नेशनल हाइवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया के चेयरमैन संतोष कुमार यादव 22 जून को आएंगे रांची,यहां चल रहे परियोजनाओं की करेंगे समीक्षा
![]()
रांची. नेशनल हाइवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया के चेयरमैन संतोष कुमार यादव 22 जून को रांची आयेंगे. वह रांची में एनएचएआइ के अधिकारियों के साथ झारखंड में चल रही परियोजनाओं की समीक्षा करेंगे. चालू योजनाओं के साथ ही हाल में स्वीकृत होने वाली परियोजनाओं पर भी बातें करेंगे. इसके बाद एनएचएआइ की भावी परियोजना ओरमांझी-गोला एक्सप्रेस वे को देखने जायेंगे.
इस योजना पर काम शुरू होना है. ऐसे में चेयरमैन खुद इस सड़क के एलाइमेंट से लेकर सारी चीजों को देखेंगे. झारखंड दौरे के क्रम में चेयरमैन धनबाद भी जायेंगे. इस क्रम में रास्ते में एनएचएआइ के अन्य प्रोजेक्ट को देखेंगे.
धनबाद में भी अधिकारियों के साथ परियोजनाओं पर बातें करेंगे. 23 जून को वह राज्य के मुख्य सचिव सुखदेव सिंह से मिलेंगे. उनके साथ यहां की परियोजनाओं को लेकर समीक्षा करेंगे. जो भी मामले हैं, उस पर चर्चा करेंगे.
इसके बाद वापस लौट जायेंगे.










Jun 19 2023, 09:56
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
4.7k