मौसम अलर्ट : राजधानी पटना समेत पूरे प्रदेश में आज हो सकता है भारी बारिश, गरज के साथ हो सकता है वज्रपात
डेस्क : पिछले चार-पांच दिनों से राजधानी पटना समेत पूरे प्रदेश में मानसून मेहरबान है। वहीं मौसम विभाग के अनुसार अगले तीन-चार दिनों तक यह जारी रहेगी। इस दौरान राज्यभर में चार जुलाई तक गरज तड़क और वज्रपात का अलर्ट जारी किया गया है।
![]()
मौसम विभाग ने आज दो जुलाई को पांच जिलों जबकि तीन जुलाई को आठ जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। इस दौरान पटना सहित अन्य जिलों में भी आंशिक से मध्यम बारिश होगी।
जिन जिलों के लिए रविवार को भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है उनमें सीतामढ़ी, मधुबनी, सुपौल, अररिया और किशनगंज शामिल हैं। वहीं तीन जुलाई को इन पांच जिलों के अलावा पूर्णिया, कटिहार और मधेपुरा में भारी बारिश के आसार हैं।
मौसम विभाग ने पूर्वानुमान कर बताया है कि अगले तीन-चार दिनों तक राज्य भर में बारिश की स्थिति बनी रहेगी। हालांकि मौसम विज्ञान केंद्र पटना ने पूर्वानुमान कर बताया है कि जुलाई में सूबे में सामान्य से कम बारिश होगी। जून में बिहार में सामान्य से 48 प्रतिशत कम बारिश हुई है।
शनिवार को सुबह और शाम में पटना समेत दर्जनभर जिलों में झमाझम बारिश हुई। लोगों की सुबह बारिश के साथ हुई जबकि शाम ढलते ही आसमान में काले बादलों का बसेरा रहा। पटना के कुछ इलाके में एक घंटे तक झमाझम बारिश हुई।

						







 
 
 
 
 
 
Jul 02 2023, 09:26
- Whatsapp
 
								    - Facebook
 
							       
								  - Linkedin
 
								  - Google Plus
 
								 
							   
0- Whatsapp
 
								    - Facebook
 
							       
								  - Linkedin
 
								  - Google Plus
 
								 
							   
27.6k