आसमान से बरस रही आग के बीच एसी का बाजार गरम, कूलर हुआ आउट ऑफ स्टॉक
डेस्क : आसमान से बरस रही आग के बीच एसी का बाजार गरम है। शहर के अलग-अलग दुकानों से प्रतिदिन लगभग 500 एसी बिक रहे हैं। वहीं कूलर आउट ऑफ स्टॉक हो गया है।
शहर के बड़े दुकानदारों से बातचीत के अनुसार पिछले साल रोज 100 एसी और पांच सौ कूलर बिके थे। वहीं इस साल प्रतिदिन तकरीबन 500 एसी की विक्री हो रही है। जबकि कूलर आउट ऑफ स्टॉक हो गया है। दुकानदार कूलर की मांग को पूरा नहीं कर पा रहे हैं। डिमांड इतनी बढ़ गई है कि हर रोज नया स्टॉक मंगाना पड़ रहा है।
दुकानदारों का कहना है कि मई में एसी की बिक्री नहीं थी लेकिन जून में बिक्री बेतहाशा बढ़ गई है। वहीं गर्मी में घर में लगे पंखे बेकार पड़ गए हैं। पंखा चलाने के बाद लोगों को गर्मी से राहत नहीं मिल पा रही है। इसके कारण पंखे का बाजार पूरी तरह ठंडा पड़ा हुआ है। चांदनी मार्केट हो या अन्य बाजार, पंखे की बिक्री न के बराबर हो रही है।
Jun 19 2023, 10:40