शकूराबाद के ग्राम झरखा में पांच दिवसीय लक्ष्मीनारायण महायज्ञ का जलभरी एवं भब्य कलश यात्रा से हुआ शुभारंभ
जहानाबाद : जिले के रतनी प्रखंड में झरखा गांव में श्री श्री 1008 श्री स्वामी चक्रपाणी जी महाराज के सानिध्य में पांच दिवसीय लक्ष्मीनारायण महायज्ञ का शुभारंभ सोमवार को जलभरी एवं भव्य शोभायात्रा के साथ शुरू हुआ।
आगामी 23 जून को नौबतपुर मठ के ब्रह्मलीन स्वामी श्री श्री 1008 श्री स्वामी बासुदेवाचार्य जी महाराज की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा, पूर्णाहुति, भंडारा और महा प्रसाद वितरण के साथ ही महायज्ञ का समापन होगा।इस दौरान प्रतिदिन विद्वानों , संतो की ओर से संध्या प्रवचन और कलाकारों की ओर से सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया जायेगा।
जलभरी यात्रा में लाल, पीला और भगवा वस्त्र पहन सैकड़ो पुरूष-महिलाएं श्रद्धालु शामिल हुये। श्रद्धालु माथे पर कलश लेकर जलभरी की शुरुआत कुर्था के पंथित स्थित सूर्य मंदिर, पुनपुन नदी से की गई और उपिस्थत संतो द्वारा विधि विधान से वैदिक मंत्रोच्चारण से कलश में जलारोहण यज्ञ की संकल्प के साथ कराया और वापस यज्ञ मंडप में प्रवेश कराया गया।
पूरे शोभा यात्रा में घोड़े, गाजे-बाजे व महावीरी झंडा और जय श्री राम के नारे के साथ लगातार उदघोष किया गया और पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया। इस भीषण गर्मी में भी आस्था को लेकर श्रद्धालुओं की भीड़ देखते ही बन रही थी।
इस मौके पर अध्यक्ष माधव शर्मा, बलिराम शर्मा, प्रेम प्रकाश, जीतेन्द्र शर्मा, अरुण शर्मा, पंकज शर्मा, भूषण शर्मा, श्रीकांत शर्मा, मालती देवी, संजू देवी, राजेश कुमार, विभा कुमारी, शिखा कुमारी, मनीषा कुमारी सहित सैकड़ों की संख्या में महिला-पुरुष एवं युवतियां ने भाग लिया।
जहानाबाद से बरुण कुमार
Jun 19 2023, 18:26