सीएम नीतीश कुमार पर लिखी गई पुस्तक का राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने किया विमोचन, महाराष्ट्र की राजनीति में हुए बदलाव पर कही यह बात
डेस्क : राजद सुप्रीमो लालू यादव आज सोमवार को पटना के ज्ञानभवन पहुंचे। जहां उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के ऊपर लिखी गई पुस्तक ‘अतरंग दोस्तों की नज़र से- नीतीश कुमार’ का लोकापर्ण किया। वहीं इस दौरान मीडियाकर्मियों से बातचीत के दौरान उन्होंने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा।
लालू प्रसाद ने महाराष्ट्र में शरद पवार की पार्टी एनसीपी में हुए टूट के सवाल पर शरद पवार का साथ देते हुए कहा कि, शरद पवार एक मजबूत नेता हैं, उन पर इसका कोई असर नहीं पड़ेगा।
वहीं उन्होंने भाजपा नेता पर निशाना साधते हुए कहा कि, शरद पवार के साथ जो भी हुआ है हम उसका बदला ले कर रहेंगे। लालू यादव ने कहा कि, हम लोग भाजपा का सफाया कर के रहेंगे।
वहीं, महाराष्ट्र में हुई घटना बिहार में भी होगी। इसलिए नीतीश कुमार इन दिनों अपने विधायकों से मिल रहे हैं। सुशील कुमार मोदी के इस बयान पर लालू यादव ने कहा कि, कौन हैं सुशील मोदी, क्या है सुशील मोदी। साफ तौर पर लालू यादव ने यही कहा कि उनके नजरों में सुशील मोदी कुछ भी नहीं हैं और वह उनकी बातों पर तवज्जो नहीं देते हैं।
बता दें बीते रविवार को महाराष्ट्र में बड़ा सियासी उलट फेर हुआ। शरद पवार की पार्टी एनसीपी में बड़ा टूट हुआ। पार्टी के वरिष्ठ नेता व शरद पवार के भतीजे अजित पवार पार्टी की बड़ी संख्या में विधायको को लेकर प्रदेश की शिंदे सरकार में शामिल हो गए। उन्हें डिप्टी सीएम का पद मिला है। जिसके बाद बिहार की राजनीति भी गरम है। यहा बीजेपी और विपक्ष के बीच बयानबाजी का दौर जारी है।

						




 





 
 

Jul 04 2023, 09:12
- Whatsapp
 
								    - Facebook
 
							       
								  - Linkedin
 
								  - Google Plus
 
								 
							   
0- Whatsapp
 
								    - Facebook
 
							       
								  - Linkedin
 
								  - Google Plus
 
								 
							   
71.4k