/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1512706054735092.png StreetBuzz हज़ारीबाग: वज्रपात से कुसुम्भा निवासी राजमिस्त्री की हुई मौत Hazaribagh
हज़ारीबाग: वज्रपात से कुसुम्भा निवासी राजमिस्त्री की हुई मौत

कटकमदाग प्रखंड स्थिति ग्राम पंचायत कुसुम्भा निवासी करीब 48 वर्षीय विशेश्वर गोप की मौत हल्की बारिश और गरजने के बीच वज्रपात होने से हो गई। विशेश्वर गोप राजमिस्त्री का काम करते थे। घटना के बाबत प्राप्त जानकारी के मुताबिक कुसुम्भा के ही अर्जुन गोप के घर के बगल में विशेश्वर गोप अपने जानवर कोचरा रहे थे तभी अचानक गरजने के साथ ठनका गिरा और वह बेसुध अवस्था में पड़े रहे। जब आसपास के ग्रामीणों की नजर इन पर पड़ी तो तुरंत इन्हें एचएमसीएच लाया गया और घायल को चिकित्सक से दिखाया तो चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया।मृतक ने अपने पीछे दो पुत्र और एक पुत्री सहित भरा पूरा परिवार छोड़ गए।

इस घटना को लेकर पूरे कुसुम्भा गांव में मातम का माहौल है। घटना की जानकारी पाकर गांव के पूर्व मुखिया गणेश तुरी, हरीनाथ यादव, प्रमोद यादव, नंदकिशोर गोप, बालेश्वर गोप सहित एक दर्जन से अधिक लोग अस्पताल पहुंचे और इस घटना पर शोक प्रकट किया।

हजारीबाग:सेशिनकाई कराटे संघ के खिलाड़ियों को युवा समाजसेवी हर्ष अजमेरा ने किया सम्मानित


हजारीबाग:- शहर तथा ग्रामीण क्षेत्र की छात्र-छात्राओं में पढ़ाई के साथ खेल के प्रति भी समर्पित भाव से देखा जा रहा है इसी बीच सेशिनकाई कराटे संघ हजारीबाग के द्वारा आयोजित हजारीबाग स्टेडियम में सात छात्रों ने बेल्ट ग्रेडिंग मे कठिन परीक्षा देते हुए फाइट, काता, बेसिक तकनीक तथा सेल्फ डिफेंस का शानदार प्रदर्शन करते हुए सभी ने बेल्ट ग्रेडिंग में सफल हुई। 

ग्रेडिंग झारखंड के मुख्य प्रशिक्षक शिहान उदय कुमार ने लिया।

इनके इस सफलता पर युवा समाज सेवी हर्ष अजमेरा ने अपने कार्यालय सभागार में सभी खिलाड़ियों को सम्मानित किया। साथ ही मुख्य प्रशिक्षक शिहान उदय कुमार का हौसला अफजाई करते हुए उन्हें धन्यवाद दिया।

मौके पर युवा समाजसेवी हर्ष अजमेरा ने कहा की इनकी सफलता पर काफी खुश हूं। आने वाले अंतरराष्ट्रीय कराटे प्रतियोगिता के लिए विशेष शुभकामनाएं है। यह कराटे का कला आत्मरक्षा एवं आत्मविश्वास के लिए बहुत उपयोगी है इसलिए इस कला को हर लड़कियों को सीखना चाहिए। साथ ही उदय कुमार जी के इस कार्य की सराहना करता हूं और उनके साथ हमेशा खड़ा हूं।

बेल्ट प्राप्त करने वाली छात्रों में . श्रेया भारद्वाज,सिम्मी कुमारी शर्मा, आकांक्षा पांडे, सुमन कुमारी,शिवानी कुमारी सभी को ऑरेंज बेल्ट प्राप्त हुआ वही श्रेया प्रियदर्शनी एवं हेमलता कुमारी को येलो बेल्ट प्राप्त हुआ है। 

ज्ञात हो कि अभी तक शिहान उदय कुमार ने लगभग बीस हजार लड़कियों को आत्मरक्षा का प्रशिक्षण दे चुके हैं।

हूल दिवस पर उपायुक्त व पुलिस अधीक्षक ने पीडब्ल्यूडी चौक स्थित सिद्धू कान्हु की प्रतिमा पर किया माल्यार्पण

हज़ारीबाग: 30 जून हूल दिवस के अवसर पर उपायुक्त नैंसी सहाय व पुलिस अधीक्षक मनोज रतन चोथे ने पीडब्ल्यूडी चौक अवस्थित सिद्धू कान्हू की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उनके बलिदानों को याद किया।

उपायुक्त ने कहा कि आदिवासी समाज,सभ्यता और अस्मिता के अस्तित्व की लड़ाई को लेकर सिद्धू कान्हु चांद भैरव के योगदानों को हमेशा याद रखा जाएगा। 

30 जून 1855 को मौजूदा साहेबगंज ज़िले के भोगनाडीह गांव में वीर सिदो-कान्हो और चांद-भैरव के नेतृत्व में 400 गांवों के लगभग 50000 लोगों ने उन्होंने अंग्रेजों की दमनकारी नीतियों के खिलाफ जंग का बिगुल फूंका था।

घर-घर जाकर भाजपायियों ने गिनाई मोदी सरकार की नौ साल की उपलब्धियां

हज़ारीबाग: बड़कागांव पश्चिमी मंडल के पंचायत डांडी कलां मैं महा जनसंपर्क के अभियान कार्यक्रम  तहत पंचायत प्रभारी बैजनाथ कुमार साहू सह भाजपा किसान मोर्चा जिला महामंत्री हजारीबाग इस अवसर पर भाजपा समर्थक कार्यकर्ता शामिल हो कर डोर दु डोर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के 9 साल उपलब्धियां गिनाई गई।

इस अभियान में भाजपा कार्यकर्ता बैजनाथ कुमार साहू पंचायत प्रभारी डांडी, अनुज कुमार यादव युवा मोर्चा मंडल मंत्री, तपेश्वर साव, अभिषेक कुमार, प्रेम कुमार साव बूथ अध्यक्ष, प्रदीप कुमार यादव शामिल हुए,

हजारीबाग शहर में ईद उल अजहा की नमाज अकीदत व एहतराम के साथ अदा की गई।


हज़ारीबाग: ईद उल अजहा के मौके पर गुरुवार को हजारीबाग शहर और आसपास के इलाकों में ईद उल अजहा की नमाज अकीदत व एहतराम के साथ अदा की गई और पूरे हर्षोल्लास के साथ भाईचारा को कायम करते हुए सौहार्दपूर्ण माहौल में शांतिपूर्वक तरीके से बकरीद का त्यौहार मनाया गया।

 इस मौके पर लोगों ने एक दूसरे से गले मिलकर ईद की बधाई एवं शुभकामनाएं दिया।ईद की नमाज अदा करने के बाद इस्लाम धर्मावलंबियों ने हजरत इब्राहिम अलैहिस्सलाम की अजीम कुर्बानी को याद करते हुए कुर्बानी की रस्म अदा की जोअल्लाह से मोहब्बत को दुनिया की हर चीज से ऊपर रखने के जज्बे के साथ पैगंबर हजरत इब्राहिम अलैहिस्सलाम ने अपने रब के हुक्म से पेश की थी।

बता दें कि इस्लामी मान्यता के अनुसार हर मालिक -ए- निसाब पर कुर्बानी वाजिब है। ईद उल अजहा की नमाज हजारीबाग शहर और आसपास के इलाकों में ए उमर रोमी आदि मस्जिदों में ईद उल अजहा की नमाज जमात के साथ अदा की गई और बाद नमाज मुल्क में अमन चैन व भाईचारे की दुआएं मांगी गई।

हजारीबाग:बरकट्ठा विधानसभा, 20 वर्षों से चाचा भतीजा के खेल को समझ चुकी है जनता - गौतम

हजारीबाग:- बरकट्ठा विधानसभा क्षेत्र के भावी विधायक प्रत्याशी गौतम कुमार ने बरकट्ठा विस में चाचा भतीजा की सियासत पर तंज कसते हुए कहा की 20 वर्षों से बरकट्ठा विधानसभा की राजनीति चाचा भतीजा के पारिवारिक खेल में सिमट कर रह गयी है। 

पुरे विधानसभा क्षेत्र के बरकट्ठा, जयनगर, चलकुशा, इचाक, टाटीझरिया, दारू व चंदवारा प्रखंड के तमाम जनता चाचा भतीजा की गंदी राजनीति से ऊब चुकी है और 20 वर्षों से एक ही परिवार के बीच सिमटी हुई राजनीति से तंग आकर इस बार जनता परिवर्तन के मूड में है। जिससे 2024 में विधानसभा क्षेत्र में बदलाव के असार दिख रहे हैं।

झील परिसर में निर्माणाधीन ओपन एयर एम्फीथिएटर के सौंदर्यीकरण के लिए एनटीपीसी ने सीएसआर मद से उपायुक्त को सौंपा चेक


हज़ारीबाग़: झील परिसर में निर्माणाधीन ओपन-एयर एम्फीथिएटर के सौंदर्यीकरण के लिए एनटीपीसी,पकरी बरवाडीह कोयला खनन परियोजना के सीएसआर मद से जिला प्रशासन को 24,43,400/- के राशी के विरुद्ध प्रथम किश्त की राशी 12,21,700 (बारह लाख इक्कीस हजार सात सौ रुपये मात्र) राशी का चेक उपायुक्त नैंसी सहाय को सौंपा। 

मौके पर मौजूद एनटीपीसी एचओपी नीरज जलोटा ने बताया कि कार्य प्रारंभ के उपरांत शेष बची राशी का भी भुगतान कर दिया जाएगा।

इस दौरान डीजीएम प्रशांत सिंह, डीजीएम सीएसआर एसके सेनापति मौजुद थे।

हजारीबाग: विष्णुगढ़ प्रखण्ड परिसर में संपत्ति वितरण कार्यक्रम का किया गया आयोजन

हजारीबाग:- हज़ारीबाग जिला के विष्णुगढ़ प्रखण्ड परिसर में संपत्ति वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें बतौर मुख्यातिथि क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक माननीय जय प्रकाश भाई पटेल द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।

जिला भू सर्वे सर्वेक्षण विभाग हज़ारीबाग द्वारा प्रखड के 3 समूहों क्रमशः (1) उत्पादक आजीविका महिला समूह करगालो अध्यक्ष जयंती देवी ;(2) काजल आजीविका सखी मंडल फाराचांच अध्यक्ष सुनिचला कुमारी और (3) राम सखी मंडल गोविंदपुर अध्यक्ष गुड़िया देवी को JSLPS द्वारा ट्रैक्टर की चाभी माननीय विधायक जी के द्वारा दिया गया और प्रखण्ड के सात लाभुकों के वीच के0सी0सी0 का वितरण, पेंशन वितरण एवम 24 सखी महिला मंडल के वीच 75 लाख रुपये का चेक वितरण किया गया।।

श्रीमती सुमन कैथरीन किस्पोट्टा ने संभाला प्रभारी आयुक्त उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल हजारीबाग का पदभार

उन्होंने कर्मचारियों से कहा- मिल-जुलकर कार्य करें कार्यालय कर्मी-सुमन किस्पोट्टा

हजारीबाग:- भारतीय प्रशासनिक सेवा (झा.2010) की श्रीमती सुमन कैथरीन किस्पोट्टा ने मंगलवार, 27 जून 2023 को प्रभारी प्रमंडलीय आयुक्त उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल हजारीबाग का पदभार स्वत: ग्रहण किया। आयुक्त के सचिव रवि राज शर्मा ने सम्मान स्वरूप पुष्पगुच्छ देकर आयुक्त महोदया का स्वागत किया। इससे पूर्व श्रीमती किस्पोट्टा विशेष सचिव राजस्व, निबंधन एवं भूमि सुधार विभाग रांची, झारखंड राज्य के पद पर पदस्थापित थी।

झारखंड सरकार के अगले आदेश तक श्रीमती कैथरीन किस्पोट्टा प्रभारी प्रमंडलीय आयुक्त उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल के पद पर रहकर अपने कार्यों एवं दायित्वों का निर्वहन करेंगी।

प्रमंडलीय आयुक्त उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल हजारीबाग का पदभार संभालने के पश्चात उन्होंने अपने कार्यालय कक्ष में प्रमंडलीय कार्यालय के सभी पदाधिकारियों एवं कर्मियों से मुखातिब होकर उनके कार्यों की जानकारी ली। आयुक्त महोदया ने प्रमंडलीय कार्यालय की सभी शाखाओं का निरीक्षण करते हुए सभी पदाधिकारियों को अपने दायित्वों का सुचारू रूप से निर्वहन करने का आदेश दिया। साथ ही उन्होंने सभी कर्मियों को आपस में समन्वय स्थापित कर मिल-जुलकर कार्य करने का सुझाव दिया।

मौके पर आयुक्त के सचिव (क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकार) रवि राज शर्मा, अवर सचिव रास बिहारी संग सभी अधिकारीगण एवं कार्यालयकर्मी मौजूद रहे।

ज़िला विकास समन्वय एवं मूल्यांकन समिति (दिशा) की बैठक संपन्न

हज़ारीबाग : सांसद हजारीबाग जयंत सिन्हा की अध्यक्षता में जिला विकास समन्वय एवं मूल्यांकन समिति (दिशा) की बैठक समाहरणालय सभागार में संपन्न हुई।

बैठक में केंद्र सरकार द्वारा प्रायोजित मनरेगा,अंत्योदय योजना, दीनदयाल उपाध्याय ग्राम कौशल योजना, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण एवं शहरी, स्वच्छ भारत मिशन, नेशनल रूरल ड्रिंकिंग वॉटर प्रोग्राम, प्रधान मंत्री कृषि सिंचाई योजना, श्यामा प्रसाद मुखर्जी मिशन, अटल मिशन फॉर रिन्यूएबल अर्बन ट्रांसफॉरमेशन, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, नेशनल हेल्थ मिशन, सर्व शिक्षा अभियान, इंटीग्रेटेड चाइल्ड डेवलपमेंट स्कीम,उज्जवला योजना, प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के तहत पब्लिक इंटीग्रेंट प्रोग्राम, रेलवे, हाईवे, वाटर वेज, माइंस आदि से संबंधित आधारभूत संरचना निर्माण की योजना, प्रधानमंत्री खनिज क्षेत्र कल्याण योजना, ई-नाम,पीएमकेएसवाई, प्रधान मंत्री आदर्श ग्राम योजना से संबंधित विषयों पर चर्चा की गई।

बैठक की अध्यक्षता करते हुए सांसद ने कहा सरकार की सभी योजना की पहुंच आम जनता तक सुगमता से पहुंचे हम सभी जनप्रतिनिधि और अधिकारियों की जिम्मेवारी है। जनकल्याणकारी योजनाओं का सही लाभ सही लाभुक तक एवं गुणवत्ता और तत्परता से मिले इसके लिए हमारी सजगता एवं संवेदनशीलता जरूरी है। काम की गुणवत्ता के साथ समझौता स्वीकार्य नहीं है।

सांसद जयंत सिन्हा ने कहा कल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन में पारदर्शिता लाने की जरूरत है। निगरानी प्रणाली में जनप्रतिनिधियों को शामिल करते हुए संबंधित विभागों को जिम्मेवार बनाकर गुणवत्ता की सतत मॉनिटरिंग की जाए, समय पर योजना पूरा हो यह सुनिश्चित करें।

अमृत योजना के तहत् नगर निगम इलाकों में हर घर नल से जल आपूर्ति में संबंधित कार्यकारी एजेंसी को घरों तक सर्विस कनेक्शन की गति लाने का निदेश दिया। इस क्रम में छढ़वा जलाशय से लगभग 70 हजार घरों को अगले तीन माह के अंदर जलापूर्ति करने का निर्देश दिया। कोनार जलापूर्ति योजना के विभिन्न आयामों के कार्यों पर गंभीरता पूर्वक कार्य करने का निर्देश दिया गया।

जल नल योजना से निर्माणाधीन बोरिंग पाइपलाइन की गुणवत्ता आदि की शिकयतों के संदर्भ में अध्यक्ष ने उपायुक्त की अध्यक्षता में प्रखंडवार जनप्रतिनिधियों को समाहित करते हुए जांच कमिटी के माध्यम से सभी योजनाओं का जांच करने का निर्देश दिया।

कुसुम योजना के समीक्षा के

क्रम में सांसद ने विभागीय अधिकारी को लाभुक के चयन में पारदर्शिता बरतने एवं संवेदनशीलता के कार्य करने का निर्देश दिया।

आपूर्ति विभाग की समीक्षा के क्रम में गरीबों के हक का अनाज समय पर और सही वजन में मिले इसके लिए लाभुकों का शिकायत सुविधा की जानकारी हर पीडीएस दुकान पर प्रदर्शित करने की व्यवस्था हो एवं लाभुकों के अधिकारों के साथ हेराफेरी करने वाले पीडीएस के दुकानदारों पर सतर्कता समिति को सक्रिय कर कारवाई सुनिश्चित करें।

भू अर्जन एनएचएआई सड़क निर्माण के क्रम में केशरहिंद जमीन पर लंबे समय से बने मकान का मुआवजा देने को लेकर बरकठ्ठा विधायक ने मामला उठाया।

किसानो को राहत पहुंचाने के दृष्टिकोण से संचालित योजना किसान क्रेडिट कार्ड के सम्बंध में अबतक कृषकों के अच्छादन की स्थिति की जानकारी जिला अग्रणी बैंक प्रबन्धक से ली। अध्यक्ष ने कहा की भारत की आत्मा गांवों में बसती है इसलिए हमारे अन्नदाता के कल्याण हेतू चलाई जा रहीं सभी योजनाओं को धरातल पर उतारने में कोई कोताई न बरतें योग्य कृषकों को हरसंभव उनका लाभ मिले।

विद्युत विभाग से बिजली आपूर्ति सम्बंधी जानकारी ली। सुदूरवर्ती क्षेत्रो के विद्यालयों तथा ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति को सुगम तथा निर्बाध आपूर्ति के निर्देश दिए गए। मौके पर सांसद श्री सिन्हा ने कहा कि खराब पड़े ट्रांसफार्मर को बदलने की प्रक्रिया में ज्यादा वक्त लगता है जिससे आम जनता को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है इसलिए इस प्रक्रिया में लगने वाले समय में कमी लाए। बिजली विभाग द्वारा ट्रांसफार्मर बदली प्रक्रिया में शहरी क्षेत्र में अधिकतम 48 घंटे तथा ग्रामीण क्षेत्रों में अधिकतम एक सप्ताह के अंदर ये प्रक्रियाएं पूर्ण कर ली जाय इसके अलावा विद्युत विहीन गांव तक बिजली पहुंचाने में आ रही बाधाओं के समाधान के लिए वन विभाग एवं बिजली विभाग के साथ समन्वय के लिए उपायुक्त को बैठक अयोजित करने का निर्देश दिया।

शिक्षा विभाग के समीक्षा के क्रम में कस्तूरबा विद्यालय टाटी झरिया को हैंडओवर, मॉडल स्कूल बछई में बेंच डेस्क एवं चहारदीवारी निर्माण डीएमएफटी से कराने की जरूरत बताई गई।

आईटीआई बेंदगी के भवन के मरम्मती कार्यों की गुणवत्ता जांच करने के लिए एसडीओ बरही को निर्देशित किया गया।

राजस्व विभा के समीक्षा के क्रम में सरकार के द्वारा भूमि अधिग्रहण को लेकर प्रकाशित गजट की प्रति संबंधित क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों को उपलब्ध कराने के साथ साथ संबधित लोगों के बीच इस बाबत प्रचार प्रसार कराने का निर्देश दिया गया।

सदर विधायक के द्वारा अवधूत आश्रम सहित अन्य सरकारी भूमि पर भू माफियाओं के द्वारा अवैध खरीद बिक्री पर रोक लगाने एवं संलिप्त लोगो पर कारवाई करने की मांग की।

नगर निगम एवं जिला के अन्य क्षेत्रो के जलाशयों, तालाबों पर हो रहे लगातार अतिक्रमण पर चिंता जाहिर करते हुए सांसद ने रोक लगाने एवं कठोर करवाई करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा स्थानीय प्रशासन वैसे सभी जगहों का सर्वे कराए और सुप्रीम कोर्ट के आदेश के आलोक में अतिक्रमणकरियों, माफियाओं पर एफआईआर दर्ज करें।

पेंशन योजन से वंचित योग्य लाभुकों के आवेदन को प्रक्रिया में लाने के लिए जनप्रतिनिधि सहयोग करें एवं किसी वजह से वंचित पेंशनधारियों के पेंशन चालू कराने में अधिकारी संवेदनशीलता से सहयोग करें।

आज संपन्न बैठक में अध्यक्ष दिशा हजारीबाग सांसद के अलावा उपायुक्त नैंसी सहाय, बरकट्ठा विधायक अमित यादव, सदर विधायक मनीष जयसवाल, बरही विधायक उमा शंकर अकेला, बड़का गांव विधायक अंबा प्रसाद, मांडू विधायक जेपी पटेल, उपविकास आयुक्त प्रेरणा दीक्षित, अपर समाहर्ता राकेश रोशन,ज़िला परिषद अध्यक्ष, उपाध्यक्ष ज़िला परिषद, कोडरमा सांसद प्रतिनिधी भुवनेश्वर पटेल, बगोदर विधायक प्रतिनिधि सभी प्रखंड प्रमुख, सभी ज़िला स्तरीय अधिकारी मौजूद थे।