जी-20 की बैठक में भाग लेने पहुंचे प्रतिनिधियों का पटना एयरपोर्ट पर हुआ भव्य स्वागत, आवभगत से गदगद हुए विदेशी मेहमान
डेस्क : आज राजधानी पटना में जी-20 देश के प्रतिनिधियों के एल-20 शिखर सम्मेलन होने जा रहा है। बीते बुधवार को ही इस शिखर सम्मेलन जी-20 के श्रम भागीदारी समूह सम्मेलन में भाग लेने पहुंचे विदेशी मेहमान राजधानी पटना पहुंच गए।
पटना एयरपोर्ट पर इन विदेशी मेहमानों का भव्य स्गावत किया गया। बिहार की धरती पर हुए भव्य अगवानी और मेजबानी से विदेशी मेहमान काफी प्रफुल्लित हैं। आगवानी के लिये कतार में खड़े अधिकारियों प्रतिनिधियों के आवभगत के तरीके से सभी विदेशी मेहमान काफी खुश नजर आए।
पटना एयरपोर्ट पर उतरते ही तिलक और फूल की मालाओं से इनका भव्य स्वागत हुआ। एयरपोर्ट से इन मेहमानों को लक्जरी बसों में बिठाकर राजधानी के होटलों में ठहराया गया। कुछ देर तक आराम करने के बाद 29 देशों से आये प्रतिनिधि बिहार संग्रहालय पहुंचे। यहां गाजे-बाजे और फूलों की वर्षा कर मेहमानों का स्वागत किया गया।
इसके बाद संग्रहालय के सभागार में इन मेहमानों को दस मिनट का वृत्त चित्र भी दिखाया गया। इन विदेशी मेहमानों में 99 प्रतिशत बिहार में पहली बार आए थे। बिहार संग्रहालय के भव्य कैंपस और संग्रहालय में रखी पुरासंपदाओं वे अचरज और कौतूहल से देखते रहे। बिहार संग्रहालय में हर काल की मूर्तियों को देखकर मेहमानों की प्रतिक्रिया देखने लायक थी।
Jun 22 2023, 09:28