/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png StreetBuzz *आरोग्यता के साथ बीमार लोगों के भी स्वास्थ्य का जरिया बनेंगे मोटे अनाज, योगी सरकार की मंशा के अनुसार लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान ने तैयार की मिल lucknow
*आरोग्यता के साथ बीमार लोगों के भी स्वास्थ्य का जरिया बनेंगे मोटे अनाज, योगी सरकार की मंशा के अनुसार लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान ने तैयार की मिल

लखनऊ। पोषण संबंधी अपनी खूबियों की वजह से मिलेट्स (मोटे अनाज) हर किसी के बेहतर स्वास्थ्य के लिए जरूरी हैं। लोग बाजरा, सावां, कोदो, टांगुन जैसे मोटे अनाजों की इन खूबियों को जानें, स्वाद के अनुसार इनको पसंदीदा डिश के रूप में अपने नाश्ते, लंच, और डिनर में इनको शामिल करें, यह केंद्र सरकार के साथ ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सरकार की भी मंशा है। इसके लिए वह हर संभव प्रयास भी कर रही है।

अपनी पोषण संबंधी खूबियों के साथ मोटे अनाज सुपाच्य भी होते हैं। इसलिए यह बीमार लोगों और बीमारी के बाद स्वास्थ्य लाभ ले रहे लोगों के लिए तो और भी उपयोगी हैं। इसी के मद्देनजर लखनऊ स्थित डा. राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान ने एक अच्छी पहल की है। यहां भर्ती मरीजों एवं उनके परिजनों को सावां का डोसा, मल्टीग्रेन (मिश्रित अनाजों) का नमक पारा, मडुवा का चीला, कुट्टू की बर्फी, बाजरा चकली, ज्वार मठरी, कुट्टू की सेव, रामदाना टिक्की, कोदो की खिचड़ी, कुट्टू की कढी, बाजरे का लड्डू, रागी का पेड़ा आदि के बारे में जानकारी दी जा रही है।

भर्ती होने वालों को सालाना 10 हजार प्रतियां निशुल्क बांटने का लक्ष्य

इस बाबत संस्थान की डायटिशियन और पोषण विशेषज्ञ चिकित्सकों ने मिलकर एक व्यंजन पुस्तिका तैयार की है। इसमें मोटे अनाजों की महत्ता और 14 तरह के चटपटे और स्वादिष्ट व्यंजन बनाने की आसान रेसिपी शामिल की गई है। संस्थान की ओर से तैयार पुस्तिका का नाम है- 'पोषण की खान, स्वास्थ्यवर्धक पौष्टिक धान्य'। इसे संस्थान की डायटिशियन पूनम तिवारी के साथ डायटिशियन अनामिका सिंह, डौली इदरीसी, प्रियंका सिंह और इंटर्न महिमा गुप्ता, शिवानी यादव, शुभी, प्रियंका समेत 30 लोगों की टीम ने मिलकर तैयार किया है। यह पुस्तिका मरीजों को निःशुल्क वितरित की जाएगी। संस्थान का लक्ष्य सालाना 10 हजार प्रतियां वितरित करने का है।

सबके लिए उपयोगी होगी यह पुस्तिका :पूनम तिवारी

मोटे अनाज भारत की परंपरा एवं संस्कृति का हिस्सा रहे हैं। भारत 2018 में मिलेट्स वर्ष मना चुका है। भारत की ही पहल पर 2023 को पूरी दुनिया अंतरराष्ट्रीय मिलेट्स ईयर के रूप में मना रही है। सरकार हर संभव प्लेटफॉर्म पर इसकी ब्रांडिंग भी कर रही है। इससे लोगों में इन अनाजों को लेकर जागरूकता भी आयी है। आसानी से घर पर मोटे अनाजों से कैसे पसंद के अनुसार स्वादिष्ट बनाये जा सकते हैं, यही इस पुस्तिका का मकसद है। यह आम आदमी, बीमार और बीमारी के बाद स्वास्थ्य लाभ ले रहे लोगों के लिए बेहद उपयोगी है। खासकर पेट, हृदय रोग, मधुमेह या हादसे से उबर रहे लोगों के लिए। इनको लंबे समय तक नियंत्रित एवं पोषण युक्त डाइट की जररूत होती है। कुछ रोगों में तो यह उम्र भर के लिए उपयोगी होगी।

*यूपी एटीएस ने दो आतंकी पकड़े, एक को जम्मू-कश्मीर से और दूसरे को गोंडा से किया गिरफ्तार, हिजबुल और अलकायदा से मिला कनेक्शन*


लखनऊ । यूपी एटीएस ने रविवार को दो आतंकियों को अरेस्ट किया है। एनआईए के इनपुट पर एटीएस ने एक को गोंडा से, तो दूसरे को जम्मू-कश्मीर से गिरफ्तार किया है। एटीएस चीफ नवीन अरोड़ा के मुताबिक दोनों सोशल मीडिया के जरिए देश विरोधी गतिविधियों में शामिल थे। दोनों आतंकियों के हिजबुल मुजाहिद्दीन, अलकायदा और आईएसआई जैसे आतंकी से कनेक्शन हैं।सद्दाम शेख गोंडा के कहां देहात कोतवाली का रहने वाला है। वह बेंगलुरु की एनडीसी नाम की एक कंपनी में काम करता था। इसके अलावा डॉबसपेट कंपनी में ड्राइवर का काम भी करता था।

जांच में सामने आया कि सद्दाम ऑनलाइन एक्टिविटी के जरिए आतंकी गतिविधियों से जुड़े दस्तावेजों को आईएसआई जैसे संगठनों को शेयर करता था। सोशल मीडिया पर उसने कई आपत्तिजनक और देश विरोधी सामग्री भी पोस्ट की हैं।एटीएस को सद्दाम ने बताया कि ओसामा बिन लादेन, जाकिर मूसा, रियाज नायकू, नावेद जट, समीर टाइगर जैसे आतंकी उसके आइडल हैं। उसके फोन में इन आतंकियों के फोटो-वीडियो भी मिले हैं। वह एक मुजाहिद बनना चाहता है। वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से फेसबुक, इंस्टाग्राम, आईएमओ पर भेज कर लोगों को आतंकी गतिविधियों में शामिल होने के लिए प्रेरित करता था।

सद्दाम बाबरी मस्जिद के कोर्ट के फैसले से भी काफी नाराज था। वह इसका बदला लेना चाहता था। उसने फेसबुक पर कई आईडी बनाई हैं, जो आतंकी सामग्री पोस्ट करने के कारण फेसबुक ने ब्लॉक कर दी हैं। सद्दाम इसलिए भी रेडिकल कंटेंट पोस्ट करता था, ताकि कोई उसे संपर्क करके उसे हथियारों प्रशिक्षण भी दे सके।सद्दाम ने कहा कि जिन मुसलमानों पर अत्याचार हुआ है। वह उनके साथ अपनी एक सेना बनाना चाहता था। सद्दाम की डीपी में आईएसआई और लश्कर-ए-तैयबा जैसे आतंकी संगठनों से जुड़ी फोटो लगी हैं। पाकिस्तानी और कश्मीरी मिलिटेंट के संपर्क में रहता था।

दूसरा जम्मू-कश्मीर के मिडिल स्कूल लैंड मार्क में रहने वाला रिजवान खान हिजबुल मुजाहिद्दीन और गजवातुल हिंद से जुड़ा आतंकी है। एटीएस की पूछताछ में यह बात सामने आई है कि रिजवान खान जम्मू-कश्मीर में बैठकर सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर आतंकी गतिविधि फैलाता था।वह प्रतिबंधित आतंकी संगठनों के आतंकियों की फोटो लगाकर अन्य लोगों को भी अपने साथ जोड़ने का काम करता था। एटीएस ने उसके पास से एके-47 जैसे कारतूस और आतंकियों के साथ प्रशिक्षण की लगी फोटो भी बरामद की है। पूछताछ में उसने बताया कि जाकिर मूसा और तंजीम संगठन जैसे संगठनों को यह बनाना चाहता था।

*नए उद्योगों की रोशनी से जगमगाएगा गीडा,गुलजार होगा प्लास्टिक व गारमेंट पार्क, सामान्य उद्योगों की भी तैयार होगी लंबी श्रृंखला*


गोरखपुर। उद्योग स्थापना के लिहाज से समृद्ध हो रहा गोरखपुर औद्योगिक विकास प्राधिकरण (गीडा) आने वाले समय में नए उद्योगों की रोशनी से जगमगाएगा। निवेशकों को उनकी जरूरत व पसंद के मुताबिक भूखंड उपलब्ध कराने को प्रतिबद्ध गीडा प्रशासन 253 औद्योगिक भूखंडों के आवंटन के लिए जल्द ही आवेदन प्रक्रिया शुरू करने जा रहा है। इन नए भूखंडों के आवंटन के बाद प्लास्टिक पार्क व गारमेंट पार्क गुलजार हो जाएगा। सामान्य उद्योगों की भी लंबी श्रृंखला तैयार होगी।

253 भूखंडों के आवंटन के लिए शीघ्र शुरू होगी आवेदन प्रक्रिया 

कानून व्यवस्था की सुदृढ़ता और योगी सरकार की प्रोत्साहन पूर्ण, उद्योगपरक पारदर्शी नीतियों से बीते छह साल से गीडा भी नोएडा की तरह निवेशकों के लिए पसंदीदा स्थल बन चुका है। फरवरी में हुए ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में गीडा को केंद्र में रखकर गोरखपुर को मिले 1.71 लाख करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव इसकी तस्दीक करते हैं। निवेशकों को उनकी जरूरत के आकार के भूखंड मिल सकें इसके लिए गीडा प्रशासन मुख्यमंत्री की मंशा के अनुरूप लगातार अपना लैंड बैंक भी समृद्ध कर रहा है। साथ ही उद्यमियों को भूखंड देने और उनके भूखंड को इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट से जोड़ने की प्रक्रिया को भी तेजी से बढ़ा रहा है। इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट के साथ गीडा जल्द ही प्लास्टिक पार्क, रेडीमेड गारमेंट पार्क समेत अन्य सेक्टर में कुल मिलाकर 253 भूखंड आवंटित करने की प्रक्रिया शुरू करने जा रहा है। 

प्लास्टिक पार्क योजना में आवंटित होंगे 92 भूखंड

गीडा के मुख्य कार्यपालक अधिकारी पवन अग्रवाल के मुताबिक नए भूखंड आवंटन प्रक्रिया से प्लास्टिक पार्क परियोजना तेजी से आकार लेती नजर आएगी। सेक्टर 28 स्थित प्लास्टिक पार्क में कुल 218859 वर्गमीटर क्षेत्रफल में 92 भूखंड आवंटित किए जाएंगे। ये भूखंड 594 से 20764 वर्गमीटर तक की साइज के हैं। इनमें 1000 वर्गमीटर तक के 42, 1001 से 4000 वर्गमीटर तक 42, 4001 से 20000 वर्गमीटर तक के 5 तथा 20001 वर्गमीटर से अधिक के 3 प्लॉट के लिए उद्यमी/निवेशक आवेदन कर सकेंगे। 

गारमेंट उद्योग के लिए 41 भूखंड

गीडा सेक्टर 26 ( गारमेंट पार्क) में कुल 28340 वर्गमीटर क्षेत्रफल में नए 41 भूखंड आवंटित किए जाएंगे। ये भूखंड 510 से 1000 वर्गमीटर तक के आकार के हैं।

सामान्य उद्योग के लिए 120 भूखंड

गीडा की तरफ से जिन नए भूखंडों के लिए आवेदन आमंत्रित किए जाने हैं, उनमें से 120 सामान्य उद्योग के लिए होंगे। कुल चार सेक्टर में स्थित इन भूखंडों का कुल क्षेत्रफल 479053.83 वर्गमीटर है। उद्यमी व निवेशक सेक्टर 13 में 600 से 42284.20 वर्गमीटर तक के 26, सेक्टर 15 में 759 से 15500 वर्गमीटर तक के 18, सेक्टर 26 में 3996 से 17514 वर्गमीटर तक के 12 तथा सेक्टर 27 में 541 से 62952.70 वर्गमीटर तक के 64 भूखंडों में से अपनी जरूरत के अनुसार आवेदन प्रक्रिया से जुड़ सकते हैं। इन सभी भूखंडों को साइज के आईने में देखें तो 1000 वर्गमीटर तक के 35, 1001 से 4000 वर्गमीटर तक के 64, 4001 से 20000 वर्गमीटर तक के 17 तथा 20001 वर्गमीटर से अधिक के 4 भूखंड उपलब्ध होंगे।

क्या कहना है मुख्य कार्यपालक अधिकारी, गीडा का

पवन अग्रवाल, मुख्य कार्यपालक अधिकारी, गीडा के बताया कि मुख्यमंत्री की मंशा के अनुरूप गीडा को उत्कृष्ट औद्योगिक क्षेत्र के रूप में विकसित किया जा रहा है। ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में प्राप्त निवेश प्रस्तावों को ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी में अमलीजामा पहनाने की प्रक्रिया भी तेजी से आगे बढ़ाई जा रही है। ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी के लिए गीडा को 12500 करोड़ रुपये का लक्ष्य मिला है। अभी तक करीब दो तिहाई का लक्ष्य हासिल हो चुका है। नए भूखंडों के आवंटन से गीडा लक्ष्य से भी आगे की उपलब्धि हासिल करता नजर आएगा। छोटे, मझोले और बड़े, हर निवेशक-उद्यमी की आवश्यकता के अनुरूप भूखंड विकसित किए गए हैं।"

*पूर्व उप मुख्यमंत्री के हाथों सम्मानित हुई समाजसेवी की बेटी*


लखनऊ। होनहार बिरवान के होत चीकने पात वाली कहावत तेरह साल की समाजसेवी सर्वज्ञा सागर सिंह पर बिल्कुल सटीक बैठती है। गोसाईगंज क्षेत्र की शिक्षिका की बेटी को सामाजिक कार्यों के लिए पूर्व उप मुख्यमंत्री डॉ दिनेश शर्मा के हाथों सम्मानित किया गया। उक्त सम्मान पर शिक्षकों ने शिक्षिका और बेटी को बधाई दी।

गोसाईगंज के पूर्व माध्यमिक विद्यालय मोअज्जम नगर की शिक्षिका अंजना भारती की बेटी सर्वज्ञा सागर सिंह सीएमएस अलीगंज की कक्षा सात की छात्रा है। बच्चों और बड़ों को विभिन्न क्षेत्रों में जागरूक करने से लेकर योग करने और उसके फायदे बताने वाली बेटी सर्वज्ञा सिंह को मां गायत्री जन सेवा समिति और नीशू वेलफेयर फाउंडेशन के द्वारा आयोजित किए गए जनशक्ति सम्मान समारोह में पूर्व उप मुख्य मंत्री एवं मेयर डॉ दिनेश शर्मा ने ट्राफी और साल देकर सम्मानित किया। यह वह मंच था जिसपर पुलिस के जवानों, पत्रकारो और समाजसेवियों को सम्मानित किया गया।

जन शक्ति सम्मान समारोह में बेटी सर्वज्ञा को मिले सम्मान पर गोसाईगंज प्राथमिक शिक्षक संघ अध्यक्ष योगेंद्र सिंह, मंत्री अतीश वर्मा, लाल बहादुर यादव और संतोष कुमार सहित तमाम शिक्षको ने बेटी और शिक्षिका अंजना को बधाई दी तथा बेटी के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

प्लास्टिक मुक्त दिवस की पूर्व संध्या पर सर्वज्ञा ने लोगो को प्लास्टिक बैग का उपयोग न करने का संदेश दिया।

बताया की प्लास्टिक बैग जिसे हम फेकते हैं वह प्लास्टिक नालों और नालियों में जाकर पानी का बहाव रोकती है। इसको जानवर खाते हैं तो जानलेवा साबित होती है। पर्यावरण को बहुत ही ज्यादा नुकसान पहुंचाती है। इस लिए प्लास्टिक बैग को त्याग कर कपड़े का थैला हमेशा गाड़ी में रखें।

सर्वज्ञा पढ़ाई के साथ ही केयर एंड शेयर, स्प्रेड हैप्पीनेश संस्था के माध्यम से समाज में जागरूकता लाने का काम करती है। संस्था की निदेशिका रेनू अग्निहोत्री ने भी सर्वज्ञा को बधाई दी।

*केंद्र सरकार ने जारी किया डाकघर की बचत योजना की ब्याज दर*


लखनऊ। भारतीय डाक विभाग समस्त योजनाओं के लिए केंद्र सरकार ने ब्याज दरों की बढ़ोतरी संबंधी की है जिसका यह चार्ट केंद्र सरकार ने छोटी बचत योजनाओं की ब्याज दरों की बढ़ोतरी की खबर में लगेगा।

*प्रदेश में एक जुलाई को सिकल सेल रोग उन्मूलन मिशन का शुभारम्भ किया गया*


लखनऊ। देश के जनजातीय क्षेत्रों के निवासियों में अनुवांशिक ब्लड डिसआर्डर रोग सिकल सेल रोग के लिए युगदृष्टा प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी द्वारा वर्चुअल से मध्य प्रदेश के शहडोल जनपद में 01-07-2023 Sickle Cell Disease Elimination Mission कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया।

कार्यक्रम के समानांतर उत्तर प्रदेश के चिन्हित सात जनपदों-बहराइच बलिया, देवरिया कुशीनगर सोनभद्र, ललितपुर और लखीमपुर खीरी के जनपदीय मुख्यालय और स्वास्थ्य एवं आरोग्य केन्द्रों (HWC) में गण्यमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति में जन मानस को सिकल सेल एनीमिया के बारे में जागरूक किया गया। इसी क्रम में प्रदेश में बहराइच जनपद के विकास खंड-मिहींपुरवा के स्वास्थ्य एवं आरोग्य केंद्र, कुरवा में प्रदेश के उपमुख्यमंत्री माननीय ब्रजेश पाठक एवं राज्य मंत्री, चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, उत्तर प्रदेश सरकार मयंकेश्वर शरण सिंह तथा प्रमुख सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, उप्र शासन की गरिमामयी उपस्थिति में बृहद कार्यक्रम के माध्यम से "Sickle Cell Disease Elimination Mission कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया और सिकल सेल रोग हेतु परीक्षण किये गये ।

व्यक्तियों को सिकल सेल स्टेटस कार्ड (Genetic Card) वितरित किया गया। इसके साथ ही उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठवा ने आज से प्रारम्भ होने वाले संचारी रोग नियंत्रण अभियान का शुभारम्भ किया। उन्होने आज डॉक्टर्स डे के अवसर पर प्रदेश के चिकित्सक समुदाय को उनके सराहनीय सामाजिक कार्य के लिए बधाई भी दी।

भारत सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय और जनजार्य मंत्रालय द्वारा सिकलसेल रोग से ग्रस्त व्यक्तियों की जांच, उपचार एवं प्रबंधन के लिए विभिन्न विभागों /स्तरों पर समन्वय स्थापित करने के लिए इस अभियान के तहत निर्देश जारी किये गए हैं।

इस कार्यक्रम के माध्यम से प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग द्वारा समाज कल्याण विभाग से समन्वय स्थापित कर जनजातीय सिकल सेल रोग के स्क्रीनिंग करने एवं जनसामान्य को रोग एवं प्रबंधन के विषय में जागरूक करने के रणनीतिबद्ध तरीके से कार्य किया जाना है।

सिकल सेल रोग एक अनुवांशिक ब्लड डिस्आर्डर रोग (जिनेटिक ब्लड डिसऑर्डर) है, जो एक नदी से दूसरी पीढ़ी को ग्रसित करती है। इस अनुवांशिक में ऐसे व्यक्तियो को भी होता है जिनमें रोग के लक्षण प्रदर्शित नही होते और ये रोगवाहक (कॅरियर) का कार्य करते है एवं ऐसे पार्क की अगली पीढ़ी में रोग की सम्भावना प्रबल होती है।

यह रोग जनजातीय समुदाय में अधिक पाया जाता है। सिकलसेल रोग से ग्रसित व्यक्ति में बार बार रक्त की कमी (Anaemia) होती है एवं ऐसे व्यक्तियों में प्रतिरोधक क्षमता की भी कमी हो जाती है, जिस कारण उक्त व्यक्ति अवसरवादी रोगों (यथा न्यूमोनिया, डायरिया, बिहान आदि) से ग्रस्त हो जाता है और पैरो में दर्द, सूजन आदि की समस्या होती है एवं शारीरिक विकास कम होता है। ऐसे व्यक्तियों को बार- गार रक्ताधान (Blood Transfusion) की आवश्यकता है। कई बार यह बीमारी जानलेवा भी साबित होती है।

वर्ष 2067 तक देश में सिकल सेल रोग के उन्मूलन किये जाने का लक्ष्य है। उपरोक्त के दृष्टिगत स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय एवं जनजातीय कार्य मंत्रालय के द्वारा संचालित किये जाने वाले Sickle Cell Disease Elimination Mission कार्यक्रम के अन्तर्गत ग्रस्त व्यक्तियों के जाँच, उपचार एवं प्रबन्धन के लिए विभिन्न विभागों/स्तरों पर समन्वय स्थापित करते हुए सिकल सेल रोग के स्क्रीनिंग करने तथा जन-सामान्य को इस रोग एवं बचाव के विषय में जागरूक किया जाना है। Sickle Cell Disease Elimination Mission कार्यक्रम के अन्तर्गत 40 वर्ष तक आयु के जनजातीय जनसंख्या का सिकल सेल रोग हेतु जाँच जागरूकता एवं प्रबन्धन किया जाना है, जिसमें देश में 107 करोड़ जनसंख्या के सिकल रोग परीक्षण का लक्ष्य है।

उक्त अभियान के अन्तर्गत प्रदेश के लिए आगामी 03 वर्षों हेतु कुल 2,59,289 का लक्ष्य निर्धारित करते हुए प्रदेश के 07 जनजातीय बाहुल्य जनपदों (बलिया, देवरिया कुशीनगर ललितपुर लखीपुर खीरी, बहराइच एवं सोनभद्र) का चिन्हित करते हुए चिन्हित जनपदों में "Sickle Cell Disease Elimination Mission" कार्यक्रम का संचालन किया जाना निर्धारित किया गया है। अभियान के वर्ष 2023-24 हेतु 87.217 का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। प्रदेश के चिन्हित जनपदो के 1,819 हेल्थ एन्ड वेलनेस सेन्टर के द्वारा सिकल सेल रोग का जाँच, प्रबन्धन, परामर्श एवं जागरूकता का कार्यक्रम सम्पादित किया जायेगा।

इस रोग हेतु परीक्षण किये गये व्यक्तियों को परीक्षणोपरान्त परीक्षण के परिणाम के अनुरूप वैवाहिक एवं अन्य परामर्श हेतु सिकल सेल स्टेटस कार्ड (Genetic Card) भी प्रदत्त कराये जायेंगे एवं इस विषय में समस्त समुदाय विशेषकर जनजातीय समुदाय को जागरूक किया जायेगा। शीघ्र ही, प्रदेश के जनजातीय जनसँख्या निवास करने वाले अन्य जनपदों मे भी इस कार्यक्रम के तहत विकल सेवा रोग निवारण हेतु स्क्रीनिंग और उपचार व परामर्श का कार्य प्रारंभ किया जाएगा।

*विशेष कार्याधिकारी दीपक पांडे के विदाई समारोह में शामिल हुए जिलाधिकारी सूर्य पाल गंगवार*


लखनऊ। रविवार को जिलाधिकारी शिविर कार्यालय में जिलाधिकारी सूर्य पाल गंगवार के सेवानिवृत हुए विशेष कार्याधिकारी दीपक पाण्डेय के विदाई समारोह का आयोजन किया गया।

 विदाई समारोह में अपर आवास आयुक्त बिपिन कुमार मिश्र, तहसीलदार सदर बृजेन्द्र उपाध्याय, नवागत विशेष कार्याधिकारी रजनीश मौर्या, वैयक्तिक सहायक विजय वर्मा सहित समस्त शिविर कार्यालय के कर्मचारीगण व दीपक पाण्डेय के परिवार के सदस्य उपस्थित रहे।

विदाई समारोह में जिलाधिकारी व अपर आवास आयुक्त द्वारा दीपक पाण्डेय को उनके मंगल भविष्य की शुभकामनाएं दी गई।

*सोनेलाल पटेल की जयंती में पहुंचे सपा प्रमुख अखिलेश यादव , बोले- गैर बिरादरी तभी खत्म होगी जब जातीय जनगणना होगी*


लखनऊ । राजधानी के लोहिया सभागार में अपना दल कमेरावादी सोनेलाल पटेल की जयंती मना रही है। कार्यक्रम में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव पहुंचे। उन्होंने सोनेलाल पटेल की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की।अखिलेश ने कहा, सोनेलाल पटेल जी कन्नौज के थे। हम भी कन्नौज से है। पहले कार्यक्रम इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में होना था। भाजपा की साजिश की वजह से कार्यक्रम कैंसिल हो गया। हम लोग जातीय जनगणना की बात कर रहे हैं, वह लोग हमें जातिवादी कहते हैं। गैर बिरादरी तभी खत्म होगी जब जातीय जनगणना होगी। कृष्ण पटेल ने कहा , सोनेलाल पटेल की जयंती पर जातीय जनगणना की परिचर्चा सच्ची श्रद्धांजलि है।

कार्यकर्ताओं ने कहा कि जातीय जनगणना जरूरी है। इससे जो सच्चाई है। वह सामने आ जाएगी। भाजपा सरकार पिछड़े वर्ग के लोगों के लिए जिम्मेदार नहीं है। वह लोग चाहते है। पिछड़ा वर्ग और दलित वर्ग की मांग है कि जातीय जनगणना कराई जाए।सोनेलाल पटेल का जन्म कन्नौज के ग्राम बुगलयी में एक किसान परिवार में 2 जुलाई 1950 को हुआ था। उन्होंने अपने जीवन में किसानों, गरीबों व कमेरा समाज के उत्थान के लिए हमेशा संघर्ष किया। 17 अक्टूबर 2009 को एक सड़क दुर्घटना में उनका देहांत हो गया था। चार नवंबर 1995 को पार्टी का गठन किया था।

*भीम आर्मी के संस्थापक चंद्रशेखर पर हमला करने वाले चार गिरफ्तार, बयान से आहत होकर किया हमला*


लखनऊ । सहारनपुर में भीम आर्मी के संस्थापक और आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर पर हमला करने वाले चारों आरोपियों को कैमरे के सामने लाकर पुलिस ने वारदात का खुलासा कर दिया है। डीआईजी अजय साहनी ने बताया कि पकड़े गए चारों हमलावरों ने चंद्रशेखर द्वारा दिल्ली व अन्य स्थानों पर लगातार दिए बयान से आहत होकर हमला किया था। गिरफ्तार आरोपित विकास उर्फ विक्की पुत्र प्रीतम सिंह निवासी ग्राम रणखंडी थाना देवबंद जिला सहारनपुर, प्रशांत पुत्र विक्रम कुमार निवासी ग्राम रणखंडी थाना देवबन्द जिला सहारनपुर , लवीश पुत्र विरेंद्र सिंह निवासी ग्राम रणखंडी थाना देवबंद जिला सहारनपुर, विकास उर्फ विक्की पुत्र शिवकुमार निवासी ग्राम गादर थाना निसिंग जिला करनाल हरियाणा है।

डीआईजी के अनुसार, आरोपियों ने पूछताछ के दौरान बताया कि 28 जून 2023 की सुबह हम विक्की (करनाल) को मेरठ से लेकर लौट रहे थे। इसी बीच रास्ते में रोहाना कला टोल के पास खाने के लिए ढाबे पर रुके। उस समय हमने वहां पर काफी भीड़ एकत्र होती देखी तो पता चला कि चंद्रशेखर आजाद अपने समर्थकों के साथ इसी मार्ग से देवबंद में किसी कार्यक्रम में शामिल होने जा रहा है। पूछताछ में बताया कि चंद्रशेखर आजाद द्वारा पिछले कुछ महीनों में दिल्ली व आस पास की जगहों पर ऐसे उल्टे-सीधे बयान दिए गए थे, जिससे हम बहुत आहत थे। टोल के पास इसके कार्यक्रम की जानकारी होने पर उसी वक्त हमने इसे निपटाने की ठान ली। इसके बाद हम भी देवबंद पहुंच गए और कार्यक्रम की रैकी की। हमारे पास दो तमंचे थे।

बताया गया कि गाड़ी विकास (करनाल) की ही थी और उसी के द्वारा चलाई जा रही थी। उसके बगल में लविश और लविश के पीछे वाली सीट पर विकास उर्फ विक्की (रणखंडी) व उसके बगल में प्रशांत बैठा था। बताया कि चंद्रशेखर जैसे ही कार्यक्रम से गाड़ी में बैठकर निकला तो कुछ दूर जाकर स्पीड ब्रेकर की वजह से गाड़ी की रफ्तार धीमी हुई। इसी दौरान चंद्रशेखर की गाड़ी को ओवरटेक करते हुए फायरिंग कर दी। दो राउंड फायरिंग पीछे बैठे हुए विक्की (रणखंडी) व एक राउंड फायरिंग प्रशांत ने की। बताया गया कि इसके बाद आरोपी वहां से भाग निकले।

वहीं, कुछ दूर जाने के बाद गाड़ी का तेल खत्म हो गया और हमलावर गाड़ी मिरगपुर में छोड़कर भाग गए। इसके बाद वे जंगलों में छिप गए और फिर किसी तरह छुपते हुए अंबाला पहुंच गए। वहीं, पुलिस ने अंबाला में चारों हमलावरों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपियों की निशादेही पर फुलास रजवाहे की पुलिया के पास से घटना में प्रयुक्त दो तमंचे 315 बोर, चार कारतूस 315 बोर, तीन खोखे और स्विफ्ट कार बरामद की। वहीं, डीजीपी द्वारा पुलिस टीम को 50 हजार रुपये का इनाम देने की घोषणा की गई है।

*अपना दल के संस्थापक डॉ. सोनेलाल पटेल की जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए गृहमंत्री अमित शाह व सीएम योगी*


लखनऊ । अपना दल के संस्थापक डॉ. सोनेलाल पटेल की जयंती पर रविवार को राजधानी के इंदिरागांधी प्रतिष्ठान में आयोजित समारोह में केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत कई दिग्गज शामिल हुए । कार्यक्रम की अध्यक्षता खुद केन्द्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने की। इस कार्यक्रम का आयोजन भले ही केन्द्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल की अगुवाई वाले अपना दल (एस) ने किया है, पर इस मंच से अमित शाह और योगी सियासी संदेश देंगे । माना जा रहा है कि इस मंच से एनडीए की एकता और मजबूती के साथ ही पिछड़ों की सियासत करने वाले लोगों के लिए बड़ा संदेश देने की भी कोशिश होगी।

सोनेलाल पटेल ने पिछड़ों के लिए काम किया

अमित शाह ने कहा, मेरी और बीजेपी के करोड़ों कार्यकर्ताओ की ओर से सोनेलाल पटेल की जयंती पर उन्हें नमन करता हूं। सोनेलाल पटेल ने पिछड़ों के लिए काम किया। सोनेलाल पटेल ने तमाम संघर्षों के बावजूद पिछड़ों की लड़ाई जारी रखी। चार चुनाव... दो लोकसभा और दो विधानसभा चुनाव मिलकर अपना दल और बीजेपी ने लड़ा और जीता भी है। मैं अपना दल के सभी कार्यकर्ताओं से अपील करने आया हूं की अपना दल, निषाद और बीजेपी तीनों मिलकर 2024 लोकसभा चुनाव में कमल खिलाने का काम करना है। सभी सीटें जीतना है। BJP सरकार में यूपी का चौतरफा विकास हुआ है। सीएम योगी ने यूपी का कायाकल्प किया। यूपी की कानून व्यवस्था को पटरी पर लाया।

योगी बोले- सोनेलाल पटेल के संघर्षों को मोदी ने साकार किया

सीएम योगी ने कहा, कल्पना कीजिए 30 वर्ष पहले जिन मुद्दों को लेकर सोनेलाल पटेल ने संघर्ष किया था। पीएम मोदी के नेतृत्व में पिछले नौ साल में उन्हें साकार किया गया। सामाजिक न्याय को साकार करने का काम पीएम मोदी के नेतृत्व में किया गया। नए भारत को लेकर सोनेलाल पटेल ने जो सपना देखा था। उसमें इन नौ साल में प्रतापगढ़ में मेडिकल कॉलेज को सोनेलाल पटेल के नाम पर किया गया। कश्मीर के अंदर बाबा बर्फानी की यात्रा आज सुगमता से निकल रही है।

लखनऊ में सोनेलाल पटेल की जयंती दो जगह पर

अपना दल (एस) के प्रवक्ता राजेश श्रीवास्तव ने बताया कि डॉ. सोनेलाल पटेल की जयंती समारोह के अवसर पर दो जुलाई को लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में ‘जन स्वाभिमान दिवस’ समारोह का आयोजन किया गया है। गृहमंत्री अमित शाह समेत अन्य भाजपा के दिग्गज इसमें मौजूद हैं। दूसरे आयोजन में समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव समेत समाजवादी नेता मौजूद हैं।