*बरसात शुरू होते ही तालाब में तब्दील हुई सड़क*
अमेठी । जिले में बरसात शुरू होने के साथ-साथ सड़क तालाब में तब्दील हुई दिखाई पड़ती है। मुसाफिरखाना पारा मार्ग की सड़क गड्ढों में तब्दील हो गई है वहीं बरसात होने के चलते गड्ढों में पानी भर गया है। अमेठी की यह वह महत्वपूर्ण सड़क है जोकि अमेठी और सुल्तानपुर जिले को जोड़ते हुए अयोध्या को भी जोडती है। कुछ माह पूर्व इस सड़क को लेकर सपा विधायक राकेश प्रताप सिंह लखनऊ में गांधी प्रतिमा के पास धरने पर बैठे थे और विधानसभा में भी सवाल उठाया था।
इस सड़क को लेकर राजनीतिक गलियारों में खूब सियासत भी हुई थी। वही विधानसभा से आश्वासन मिला था कि 3 महीने के अंदर इस सड़क की मरम्मत करा दी जाएगी। लेकिन 6 महीने बीत जाने के बाद भी हाल जस का तस बना हुआ है। बरसात का मौसम आ चुका है और सड़कों पर चलना दूभर हो गया है। वही बरसात होने के चलते सड़कों के गड्ढों में पानी भरा होने के कारण आए दिन लोग गिरकर चोटहिल हुआ करते हैं।
इस सड़क से हजारों लोगों का आवागमन बना रहता है।फिलहाल केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी अमेठी के विकास को लेकर लगातार सक्रिय रहती हैं लेकिन इस खस्ताहाल सड़क पर उनकी भी निगाहें नहीं पहुंची हैं। फिलहाल देखने वाली बात यह होगी कि आखिर कब बहुरेगे इस सड़क के दिन और कब मिलेगी इस समस्या से क्षेत्र के लोगों को निजात यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा।
Jul 03 2023, 16:38