/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png StreetBuzz *महिलाओं को न्याय दिलाने में नोएडा नंबर वन, लखनऊ दूसरे स्थान पर,सबसे ज्यादा मामले प्रयागराज में लंबित* lucknow
*महिलाओं को न्याय दिलाने में नोएडा नंबर वन, लखनऊ दूसरे स्थान पर,सबसे ज्यादा मामले प्रयागराज में लंबित*


लखनऊ । महिलाओं के साथ होने वाले अपराधों के निस्तारण के लिए योगी सरकार गंभीर हो चली है। इसीलिए इस मामले में पुलिस लापरवाही नहीं बरतना चाहती है। इसलिए महिलाओं व बच्चियों के साथ होने वाले अपराधों के निस्तारण के मामले में उत्तर प्रदेश पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। सबसे अधिक महिलाओं को न्याय दिलाने में नोएडा नंबर पर तथा दूसरे स्थान पर यूपी की राजधानी लखनऊ रही। यहां पर मार्च के बाद से बच्चियों व महिलाओं से छेड़छाड़ व दुष्कर्म के 71 मुकदमा पंजीकृत कराया गया। जिसमें कमिश्नरेट पुलिस ने तेजी दिखाते हुए 67 मामलों को निस्तारण कर दिया। इसलिए राजधानी को दूसरा स्थान मिला। जबकि अन्य बचे तीन केसों का निस्तारण कराने के लिए आपसी बातचीत की जा रही है। उसका भी पुलिस जल्द ही निस्तारण कर देगी। महिलाओं की समस्याओं के निस्तारण के मामले में सबसे निचले पायदान पर प्रयागराज है।

पुलिस विभाग द्वारा जारी आकड़ों पर गौर करे तो नोएडा में दो, लखनऊ में चार, आगरा में पांच, गाजियाबाद में नौ, वाराणसी में नौ, कानपुर में 23 तथा प्रयागराज में 27 मामले महिलाओं से संबंधित पेडिंग हैं। जहां पर मामले अधिक पेंडिंग है वहां के पुलिस अधिकारियों को तेजी लाने के लिए पुलिस मुख्यालय से निर्देश जारी किया गया है। साथ ही कहा गया कि इसमें किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। पुलिस के अनुसार सभी सातों कमिश्नरेट के थानों में मार्च महीने के बाद से महिलाओं और बच्चियों से होने वाले अपराध को लेकर कुल 281 मुकदमें दर्ज करवाए गए। इनमें राजधानी लखनऊ में कुल 71 एफआईआर दर्ज करवाई गई। जिसमें दुष्कर्म के 38 और पाक्सो के 33 मामलों में रिपोर्ट दर्ज की गई।

जिसमें से लखनऊ की पुलिस ने 67 केसों को सुलझा दिया है। बाकी बचे चार केसों का भी जल्द निस्तारण कर दिया जाएगा। महिलाओं से संबंधित मामलों के आने पर सबसे पहले उनकी काउंसलिंग की जाती है। इसके बाद फिर दोनों पक्षों को बुलाकर समझौते का प्रयास किया जाता है। पीड़ित महिलाओं को कई केसों में जिलाधिकारी कार्यालय से मुआवजा भी दिया जाता है। पुलिस के आकड़ों पर बात की जाए तो सातों कमिश्नरेट में सबसे अधिक मामले में प्रयागराज कमिश्नरेट में आए हैं। यहां पर कुल 27 मामले में अभी निस्तारण नहीं हो पाया है। जबकि छठवें पर कानपुर, पांचवें पर वाराणसी, चौथे पर गाजियाबाद, तीसरे पर आगरा और पहले नंबर नोएडा कमिश्नरेट का नंबर आता है.।

महिलाओं के खिलाफ अपराध के मामलों की निगरानी के लिए बनाया बनाया गया है एक्शन सेल

महिलाओं और बच्चियों के साथ (दुष्कर्म व पाक्सो) के केस की ट्रैकिंग इन्वेस्टिगेशन ट्रैकिंग सिस्टम फॉर सेक्सुअल (आईटीएसएसओ) पोर्टल के जरिए की जाती है। इस पोर्टल को 2019 में लॉन्च किया गया था, वेबसाइट का रखरखाव नेशनल क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो (एनसीआरबी) के द्वारा किया जाता है। ऐसे में महिलाओं के खिलाफ अपराध के मामलों की निगरानी और एक्शन लेने के लिए सेल बनाया गया है।

ऐसे में पुलिस शहर के थानों में दर्ज होने वाले मुकदमों की अपने स्तर पर जांच करती है और दोनों पक्षों के बीच समझौता कराने का काम करती है। चूंकि योगी सरकार महिलाओं की सुरक्षा को लेकर काफी गंभीर है। इसलिए महिलाओं के साथ होने वाले अपराध को रोकने के लिए तथा उनकी समस्याओं का निस्तारण लापरवाही करने से यूपी पुलिस डरती है। खासकर महानगर में महिलाओं के साथ होने वाले अपराध को रोकने के लिए ज्यादा ध्यान दिया जा रहा है।

*युवती के दबाव में आकर युवक ने की आत्महत्या,परिजनों ने गोमतीनगर रेलवे स्टेशन के सामने शव रखकर किया प्रदर्शन*


लखनऊ । राजधानी के गोमती नदी में एक युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। मृतक के परिजनों ने एक युवती पर हत्या का आरोप लगाते हुए गोमती नगर रेलवे स्टेशन के सामने शव रखकर प्रदर्शन किया। परिजनों के आक्रोश को देखते हुए बड़ी संख्या में पुलिस व पीएसी पहुंच गई। काफी देर समझाने बुझाने के बाद पुलिस ने जब युवती के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज करने का आश्वासन दिया तब जाकर परिजन शव लेकर घर गए। पुलिस का कहना है कि अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पता चल पाएगा कि हत्या है कि आत्महत्या। फिलहाल पुलिस अभी मृतक के परिवार की तरफ से दी गई तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज करने के बाद जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

प्रभारी निरीक्षक दीपक कुमार पाण्डेय ने बताया गया कि वादी दिनेश उर्फ गुड्डू पुत्र स्वर्गीय मोतीलाल निवासी विवेकखंड गोमतीनगर द्वारा बताया गया कि कल 30 जून को उनका का पुत्र सौरव कुमार उम्र 23 वर्ष लगभग नौकरी करने के अपने लैब मालिक विपिन दीक्षित के यहां गया था। शाम लगभग चार बजे वादी की भाभी बीना राज ने बताया कि फैमिली व्हाट्सएप ग्रुप में सौरभ ने मैसेज भेजा है कि उसके परिवार और स्वीटी का ध्यान रखना। इसके बाद वादी का परिवार परेशान हो गया और सौरभ को खोजने लगे थोड़ी देर बाद वादी की भतीजी मोनिका ने फोन कर बताया कि रिवर फ्रंट पर सौरभ की एक्टिवा खड़ी है।

जिसमें सौरभ का मोबाइल फोन पर्स और हेलमेट है। वादी का पुत्र सौरभ स्वीटी जैकब से बात करता था और स्वीटी जैकब, सौरभ पर शादी करने का दबाव बना रही थी। जिसकी वजह से सौरभ परिवार घरवाले को प्रति अच्छा नहीं था और लगभग दो महीने से डिप्रेशन में था। स्वीटी जैकब वादी के पुत्र की रिश्ते में मौसी लगती है वादी का पुत्र सौरभ तीन-चार दिनों से अपने काम पर नहीं जा रहा था वादी द्वारा काफी समझाने पर सौरभ आज नौकरी पर गया था। शनिवार को वादी के पुत्र सौरभ का शव गोमती नदी में मिला है।

कल जब वादी व उसका परिवार सौरव को खोजते हुए रिवर फ्रंट पर गए थे जहां पर सौरभ की स्कूटी मिली थी वहां पर स्वीटी जैकब भी मौजूद थी। वादी के पुत्र ने स्वीटी के दबाव में आत्महत्या की है। प्रभारी निरीक्षक ने बताया मृतक के परिजन एक युवती पर हत्या का आरोप लगाते हुए सड़क पर शव रखकर प्रदर्शन कर रहे थे। युवती के खिलाफ कार्रवाई का जब परिजनों का आश्वासन दिया गया तब जाकर शांत हुए। परिजनों की तहरीर पर युवती के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद अब स्पष्ठ हो पाएगी कि आत्महत्या है या फिर हत्या।

*शहरी विकास व कौशल विकास मंत्री कौशल किशोर ने किया विकास कार्यो का शिलान्यास*


लखनऊ- शनिवार को सांसद मोहनलालगंज एवं केन्द्रीय मंत्री आवासन और शहरी कार्य कौशल किशोर ने हिमसिटी पार्ट-2 कालोनी मटियारी में 553 मी सङक नाली का शिलान्यास किया। यह कार्य त्वरित आर्थिक विकास योजना के तहत हो रहा है।

इस मौके पर विधायक बीकेटी योगेश शुक्ला, चिनहट मंडल अध्यक्ष भाजपा कमल पांडे, शहीद भगत सिंह प्रथम वार्ड पार्षद पति अरविंद यादव, चिनहट वार्ड पार्षद अरुण राय ईस्माईल गंज द्वितीय के पार्षद पट्टी हरीश अवस्थी , जिला उपाध्यक्ष भाजपा मनोज प्रजापति एवं टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष मौजूद थे।

सांसद एवं विधायक द्वारा आम जनता को अपने संबोधन में आगे विकास कार्यो में और तेजी का आश्वासन दिया गया।कार्यक्रम का आयोजन साँझा सपना के संरक्षण में हिमसिटी पार्ट 2 आरडब्ल्यूए द्वारा संपन्न हुआ।

*कांवड यात्रा की तैयारियों को लेकर एक्शन मोड में प्रशासन, बैठक कर तैयारियों का लिया गया जायजा*


लखनऊ- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशो के अनुपालन में प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद एवं पुलिस महानिदेशक विजय कुमार ने आज पुलिस लाइन, प्रयागराज के सभागार में कावंडयात्रा के सकुशल आयोजन के लिए की गयी तैयारियों के सम्बंध में प्रयागराज, कानपुर, झांसी एवं चित्रकूट मण्डल के मण्डलायुक्त, पुलिस आयुक्त, जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षकों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से विस्तृत समीक्षा बैठक करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दे रहे थे।

प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद ने संबधित समस्त जनपदों के जिलाधिकारियों व पुलिस अधीक्षकों को निर्देशित करते हुए कहा कि कावंड़यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं, कावंड़ियों व दर्शनार्थियों को किसी भी प्रकार की असुविधा न होने पाये। उन्होंने कहा कि घाटों एवं मार्गों पर साफ-सफाई एवं प्रकाश की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करायी जाय। उन्होंने घाटों, मार्गों एवं शिव मंदिरों पर सीसीटीवी कैमरा लगाये जाने के साथ ही पीएस सिस्टम की भी व्यवस्था सुनिश्चित किए जाने के निर्देश दिये। उन्होेंने घाटों पर गोताखोर एवं जल पुलिस की आवश्यकतानुसार व्यवस्था बनाये रखने के साथ मोबाइल शौचालय एवं प्रकाश की भी समुचित व्यवस्था बनाये रखने के निर्देश दिये। उन्होंने घाटों पर गहरे जल की सीमा पर जल बैरिकेटिंग की व्यवस्था सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिये। संजय प्रसाद ने कावंड मार्गों को ठीक बनाये रखने के साथ ही साथ मार्गों के किनारे बने हुए नालों की सफाई कराये जाने के निर्देश दिए है। उन्होंने कावंड मार्ग पर पड़ने वाले सीएचसी एवं पीएचसी में एण्टी वेनम सहित अन्य आवश्यक दवाओं की पर्याप्ता मात्रा में उपलब्धता सुनिश्चित किए जाने के साथ-साथ डाक्टरों की अनिवार्य रूप से उपस्थिति बनाये रखने के भी निर्देश दिए है। उन्होंने कावंड़ मार्ग पर अस्थायी चिकित्सा कैम्प की भी व्यवस्था कराने के लिए निर्देश दिए।

प्रमुख सचिव गृह ने हाईवे पर पडने वाले अस्पतालों के ट्रामा सेंटर में सभी आवश्यक चिकित्सीय सुविधायें बनाये रखने के निर्देश दिए है। उन्होंने संवेदनशील स्थानों पर विशेष निगरानी रखने के साथ साथ शिव मंदिरों पर भीड़ प्रबंधन, सीसीटीवी कैमरा एवं साफ-सफाई की समुचित व्यवस्था बनाये रखने के निर्देश दिए है। उन्होंने कावंड यात्रा को सकुशल ढंग से सम्पन्न कराये जाने के लिए वालंटियर्स से भी आवश्यकतानुसार मदद लेने के निर्देश दिये। उन्होंने कावंड मार्गों एवं घाटों पर निरंतर पेट्रोलिंग की व्यवस्था बनाये रखने के भी निर्देश दिए।

पुलिस महानिदेशक विजय कुमार ने बैठक में निर्देशित करते हुए कहा कि टैफिक एडवाइजरी समय से जारी करने तथा घाटों एवं कावंड मार्गों पर महिला पुलिस की आवश्यकतानुसार तैनाती सुनिश्चित करायी जाय। उन्होंने कावंड़ मार्गों पर पड़ने वाले कट/सम्पर्क मार्गों पर विशेष निगरानी एवं व्यवस्था रखने के निर्देश दिये। उन्होंने कावंड मार्गों पर पड़ने वाले अंधे मोड़ों पर भी साइनेज लगाने एवं वहां पर विशेष व्यवस्था बनाये रखने के निर्देश दिये। उन्होंने नदियों के घाटों पर गहरें जल के पास बैरिकेटिंग एवं नोटिस बोर्ड लगाये जाने के निर्देश दिये।

बैठक में एडीजी जोन श्री भानु भाष्कर, मण्डलायुक्त विजय विश्वास पंत, आईजी चन्द्र प्रकाश, पुलिस कमिश्नर रमित शर्मा, जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री सहित अन्य मण्डलों के वरिष्ठ अधिकारियों ने कावंड़ यात्रा के मद्देनजर की गयी व्यवस्थाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी।

*गाड़ी मांगने पर नाई ने युवक पर कैंची से किया वार*


लखनऊ- गाड़ी मांगने को लेकर कांशीराम कॉलोनी में सैलून की दुकान में नाई ने युवक पर कैंची से वार कर दिया। कैंची के वार से युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। मर्दनखेड़ा निवासी राधे श्याम यादव ने आरोप लगाया कि बीते गुरुवार दोपहर बेटा अक्षत यादव गाड़ी मांगने के लिए कांशीराम कालोनी शिवम् शर्मा की सैलून की दुकान गया था। गाड़ी मांगने की बात शिवम शर्मा को नगवार लगी और उसने अक्षत के पेट व पीठ पर कैंची से वार कर दिया। जिससे अक्षत गंभीर रूप से घायल हो गया।

गंभीर रूप से जख्मी अक्षत को ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया है। जहां उसका इलाज चल रहा है। घटना को लेकर पीड़ित राधे श्याम यादव ने शिवम शर्मा के खिलाफ पारा थाना में मामला दर्ज कराया है।

*पशुधन मंत्री धर्मपाल ने रहमानखेडा स्थित अति हिमीकृत वीर्य उत्पादन केन्द्र का किया निरीक्षण*


लखनऊ- उत्तर प्रदेश के पशुधन, दुग्ध विकास, राजनैतिक पेंशन अल्प संख्यक कल्याण, मुस्लिम वक्फ एवं हज तथा नागरिक सुरक्षा विभाग मंत्री श्री धर्मपाल सिंह जी द्वारा आज यहां अति हिमीकृत वीर्य उत्पादन केन्द्र रहमानखेडा, लखनऊ का निरीक्षण किया गया। पशुधन मंत्री द्वारा सांडों/ भैसों के बाड़ों, उनको भोजन के रूप में दी जा रही सामग्री का अवलोकन किया गया। उन्होंने केन्द्र के रख-रखाव पर संतोष व्यक्त किया। उन्होंने गायों की उन्नतिशील प्रजाति में सुधार लाने कृत्रिम गर्भाधान के उत्पादन में वृद्धि को देखते हुए सांडों को और अधिक पौष्टिक आहार दिये जाने की आवश्यकता पर बल दिया।

निरीक्षण के दौरान पशुधन विकास परिषद के अध्यक्ष डा नीरज गुप्ता द्वारा अवगत कराया गया कि केंद्र से सीधे किसान / पशुपालक को सीमन प्राप्त नहीं होता है बल्कि पशुधन विकास परिषद को उपलब्ध कराया जाता है और वहाँ से केन्द्रों को वितरित किया जाता है। प्रतिदिन यहाँ लगभग 9 हजार से 10 हजार डोज सीमन का उत्पादन किया जाता है। अवगत कराया गया कि इस प्रकार का एक सीमन केन्द्र संस्थान की बाउंड्रीवाल से लगा हुआ निर्मित कराये जाने पर विचार किया जा रहा है।

निरीक्षण के दौरान मंत्री ने निर्देशित किया कि ऐसी व्यवस्था पर विचार कर कार्य किया जाय जिससे यदि कोई किसान / पशुपालक सीधे यहाँ केन्द्र से सीमन चाहता है तो उसे प्राप्त हो जाय। केन्द्र पर गाय एवं भैंस के सीमन (वीर्य) का उत्पादन किया जाता है। अच्छी नस्ल की गाय एवं भैस की संतति उत्पन्न हो, इसलिये यहाँ पर विभन्न प्रकार की प्रजातियों के सॉड / भैंसे है। इन प्रजातियों में मुख्य रूप से शाहीवाल के 56 सोंड, हरियाना नस्ल के 03 गिरी नस्ल के 04 और मुर्रा प्रजाति के 55 भैंसे है जिनसे सीमन प्राप्त किया जाता है। इन सीड़ों और भैसो के रहने के लिये अलग-अलग शेड है इन्हें खाने के लिये 300-400/- किलो वजन वाले सॉड के लिये 04 किलो भूसा, 4 किलो मक्का के साथ सोयाबीन, चोकर, पालिस राइस, मुरली, अश्वगंधा, हरा चारा, चुकन्दर आदि दिये जाते हैं।

केंद्र पर साडों / भैसों से सप्ताह में दो बार सीमन प्राप्त किया जाता है और इन्हें बड़े बड़े कन्टेनरों में फीजर युक्त रखा जाता है। सीमेन की गुणवक्ता निर्धारित करने के लिये अत्याधुनिक मशीनें यहाँ पर उपलब्ध है। सीमेन का परीक्षण, पैकिंग का कार्य मशीनों द्वारा किया जाता है। मशीनों से परीक्षण करने पर यदि सीमेन में 70 प्रतिशत से कम शुक्राणु पाये जाते हैं तो उन्हें निरस्त कर दिया जाता है। सीमेने प्राप्त करने वाले कक्ष अत्याधुनिक मशीनों व साफ-सफाई से युक्त है। सीमन का वितरण पशुधन विकास परिषद के माध्यम से किया जाता है। निरीक्षण के समय हौसला प्रसाद, उप निदेशक / संजय वर्मा, डा दीति वर्मा चिकित्सा अधिकारी तथा पशुधन विकास परिषद के अध्यक्ष डा नीरज गुप्ता उपस्थित थे।

*मंडलायुक्त ने गीले कचरे से खाद बनाने वाले यूनिट सेटअप का किया निरक्षण, लोगों में पर्यावरण के प्रति जागरूकता देख जताई प्रसन्नता*


लखनऊ- पार्श्वनाथ प्लेनेट आवासीय अपार्टमेंट परिसर में वैट वेस्ट कंपोस्टिंग (गीले कचरे से खाद बनाने) यूनिट डिजाइन, सेटअप और कमीशन की गई है। यह लखनऊ स्मार्ट सिटी द्वारा शुरू की गई एक पायलट परियोजना है, और अंततः प्रति दिन 100 किलोग्राम से अधिक कचरा पैदा करने वाले अन्य परिसरों (बल्क वेस्ट जेनरेटर के रूप में नामित) को अपने परिसर में इन-हाउस कंपोस्टिंग इकाई लगाने के लिए प्रेरित किया जाएगा। इन-हाउस कंपोस्टिंग इकाइयां नगर निगम पर भार कम करेंगी। यदि कचरे को कम करने के सभी तरीकों को अपनाया जाता है, तो लखनऊ शहर में उत्पन्न होने वाले कचरे की वर्तमान मात्रा में 50 फीसदी की कमी देखी जा सकती है। कंपोस्टिंग सेटअप कार्य अग्रणी पर्यावरण संगठन - प्रोअर्थ इकोसिस्टम्स द्वारा किया गया है।

लखनऊ मंडलायुक्त डा रोशन जैकब ने इस नेक पहल के लिए और स्मार्ट सिटी के साथ सहयोग करने के लिए आरडब्ल्यूए अध्यक्ष सेवानिवृत्त कर्नल सुनील सिंह, सचिव मुक्ता मनचंदा और सदस्यों शिवानी, हेमलता, प्रियंका और सभी निवासियों की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि सभी के लिए पर्यावरण के प्रति जागरूक होना आसान नहीं है और इसलिए निवासियों का यह कदम वास्तव में अनुकरणीय है। उन्हें यह देखकर बहुत खुशी हुई कि परिसर के निवासी पर्यावरण को लेकर जागरूक हैं। मंडलायुक्त ने कहा कि अंततः अन्य अपार्टमेंट और कॉलोनी के लोग भी यहां से प्रेरणा लेंगे और ऐसी व्यवस्था विकसित करेंगे।

*सीलिंग की कार्रवाई को रोकने की मांग को लेकर व्यापारियों ने किया पैदल मार्च*


लखनऊ- शनिवार को राजधानी लखनऊ के इंदिरा नगर क्षेत्र में आवास विकास विभाग द्वारा 1,000 से अधिक व्यापारियों को सीलिंग की नोटिस भेजे जाने की कार्रवाई को रोकने एवं सीलिंग की कार्रवाई को रोकने की मांग को लेकर इंदिरा नगर क्षेत्र के व्यापारियों ने उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष संजय गुप्ता के नेतृत्व में पैदल मार्च निकाला तथा विरोध प्रदर्शन किया। व्यापारियों के प्रदर्शन के चलते आवास विकास विभाग की टीम ने आज भी सीलिंग की कोई कार्रवाई नहीं की।

व्यापारी नेता संजय गुप्ता ने कहा इंदिरा नगर क्षेत्र 40 वर्ष पुराना क्षेत्र है। उस समय की आवश्यकता एवं वर्तमान की आवश्यकता में भारी बदलाव आ चुका है। उन्होंने कहा इंदिरा नगर क्षेत्र सहित लखनऊ के सभी इलाकों में जनसंख्या का घनत्व बढ़ गया है। आवास विकास विभाग द्वारा उस समय भी पर्याप्त व्यवसायिक स्थल अपने योजना में नहीं छोड़े गए थे तथा केवल मात्र 5 फीसदी ही पूरे क्षेत्र में कमर्शियल गतिविधियों के लिए भूखंड उपलब्ध हुए थे। अब वर्तमान समय में जनसंख्या का घनत्व बहुत ज्यादा बढ़ गया है। एवं लोगों की आवश्यकताओं के अनुसार रिहायशी क्षेत्र में व्यवसायिक गतिविधियां शुरू हो गई हैं। उन्होंने कहा नगर निगम एवं विद्युत विभाग दोनों व्यापारियों से कमर्शियल भुगतान वसूल रहे हैं।ऐसे में सरकार को नई पॉलिसी बनाकर वर्तमान आवश्यकताओं के अनुसार नीति बनानी चाहिए ताकि सभी व्यापारी नियमित हो सके। उन्होंने कहा व्यापारी वर्ग भू उपयोग का परिवर्तन शुल्क भी जमा करने को तैयार है इसलिये नई तरह से कमर्शियल एरिया चिन्हित कर भू उपयोग में परिवर्तन करते हुए भू उपयोग परिवर्तन शुल्क जमा करा कर व्यापारियों को नियमित करना चाहिए ताकि जनता एवं व्यापारियों को राहत मिल सके।

व्यापारी नेता संजय गुप्ता ने कहा जनता की आवश्यकता के अनुसार सरकार को मास्टर प्लान में बदलाव करना चाहिए तथा नीति बनाकर व्यापारी को नियमित करना चाहिए उन्होंने कहा कि व्यापारी भू उपयोग परिवर्तन का शुल्क भी जमा करने को तैयार है इसलिए व्यापारियों को नई योजना बनाकर भू उपयोग परिवर्तन की अनुमति मिलनी चाहिए।

पैदल मार्च एवं विरोध प्रदर्शन में संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष पवन जयसवाल, अमिताभ श्रीवास्तव, विनीत कोहली, हिमांशु भट्ट, गोपाल अग्रवाल, विक्की दयालानी, प्रदीप सचदेवा, निखिल तोलानी, राजीव अरोड़ा, सूरज जसवानी, अनिल अग्रवाल, तरुण वाधवानी, इमरान, निखिल विश्नन्ननी, संजय सोनकर सहित बड़ी संख्या में व्यापारी शामिल थे।

*लखनऊ में चौबीस घंटे में तीन बार किशोरी के साथ तीन युवकों ने किया गैंगरेप, गिरफ्तार*


लखनऊ। राजधानी के कैंट थानाक्षेत्र में किशोरी का अपहरण कर सामूहिक दुष्कर्म करने वाले तीनों आरोपियों को पुलिस ने चौबीस घंटे के अंदर से गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने इनके कब्जे से एक स्कूटी और तीन मोबाइल फोन बरामद किया है। पूछताछ के बाद तीनों दुष्कर्म आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया। जहां से तीनों को जेल भेज दिया गया है। इस घटना से किशोरी सदमे हैं। चूंकी किशोरी को तीनों युवकों ने स्कूटी पर बैठाकर पूरा शहर घुमाया और चौबीस घंटे के अंदर शहर के अलग-अलग स्थानों पर ले जाकर गैंगरेप किया था।

बाराबंकी से यहां नानी के यहां आयी थी

यह घटना बुधवार की है। पुलिस के मुबाबिक बाराबंकी के सफेदाबाद निवासी पीड़िता की मांग के अनुसार उसकी बेटी अपनी नानी के यहां कैंट थानाक्षेत्र में आयी थी। 27 जून को वह रात में नल पर बर्तन धोने के लिए गई थी इसके बाद वह वापस लौट कर नहीं आयी तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की। काफी रात बीत जाने के बाद घर लौट कर वापस आयी और बताई की तीन लड़कों ने उसे जान से मारने की धमकी देते हुए अगवा कर ले गए और उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया। पीड़िता की मां की तहरीर पर गुरुवार को कैंट पुलिस ने तीन अज्ञात लड़कों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू की। किशोरी से पूछताछ के आधार पर पुलिस ने चौबीस घंटे के अंदर तीनों दुष्कर्म आरापियों को गिरफ्तार कर लिया।

पीड़िता से पूछताछ के आधार पर तीनों को पुलिस ने दबोचा

डीसीपी पूर्वी हृदेश कुमार ने बताया कि कल कैंट थानाक्षेत्र में एक महिला ने तहरीर दी कि उसके बेटी के साथ तीन लड़कों न अगवा कर सामूहिक दुष्कर्म किया। मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने दुष्कर्म पीड़िता को बुलाकर पूछताछ की। उसके बताये गए सूत्र और सीसीटीवी के आधार पर पुलिस ने इरफान पुत्र निजामुद्दीन निवासी आदेश विहार थाना पारा, आसिफ पुत्र रहीश निवासी झोपडपट्टी जामा मस्जिद सदर बाजार कैंट, हलीम पुत्र सलीम निवासी झोपडपट्टी जामा मस्जिद सदर बाजार कैंट को गिरफ्तार कर लिया गया। प्रभारी निरीक्षक कैंट राजकुमार ने बताया कि तीनों दुष्कर्म आरोपियों ने किशोरी को उसके घर के पास से जबरदस्ती अगवा कर लिया था। इसके बाद बाहर ले जाकर सूनसान स्थान पर दुष्कर्म करने के बाद भाग गए। तीनों आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है।

शहर में किशोरी को लेकर घूमते रहे और पुलिस की नजर

दुष्कर्म आरोपियों ने किशोरी के साथ तीन स्थानों (जनेश्वर मिश्रा पार्क, कैंट जंगल और लालबत्ती पुल) पर गैंगरेप किया। साथ ही किशोरी को बैठा कर पूरे शहर में घुमाया। इस दौरान सूनसान के अलावा स्कूटी कहीं पर रोका नहीं। ताकि किशोरी उनके चंगुल से भागने न पाऐ। सबसे पहले लालबत्ती चौराहा पुल के पास बने गौशाला पहुंचे वहां नशे की हालत में गैंगरेप किया। इसके बाद पकड़े जाने के डर से उसको जनेश्वर मिश्र पार्क ले गए। चौबीस घंटे बाद किशोरी को लेकर कैंट के जंगल में पहुंचे जहां फिर गैंगरेप किया लेकिन यहां से किशोरी उनके चंगुल से बचकर भाग निकली। इस दौरान किसी की नजर किशोरी पर नहीं पड़ी। जबकि कमिश्नरेट पुलिस जगह-जगह पर पेट्रोलिंग और गश्त का दावा कर रही है। इसी से अंदाजा लगाया जा सकता है कि पुलिस लोगाें की सुरक्षा को लेकर कितना गंभीर है।

*लखनऊ विश्वविद्यालय परिवार ने उच्च शिक्षा मंत्री का जताया आभार*


लखनऊ। उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय के कुशल मार्गदर्शन में लखनऊ विश्वविद्यालय द्वारा टाइम्स हायर एजुकेशन एशिया रैंकिंग-2023 के शीर्ष 500 विश्वविद्यालयों की सूची में स्थान प्राप्त किये जाने पर लखनऊ विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो आलोक कुमार राय ने उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय को पत्र लिखकर आभार प्रकट किया।

उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय के मार्गदर्शन में लखनऊ विश्वविद्यालय ने पिछले 3 वर्षों में सभी रैंकिंग मापदंडों में लगातार सुधार किया है। टाइम्स हायर एजुकेशन एशिया रैंकिंग-2023 की सूची के शीर्ष 500 विश्वविद्यालयों में 42 भारतीय विश्वविद्यालयों को स्थान प्राप्त हुआ। लखनऊ विश्वविद्यालय उत्तर प्रदेश का एकमात्र राज्य विश्वविद्यालय है जिसको विश्वविद्यालयों की इस प्रतिष्ठित रैंकिंग में स्थान प्राप्त हुआ है।

लखनऊ विश्वविद्यालय ने इस सूची में भारतीय विश्वविद्यालयों मे 32 वां स्थान प्राप्त किया है।

लखनऊ विश्वविद्यालय की इस महत्वपूर्ण उपलब्धि पर लखनऊ विश्वविद्यालय के कुलपति ने लखनऊ विश्वविद्यालय परिवार की ओर से उच्च शिक्षा मंत्री के मार्गदर्शन एवं आशीर्वाद के लिए उन्हें धन्यवाद ज्ञापित किया है।