हजारीबाग: स्वरोजगार से जोड़ ग्रामीणों का हो रहा आर्थिक उत्थान, सामाजिक गतिशीलता एवं संस्था निर्माण
हजारीबाग: ग्रामीण स्तर पर महिलाओं को संगठित कर स्वरोजगार से जोड़ने के लिए सखी मण्डल/स्वयं सहायता समूहों का वित्तीय पोषण किया जा रहा है। इस क्रम में जिले के सभी 16 प्रखण्ड के 1093 गांवों में 17136 सखी मण्डल संचालित है। जिनमें 1046 ग्राम संगठन एवं 52 कलस्टर फेडरेशन शामिल है।
फंडध्बैंक लिंकेज.
30 जून 2023 तक 16116 सखी मण्डल को प्रति सखी मण्डल 25 करोड 30 लाख रू का रिवाल्विंग फंड, वहीं 14407 सखी मंडल को प्रति सखी मंडल 50000 रु की दर से 71 करोड 83 लाख रु कम्यूनिटी इन्वेस्टमेंट फंड से अच्छादित किया गया है। वहीं 13975 समूह का प्रथम लिंकेज व इन्हांस लिंकेज समेत कुल 26142 स्वयं सहायता समूह का बैंक कैश क्रेडिट लिंकेज किया गया है।
पलाश, कियोस्कद्ध.
जेएसएलपीएस के अंतर्गत जिले के 15 प्रखण्डों में एक-एक पलाश कियोस्क के माध्यम से ग्रामीण महिलाओं द्वारा उत्पादित जीवनयापी सामग्रियों का बिक्री कर आर्थिक उपार्जन किया जा रहा है। इन पलाश कियोस्क में हल्दी पावडर, रेड चिल्ली पावडर गेहूं का आटा, मडुआ का आटा, अरहर दाल, सरसो तेल, नींबू का आचार, आम का आचार, हैंड वाश, सेनेटाइजर, टॉयलेट क्लीनर, जामून सिरका, पापड, तुलसी तेल, डीश वाश समेत 27 प्रकार के सामान बनाये जाते है। इन सभी सामग्रियों का उत्पादन स्वयं समूह की दीदियों के द्वारा देशी तरीके से बनाया जाता है।
फूलो झानो आशीर्वाद योजना.
जेएसएलपीएस के तत्वावधान में जिले के 16 प्रखण्डों में प्रथम चरण में 346 एवं द्वितीय चरण में 329 एवं तृतीय चरण में 282 लोगों को इस योजना के तहत अच्छादित कर जीविकोपार्जन के लिए वैकल्पिक रोजगार हेतु प्रति लाभुक को 10 हजार रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की गई है।
दीन दयाल उपाध्याय,ग्रामीण कौशल योजना.
इस योजना के अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्र के युवा बेरोजगारों को स्वरोजगार हेतु कौशल उन्नयन का कार्य किया जा रहा है। इसके तहत चालू वित्तीय वर्ष में 864 युवकध्युवतियों को ट्रेनिंग देते हुए नौकरी ऑफर दिया गया है जिनमें 187 युवकध्युवतियां नियोजित किये गये है।

















Jul 07 2023, 16:58
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.6k