जिलाधिकारी ने दिए सख्त निर्देश, शहर में जलजमाव हुआ तो नपेंगे इलाके के अधिकारी
डेस्क ; बरसात के दिनों मे पटना शहर में जलजमाव नहीं हो इसके लिए प्रशासन द्वारा अभी से तैयारी शुरु कर दी गई है। पटना जिलाधिकारी डॉ. चंद्रेशखर ने कहा है कि अधिकारियों की टीम अभी से तैनात कर दी गई है। तीन अलग-अलग टीमें इस पर काम कर रही हैं। लोगों को जलजमाव से परेशानी नहीं झेलनी पड़े, इसके लिए समुचित प्रबंध किए जा रहे हैं। जिन अधिकारियों को जलनिकासी की व्यवस्था में लगाया गया है, यदि उनके इलाके में जलजमाव हुआ तो उन पर कार्रवाई होगी।
बीते बुधवार को जिलाधिकारी ने शहर के संप हाउस और नालों के निरीक्षण किया। डीएम ने सबसे पहले राजापुर पुल नाला एवं ड्रेनेज पम्पिंग प्लांट का निरीक्षण किया। इसके बाद आनंदपुरी नाला, हड़ताली मोड़ अंडरग्राउंड नाला, सर्पेन्टाइन बोरिंग रोड नाला, ईको पार्क संप हाउस-3, पटेल गोलम्बर सर्पेन्टाइन नाला एवं संप हाउस की व्यवस्था को देखा।
निरीक्षण में पाया कि आनन्दपुरी नाले में जल प्रवाह में पथ निर्माण विभाग के कार्यों के कारण अवरोध है। उन्होंने तुरंत कार्यपालक अभियंता को इसे दुरुस्त करने का आदेश दिया। हड़ताली मोड़ पर अंडरग्राउंड नाले का निर्माण कार्य चल रहा था।
लोहिया पथ चक्र का निर्माण कर रहे पुल निर्माण निगम के अधिकारियों ने बताया कि काम समाप्त होने वाला है। सर्पेंटाइन बोरिंग रोड नाला तथा ईको पार्क सम्प हाउस-3 के पास नाले में लोहे की ग्रेटिंग लगाकर कचरे को रोकने को कहा ताकि जलनिकासी सही तरीके से हो सके।
Jun 17 2023, 09:37