*पंच कुण्डीय गायत्री महायज्ञ के साथ मनाया गया गुरु पूर्णिमा पर्व*
अमेठी । गुरू पूर्णिमा पर्व गायत्री शक्तिपीठ अमेठी पर पंचकुण्डीय गायत्री महायज्ञ के साथ उल्लास पूर्वक मनाया गया। सोमवार की सुबह बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने गायत्री मंदिर पर आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभाग कर गुरु पूर्णिमा पर्व मनाया।
इस अवसर पर परिव्राजक इंद्रदेव ने वृक्षारोपण,चान्द्रायण कल्प साधना, ११ माला नियमित जप, गृहे गृहे गायत्री महायज्ञ एवं देवस्थापना, नियमित योग, पांच परिव्राजक प्रशिक्षण,६ माह में अमेठी ब्लाक के प्रत्येक गांव में गायत्री मिशन की पहुंच का संकल्प भी कराया।गायत्री साधकों ने इस अवसर पर परम पूज्य गुरुदेव पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य जी के चरणों में श्रद्धा सुमन अर्पित कर लोक कल्याण की कामना की।
गायत्री शक्तिपीठ के व्यवस्थापक डॉ० त्रिवेणी सिंह ने सभी को शुभकामनाएं देते हुए गायत्री परिवार के कार्यक्रमों को विस्तार देने पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि सत्प्रवृत्तियों के संवर्धन के लिए साधना और गायत्री से हर परिवार को जोड़ना होगा तभी गुरुदेव की युग निर्माण की संकल्पना को साकार किया जा सकेगा। इसके लिए सभी संकल्पवान, भावनाशील परिजनों का सहयोग आवश्यक है।
गायत्री महायज्ञ के बाद कन्या भोज में सैकड़ों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया।इस अवसर पर अशोक कुमार शर्मा, अखिलेश पांडेय, अवधेश बहादुर सिंह, चिरौंजी लाल, मगन लाल,राणा प्रताप सिंह, जितेन्द्र सिंह, लाल अशोक सिंह, आशा सिंह, नीशा सिंह,मंजू सिंह, त्रिवेणी प्रसाद सिंह, सुभाष चंद्र दुबे, इन्द्र देव शर्मा, जगन्नाथ यादव, राधेश्याम तिवारी, परशुराम तिवारी, डा सरिता सिंह, सुनीता सिंह, सुनीता तिवारी, घनश्याम वर्मा,पवन प्रकाश मिश्र, सुशील जायसवाल आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
Jul 04 2023, 17:13