/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1533309721596966.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1533309721596966.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1533309721596966.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1533309721596966.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1533309721596966.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1533309721596966.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1533309721596966.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1533309721596966.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1533309721596966.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1533309721596966.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1533309721596966.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1533309721596966.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1533309721596966.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1533309721596966.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1533309721596966.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1533309721596966.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1533309721596966.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1533309721596966.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1533309721596966.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1533309721596966.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1533309721596966.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1533309721596966.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1533309721596966.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1533309721596966.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1533309721596966.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1533309721596966.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1533309721596966.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1533309721596966.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1533309721596966.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1533309721596966.png StreetBuzz *जिला जज से वाहनों के वर्ष 2017 से 2021के चालानों को समाप्त किए जाने की मांग* Kanpur
*जिला जज से वाहनों के वर्ष 2017 से 2021के चालानों को समाप्त किए जाने की मांग*


कानपुर । अधिवक्ता गण एम.वी. एक्ट के चालानो को शासनादेश के अनुसार समाप्त किये जाने को लेकर जिला जज कानपुर नगर के यहां पहुंचे जहां पर पी के सिंह जिला जज कानपुर नगर को एम.वी. एक्ट के चालान जो वर्ष 2017 से 2021 तक के मध्य के है जिन्हे उत्तर प्रदेश शासन द्वारा स्वतः निरस्त किए जाने के आदेश के संबंध में एक प्रतिवेदन दिया गया।

इस अवसर पर पं रवीन्द्र शर्मा अध्यक्ष लायर्स एसोसिएशन ने जिला जज को बताया कि उक्त अवधि के चालानो को प्रदेश सरकार द्वारा समाप्त कर दिया गया है ।आदेश के क्रम में कानपुर नगर के भी चालानो को समाप्त कर दिया जाए।प्रतिवेदन लेने के उपरांत जिला जज ने कहा कि शाशनदेश के आधार पर 2017 से 2021 के सभी चालान अबेट किये जाएंगे।प्रमुख रूप से लॉयर्स एसोसिएशन अध्यक्ष पं. रवीन्द्र शर्मा वरिष्ठ उपाध्यक्ष बार एसोसिएशन अनूप शुक्ला , मो0 तौहीद, संजीव कपूर , आरुष भट्ट ,अभिषेक दुबे अभिषेक शर्मा ,शुभम भट्ट ,यीशु सोनकर, शिवम गंगवार, अभय साहू , विनय सिंह,आदि अधिवक्ता साथी मौजूद रहे।

*आशा फाउंडेशन कानपुर ने सीएमई प्रोग्राम का किया आयोजन*

कानपुर। आशा फाउंडेशन, कानपुर द्वारा सीएमई प्रोग्राम का आयोजन किया गया एवं विषय था "एवरीथिंग एबाउट नी".

इसमें मुख्य वक्ता डॉक्टर ए के अग्रवाल, वरिष्ठ ऑपॅपिडिक, आर्थोस्कोपी & ज्वाइट रिप्लेसमेंट सर्जन एवम निदेशक सत्या हॉस्पिटल, कानपुर थे। डॉक्टर अग्रवाल ने बताया कि घुटने के दर्द की समस्या आज ज्वलंत समस्या है। आधुनिक जीवन शैली से ये दिन दूनी रात चौगनी गति से बढ़ रही है। इस पर समय से कंट्रोल पाना अत्यंत आवश्यक है।

 अनियंत्रित वजन, रेमोट कंट्रोल वाली आरामतलब जिंदगी, फास्ट फूड से गठिया जो पहले ६० वर्ष के बाद आती थी ३०-४० वर्ष में ही लोगों को परेशान कर रही है। गठिया की विभिन्न कारणो को कैसे पहचानें पर विस्तार में बताया, जिससे कि सही व सटीक उपचार, कम से कम दवाओं से हो सके। हर वक्त ऑपरेशन की आवश्यकता नहीं है, केवल जब ज़रूरी हो तभी ऑपरेशन कराएँ ऑपरेशन भी कई प्रकार से हो सकते हैं। जिस व्यक्ति को जिस प्रकार के ऑपरेशन से सर्वाधिक आराम मिले वही राय दी जानी चाहिए। अन्यथा फायदे की जगह नुक़सान हो सकता है। इसके लिए ये आवश्यक है कि चिकित्सक उन सभी प्रकार के ऑपरेशन विधियों में निपुण हो।

 आधुनिक यंत्रो जैसे कि आर्थरोसकोप से बगैर चीरे के बगैर रक्त स्राव के मरीज़ एक ही दिन में ठीक होकर अपने कार्य, घर जा सकता है। टेक्नॉलजी का इस्तेमाल मरीज के हित में करना आवश्यक है। इससे घुटना प्रत्यारोपण बचाया जा सकता है, या लम्बे वर्षों तक चलने वाले प्रत्यारोपण का लाभ मरीज को मिलता है। "प्रीवेंशन इज बेटर देन क्योर" की महता पर जोर देते कहा कि हर वक्त ऑपरेशन आवश्यक नहीं है। आशा फाउंडेशन की अध्यक्ष डा० मनीषा अग्रवाल ने कार्यक्रम का संचालन करते हुए एवं आये हुए सभी अतिथियों का स्वागत किया।वक्ताओं का परिचय डॉ रीता मित्तल ने दिया और प्रश्नोत्तर श्रृंखला का संचालन डॉक्टर पंकज टंडन कानपुर ने किया अंत में विषय का उपसंहार प्रोफेसर रिचा गिरी, उप प्रधानाचार्य, जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज, कानपुर द्वारा किया गया। धन्यवाद श्री प्रसाद एवं टोरेंट फार्मा के रिप्प्रेसटेटिव रितेश ने दिया।

आज के कार्यक्रम के चेयरपर्सन डॉ रीता मित्तल, वरिष्ठ स्त्री एवम प्रसूति रोग विशेषज्ञ कानपुर, डॉ पंकज टंडन, एवम वरिष्ठ अस्थिरोग, कानपुर प्रोफेसर रिचा गिरी, उप प्रधानाचार्य, जीएसवीएम थे। डॉक्टर किरण पांडे, डॉक्टर श्याम मोहन शुक्ला, डॉक्टर थवानी, डॉक्टर गुरनानी, डॉक्टर राकेश चंद्रा, डॉक्टर ए के भतेजा ने सक्रिय भाग लिया व अपने विचार प्रस्तुत किए।

*बीएलए को जोड़ कर संगठन को मज़बूत करने पर ज़ोर: सपा ग्रामीण*


कानपुर।समाजवादी पार्टी कानपूर  नगर ग्रामीण द्वारा नव मनोनीत पदाधिकरियों एवम कार्यकारणी सदस्यों को मनोनयन पत्र वितरित कर बूथ लेवल तक संगठन को बीएलओ के साथ पार्टी के बीएलए को जोड़ कर संगठन को मज़बूत करने  पर ज़ोर दिया।समाजवादी पार्टी ग्रामीण कार्यालय एक 1नवीन मार्केट में नव मनोनीत पदाधिकारियों एवम कार्यकारणी सदस्यों को मनोनयन पत्र उपाध्यक्ष शाहिद हुसैन जाफरी, राजकुमार चौहान, कुलदीप सिंह यादव, महासचिव जितेंद्र कटियार, जिला सचिव इत्यादि लोगों को प्रदान किए गए ।

कार्यक्रम की अध्यक्षता मुनींद्र शुक्ला  पूर्व विधायक तथा महासचिव जीतेन्द्र कटियार द्वारा आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व संसद  राजाराम पाल ने कहा की किसी भी संगठन को मज़बूत करना हैं तो प्रत्येक कार्यकर्ता अपने बूथ को मज़बूत करे  तथा बूथ के अंतर्गत आने वाले सभी वोटरों के दुःख सुख का साथी बनेगा तो निश्चित रूप से पार्टी का जनाधार बढ़ेगा ।

राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की ओर आशा भरी निगाहों से देख रहा हैं  अपने अध्यक्षीय भाषण में  मुनींद्र शुक्ला ने कहा की आज से प्रत्येक पदाधिकारी एवम कार्यकारणी सदस्य अपने बूथ से लेकर सेक्टर व ब्लॉक स्तर  पर संगठन को मज़बूत करने के लिए जुट जाये जिससे आगामी लोकसभा के चुनाव में राष्ट्रीय अध्यक्ष के हाथों को मज़बूत  करने का कार्य करे!कार्यक्रम में मुख्य रूप से शामिल लोगों में सतीश निगम पूर्व विधायक, केसोमेंद्र शर्मा, सुरेश गुप्ता, नसीम रज़ा अनिल सोनकर आदि लोग उपस्थित रहे !

*कॉलेज टॉपर को कुलपति ने किया सम्मानित*

नितिन गुप्ता

कानपुर । लगन और मेहनत हमेशा रंग लाती है ऐसा ही कथन डीपीएस आजाद नगर स्कूल 11th के छात्र सात्विक मिश्रा ने प्रदर्शित किया। छात्र सात्विक ने अपने क्लास ही नहीं वरन् पूरे कॉलेज में टॉप किया।

एनुअल अवॉर्ड सेरिमनी कार्यक्रम में कानपुर यूनिवर्सिटी के कुलपति विनय पाठक एवं डीपीएस स्कूल के चेयरमैन आलोक मिश्रा ने छात्र सात्विक मिश्रा को शील्ड देकर सम्मानित किया। छात्र सात्विक के पिता शरद मिश्रा, मां सुनीता मिश्रा व बहन शताक्क्षी मिश्रा ने काफी खुशी जाहिर की वहीं दूसरी ओर छात्र सात्विक के दादा संत शरण मिश्रा जोकि कानपुर कचहरी कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता है उन्होंने भी अपने नाती सात्विक के उज्जवल भविष्य की कामना की।

*बिल्हौर में मिशन शक्ति के तहत हुई चौपाल*


नितिन गुप्ता

कानपुर बिल्हौर । डीजीपी के आदेश पर चलाए जा रहे 15 दिवसीय मिशन शक्ति अभियान के तहत शनिवार को थाना बिल्हौर पुलिस टीम के उपनिरीक्षक अजीत सिंह, संदीप सिंह एवं महिला कांस्टेबल कोमल हुड्डा, सुप्रिया पांडे के नेतृत्व में ग्राम चौबिगही में नारी सुरक्षा, सम्मान और स्वाभिमान के लिए चौपाल लगाई गई।

इस मौके पर ग्राम प्रधान व ग्रामीण भी मौजूद रहे। उपस्थित महिलाओं को 1090, 1076, 112 नंबर व यूपी कोप ऐप के विषय में अवगत कराया गया, साथ ही यूपी गवर्नमेंट के द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के विषय में भी बताया गया तथा सभी को मिशन शक्ति के पंपलेट वितरित किए गए।

*फैक्ट्री कामगार मजदूरों को भीषण गर्मी से बचाव के लिए दिए गए टिप्स*


कानपुर- रेड क्रॉस सोसाइटी कानपुर और आपदा प्रबंधन कानपुर के संयुक्त तत्वधान में विभिन्न उद्योगों और फैक्ट्रियों में काम करने वाले लोगों के लिए हीट स्ट्रोक से बचाव के संबंध में जन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में कानपुर एडिबल्स प्रा लि फैक्ट्री में लू लहर गर्मी से बचाव अभियान चलाया गया। मुख्य प्रशिक्षक लखन शुक्ला ने बताया तेज धूप और गर्म हवाओं में निकलने से बचें यदि किसी कारण तेज गर्मी में घर से बाहर निकलना पड़े तो नींबू पानी या इलेक्ट्रॉल पीकर निकलें। शरीर में फ्लूइड की मात्रा को पूरा करने के लिए सिर्फ ताजे पानी पर निर्भर ना रहें। बल्कि ठंडा दूध और नारियल पानी जैसे देसी पेय जरूर पिएं।

बताया गया कि सोडा, कोल्ड ड्रिंक, कॉफी और चाय से जितना हो सके दूर रहें। ये शरीर में पानी की मात्रा को कम करने काम करती है। इससे लू लगने की आशंका बढ़ जाती है। धूप में निकलने से पहले कॉटन के कपड़े पहनें और फुल बाजू के कपड़े पहनें। धूप से बचाव के लिए छाते का उपयोग करें। सिर को तौलिया से ठंडे या हैट पहनें। नाक और मुंह के हिस्से को मास्क से कवर रखें या फिर रुमाल बांधकर रखें। गमछा, तौलिया या सूती स्कार्फ से अपने कान जरूर कवर करके रखें। कान ढंके रहने पर शरीर का तापमान नियंत्रित रखने में मदद मिलती है।पानी की बोतल साथ लेकर चलें और प्यास को बर्दाश्त ना करें।कभी भी भूखे पेट धूप में या गर्म हवाओं में न जाएं।

कार्यक्रम में मनोज शर्मा जीएम, राजीव श्रीवास्तव अभिषेक मिश्रा मर्दुलेंद्र सिंह यश मेहता राजू जैन प्रवेश तिवारी फायर सेफ्टी टीम,सुरक्षा की टीम उपस्थित रहे।

*वोट की चोट से बहाल करायेंगे पुरानी पेंशन : विजय बंधु*


कानपुर, पुरानी पेंशन बहाली को लेकर नेशनल मूवमेन्ट फॉर ओल्ड पेंशन स्कीम (एनएमओपीएस) के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं उ.प्र.के प्रमुख संगठन आल टीचर्स इम्प्लाइज वेलफेयर एसोसिएशन (अटेवा) के प्रदेश अध्यक्ष विजय कुमार बन्धु के नेतृत्व में इस समय उ0प्र0 में चल रही रथ यात्रा कानपुर पहुँचने पर शिक्षकों एवं कर्मचारियों ने जोरदार स्वागत एवं अभिनन्दन किया।

रथयात्रा 1 जून को बिहार के चम्पारण से शुरू होकर उ0प्र0 में प्रथम चरण में 5 जून को बलिया में प्रवेश करके वाराणसी प्रयागराज, लखनऊ, सीतापुर मुरादाबाद होते हुए हरिद्वार जा पहुंची थी। इसके पश्चात इसका दूसरा चरण उ0प्र0 में 14 जून से शुरू हुआ जिसके अन्तर्गत मेरठ अलीगढ़ होते हुए आगरा इटावा, औरैया, कानपुर देहात के रास्ते यह रथयात्रा कल कानपुर नगर पहुँची। रथ यात्रा का समर्थन विभिन्न कर्मचारी संगठनों वाणिज्य कर मिनिस्ट्रियल स्टाफ एसोसिएशन उ०प्र० मिनिस्ट्रियल एसोसिएशन ऑफ सर्किल ऑफिसेज सिंचाई विभाग उ०प्र०, राजकीय नर्सेज संघ, फार्मेसिस्ट एसोसिएशन, आल डिफेन्स इम्पलाइज एन.सी.आर., एन.आर. रेलवे कर्मचारी, स्वास्थ्य विभाग. एस०सी०एस०टी० टीचर्स एसोसिएशन, आदर्श माध्यमिक शिक्षक संघ, राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ, राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद, बेसिक शिक्षक परिवार एसोसिएशन, लेखपाल संघ, बेसिक, माध्यमिक, डिग्री कालेज आदि ने समर्थन किया।

अटेवा के प्रदेश अध्यक्ष विजय कुमार बन्ध ने साफ शब्दों में कहा कि आज पुरानी पेंशन बहाली को लेकर आज सरकारें व विपक्ष दोनों सोचने पर मजबूर हैं। अटेवा जिला अध्यक्ष नीरज तिवारी ने बताया कि पुरानी पेंशन बहाली को लेकर जहाँ सभी संगठन लामबन्द हैंजिलामंत्री सुनील बाजपेई ने कहा कि कई शिक्षकों एवं कर्मचारियों को ना तो नई पेंशन योजना के अन्तर्गत पेंशन मिल पा रही हैइस अवसर पर प्रमुख रूप से प्रदेश संयुक्त अखिलेश यादव, मण्डलीय मंत्री डा० यतीन्द्र शर्मा, जिला अध्यक्ष नीरज तिवारी, जिला मंत्री सुनील बाजपेई, जिला अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ नीरजा मिश्रा, वीरेन्द्र सिंह, मुलायम सिंह, सुयश शुक्ला, अक्षय कुमार, सचिन गुप्ता, अनूप हाचान कुमार, विकास सक्सेना, अजमेर सिंह, भावना बहल, कमला प्रभाकर, अनीता सिंह, विजय लक्ष्मी, ओम प्रसाश लसावित्री यादव सहित हजारों की संख्या में शिक्षक और कर्मचारी उपस्थित रहे।

*बिल्हौर में हुआ दर्दनाक एक्सीडेंट, तीन की मौत*


नितिन गुप्ता

कानपुर बिल्हौर । बिल्हौर के माखन पुरवा गांव के निकट ककवन रोड पर हुआ भयानक एक्सीडेंट जिसमें 3 लोगों की मौके पर मौत हो गई। घटना को देखकर मौके पर राहगीरों की भीड़ लग गई, सूचना पर बिल्हौर पुलिस मौके पर पहुंच गई वहीं घटना को देखकर सभी का दिल दहल गया। जानकारी से पता चला कि रसूलाबाद से बिल्हौर की ओर आ रही KIA कार संख्या यूपी 42 बीसी 9033 ने सड़क के किनारे बैठे 2 किसानों व एक साइकिल चालक को रौंद दिया जिससे तीनों लोगों की मौके पर मौत हो गई।

वही अनियंत्रित कार सड़क के किनारे गड्ढे में जाकर पलट गई। कार के अगले दोनों एयर बैग खुल गए जिससे कार चालक की जान बच गई, उक्त कार चालक को एसीपी बिल्हौर इंद्र प्रकाश सिंह ने पुलिस हिरासत में होना बताया।

तीनों किसानों की हुई मौके पर मौत, मुकदमा दर्ज

मरने वालों में 2 लोग अपने खेत के किनारे सड़क पर बैठे ग्राम कमसान प्रधान जय सिंह के बड़े भाई सुरेंद्र सिंह (60 वर्ष) पुत्र जगदीश सिंह, अहिबरन पुत्र मोहनलाल निवासी ग्राम माखनपुरवा व साइकिल चालक घसीटे पुत्र दुल्ला निवासी ग्राम टीकापुरवा बिल्हौर कानपुर नगर के हैं। मृतक घसीटें बिल्हौर से आलू की बोरी लेकर अपने गांव टीका पुरवा जा रहे थे तभी उनके साथ यह हादसा हो गया। तीनों मृतक पैसे से किसान थे।

घटना को देखकर परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया एवं सैकड़ों लोगों की मौके पर भीड़ लग गई। पुलिस द्वारा तीनों शवों को बिल्हौर सीएचसी अस्पताल भेजा गया जहां से पोस्टमार्टम के लिए हैलट मोर्चरी अस्पताल भेज दिया गया। मृतक घसीटे के एक पुत्र व 2 बेटी हैं जिसमें एक बेटी की शादी हो चुकी है, सुरेंद्र सिंह के दो लड़के एवं एक शादीशुदा बेटी है वहीं अहिबरन के दो बेटे एवं दो बेटियां हैं। KIA कार से पानी की बोतल, नमकीन, सिगरेट, शादी का कार्ड, कुछ विजिटिंग कार्ड एवं एक खाली पर्स मौके से बरामद हुआ जिसको पुलिस ने अपनी अभिरक्षा में ले लिया।

बिल्हौर पुलिस के नेतृत्व में हाइड्रा क्रेन के द्वारा गड्ढे में पलटी कार को बाहर निकाला गया। वहीं दूसरी ओर मृतक के परिजनों की तहरीर पर थाना बिल्हौर में गंभीर धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया।

सपा ने पांचों विधानसभा क्षेत्रों के अध्यक्षों की नियुक्ति कर की घोषणा


कानपुर । समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर आज समाजवादी पार्टी कानपुर महानगर के अध्यक्ष हाजी फजल महमूद की अध्यक्षता में एक आवश्यक बैठक सपा कार्यालय नवीन मार्केट में संपन्न हुई । बैठक का संचालन नगर महासचिव बंटीसेंगर ने किया तथा विधानसभा अध्यक्षों का स्वागत नगर उपाध्यक्ष मिंटू यादव ने किया। समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता श्री केके शुक्ला बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे बैठक को संबोधित करते हुए नगर अध्यक्ष हाजी फजल महमूद ने आज नगर की पांचों विधानसभा क्षेत्रों के अध्यक्षों की नियुक्ति कर उनकी विधिवत घोषणा की।

इस अवसर पर नगर अध्यक्ष हाजी फजल महमूद ने बताया कि गोविंद नगर विधानसभा में आकाश यादव सीसामऊ विधानसभा में दो अध्यक्ष वरुण जयसवाल एवं आसिफ कादरी आर्य नगर विधानसभा क्षेत्र में मोहम्मद सरिया किदवई नगर विधानसभा क्षेत्र में प्रदीप तिवारी और कैंट विधानसभा क्षेत्र में मोहम्मद शादाब आलम को विधानसभा अध्यक्ष मनोनीत किया। इस अवसर पर नगर अध्यक्ष हाजी फजल महमूद ने सभी विधानसभा अध्यक्षों को 7 दिनों के अंदर वार्ड अध्यक्षों व विधानसभा कमेटियों का गठन करके सूची पार्टी कार्यालय में जमा करने का निर्देश दिया इस अवसर पर नगर अध्यक्ष हाजी फजल महमूद ने बताया कि आगामी 2024 लोकसभा चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए पार्टी के निष्ठावान पार्टी के मजबूत सिपाहियों को विधानसभा अध्यक्ष नियुक्त किया गया है।

क्योंकि आगामी 2024 लोकसभा चुनाव की डगर बहुत ही कठिन एवं चुनौतीपूर्ण है हमारी लड़ाई ऐसे दल है जो साम दाम दंड भेद की नीति अपनाकर हर हाल में सत्ता पर कब्जा करना चाहती है क्योंकि यह समाजवादी पार्टी का संघर्ष का समय है और समाजवादी लोगों ने हमेशा संघर्ष व आंदोलनों के माध्यम से सत्ता पाई है और कभी भी सत्ता का दुरुपयोग नहीं किया है इस अवसर पर हाजी फजल महमूद केके शुक्ला मिंटू यादव बंटी सेंगर फैसल आदि उपस्थित रहे।

*रेल दुर्घटना की उच्च स्तरीय जांच हो: शाकिर अली उस्मानी*


कानपुर: आदर्श लोकदल के प्रदेश अध्यक्ष एवं कानपुर लोकसभा के पूर्व प्रत्याशी श्री शाकिर अली उस्मानी की अध्यक्षता में एक बैठक सिविल लाइन्स कचेहरी कैम्प कार्यालय में सम्पन्न हुई।

जिसमें मृतकों को श्रद्धाजलि अर्पित करते हुए उनके परिवारों का ईश्वर ऐसे संकट के समय साहस व धैर्य प्रदान करे तथा जिससे इस संकट को सहन कर सके।

बैठक की अध्यक्षता करते हुए शाकिर अली उस्मानी ने देश के प्रधानमंत्री मा० नरेन्द्र मोदी जी एवं देश के रेलमंत्री जी से मांग की है कि मृतक व्यक्तियों के परिवारों को 20-20 लाख रूपया मुआवजा तथा उनके परिवार से एक व्यक्ति को रेल विभाग में नौकरी दी जाये ।

उस्मानी जी ने आगे कहा कि इस घटना की उच्च स्तरीय जांच होनी चाहिए तथा दोषी व्यक्ति के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाय जिससे भविष्य में इस तरह से होने वाली दुर्घटना को टाला जा सके ।

बैठक में प्रमुख रूप से आदर्श लोकदल के प्रदेश अध्यक्ष शाकिर अली उस्मानी, चौ० रतिराम यादव, प्रदीप यादव, बटेश्वर कुमार कमलापुरी श्याम सोनकर, रेहान अहमद, सिद्धार्थ बंसल, पंकज अग्रवाल एड० रियाजुर्ररहमान एड0 लखन सिंह आदि लोग प्रमुख रूप से थे ।