में खुले मंच से उपस्थित जनसमूह के समक्ष पटना विश्वविद्यालय को केन्द्रीय विश्वविद्यालय का दर्जा देने की मांग रखी तो श्री मोदी जी ने आज तक उस विषय में एक शब्द भी नहीं बोला।

जबकि यशश्वी मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी के पहल एवं मांग पर तत्कालीन यूपीए सरकार ने गया एवं मोतिहारी में दो दो विश्वविद्यालय बनाने की मंजूरी दी, इसके अलावा किशनगंज में अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी की दूसरी शाखा खोली गई, जिसके परिणामस्वरूप आज बिहार के हजारों बच्चे उच्च शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं।

इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रदेश जदयू व्यावसायिक एवं उधोग प्रकोष्ठ के अध्यक्ष श्री धनजी प्रसाद ने कहा कि बिहार के विकास पुरुष यशश्वी मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी ने मुख्यमंत्री उद्यमी योजना लागू कर पुरे बिहार में मध्यम एवं लघु उद्योग व्यापार का विकास किया है।

इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रदेश जदयू शिक्षा एवं मिडिया प्रकोष्ठ के अध्यक्ष श्री डॉ. अमरदीप ने कहा कि बिहार के लोकप्रिय यशश्वी मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी छात्रों - युवाओं के सच्चे हितैषी है।

 श्री अमरदीप ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने युवाओं के हित में अनेकों जनकल्याणकारी योजनाओं को लागू कर उन्हें आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में लगातार कार्य कर रहे है।

मुख्यमंत्री जी ने युवा कौशल प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाकर जहां युवाओं को हुनरमंद बनाया, वहीं मुख्यमंत्री स्वयं सहायता भक्ता योजना चलाकर रोजगार एवं नौकरी ढूंढने में मदद की, मुख्यमंत्री जी ने विकास मित्र, टोला सेवक,न्यायमित्र,न्याय सचिव , शिक्षक, बिहार पुलिस, किसान सलाहकार, कार्यपालक सहायक, डॉक्टर, इंजीनियर , बीपीएससी, तकनीकी सेवा आयोग, सहित सैकड़ों विभागों में लाखों लोगों को नौकरी दी है,

श्री अमरदीप ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र मे माननीय मुख्यमंत्री जी ने अनेकों महत्वपूर्ण कार्य किया है, जिसके परिणामस्वरूप आज बिहार के सभी प्राथमिक विद्यालय, मध्य विद्यालय, उच्च विद्यालय का भवन निर्माण किया, लाखों शिक्षकों एवं प्रोफेसरों की बहाली की, सभी जिलों में भरपूर मात्रा में आईटीआई, महिला आईटीआई, नर्सिंग कॉलेज, मेडिकल कॉलेज, इंजिनियरिंग कॉलेज,कृषी कालेज, तकनीकी शिक्षा हेतु उच्च विद्यालय की स्थापना की गई जिसके कारण आज बिहार के लाखों बच्चे उच्च शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं।

श्री अमरदीप ने कहा कि पार्टी संगठन की गतिविधियों, केन्द्र सरकार की नाकामियों एवं बिहार सरकार के द्वारा समस्त बिहारवासियों के हित में किए गए कार्यों की जानकारी शोसल मिडिया के माध्यम से आमजनों तक पहुंचाने का आह्वान उपस्थित कार्यकर्ताओं से किया,

इस बैठक को संबोधित करते हुए अपने अध्यक्षीय संबोधन में जिला जदयू के अध्यक्ष श्रीमती मंजू देवी ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार समाजवादी विचारधारा पर चलते हुए ने न्याय के साथ विकास करने एवं कानून का राज स्थापित करते हुए बिना भेदभाव किए हुए समस्त बिहारवासियों के विकास एवं कल्याण के लिए लगातार कार्य कर रहे।

इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए माननीय विधायक श्रीमती शालिनी मिश्रा ने माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी के द्वारा महिलाओं के सशक्तिकरण हेतु किये गये अनेकों महत्वपूर्ण कार्यों पर विस्तृत प्रकाश डाला।

इस बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश जदयू के महासचिव सह पूर्व विधानपार्षद श्री सतीश कुमार ने कहा कि आज केन्द्र सरकार ने अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अतिपिछड़ा वर्ग एवं पिछड़ा वर्ग के बच्चे को मिलने वाली छात्रवृत्ति योजना को बंद कर इन वर्गों के बच्चों के शिक्षा से वंचित करने की साज़िश रुककर इन वर्गों के बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है।

इस कार्यक्रम में प्रदेश जदयू के उपाध्यक्ष सह पूर्व मंत्री श्री श्याम बिहारी प्रसाद, पश्चिमी चंपारण जिला जदयू के अध्यक्ष श्री शत्रुघ्न प्रसाद कुशवाहा, प्रदेश जदयू के महासचिवगण सर्वश्री प्रो. दिनेश चंद्र प्रसाद, श्री कपिल देव प्रसाद उर्फ भुवन पटेल, श्री दीपक पटेल अधिवक्ता, श्रीमती शिवरानी देवी,प्रदेश जदयू के सचिवगण सर्वश्री राजकिशोर ठाकुर, श्री गणेश साह कानू, श्री विशाल कुमार शाह,श्री बबन कुशवाहा, श्री मुकेश कुमार जैन,

जिला जदयू के प्रवक्ता श्री जन्मेजय कुमार पटेल सरपंच,

 जिला प्रवक्ता श्री संजीव कुमार श्रीवास्तव, पश्चिमी चंपारण जिला जदयू के प्रवक्ता श्री देवनारायण राम, जदयू के वरिष्ठ नेतागण सर्वश्री अमरेन्द्र सिंह, श्री कृष्ण कांत मिश्र, श्री विनय कुमार कुशवाहा, श्री डा. मंतोष कुमार सहनी, श्रीमणि गुप्ता अधिवक्ता, श्री अनील कुमार यादव, कैप्टन अब्दुल हमीद, श्री कुणाल पटेल, श्री अनील कुमार कुशवाह, श्री अवधेश तिवारी, श्री सरदार मंजीत सिंह, श्री गौरीशंकर कनौजिया, श्री दिनेश कुमार गुप्ता, श्री किशोरी जायसवाल, श्री कौशल सिंह, श्री मुकेश शर्मा, श्री रमेन्द्र कुशवाहा, श्री मुन्ना गुप्ता,ई.श्री राजेश कुमार पाण्डेय,

जिला जदयू किसान एवं साहकारिता प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष श्री संजय सिंह, जिला जदयू श्रम एवं तकनीकी प्रकोष्ठ के अध्यक्ष श्री संजय सिंह पटेल, जिला जदयू शिक्षा एवं मिडिया प्रकोष्ठ के अध्यक्ष श्री रविन्द्र सिंह पटेल,जदयू व्यवसायिक एवं उद्योग प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष श्री अभय कुमार गुप्ता,महानगर अध्यक्ष श्री बृजमोहन गुप्ता, श्री अमरनाथ प्रसाद अधिवक्ता, श्री सुरेश कुमार प्रसाद, श्री प्रकाश कुमार चौधरी अधिवक्ता, श्री रंजन भारती, श्री बद्री पासवान, श्री दिनेश पासवान, श्री संजय मोदी, श्री सत्यनारायण प्रसाद, श्री उषा श्रीवास्तव,श्री नवलकिशोर साह, म.अनीस आलम, श्री जितन पटेल, श्री नन्हक सिंह, श्री राजेश कुमार गुप्ता, श्री त्रिभुवन गुप्ता, श्री इन्द्रजीत प्रसाद पटेल, श्री राजन गुप्ता, म.जुल्फिकार आफताब, प्रखंड जदयू के अध्यक्षगण सर्वश्री 

 अजय कुमार पटेल तुरकौलिया, श्री शिवशंकर प्रसाद रक्सौल नगर, श्री बब्लू साह रामगढ़वा, श्री जितेन्द्र कुमार साह पिपरा कोठी, श्री धीरज कुमार चंद्रवंशी मोतिहारी नगर, श्री रामबालक कुशवाहा मोतिहारी ग्रामीण,म.इश्हाक आजाद केसरिया, सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे।