*एसआर हॉस्पिटल एंड पैरामेडिकल कॉलेज द्वाबा के लिए साबित होगा वरदान*
रमेश दूबे
सन्तकबीरनगर । जिले के दक्षिणांचल में चिकित्सा के क्षेत्र में गुरुवार को नया आयाम स्थापित हुआ। नाथनगर में जब पूर्वांचल के मालवीय स्व पं सूर्य नारायण चतुर्वेदी के एसआर हॉस्पिटल और पैरामेडिकल कॉलेज रूपी सपने का "चतुर्वेदी परिवार" की मुखिया चंद्रावती देवी ने फीता कटकर उद्घाटन किया तो तालियों की गड़गड़ाहट से समूचा परिसर गूज उठा।
उदघाटन के बाद स्व पिता के सपने को धरातल पर उतारने के बाद अस्पताल के संरक्षक/व्यवस्थापक राकेश चतुर्वेदी ने अपने मार्ग दर्शक लोगों भ्राता के साथ मिलकर सन्तकबीरनगर को एक और सौगात दी है।
जिले के दक्षिणांचल के लोगों के लिए गुरुवार का दिन स्वास्थ सेवाओं के लिए गौरवशाली रहा।जब नाथनगर में एसआर हाॅस्पिटल एंड पैरामेडिकल कालेज का उद्घाटन हुआ। चतुर्वेदी परिवार की मुखिया चंद्रावती देवी ने अपने बड़े बेटे सूर्या ग्रुप के चेयरमैन डा उदय प्रताप चतुर्वेदी, छोटे पुत्र पूर्व प्रमुख राकेश चतुर्वेदी और पौत्र रजत के साथ हॉस्पिटल का फीता काटकर उद्घाटन किया।
इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष बलिराम यादव सहित जिले भर से चतुर्वेदी परिवार के शुभचिंतकों ने पहुंचकर कार्यक्रम को भव्य बना दिया।100बेड का एसआर हाॅस्पिटल अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित है।आईसीयू, आपरेशन थियेटर, प्राइवेट वार्ड, आधुनिक जांच मशीनों से लैस पैथालॉजी और गंभीर बीमारियों के विशेषज्ञ चिकित्सकों की ओपीडी सहित मरीजों के लिए बेहतर इंतजाम किए गए हैं।
लोगों की चिकित्सा के लिए अस्पताल में विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम सहित चिकित्सा कर्मियों की भी तैनाती की गई है। इस दौरान डा उदय प्रताप चतुर्वेदी ने कहा कि इलाज की बेहतर सुविधा और चिकित्सा शिक्षा के लिहाज से पीछे रह गए इस क्षेत्र के लोगों को बेहतर चिकित्सा मुहैया कराने के लिए हॉस्पिटल की स्थापना की गई है। धन के अभाव में किसी गरीब की जान न जाने पाए यही अस्पताल की स्थापना का मकसद है।
उन्होंने कहा कि आगे पैरामेडिकल कालेज में एएनएम, जेएनएम और बीएससी नर्सिंग के कोर्स भी संचालित किए जाएंगे।जिससे क्षेत्र के युवाओं को अपने घर के आसपास ही रोजगार परक शिक्षा उपलब्ध हो सके। अस्पताल के संरक्षक/ व्यवस्थापक राकेश चतुर्वेदी ने लोगों को भरोसा दिलाया कि आने वाले दिनों में अस्पताल को ऐसे मुकाम पर पहुंचाया जाएगा जिससे लोगों को बेहतर इलाज के लिए सुदूर शहरों का चक्कर न काटना पड़े।
इससे पहले कार्यक्रम की शुरुआत राम चरित मानस पाठ और हनुमान जी की पूजा आराधना से हुआ। इस दौरान सूर्या इंटरनेशनल के प्रिंसिपल रविनेश श्रीवास्तव,उप प्रधानाचार्य शरद त्रिपाठी, आरपी यादव ग्रुप ऑफ कॉलेज के एमडी कृष्ण चंद्र यादव केसी,उमेश पाल, वंश विकास पांडेय, प्राचार्य वेद प्रकाश पांडेय,एसआर के असिस्टेंट डायरेक्टर मनोज कुमार पांडेय, एसआर के प्रिंसिपल दुर्गेश गोस्वामी, प्रमुख प्रतिनिधि मुमताज अहमद, शाकिब अंसारी, भाजपा नेता राजीव गुप्ता, रत्नेश मिश्र, अजय मिश्र, त्रिपुरारी तिवारी,अपना दल एस के व्यापारी नेता पुष्कर चौधरी, समाजसेवी निहाल चंद्र पांडेय,सपा नेता मशहूर शायर असद मेहताब, ग्राम प्रधान श्रीप्रकाश यादव, शमशाद अहमद गामा, अंकित पाल,आलोक उपाध्याय,रवींद्र यादव, फारुख अहमद, प्रेम प्रकाश पांडेय, कृष्णा मिश्रा, सहित सैकड़ो लोग मौजूद रहे।
Jul 06 2023, 20:41