/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png StreetBuzz *बीसी सखी को खण्ड विकास अधिकारी ने प्रदान किया ड्रेस* Amethi
*बीसी सखी को खण्ड विकास अधिकारी ने प्रदान किया ड्रेस*


शाहगढ/अमेठी। महिला सशक्तिकरण को लेकर सरकार लगातार कार्य कर रही हैं। जो जिले के विकास खंड में जमीनी स्तर पर दिखाई भी दे रहा हैं। ग्राम पंचायत हरिहरपुर की बीसी सखी पूर्णिमा पाण्डेय को खंड विकास अधिकारी इं. अभिषेक पटेल ने साड़ी ड्रेस प्रदान किया।

उन्हें अपने कार्यों व दायित्वों को पूरी जिम्मेदारी निर्वहन करने को निर्देशित किया। तथा पंचायत भवन में रहते हुए ग्रामसभा की जनता को बैंकिंग सुविधा को मुहैया कराने में अपना सहयोग करना हैं। इस मौके पर ए डी ओ पंचायत राम दीन, ए डी ओ आई एस बी राम मिलन यादव, बी एम एम सुशील कुमार, संदीप जायसवाल आदि मौजूद रहे।

*गगौली अमेठी निवासी, राजकुमार तिवारी जो कि गंभीर बीमारी से पीड़ित*


अमेठी।गंभीर बीमारी से पीड़ित चल रहे राजकुमार तिवारी का ब्राम्हण स्वाभिमान एकता मंच संगठन द्वारा किया गया आर्थिक सहयोग।

गगौली अमेठी निवासी, राजकुमार तिवारी जो कि गंभीर बीमारी से पीड़ित हैं इनका इलाज पीजीआई हॉस्पिटल लखनऊ से चल रहा है।

इनकी आर्थिक स्थिति को देखते हुए ब्राह्मण स्वाभिमान एकता मंच संगठन द्वारा ₹40000 का आर्थिक सहयोग प्रदान किया गया। संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री दिनेश तिवारी जी ने बताया कि संगठन समाज के हर वर्ग के सहयोग के लिए तत्पर रहता है।

संगठन के सम्मानित सदस्यों के सहयोग से लोगों के परेशानियों में साथ खड़े होने का पूरा प्रयास किया जाता है। समाज के हर व्यक्ति को अपने परिवार के साथ- साथ समाज के सहयोग के विषय में अवश्य सोचना चाहिए और हर संभव प्रयास करना चाहिए।

*आईएसीटी कंप्यूटर सेंटर पर दबंगों ने मारपीट के बाद की तोड़फोड़*


अमेठी। दबंगों के हौसले बुलंद कल लगभग 6 बजे आई ए सी टी कंप्यूटर एजुकेशन सेंटर पर दबंगों ने मारपीट कर,लूट करते हुए की तोड़फोड़ की घटना को दिया अंजाम। अमेठी कस्बे में अमेठी पुलिस नहीं लगा पा रही दबंगों पर लगाम लगातार दबंग आए दिन ऐसी घटना को देते हैं अंजाम।

घटना को रोकने में अमेठी पुलिस दिख रही फेल,शिकायत के बाद भी थाना प्रभारी ने नही लिया मामले का संज्ञान,जिसको लेकर इंस्टुट के छात्र -छात्राओं ने लगाई उपजिलाधिकारी से न्याय की गुहार। अमेठी थाना क्षेत्र के मुंशीगंज रोड पर स्थित स्टार कंपलेक्स के आई ए सी टी कंप्यूटर एजुकेशन सेंटर का है मामला।

*दो किशोरियों की मालगाड़ी से काटकर संदिग्ध हालात में मौत*


अमेठी। केन्द्रीय मंत्री महिला एवं बाल विकास एव अमेठी सांसद स्मृति जुबिन ईरानी के अमेठी की ग्राम पंचायत रामगढ़ में दो दलित किशोरी ने मालगाड़ी ट्रेन से कटकर मौत हो गई। हालांकि इसे संदिग्ध मौत बताई जा रही है। चूंकी इसमें यह साफ नहीं हो पा रहा है कि दोनों ने मालगाड़ी के आगे कूदकर जान दे दी है या फिर उसकी चपेट में आ गयी है। फिलहाल यह पूरा मामला जांच का विषय है।

मामला थाना क्षेत्र अमेठी के रेलवे लाईन बिराहिमपुर क्रासिंग अमेठी-इब्राहिमपुर-गंगौली -बिशेषरगंज मार्ग पर मालगाड़ी ट्रेन से दो किशोरी कट गई ।जिसमें जया पुत्री राजा राम कोरी उम्र लगभग 17 वर्ष, प्रिया पुत्री राजा राम कोरी उम्र लगभग 15 वर्ष निवासी रामगढ़ थाना संग्रामपुर है। मामले में प्रभारी निरीक्षक रेलवे सुरक्षा बल ने बताया कि मालगाड़ी सुबह 10 बजे जा रही थी उसी समय दोनों बालिका ट्रेन की चपेट में आ गयी। जिससे मौके पर मौत हो गई शव को पीएम के लिए भेजा गया।मालगाड़ी के ड्राइवर ने बताया कि मैने बचाव किये। लेकिन दोनों किशोरी पटरी से चिपकी थी। अन्ततः दोनों की ट्रेन के चपेट मे आने से मौत हो गई। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है कि मामला आत्महत्या का है या फिर कुछ और।

*11,000 विद्युत लाइन का खंभा टूटने की शिकायत पर अधिकारी नहीं दे रहे ध्यान*


अमेठी। पूरा मामला अमेठी थाना क्षेत्र के मुंशीगंज रोड के पास स्थित निसार ऑटो गैरेज के पास लगे 11000 वोल्ट के ट्रांसफार्मर से गुजरने वाली विद्युत लाइन का है जो लगभग 2 वर्षों से हवा के झोंकों के साथ झूल रहा है पर विद्युत अधिकारियों की लापरवाही के चलते खंभे की स्थिति पर नहीं दिया जा रहा ध्यान।

जिसके चलते कभी भी दुकानदार हो सकते हैं बड़ी घटना का शिकार विद्युत प्रशासन बैठा मोहन घटना के बाद ही खुलती है विद्युत विभाग की नहीं इससे पहले नहीं लिया जाता मामले का संज्ञान

*फांसी से लटक कर नवविवाहिता की हुई मौत*


शाहगढ/अमेठी। रविवार देर शाम नवविवाहिता का शव कमरे में फंदे से लटकता हुआ मिला, सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम को भेज दिया।

गौरतलब हो कि खैराती वासी अतरौली थाना जामोंं ने अपनी पुत्री मालती की शादी रवि शंकर पुत्र रामराज वासी पूरे शुक्लन मजरे कुशबैरा कोतवाली गौरीगंज के साथ लगभग दो वर्ष पूर्व की थी, नवविवाहित जोड़ों का वैवाहिक जीवन ठीक ठाक से चल रहा था। जिनसे छः माह की लड़की सृष्टि भी हैं।

रविवार शाम लगभग पांच बजे परिजनों ने मालती का शव घर के कमरे में फांसी के फंदे से लटकता देख बड़ी अनहोनी की सोच घटना की सूचना मृतका के मायके वाले और पुलिस को दी, सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम को भेज दिया। परिजनों का रो रोकर बुरा हाल हैं।

*वाहन की टक्कर से मॉर्निंग वॉक पर निकली महिला की हुई मौत*


शाहगढ/अमेठी । घर से सुबह सैर को निकली महिला को वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी, जिससे महिला की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई।

गौरतलब हो कि राम अवतार की पत्नी रुकमीना उम्र 49 वर्ष पूरे कहारन मजरे भूसियावां कोतवाली मुंशीगंज सुबह तड़के पांच बजे रोज की तरह अमेठी मुसाफिरखाना मार्ग पर मॉर्निंग वॉक को जा रही थी, जैसे ही वह कोरियानी मोड़ से आगे बढ़ी तभी विपरीत दिशा मुसाफिरखाना की ओर से आ रहा चार पहिया वाहन यूपी 70 जी सी 6446 ने जोरदार टक्कर मारते हुए पेड़ से टकरा कर सड़क के किनारे गढ्ढे में गिर गई। जिससे महिला की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।

सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया। वाहन में बैठे घायलों का इलाज नजदीक के निजी अस्पताल में चल रहा हैं। घटना की सूचना से परिजनों में कोहराम मच गया हैं। मृतका के तीन नाबालिग बच्चे हैं, जो अपनी मां को याद कर बरबस रो रहे हैं। पीड़ित के घर शोक संवेदना प्रकट करने वालों का तांता लगा हुआ हैं।

*सुल्तानपुर में सगे भाई बहन तालाब में नहाते समय डूबे, मौत*
सुल्तानपुर में सगे भाई बहन की तालाब में डूबने से मौत हो गई है। खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया है। गोताखोरों की मदद से दोनों को तालाब से बाहर निकाला गया। वही परिवार वालों ने शव का पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया है। मिली जानकारी के मुताबिक घटना अखंडनगर थानाक्षेत्र के सजमपुर गांव की है। गांव निवासी संजय कुमार राजभर की आठ वर्षीय पुत्री मुस्कान व छह वर्षीय बेटा वीर तालाब में स्नान करने गए हुए थे। एकाएक दोनों भाई बहन तालाब में डूबने लगे। आसपास मौजूद बच्चों ने गुहार लगाया। जिस पर गांव वाले जमा हुए।ग्रामीणों ने सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों को बुलाया और दोनों की तलाश शुरू की। थोड़े समय में बच्चे बाहर निकाले गए। परिवार व पुलिस बच्चों को लेकर सामुदायिक स्वास्थय केंद्र अखंडनगर पहुंचे। जहां डॉक्टर ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।इस मामले में सीओ कादीपुर शिवम मिश्रा ने बताया कि थाने की पुलिस मौके पर पहुंची थी। परिवारीजनों ने पोस्टमार्टम कराने से किया इंकार किया है। थानाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह एवं ग्राम प्रधान की उपस्थिति में शव का अन्तिम संस्कार किया गया है।
*हर घर आंगन योग थीम पर आधारित रहा नवम अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस*


अमेठी । आज 21 जून को नवम् अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन जनपद की सभी ग्राम पंचायतों, ब्लाकों, नगर निकायों, तहसीलों, अमृत सरोवरों, विद्यालयों व अन्य प्रमुख स्थलों पर भव्य तरीके से किया गया। मुख्य कार्यक्रम जवाहर नवोदय विद्यालय गौरीगंज के प्रांगण में आयोजित हुआ। जिसमें जिला पंचायत अध्यक्ष श्री राजेश अग्रहरी, सदस्य विधान परिषद श्री शैलेंद्र प्रताप सिंह, विधायक जगदीशपुर सुरेश पासी, जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र, मुख्य विकास अधिकारी सान्या छाबड़ा, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व एके सिंह सहित अन्य लोगों ने योगाभ्यास किया।

वहीं तहसील तिलोई के परिसर में आयोजित कार्यक्रम में राज्यमंत्री संसदीय कार्य चिकित्सा शिक्षा चिकित्सा स्वास्थ्य परिवार कल्याण तथा मातृ एवं शिशु कल्याण विभाग उत्तर प्रदेश एवं विधायक तिलोई मयंकेश्वर शरण सिंह ने योगाभ्यास किया। जवाहर नवोदय विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में योग प्रशिक्षक बृजेश कुमार सिंह, आदर्श कुमार शुक्ला, राघवेंद्र प्रताप सिंह, शशिलेश शुक्ल व विनोद कुमार ने मा. जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों, कर्मचारियों, छात्र-छात्राओं व जन सामान्य को योगाभ्यास कराया।

इस अवसर पर शारीरिक स्वास्थ्य सम्बन्धी अनेक आसनों को उपस्थित जन-समूह द्वारा तन्मयता और शान्ति के साथ सहजतापूर्वक किया गया और इसके साथ ही प्राणायाम के कुछ महत्त्वपूर्ण विधियों को भी सहज ढंग से सिखलाया गया। जिला पंचायत अध्यक्ष ने सभी से आवाहन किया कि योग हमारे जीवन में जोड़ने की शक्ति देता है जिससे हमारा शरीर जुड़ा रहता है योग ऋषि मुनि की परंपरा को आगे बढ़ाना और योग करना है। उन्होंने कहा कि व्यक्ति अगर योग नहीं करेगा स्वास्थ्य पर ध्यान नहीं देगा तो वह अवश्य ही डॉक्टर के पास जाएगा इसलिए डॉक्टर के पास न जाकर योग करें और अपने शरीर को स्वस्थ रखें।

नवम् अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर जिलाधिकारी ने आयोजित कार्यक्रम की सराहना करते हुए उपस्थित जनसमूह एवं जनपदवासियों को योग दिवस की शुभकामनायें देते हुए कहा कि करें योग रहें निरोग। योग करने से हम स्वस्थ रहते है और पहला सुख निरोगी काया है, हमें नियमित रूप से योग करना चाहिए। योग एक साधना है और योग करने वाला व्यक्ति हमेशा निरोगी रहता है। उन्होंने कहा कि योग केवल शारीरिक व्यायाम ही नहीं है बल्कि तन और मन से स्वस्थ्य रहने की जीवन शैली है। उन्होने कहा कि योग अच्छी काया के लिये है, योग से व्यक्ति का मन शांत हो जाता है और तनाव कम हो जाता है व शारीरिक स्वास्थ्य में सुधार होता है।

योग लोगों के जीवन को और भी अधिक गतिमान बनाता है, क्योंकि योग शारीरिक रुप से ही नहीं अपितु मानसिक रुप से भी ऊर्जावान बनाता है। उन्होंने कहा कि योग के क्षेत्र में दुनिया के सभी देश भारत का अनुश्रवण कर रहे है। उन्होंने कहा कि इस वर्ष आयोजित 9वें योग दिवस की थीम ‘‘हर घर आंगन योग’’ पर आधारित है। ऋषि मुनियों ने योग को आत्मा से परमात्मा का मिलन बताया है। इसके साथ ही शरीर की निरोगी काया के लिए भी योग का अधिक महत्व है।

इस दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. विमलेंदु शेखर, जिला विकास अधिकारी तेजभान सिंह, अतिरिक्त मजिस्ट्रेट मो. असलम, उपजिलाधिकारी न्यायिक रामकेवल त्रिपाठी, जिला पंचायत राज अधिकारी श्रीकांत यादव, डीसी मनरेगा अशोक सिंह, बीएसए संगीता सिंह, डीपीओ संतोष श्रीवास्तव सहित अन्य अधिकारी, कर्मचारी, छात्र-छात्राएं एवं जनसामान्य मौजूद रहे।

*रोजगार मेले में 5 कम्पनियों ने विभिन्न पदों के लिए सफल 93 अभ्यर्थियों का किया गया चयन*

अमेठी। जिला रोजगार सहायता अधिकारी अनुपमा रानी ने अवगत कराया है कि शासन के निर्देश के क्रम में विधानसभा स्तरीय रोजगार मेला विधानसभा अमेठी में राजकीय आई0टी0आई0 अमेठी में जिला सेवायोजन कार्यालय, आई0टी0आई0 एवं कौशल विकास मिशन के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित किया गया।

उन्होंने बताया कि मेले में अभ्यर्थियों की कैरियर काउन्सिलिंग की गयी जिसमें उन्हें विभिन्न रोजगार के अवसरों की जानकारी प्रदान की गयी। उन्होंने बताया कि रोजगार मेले में कुल 05 प्लेसमेन्ट कम्पनियों में प्रतिभाग करते हुए विभिन्न पदों के लिए अभ्यर्थियों का चयन किया तथा मेले में कुल 268 बेरोजगार अभ्यर्थियों ने प्रतिभाग किया।

इसी क्रम में कुल 93 अभ्यर्थियों को क्रमशः पीपल ट्री आर्गेनिक कम्पनी द्वारा 25, शिव शक्ति बायोटेक द्वारा 11, जी0फोर सिक्योरिटी कम्पनी द्वारा 22, श्रेया एल0ई0डी0 कम्पनी द्वारा 25 एवं पुखराज हेल्थ केयर द्वारा 10 युवाओं को रोजगार प्रदान किया गया।

इस दौरान रोजगार मेले में राजकीय आई0टी0आई0 गौरीगंज अमेठी के ट्रेनिंग कम प्लेसमेन्ट अधिकारी अजय कुमार सिंह ने अभ्यर्थियों को सम्बोधित करते हुए उन्हें मार्गदर्शन प्रदान किया एवं मेले को सफल बनाने के लिए राजकीय आई0टी0आई0 अमेठी के प्रधानाचार्य आर0के0 गौतम एवं राजकीय आई0टी0आई0 गौरीगंज के प्रधानाचार्य आर0के0 गौतम, कार्यदेशक आर0के0 अग्निहोत्री, राममूर्ति मिश्रा सहित समस्त स्टाफ राजकीय अमेठी तथा सेवायोजन कार्यालय ने अपना सहयोग प्रदान किया।