*अटल आवासीय विद्यालय में सुरक्षा के दृष्टिगत होमगार्डस की तैनाती करायी जाए: जिलाधिकारी*
लखनऊ। अटल आवासीय विद्यालय, लखनऊ के संचालन के लिए मण्डल स्तरीय अनुश्रवण समिति की बैठक मंडलाआयुक्त डॉ रोशन जैकब लखनऊ मण्डल की अध्यक्षता में आयुक्त सभागार ने गुरुवार को दोपहर 12:00 बजे आहूत की गई।
बैठक में अपर आयुक्त (न्यायिक) लखनऊ मण्डल शीलधर सिंह यादव, जिलाधिकारी लखनऊ सूर्यपाल गंगवार, अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) राकेश कुमार सिंह, अपर श्रमायुक्त, लखनऊ मण्डल मधुर सिंह, मण्डलीय उप शिक्षा निदेशक, माध्यमिक शिक्षा रेखा दिवाकर, प्राचार्य जिशिप्र संस्थान, लखनऊ अजय कुमार सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक, राकेश कुमार, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, अरूण कुमार सहायक श्रमायुक्त लखनऊ, शिव नारायण, प्रधानाचार्य, अटल आवासीय विद्यालय, सुखबीर सिंह, सेवानिवृत्त क्षेत्रिय उच्च शिक्षा अधिकारी, डा बृजबहादुर वरिष्ठ प्रवक्ता जिला शिक्षा प्रशिक्षण संस्थान सुनील दत्त उपस्थित रहे।
11 जून 2023 को अटल आवासीय विद्यालय, लखनऊ में प्रवेश के लिए प्रवेश परीक्षा में उत्तीर्ण 40 बालक एवं 40 बालिकाओं का परिणाम घोषित किया गया तथा उक्त विद्यालय में जिला विद्यालय निरीक्षक लखनऊ को नोडल अधिकारी नामित करने के निर्देश दिये गये। साथ ही विद्यालय के संचालन के लिए जो निविदायें आमंत्रित की गई है। उन्हें नियमानुसार समयान्तर्गत पूर्ण किया जाए।
बैठक में जिलाधिकारी लखनऊ द्वारा निर्देश दिये गये कि विद्यालय में सुरक्षा के दृष्टिगत होमगार्डस की तैनाती करायी जाए, विद्यालय की कैंटीन में कार्यरत कुक एवं सहायकों का प्रशिक्षण कराया जाए।
प्रवेश पाए बालक/बालिकाओं का मुख्य चिकित्साधिकारी से परीक्षण कराये जाने के निर्देश दिये गये एवं विद्यालय में नर्स एवं एम्बुलेंस की व्यवस्था किये जाने एवं वैक्सीनेशन एवं हेल्थ कार्ड बनाये जाने के भी निर्देश दिये गये है।
Jul 06 2023, 19:55