बिहार तैलिक साहू समाज के हो रहे आम चुनाव को लेकर सुपौल में हुई बैठक, डॉ. यू.पी गुप्ता और उनकी टीम को विजयी बनाने का लिया गया संकल्प
डेस्क : बिहार तैलिक साहू समाज के अध्यक्ष पद समेत अन्य पदों के होने वाले चुनाव के इंतजार की घड़िया खत्म हो गई है। साहू समाज का चुनाव 18 और 25 जून को होने जा रहा है।
पहले चरण में कल 18 जून को उत्तर बिहार के जिलों के लिए महेश भगत बनवारीलाल इंटरमीडिएट महाविद्यालय कृष्ण मोहन नगर (बैरिया चौक) मुजफ्फरपुर में सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक वोट डाले जायेंगे। जबकि दक्षिण बिहार के जिलों के लिए 25 जून पटना के ज्ञान भवन, गांधी मैदान में वोटिंग होगी।
इधर डॉ. यू.सी गुप्ता और उनकी टीम को चुनाव में विजयी बनाने के लिए चुनाव प्रचार जोरो पर है। सुपौल निर्मली अंतर्गत मरौना परी में पूर्व मुखिया योगेन्द्र साह के नेतृत्व मे बिहार तैलिक साहू सभा चुनाव सत्र 2022-2026 का चुनाव पर चर्चा बैठक कार्यक्रम आयोजित किया गया।
जिसमे प्रदेश अध्यक्ष उम्मीदवार शिक्षाविद् डॉक्टर उमेश प्रसाद गुप्ता & टीम के उपाध्यक्ष उम्मीदवार सकुंतला प्रसाद, संयुक्त मंत्री उम्मीदवार सह निवर्तमान संगठन मंत्री कृष्णा प्रसाद ने उपस्थित होकर क्रार्यक्रम को सम्बोधित किया। साथ ही उमड़े जनसैलाब ने गर्म जोशी के साथ अभिनन्दन किया गया।
वहीं शिक्षाविद् डॉक्टर उमेश प्रसाद गुप्ता & टीम को बहुमूल्य वोट देकर विजयी बनाने का संकल्प लिया गया।
Jun 17 2023, 18:16