*रोजगार मेले में 5 कम्पनियों ने विभिन्न पदों के लिए सफल 93 अभ्यर्थियों का किया गया चयन*
अमेठी। जिला रोजगार सहायता अधिकारी अनुपमा रानी ने अवगत कराया है कि शासन के निर्देश के क्रम में विधानसभा स्तरीय रोजगार मेला विधानसभा अमेठी में राजकीय आई0टी0आई0 अमेठी में जिला सेवायोजन कार्यालय, आई0टी0आई0 एवं कौशल विकास मिशन के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित किया गया।
उन्होंने बताया कि मेले में अभ्यर्थियों की कैरियर काउन्सिलिंग की गयी जिसमें उन्हें विभिन्न रोजगार के अवसरों की जानकारी प्रदान की गयी। उन्होंने बताया कि रोजगार मेले में कुल 05 प्लेसमेन्ट कम्पनियों में प्रतिभाग करते हुए विभिन्न पदों के लिए अभ्यर्थियों का चयन किया तथा मेले में कुल 268 बेरोजगार अभ्यर्थियों ने प्रतिभाग किया।
इसी क्रम में कुल 93 अभ्यर्थियों को क्रमशः पीपल ट्री आर्गेनिक कम्पनी द्वारा 25, शिव शक्ति बायोटेक द्वारा 11, जी0फोर सिक्योरिटी कम्पनी द्वारा 22, श्रेया एल0ई0डी0 कम्पनी द्वारा 25 एवं पुखराज हेल्थ केयर द्वारा 10 युवाओं को रोजगार प्रदान किया गया।
इस दौरान रोजगार मेले में राजकीय आई0टी0आई0 गौरीगंज अमेठी के ट्रेनिंग कम प्लेसमेन्ट अधिकारी अजय कुमार सिंह ने अभ्यर्थियों को सम्बोधित करते हुए उन्हें मार्गदर्शन प्रदान किया एवं मेले को सफल बनाने के लिए राजकीय आई0टी0आई0 अमेठी के प्रधानाचार्य आर0के0 गौतम एवं राजकीय आई0टी0आई0 गौरीगंज के प्रधानाचार्य आर0के0 गौतम, कार्यदेशक आर0के0 अग्निहोत्री, राममूर्ति मिश्रा सहित समस्त स्टाफ राजकीय अमेठी तथा सेवायोजन कार्यालय ने अपना सहयोग प्रदान किया।
Jun 21 2023, 18:36