*गायत्री परिवार का बाहापुर में चला नशामुक्त अभियान ,20 लोगों ने नशा छोड़ने का लिया संकल्प*
अमेठी । युगतीर्थ शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वावधान में आयोजित अमेठी विकास खंड के ग्राम बाहापुर में नशामुक्त अभियान चलाया गया। मंगलवार की सुबह नशामुक्त अमेठी के संकल्प के साथ गायत्री परिवार अमेठी की टोली द्वारा बाहापुर में डोर-टू-डोर जनसम्पर्क कर न सिर्फ नशे से होने वाले आर्थिक, शारीरिक, मानसिक, पारिवारिक और सामाजिक नुकसान के बारे में लोगों से चर्चा की बल्कि अपनी झोली फैलाकर उनसे उनकी बीड़ी, सिगरेट, तम्बाकू, गांजा, चिलम, गुटखा, शराब दान स्वरूप मांग ली और उन्हें गायत्री मंत्रोच्चार के साथ नशा न करने का संकल्प दिलाया। इस अभियान में बाहापुर के लगभग 20 लोगों ने नशा छोड़ने का व्रत लिया।
युवाओं द्वारा नशा न करना, मान लो कहना, प्यारे भाई बहना, होगी बड़ी खराबी गीत गाकर लोगों को नशामुक्त बनने के लिए प्रेरित किया गया। नशामुक्त जन जागरण यात्रा में गायत्री परिवार के कार्यकर्ताओं के हाथों में ल नशा छोड़ने की प्रेरणा देने वाली तख्तियां थी जिन पर लिखा था 'नशा छोड़ो - परिवार जोड़ो', 'नशा नाश की जड़ है भाई, इनसे दूर रहो मेरे भाई' 'गुटका बीड़ी शराब तम्बाकू, स्वास्थ्य संपदा के ये डाकू' 'पिटती पत्नी बिकते जेवर, छोड़ शराबी अपने तेवर' 'बीड़ी पीकर खांस रहा है, मौत के आगे नाच रहा है', टीबी कैंसर मौत की सीढ़ी बंद करो ये गुटखा बीड़ी। जिला युवा समन्वयक डॉ० दीपक सिंह ने बताया कि अमेठी को नशामुक्त बनाने के लिए गायत्री परिवार घर-घर जाकर लोगों से नशादान करने की भीख मांग रहा है ।
नशा एक ऐसी बुराई है जो पतन की तरफ ले जाती है।युवा पीढ़ी का नशे की ओर बढ़ता चलन बहुत चिंताजनक है। अमेठी को नशामुक्त बनाने के लिए निरंतर अभियान चलता रहेगा।नशामुक्त अभियान में जिला समन्वयक डॉ. त्रिवेणी सिंह, डॉ० धर्मेंद्र तिवारी, रमेश कुमार सिंह, विजय प्रताप सिंह, घनश्याम वर्मा, अरविंद मिश्रा सहित बाहापुर के राणा अनंत विक्रम सिंह, दिवाकर सिंह, विकास सिंह, विजय सिंह, लल्लन सिंह, रमेश गुप्ता, रामधुज पाल, पवन पाल, राम सिंह, नरसिंह बहादुर सिंह, अनुराग सिंह, चौहर्जा सिंह, राम आसरे पाल, राम पियरे, राजेन्द्र सिंह आदि प्रमुखता से पूरी सक्रियता के साथ लगे रहे।
Jun 26 2023, 17:21