/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png StreetBuzz *जश्न ए आजादी ट्रस्ट ने किया योगाभ्यास शिविर का आयोजन, बड़ी संख्या में सभी धर्मो के लोगो ने लिया हिस्सा* lucknow
*जश्न ए आजादी ट्रस्ट ने किया योगाभ्यास शिविर का आयोजन, बड़ी संख्या में सभी धर्मो के लोगो ने लिया हिस्सा*


लखनऊ। नवें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर सर्व धर्म के प्रतिनिधियों की मौजूदगी में जश्न ए आजादी ट्रस्ट और भारतीय आदर्श योग संस्थान के संयुक्त तत्वाधान में मोती महल वाटिका में योग अभ्यास कार्यक्रम का आयोजन किया गया।इस कार्यक्रम में सर्व धर्म के सैकड़ों लोगो ने हिस्सा लिया।

कार्यक्रम का शुभारंभ भारतीय आदर्श योग संस्थान के अध्यक्ष कृष्ण दत्त मिश्र ने योग के संबंध में संक्षिप्त परिचय के साथ किया।

योग प्रदर्शन में आर.ए.बाजार कैंट छावनी तोपखाना बाजार के बच्चों ने योग गुरु कृष्णदत्त मिश्र और लखनऊ योगा एसोसिएशन की सेक्रेटरी मालविका बाजपेई के निर्देशन में विभिन्न योगासनों को अतिथियों के समक्ष प्रदर्शित किया।

जिसके लिये प्रोत्साहन स्वरुप

आयोजक मुरलीधर आहूजा ने इन सभी बच्चों को गिफ्ट पैक,मेडल,टी शर्ट देकर सम्मानित किया।

इस अवसर पर योग गुरु कृष्णदत्त मिश्र ने कहा कि जीवन में निरोग रहना है तो योग को नियमित दिनचर्या बनाएं। लोगो को योग की ट्रेनिंग देते हुए उन्हें नियमित रूप से योग करने के लिए प्रेरित भी किया।योग गुरु ने योग के फायदे को विस्तार पूर्वक बताया तथा योगाभ्यास के दौरान सभी को खड़े आसन में ताड़ासन,वृक्षासन, हस्तपादासन,अर्धचक्रासन, त्रिकोणासन,बैठकर आसन में दंडासन, भद्रासन, उत्कटासन, शशांक आसन, वक्रासन आदि की जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि हम लोग योग को घर-घर तक पहुंचाने के लिए प्रयासरत हैं।इस मौके पर लखनऊ योगा एसोसिएशन की सेक्रेटरी मालविका बाजपेई ने कहा कि आज ये जरुरी है कि लोग योगा को अपनी जीवनचर्या में शामिल करें।मंडूकासन और विपरीत करणी शुगर के मरीजों और चंद्रभेदी प्राणायाम,पश्चिमोत्तान आसन ब्लड प्रेशर के मरीजों के लिये करना उपयोगी है।अनुलोम- विलोम- भ्रामरी- प्राणायम आदि योग गुरु से सीखकर नियमित रूप से किये जायें तो बहुत लाभदायक होगा।उन्होंने बताया कि भुजंग आसन से ब्लड में ऑक्सीजन का लेवल बढ़ता है तथा योग से शरीर की प्रतिरोधक क्षमता भी बढ़ती है।

आयोजन में उपस्थित लोगो को संबोधित करते हुए जश्न ए आजादी ट्रस्ट के अध्यक्ष मुरलीधर आहूजा ने कहा कि योग उन सभी के लिए सस्ता और सरल उपाय है,जो बड़ी बीमारियों के इलाज के लिए सक्षम नहीं हैं।

उन्होंने कहा कि आधुनिक जीवन शैली के कारण हो रही बहुत सी बीमारियों का सरल उपाय योगाभ्यास और विभिन्न आसनों के माध्यम से भी संभव है।

कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद ओलंपिक एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष सैयद रफत ने कहा कि बच्चों के लिए जिस तरह से खेल जरूरी है उसी तरह से योग का प्रशिक्षण भी हर विद्यालय में प्रारंभ से ही दिया जाए जिससे कि बच्चे अपनी जीवनशैली और फिटनेस को बढ़ती उम्र में भी मेंटेन रख सकें।

इस शिविर में विशिष्ठ अतिथि के रूप में आर.ए.स्कूल के प्रिन्सिपल कृष्ण देव तिवारी और कैंटोनमेंट छावनी के कर्नल अभय सिंह,शराबबंदी संघर्ष समिति के अध्यक्ष मुर्तुजा अली,उत्तर प्रदेश जिला मान्यता प्राप्त पत्रकार एसोसिएशन के चैयरमैन अजीज सिद्दीकी,महामंत्री अब्दुल वहीद,डॉक्टर आदर्श त्रिपाठी,कुदरतउल्ला खां,आबिद अली कुरैशी,महेश दीक्षित,राजीव टंडन,दर्शन लाल,शादाब सिद्दीकी, अनिरुद्ध,प्रेम कृपलानी,आरिफ़ मुकीम सहित भारतीय आदर्श योग संस्थान लखनऊ से राजकुमार राज, रेनू बाला सिंह, किरण राज, राधेश्याम चौरसिया ,चंद्रशेखर कुमार ,सत्य स्वरूप शर्मा ,डॉक्टर शिखा गुप्ता,

बबीता शर्मा, संतोष यादव, नीतू मिश्रा, रीता पांडे, मधु पांडे, शोभना द्विवेदी, कल्पना भद्रा,अनीता द्विवेदी ,शोभा सिंह,अन्जना सिंह,प्रीती मिश्रा,दीप्ति चौधरी, दुर्गेश चौधरी ,दीपेश सक्सेना ,रुचि सक्सैना, ऋषभ मिश्रा, सिमरन सिंह, आराध्या सिंह, विवेक कुमार सिंह, विनायक सिंह,अंश, पी सानियाल, दिवाकर नाथ द्विवेदी, सत्यम चोपड़ा, केडी तिवारी,डॉक्टर बरारी ,राकेश प्रताप सिंह ,इसरार खान, राकेश साहू, दीपक साहू,आनंद सहित कई गणमान्य अतिथि मौजूद थे।

*नोटरी के नवसृजित पदों में नियुक्ति के लिए 21 जून 2023 तक करें ऑनलाइन आवेदन*

लखनऊ। प्रमुख सचिव, न्याय एवं विधि परामर्शी प्रमोद कुमार श्रीवास्तव द्वितीय ने बताया कि नोटरी के चयन की सम्पूर्ण कार्यवाही आनलाइन पोर्टल http://upnoms.up.gov.in के माध्यम से की जा रही है। ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 21 जून 2023 को सायं 5 बजे निर्धारित की गई है।

इसके बाद कोई भी आवेदन स्वीकार नहीं नही किया जायेगा। उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश के सभी जनपदों / तहसीलों में नोटरी के 2500 नवसृजित पदों के सापेक्ष नियुक्ति के लिए अर्हता रखने वाले विधि व्यवसायीगण/ अधिवक्तागण से निर्धारित प्रारूप पर ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किये गये हैं।

*हर पीड़ित व्यक्ति की मदद करना सरकार नैतिक दायित्व: उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य*


लखनऊ। उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के गत दिवस जनपद बस्ती के भ्रमण के दौरान नीरज नाम के एक बालक‌ द्वारा अपनी व्यथा व्यक्त करते हुए मदद का अनुरोध किया, तो उप मुख्यमंत्री ने इसे अत्यंत गम्भीरता से लिया, और नीरज नाम के बालक से उसकी पूरी समस्या के बारे में जानकारी हासिल की। नीरज ने बताया कि उनके पिता जी नशा करते हैं,और जमीन भी बेच दी है।

उप मुख्यमंत्री ने उनसे पूंछा कि नि:शुल्क राशन मिलता है कि नहीं , आवास, गैस कनेक्शन, विद्युत कनेक्शन , शिक्षा आदि की भी जानकारी हासिल की, पारिवारिक स्थितियों का जायजा लिया और स्थानीय जनप्रतिनिधियों से कहा कि वह इस बालक की पूरी मदद करें। उन्होंने जिला प्रशासन के अधिकारियों को भी निर्देश दिए कि इस नीरज नाम के बालक की हर सम्भव मदद की जाए और कृत कार्यवाही से अवगत भी कराया जाए। कहा कि हम सबकी नैतिक जिम्मेदारी है कि हर पीड़ित व्यक्ति की हम यथासंभव मदद करे।

*प्रदेश में गर्मी व लू के कारण हो रही मौतों को लेकर सीएम योगी ने की बैठक, दिये कई आवश्यक दिशा-निर्देश*


लखनऊ । उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश में गर्मी व लू के कारण हो रही मौतों व इससे बचाव को लेकर सोमवार को अफसरों संग बैठक की और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने प्रदेश में हर स्तर पर बचाव के पुख्ता प्रबंध करें। लू के लक्षणों और उससे बचाव के लिए आमजन को जागरूक करें। राहत आयुक्त कार्यालय के स्तर से मौसम पूर्वानुमान का दैनिक बुलेटिन जारी किया जाए।

उन्होंने निर्देश दिया कि सभी नगर निकायों व ग्रामीण क्षेत्रों में सार्वजनिक स्थानों पर प्याऊ रखवाए जाएं। बाजार में व मुख्य मार्गों पर जगह-जगह पेयजल की व्यवस्था हो। इस कार्य में सामाजिक व धार्मिक संस्थाओं का भी सहयोग लिया जाना चाहिए। सड़कों पर नियमित रूप से पानी का छिड़काव कराया जाए। पानी की कमी से अत्यधिक प्रभावित क्षेत्रों में टैंकरों के माध्यम से आपूर्ति सुनिश्चित कराई जाए।

उन्होंने निर्देश दिया कि भीषण गर्मी के बीच पशुधन और वन्य जीवों की सुरक्षा का भी ध्यान रखा जाना आवश्यक है। सभी प्राणि उद्यानों व अभयारण्यों में हीट-वेव एक्शन प्लान का प्रभावी क्रियान्वयन किया जाए। पशुपालक कृषकों को हीट वेव की स्थिति में सुरक्षित रखने के पुख्ता इंतजाम हों। गोशालाओं में पशुधन की चारे और पानी की उचित व्यवस्था हो।

मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया कि शहरों में पेयजल की आपूर्ति निर्धारित रोस्टर के अनुरूप की जाए। सभी हैंडपम्प को क्रियाशील रखा जाए। ग्रामीण पाइप पेयजल योजनाओं का सुचारू संचालन किया जाए। सार्वजनिक स्थानों पर प्याऊ का संचालन एक पुनीत कार्य, गोवंश, श्वान आदि के लिए सार्वजनिक स्थानों पर पानी एवं छाया की व्यवस्था की जानी चाहिए। पक्षियों के लिए छोटे बर्तनों में पानी एवं दाना रखने के लिए आम जन को करें जागरूक करें।

यूपी में बिपरजॉय की दस्तक से नोएडा और गाजियाबाद में झमाझम बारिश, लखनऊ में सुबह के समय हल्की बूंदाबांदी


लखनऊ । भीषण गर्मी को लेकर परेशान होने की जरूरत नहीं है। क्योंकि गुजरात, राजस्थान के बाद अब बिपरजॉय का असर उत्तर प्रदेश में में दिखना शुरू हो गया है। सोमवार की सुबह लखनऊ कुछ इलाकों में बूंदाबांदी हुई वहीं नाेएडा और गाजियाबाद में झमाझम बरसात हुई। जिससे वहां रहने वाले लोगों को गर्मी से थोड़ा बहुत राहत मिल गयी है। वहीं मौसम विभाग का दावा है कि उत्तर प्रदेश के 37 जिलों में आज बारिश हो सकती है। इस दौरान 40 किलाेमीटर की रफ्तार से हवाएं भी चल सकती हैं।

जानकारी के लिए बता दें कि जून माह से पूर्वी यूपी में रहने वाले लोगों को हीटवेव का सामना करना पड़ रहा है। पूर्वी यूपी में सोमवार शाम से मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा। मौसम विज्ञानी के मुताबिक, तूफान की वजह से निम्न दबाव का क्षेत्र बनेगा और बंगाल की खाड़ी से आने वाली मानसूनी (नम) हवाओं को अपनी ओर खींच लेगा। मानसूनी हवाएं पश्चिम बंगाल और बिहार से आते हुए यूपी में बारिश करेंगी। वहीं कुशीनगर, गोरखपुर, वाराणसी, जौनपुर, बलिया, मऊ में हीटवेव का असर रहेगा।

बिपरजॉय का असर रविवार को देखने को मिला। इसके चलते झांसी सहारनपुर और बिजनौर में तेज बारिश हुई है। जिसके चलते तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई। अब सोमवार को नोएडा और गाजियाबाद बिपरजॉय के पहुंच जाने से उत्तर प्रदेश में रहने वाले लोगों के लिए राहत भरी खबर है। मौसम विभाग की माने तो बिपरजॉय के आने से जो भीषण गर्मी पड़ रही है। उससे थोड़ा बहुत राहत मिल जाएगी। साथ ही सबसे ज्यादा फायदा किसानों को होगा। चूंकी गर्मी के चलते धान की नर्सरी सूख रही है।

*आठ आईपीएस अधिकारियों का ट्रांसफर, आकाश कुलहरी बने ज्वाइंट सीपी लखनऊ*


लखनऊ । योगी सरकार ने सोमवार को 8 आईपीए अधिकारियों का ट्रांसफर किए। चार जिलों में तैनात पुलिस कमिश्नर इधर से उधर किए गए। वहीं, लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट में तैनात नीलाब्जा चौधरी को कानपुर नगर कमिश्नरेट में तैनात किया गया है। प्रयागराज अपर पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट में तैनात आकाश कुलहरी को लखनऊ कमिश्नरेट भेजा गया है। एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स लखनऊ में तैनात पवन कुमार को पुलिस उपायुक्त प्रयागराज बनाए गए।

गौतमबुद्ध नगर कमिश्नरेट में तैनात रवि शंकर छवि को लखनऊ कमिश्नरेट में तैनात किया गया है। लखनऊ पुलिस उपमहानिरीक्षक में तैनात अमित वर्मा को अपर पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट कानपुर नगर में तैनात किया गया है। लखनऊ में पुलिस उपमहानिरीक्षक भष्ट्राचार में तैनात बबूल कुमार को गौतमबुद्ध नगर कमिश्नरेट भेजा गया है।

गौतमबुद्धनगर कमिश्नरेट में सुनीति को पुलिस उपायुक्त के पद पर तैनात किया गया है। वहीं, प्रयागराज कमिश्नरेट में पवन कुमार को पुलिस उपायुक्त के पद पर तैनाती मिली है। गौतमबुद्धनगर कमिश्नरेट में नए एसीपी की तैनाती कर दी गई है। बबलू कुमार को अपर पुलिस आयुक्त गौतमबुद्धनगर कमिश्नरेट बनाया गया है।

*राजधानी में चाकुओं से गोदकर छात्र की हत्या ,पार्टी में पैसे को लेकर दोस्त से हुआ विवाद*


लखनऊ । राजधानी लखनऊ के गोमतीनगर में एक छात्र की चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी गई। छात्र के गले, सिर और शरीर पर चाकू के निशान मिले है। वह दोस्तों के साथ पार्टी करने के लिए दोस्त के घर आया हुआ था। जहां पर सभी ने शराब की पार्टी की, इसके बाद पैसों को लेकर विवाद हो गया। मामला इनता बढ़ गया कि उसके एक साथी ने चाकूओं से उसे बुरी तरह गोदकर घायल कर दिया। रात में ही आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उपचार के दौरान रविवार की सुबह उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेने के बाद पोस्टमार्टम को भेज दिया है। आकाश कश्यप 19 वर्ष सेंट फ्रांसिस में 12वीं का छात्र था।

प्रभारी निरीक्षक दीपक कुमार पांडेय के अनुसार जगदीश कश्यप उर्फ मुन्ना पुत्र स्व. मैकूलाल निवासी जी-3 संजय गांधीपुरम थाना गाजीपुर लखनऊ ने थाना गोमतीनगर पर सूचना दिया कि 17 जून को समय करीब दस बजे रात्रि वादी का पुत्र आकाश अपने मित्र जय जायसवाल के साथ घर से निकला था। काफी देर रात्रि वादी के पुत्र के घर ना आने पर समय करीब एक बजे रात्रि को वादी की पत्नी ने आकाश को फोन किया तो उसने बताया कि अपने मित्र जय के साथ हूं, दस मिनट में आ रहा हूं और इसके बाद वादी व वादी की पत्नी सो गए। सुबह समय करीब पांच बजे वादी दुकान खोलने के लिए उठा तो वादी के पुत्र के दोस्त जय ने वादी को बताया कि वह लोग पार्टी करने अविनाश के घर रेलवे क्रासिंग बड़ी जुगौली गोमतीनगर गए थे।

वहां अविनाश, प्रिंस, रिषभ भी मौजूद थे रिषभ ने अभय प्रताप सिंह से 1000 रुपए उधार लिए थे। जिसको वापस करने को लेकर रिषभ व अभय प्रताप सिंह में फोन पर विवाद हुआ, अभय प्रताप सिंह गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दे रहा था है। अभय प्रताप सिंह द्वारा वादी के पुत्र आकाश से भी फोन पर समय करीब 1.30 बजे रात्रि में बात करते हुए गाली गलौज की गई थी। 18 जून को समय करीब 3.00 बजे प्रात: अभय प्रताप सिंह अपने दोस्त देवांश के साथ जुगौली स्थित अविनाश के घर पहुंच गया और घर आते ही तेज धारदार चाकू से आकाश पर हमला कर दिए जब वादी का पुत्र आकाश गम्भीर रूप से घायल होकर बेहोश हो गया तो उसने जय को भी मारने की नियत दौड़ाया तब जय ने भागकर रेलवे के केबिन में छिपकर स्वयं को बचाया।

अभय प्रताप सिंह व देवांश के जाने के बाद जय ने अविनाश और रिषभ को फोन से वादी के पुत्र आकाश को अस्पताल में भर्ती कराने के लिए कहकर वादी को घटना की सूचना दिया। वादी सूचना मिलते ही अपनी पत्नी के साथ केजीएमयू आया तो देखा कि वादी के पुत्र की मृत्यु हो चुकी थी। वादी के पुत्र आकाश की हत्या अभय प्रताप सिंह व दोस्त देवांश सिंह उर्फ मनमोहन सिंह ने की है। पिता की तहरीर पर पुलिस ने अभय प्रताप सिंह, देवांश सिंह उर्फ मनमोहन सिंह के विरूद्ध अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है। एसीपी पूर्वी स्वाती चौधरी ने बताया कि मृतक छात्र के पिता की तहरीर पर दो के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। इनकी गिरफ्तारी के लिए टीम गठित कर दी गई है। जल्द ही हत्यारोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

चौबीस घंटे अंदर राजधानी में दूसरी हत्या

राजधानी के आशियाना थानाक्षेत्र में अवैध संबंध के शक में एक युवक ने अपनी पत्नी को ईट-पत्थर मारकर मौत के घाट उतार दिया। इस घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजने के बाद हत्यारोपित पति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। महिला अपनी मां और पति के साथ पारा में किराये के कमरे में रह रही थी। इस वारदात के चौबीस घंटे नहीं बीते कि गोमतीनगर में चाकुओं से गोदकर छात्र की हत्या कर दी गई। इस प्रकार से राजधानी के अंदर पुलिस एक हत्या का खुलासा करके फुर्सत नहीं पा रही है कि दूसरी हत्या हो जा रही है। राजधानी में लगातार हो रही हत्या से यही अंदाजा लगाया जा सकता है कि अपराधियों के हौंसले किस तरह से बुलंद है।

अपराधी दिन दहाड़े हत्या करके फरार हो जा रहे है और पुलिस को इसकी भनक तक नहीं लग पा रही है। गोमतीनगर में भी छात्र की चाकू गोदकर हत्या कर दी गई और पुलिस अभी तक हत्यारोपियों को पकड़ नहीं सकी। जबकि इसमें हत्या करने वाले आरोपी का नाम पता व कहां के रहने वाले है। इसके बारे में पुलिस को सब कुछ जानकारी है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही छात्र के हत्यारोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

*काकोरी में युवक, पारा में किशोरी फांसी पर झूली*


लखनऊ । राजधानी के दो अलग-अलग थानाक्षेत्र में एक युवक और एक किशोरी ने फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। दोनों के खुदकुशी करने का कारण पता नहीं चल पाया है। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है। पहली घटना थाना काकोरी क्षेत्र से है। रामनरेश पुत्र कुंजबिहारी निवासी- जलियामऊ थाना काकोरी पुलिस को सूचना दिया कि शनिवार की रात्रि में उनके पुत्र सचिन प्रजापति उम्र करीब 21 वर्ष ने बरामदे में लगी सरिया में साड़ी का फंदा बनाकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इस सूचना पर एसआई राजू सागर ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया। जिनके द्वारा बताया गया कि मृतक सचिन प्रजापति उपरोक्त सिलाई का करता है एवं मृतक अविवाहित था।

दूसरी घटना थाना पारा क्षेत्र से है। विकास सिंह पुत्र स्व. कुवर प्रताप सिंह निवासी- डूडा कालोनी डिप्टी खेड़ा थाना पारा पुलिस को सूचना दिया कि शनिवार को सुबह में वह जब सोकर उठे तो देखा कि उनकी पुत्री शिवांशी सिंह उम्र करीब 13 वर्ष ने कमरे में छत के पंखे में साड़ी का फंदा बनाकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इस सूचना पर महिला एसआई रीना वर्मा ने पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया। जिनके द्वारा बताया गया कि मृतका शिवांशी सिंह उपरोक्त ने इसी वर्ष कक्षा-8 की परीक्षा उत्तीर्ण की थी। रात में पिता ने किसी बात को लेकर डांट दिया था। बस केवल इतनी बात पता चल पायी है। इसके अलावा परिजन कुछ बता नहीं पा रहे है। सुबह परिजन जब उठे तो दरवाजा नहीं खुला तो फोन मिलाया वह भी नहीं उठा तो खिड़की खोलकर देखा तो शिवांगी फांसी पर लटकी हुई थी।

*फादर्स डे पर शोहदे ने बेटी के पिता को पीटा,छेड़छाड़ का पिता कर रहा था विरोध, वीडियो वायरल*


लखनऊ । फारद डे पर ही मनचलो ने एक बेटी के पिता को पीट दिया। वजह केवल इतनी रही कि वह बेटी के साथ हुई छेड़छाड़ का विरोध कर रहा था। यह मामला कहीं और नहीं ठाकुरगंज क्षेत्र में घटित हुआ। इस पूरे मामले का जब वीडियो वायरल होने के बाद ठाकुरगंज पुलिस की उदासीन रवैया के चलते लोगों में रोष है। लोगों का कहना है कि छेड़छाड़ करने वालों के साथ पुलिस वैसे ही सख्ती से पेश नहीं आती है। ऐसे में जब अगर लोग छेड़छाड़ करने वाले आरोपी को पकड़ लेते है तो पुलिस सहयोग नहीं करती है। पुलिस की इसी कार्यप्रणाली के चलते ठाकुरगंज में अपराध की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है। इस क्षेत्र के लोगों की एक आम शिकायत है कि क्षेत्र में कोई घटना हो जाए और प्रभारी निरीक्षक का सीयूजी नंबर मिलाते रहिये वह उठने वाला नहीं है।

राजधानी में शोहदों के हौसले बुलंद होते जा रहे है। पुलिस की लापरवाही के चलते शोहदे सरेआम छेड़छाड़ की घटना को अंजाम दे रहे है। रविवार को वायरल वीडियो को देखकर आसानी से लगाया जा सकता है। एक शोहदा ठाकुरगंज में बुजुर्ग पिता के साथ उसकी बेटी जा रही थी कि एक युवक छेड़खानी करने लगा। पिता ने इसका विरोध किया तो वह उन्हें ही पीटने लगा। उधर पिता का पिटता देख परिवार की महिलाएं और अन्य लोग आ गये और किसी तरह से बुजुर्ग को दबंग के चुगंल से छुड़ाया।

बुजुर्ग पिता का आरोप है कि यहां पर आए दिन शराब के नशे में दबंग आते है और महिलाओं के साथ छेड़खानी करते है। इस बात की कई बार पुलिस से शिकायत की जा चुकी है। इसके बाद भी पुलिस शोदहों के खिलाऊ कड़ा कदम उठाती नहीं है। जिसकी वजह से इस तरह की घटनाएं हो रही है। जबकि इस पूरी घटना का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस का कहना है कि पड़ोसियों का विवाद है। इस मामले की पुलिस को अभी तक कोई तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।

*जिस दिन इस देश का नेता 'न' कहना और ब्यूरोक्रेसी 'हां' कहना सीख जाएगी, उस दिन देश का कल्याण हो जाएगा : रक्षामंत्री राजनाथ सिंह*


लखनऊ । रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने रविवार को लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में एक कार्यक्रम को संबोधित किया। राजनाथ सिंह ने कहा, आम तौर पर जनता में यह धारणा है कि ब्यूरोक्रेट्स उस तरह से जनता के साथ पेश नहीं आते, जिस तरह से उन्हें पेश आना चाहिए। जिस दिन इस देश का नेता 'न' कहना और ब्यूरोक्रेसी 'हां' कहना सीख जाएगी, उस दिन देश का कल्याण हो जाएगा। आईएएस होने का अहंकार मन में नहीं आना चाहिए। अहंकार से वह अपने कद को छोटा करता है।रक्षामंत्री राजनाथ सिंह लखनऊ दौरे पर हैं।

रक्षामंत्री ने कहा, नेता हर बात के लिए हां कह रहे हैं, यहां तक कि उन चीजों के लिए भी जो वे नहीं कर सकते हैं। इससे जनता का राजनेताओं पर से विश्वास उठ रहा है और भारत की राजनीति में विश्वसनीयता का संकट पैदा हो रहा है। मैंने राजनीतिक जीवन में कभी अहंकार नहीं पाला, जिस दिन व्यक्ति के अंदर अहंकार आ जाता है। उसी दिन से उसका पतन शुरू हो जाता है। इसलिए कभी मन में अहंकार नहीं आना चाहिए।

रक्षामंत्री ने कहा, छात्र जीवन से ही राजनीति का कीड़ा कुरेदता था। 23 साल की उम्र में जेल गया, वह इमरजेंसी का दौर था। ब्यूरोक्रेट्स को पद पर रहते हुए इस बात का भी ध्यान रखना है कि आप किसी जनप्रतिनिधि द्वारा सुझाए गए किसी भी अच्छी बात को ध्यान से सुने और यदि उचित हो तो उसे अमल में भी लाएं। अपनी जनता से संबंधित मुद्दों को तो जनप्रतिनिधि आपके सामने उठाएगा ही। इसलिए ब्यूरोक्रेट्स को अपने क्षेत्र में जनप्रतिनिधियों के साथ मिलकर कार्य करना होगा।