/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1512706054735092.png StreetBuzz हजारीबाग ताइक्वांडो संघ के खिलाड़ियों ने दिल्ली में हजारीबाग का लहराया परचम Hazaribagh
हजारीबाग ताइक्वांडो संघ के खिलाड़ियों ने दिल्ली में हजारीबाग का लहराया परचम

हज़ारीबाग: जिले में शिक्षा के साथ खेल पर भी छात्र-छात्राओं का उत्साह काफी देखने को मिल रहा है उसी उत्साह के बीच एक जून को शहर से दिल्ली के लिए रवाना हुए ताइक्वांडो संघ के चार खिलाड़ियों ने दिल्ली एनसीआर में आयोजित 68 वी राष्ट्रीय स्कूली गेम प्रतियोगिता कार्यक्रम में सम्मिलित हुए। 

कार्यक्रम में देश भर के कई खिलाड़ी शामिल हुए।

खेल के दौरान शहर की दो बेटियों ने वनिता परासर अंडर 63 किलो वर्ग एवं सौम्य ऐकत अंडर 44 किलो वर्ग ने कांस्य पदक हासिल किया। 

खेल की समाप्ति के उपरांत हजारीबाग आगमन पर शुक्रवार को शहर के युवा समाजसेवी हर्ष अजमेरा ने अपने कार्यालय परिसर में दोनो बेटियों से मुलाकात कर उनका हौसला अफजाई करते हुए उन्हें शॉल देकर बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित किया। साथ ही उनके कोच रोशन चौहान एवं ताइक्वांडो संघ के सचिव हेमंत कुमार को भी बधाई दिया।

घाघरा नहर की स्थिति बदहालः करोड़ों खर्च के बाद भी पानी के लिए तरस रहे किसान

हजारीबाग जिला के केरेडारी प्रखण्ड के हेवई पंचायत में घाघरा नहर की स्थिति बदहाल है। करोड़ों खर्च के बाद भी घाघरा डैम से होते हुए पूर्व कृषि मंत्री योगेंद्र साव का अपना गांव पहरा, उफरोल , जमीरा, पतरा, कण्डबेर,बेलतू, गररीकला, राजाबागी तक नहर सूखा पड़ा है.

शासन प्रशासन की उदासीनता के कारण ये महत्वकांक्षी सिंचाई परियोजना लोगों को लाभ देने में अब तक नाकाम साबित हो रहा है। हेवई पंचायत के ग्राम पहरा में स्थित है घाघरा नहर . नहर के निर्माण का उद्देश्य बंजर भूमि को हरा-भरा बनाने का है लेकिन नहर बनने के बाद भी यह उद्देश्य अधूरा है.

हेवाई पंचायत, बेलतू और आसपास के इलाकों में सावन महीने में भी घाघरा नहर सूखा पड़ा रहता है। इस नहर से बंजर जमीन में हरियाली लाने की बात तो दूर मौसम की बेरूखी से मुरझा रहे अरहर जैसे खरीफ फसलों के लिए खेतों में लगे पौधों को बचाने भर भी पानी नहर में नहीं है. इसको लेकर किसानों का कहना है कि घाघरा नहर में पानी होता तब नहर और आसपास के इलाकों में पटवन कर खरीफ फसलों के पौधों को बर्बाद होने से बचाया जा सकता था. लेकिन नहर में पानी नहीं रहने से किसानों के पास कोई विकल्प ही नहीं है.

मौसम की बेरुखी महीने में भी इलाके में फसलों कि बुआई शुरू नहीं हुई है. खेतों में लगाए गए, पौधे पानी के अभाव में दम तोड़ रहे हैं. और पानी के अभाव में पालतू पशुओं और जंगली जीव जंतुओं को पानी के लिए अक्सर भटकते देखा जा रहा है! कई जीव जंतु पानी के अभाव में दम तोड रहें हैं! इन सब के वजह को देखते हुए बगल घाघरा नहर पर लोगों की निगाहें टिकी हुई हैं पर नहर में पानी नहीं है. ऐसे में किसानों एवं पंचायत प्रतिनिधियों ने विभाग से नहर में पानी छोड़े जाने की मांग कर रहे है.

वहीं पर भी इस तरह कि समस्या क्षेत्र के लोगों को झेलनी पड़ रही है स्थानीय किसान उदासीनता के शिकार हो रहे हैं!

हजारीबाग के अभिजीत हर्षल, नीतू कुमारी और उम्मे कुलसुम नीट में सफल होकर अपने गांव का नाम किया रोशन

नीट में सफल अभ्यर्थियों में हजारीबाग के नूरा मंडई रोड निवासी जितेंद्र वर्मा के पुत्र अभिजीत हर्षल भी शामिल हैं। तीन वर्षों की लंबी तैयारी के बाद नीट की परीक्षा में 720 में 679 अंक लाकर ऑल इंडिया रैंक 1758 हासिल किया। अभिजीत ने बताया कि चौथे प्रयास में नीट निकाला है।

उन्होंने आकाश कोचिंग कोलकाता मैं मेडिकल की तैयारी के लिए भेजा था। अभिजीत बताते हैं कि डॉक्टर बन हर मरीज की जिंदगी बचाने की कोशिश होगी। सदर प्रखंड के हुटपा गांव की छात्रा उम्मे कुलसुम ने पहले प्रयास में नीट की परीक्षा पास की है। उन्हें 2722 ऑल रैंक इंडिया रैंक मिला है। उम्मे ने बताया कि परिवार और शिक्षक के सहयोग से उनका चयन हो पाया है। उन्होंने दसवीं की परीक्षा माउंट लिट्रा स्कूल और बारहवीं सैंट अगस्टीन स्कूल से पास की है।

दारू बासोबार निवासी खिरोधर प्रसाद की पुत्री नीतू कुमारी ने नीट की परीक्षा में 720 अंक में 620 अंक लाकर नीट (मेडिकल) में पास की है।

डेंगू / चिकनगुनिया के रोकथाम हेतु शहरी क्षेत्रों में डेंगू सर्विलेंस से संबंधित एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन


हजारीबाग: राष्ट्रीय वेक्टर जनित रोग नियंत्रण कार्यक्रम के तहत डेंगू / चिकनगुनिया के रोकथाम हेतु शहरी क्षेत्रों में डेंगू सर्विलेंस से संबंधित एक दिवसीय प्रशिक्षण सिविल सर्जन, हजारीबाग की अध्यक्षता में आयोजित किया गया।

हजारीबाग नगर निगम के सभी 36 वार्ड के सुपरवाईजर, शहरी मलेरिया योजना के निरीक्षक एवं क्षेत्रीय कार्यकर्ता, सामुदायिक स्वयंसेवक, शहरी प्रा.स्वा. केन्द्र के शहरी स्वास्थ्य प्रबन्धक आदि को प्रशिक्षण दिया गया। बैठक में जिला भी.बी.डी. पदाधिकारी, हजारीबाग द्वारा भाग लेने वाले सभी प्रशिक्षुओ को यह जानकारी दी गई कि डेंगू/चिकनगुनिया से बचाव हेतु घर-घर जाकर डेंगू सर्वे कार्य किया जाना है, जो जुलाई से नवम्बर तक खोज अभियान के तहत चलाया जाएगा।

सिविल सर्जन, हजारीबाग द्वारा यह बताया गया कि डेंगू / चिकनगुनिया एक प्रकार के परजीवी के कारण होता है जो हमारे शरीर में खास प्रकार के मच्छरों के काटने से प्रवेश करता है। मौनसून के समय जमा होने वाले पानी में जैसे गड्ढे, पानी की टंकी, फ्रीज, कूलर इत्यादि में जमा पानी इनके प्रजनन स्थल हैं। इसलिए इनके प्रजनन को नियंत्रित करने के लिए प्रजनन स्थलों को नष्ट किया जाना अतिआवश्यक है। 

इसीलिए इस बीमारी के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए प्रत्येक वर्ष डेंगू / चिकनगुनिया खोज अभियान चलाया जाता है जिसमें नगर निगम क्षेत्र अन्तर्गत सभी शहरी इलाकों में घर-घर जाकर सर्वे एवं लावनाशी छिड़काव कार्य कराया जाता है। 

इसके बचाव एवं नियंत्रण हेतु विविध गतिविधियों का आयोजन कर जन-समुदाय को जागरूक किया जाता है। प्रशिक्षण में जिला आर.सी.एच. पदाधिकारी, मैमूर सुलतान, महेन्द्र पाल, फैयाज आलम, रामाशंकर जायसवाल एवं अन्य कार्यालय कर्मी उपस्थित थे।

हजारीबाग: नगर निगम द्वारा बनाए गए शिवपुरी वैलनेस सेन्टर का किया गया उद्घाटन

हजारीबाग: नगर निगम हजारीबाग द्वारा जर्जर पड़े भवनों को नवनीकृत कर शहर के पांच स्थान शिवपुरी, कोलघट्टी, कोहिनूर गली, कूद एवं पतरातू में अर्बन हेल्थ एंड वैलनेस सेन्टर बनाया जा रहा है।

आज माननीय विधायक श्री मनीष जायसवाल द्वारा शिवपुरी स्थित वैलनेस सेन्टर का उदघाटन किया गया। यहां चिकित्सक तथा नर्स की नियुक्ति की गई है। यहां चिकित्सक प्रतिदिन उपलब्ध रहेंगे। अब इन वार्ड के मरीजों को इलाज के लिए दूर नही जाना पड़ेगा। प्रशासक प्रेरणा दीक्षित के आदेशानुसार सिविल सर्जन कार्यालय के तरफ से 15 वे वित्त आयोग मद से फर्नीचर,दवाइयां, टेलीकम्यूनिकेशन इक्विपमेंट आदि की व्यवस्था सुनिश्चित की जा रही है।

     

नगर प्रशासक ने आदेश दिया कि अन्य चार स्थानों में बन रहे वैलनेस सेन्टर को दो सप्ताह में पूर्ण कर उदघाटन करा लिया जाए तथा वहाँ चिकित्सक एंव नर्सो की प्रतिनियुक्ति की जा सके तथा इलाज जल्द से जल्द प्रारम्भ हो सके।

हजारीबाग: अनाधिकृत निर्माण कार्य तथा स्वीकृत नक्शे के विपरित निर्माण पर चलेगा नगर निगम में कोर्ट

हजारीबाग: आए दिन देखा जा रहा है कि हजारीबाग नगर निगम क्षेत्र में अनाधिकार रूप से भवन निर्माण किए जा रहे हैं। विगत एक वर्षो से नगर आयुक्त के आदेशानुसार नगर निगम हजारीबाग द्वारा टीम का गठन किया गया एवं अभियान तर्ज पर सभी निर्माणाधीन भवनों का जांच चलाया जा रहा है, जिसमें नगर निगम में अनधिकृत निर्माण पर नोटिस, तत्काल प्रभाव से निर्माण रोकना, जुर्माना, तोड़ने की कार्रवाई , बिल्डर रजिस्ट्रेशन की कार्रवाई की जा रही है। 

पुनः नगर आयुक्त द्वारा नगर निकाय क्षेत्र अंतर्गत अव्यवस्थित शहरीकरण तथा अनधिकृत निर्माण पर लगाम लगाने हेतु अनाधिकृत निर्माण वाद (UC case)करने का आदेश पारित किया गया है ।विदित हो  कि नगर निकाय कार्यालय द्वारा अभी तक इस प्रकार का कोर्ट का संचालन नहीं किया जा रहा थ।

नगर आयुक्त के निर्देशानुसार टीम का गठन किया गया है तथा गठित टीम जांच कर कार्रवाई करेगी, जिसमें जांच के आधार पर अनाधिकृत (unauthorized) कंस्ट्रक्शन निर्माण कार्य को घोषित किया जाएगा ।झारखंड भवन विनिमय 2016 तथा झारखंड म्युनिसिपल एक्ट 2011 के सुसंगत धाराओं के तहत अनाधिकृत वाद दर्ज कर विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी।

 दिनांक 22/06/ 2023 तक पांच निर्मित/ निर्माणाधीन भवनों (रेसिडेंशियल/कमर्शियल) के मालिकों को स्वीकृत नक्शा, संबंधित दस्तावेज नगर आयुक्त नगर निगम कार्यालय में जमा करने का नोटिस निर्गत किया गया है। नोटिस नहीं जमा करने की स्थिति में अनाधिकृत वाद दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। शहर को अनाधिकृत निर्माण को रोकने हेतु कोर्ट सप्ताहिक रूप से चलाया जाएगा।

हजारीबाग यूथ विंग के संरक्षक ने एसडीओ से की शिष्टाचार मुलाकात

हजारीबाग: यूथ विंग के संरक्षक सह गौशाला के पूर्व सचिव चंद्रप्रकाश जैन ने रक्त दान शिविर कार्यक्रम में एसडीओ सह गौशाला के पदेन अध्यक्ष विद्या भूषण कुमार से शिष्टाचार मुलाकात की।  

मुलाकात के दौरान गौ माता की स्थली गौशाला को लेकर विभिन्न प्रकार की वार्तालाप की गई। जिसमें श्री जैन ने मुख्य रूप से एसडीओ सह पदेन अध्यक्ष गौशाला से आग्रह करते हुए कहा कि शहर तथा ग्रामीण इलाकों के सभी मंदिर में गौशाला की दानपेटी लगाई जाए जिससे मंदिर पहुंचने वाले श्रद्धालु मंदिर की दान पेटी में सहयोग डालने के साथ गौशाला की दान पेटी में भी सहयोग डाल सकेंगे। जिससे गौशाला के आर्थिक स्थिति मजबूत होगी वहां निवास कर रही गौ माता का देखरेख और भी बेहतर तरीके से किया जा सकेगा।

विभिन्न बातों को ध्यान पूर्वक सुनने के उपरांत एसडीओ सह पदेन अध्यक्ष गौशाला विद्या भूषण कुमार ने कहा कि जल्द ही यह कार्य धरातल पर उतरेगा। ऐसा करने से गौशाला में निवास कर रही गौ माता की देखरेख में काफी सहूलियत होगी। आपका यह सुझाव काफी बेहतर है।

मौके पर हजारीबाग यूथ विंग के संरक्षक सह पूर्व गौशाला सचिव चंद्रप्रकाश जैन ने कहा कि गौमाता को ना हो कोई तकलीफ, जिसके लिए गौशाला की दानपेटी हर मंदिरों में रखी जाए। जिस बात को लेकर बुधवार को एसडीओ से मुलाकात कर वार्तालाप किया हूं, उन्होंने कहा है कि यह कार्य जल्द धरातल पर उतरेगा।

महामहिम राज्यपाल सी.पी.राधाकृष्णन का हजारीबाग के परिसदन भवन में गर्मजोशी से हुआ स्वागत।


*हजारीबाग:- माननीय सांसद जयंत सिन्हा,उपायुक्त नैंसी सहाय,पुलिस अधीक्षक मनोज रतन चोथे ने फूलों का गुलदस्ता देकर उनका स्वागत किया।

इस औपचारिक मुलाकात के दौरान सांसद श्री सिन्हा ने महामहिम राज्यपाल को हजारीबाग की सुप्रसिद्ध सोहराई कला का फोटो फ्रेम भेंट किया।

गौरतलब है कि आज राज्यपाल के चतरा एवं कोडरमा जिला भ्रमण के वापसी के क्रम में पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार हजारीबाग के परिसदन में रुके।

इस दौरान सहायक समाहर्ता शताब्दी मजूमदार,सदर अनुमंडल पदाधिकारी विद्या भूषण कुमार मौजुद रहे।

हजारीबाग: मलेरिया नियंत्रण को लेकर जिला टास्क फोर्स की बैठक सम्पन्न, दिये गये कई निर्देश।

हजारीबाग:- मलेरिया नियंत्रण एवं बचाव को लेकर जिला टास्क फोर्स की बैठक उपायुक्त नैन्सी सहाय के निर्देश पर टास्क फोर्स की बैठक हुई। बैठक में टास्क फोर्स के सचिव सिविल सर्जन डॉ. सरयू प्रसाद एवं आमंत्रित सदस्य जिला परिषद अध्यक्ष उमेश प्रसाद मेहता, जिला पंचायत राज पदाधिकारी सुनिल कुमार, जिला भीबीडी पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी उपेन्द्र नारायण, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी इंदु प्रभा खलखो, जिला पशुपालन पदाधिकारी डॉ न्यूटन तिर्की, जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी पंचानन उरांव सहित विभिन्न तकनिकी विभागों के कार्यपालक अभियंता एवं स्वयं सेवी संस्था के प्रतिनिधि शामिल थे।  

मौके पर सचिव टास्क फोर्स ने कहा कि प्रत्येक वर्ष जून माह में मलेरिया रोधी माह के रूप में मनाया जाता है। जून माह में जलजामव होने से नये मच्छरों का उत्पन्न होने से मलेरिया का खतरा सर्वाधिक रहता है। अतः मलेरिया बीमारी से बचाव हेतु जानजागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया जाना आवश्यक है। 

उन्होंने कहा कि मलेरिया रोधी माह मनाये जाने का उद्देश्य अर्न्तविभागीय विविध गतिविधियां संचालित कर जिले में मलेरिया से बचाव तथा नियंत्रण संबंधी विभिन्न उपायों एवं तरीकों से जन समुदाय को अवगत कराने ताकि बेहतर स्वास्थ्य के लिए उनके व्यवहार में परिवर्तन किया जा सके। 

उन्होंने संबंधित अधिकारियों से कहा कि मलेरिया से बचाव एवं नियंत्रण हेतु विविध गतिविधियों का संचालन ससमय करें। बैठक में विष्यांगत चर्चा करते हुए विभिन्न विभागों के वरीष्ठ अधिकारियों को कई निर्देश दिये गये।

मौके पर पथ निर्माण विभाग को विनिर्माण कार्यों के पश्चात अनावश्यक रूप से बने गडढो को बरसात से पूर्व भरने का निर्देश दिया गया है। वहीं जिला समाल कल्याण पदाधिकारी को अपने अधिनस्थ सीडीपी आंगनबाड़ी सेविका/सहायिक के माध्यम से जानजागरूकता क्रियाकलाप करने का निर्देश दिया गया। 

इसी क्रम में पशुपालन विभाग, सहाकारिता विभाग, जनसम्पर्क विभाग को प्रिंट व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के माध्यम से, शिक्षा विभाग को शिक्षकों/कर्मचारियों तथा छात्र-छात्राओं के माध्यम से प्रचार-प्रसार कर जानजागरूगत के लिए कहा गया। साथ ही कृषि विभाग को कृषक मित्रों के सहायोग से, जिला पंचायत राज पदाधिकारी को अपने अधिनस्थ जनप्रतिनिधियों/पीआरई सदस्य के माध्यम से आम लोगों बीच यह संदेश पहंचायें कि अनावश्यक रूप से जलजामव नहीं होने दें तकि मच्छरों के नए प्रजनन स्थलों पर रोक लगाया जा सके। 

बैठक में नगर निगम को शहरी क्षेत्र में जल निकास एवं साफ-सफाई की समुचित व्यवस्था करने, आवश्यकतानुसार फॉगिंग करने सहित नगरवासियों के बीच मलेरिया से बचाव हेतु जनजागरूकता लाने के लिए आवश्यक कदम उठाने का निर्देश दिया गया। 

मौके पर मौजूद विभिन्न स्वयं सेवी संस्थाओं से अपेक्षा की गई कि वे मलेरिया रोधी कार्य हेतु आवश्यक प्रचार गतिविधियां का आयोजन कर जनजागरूकता लाने का प्रयास करें। मौके पर स्वास्थ्य विभाग को जनप्रतिनिधियों के माध्यम से मच्छरदानी का वितरण एवं इसके नियमित उपयोग हेतु जागरूकत करने का निर्देश दिया गया। 

इस दौरान 15-18 जून तक चलने वाले कुष्ठ रोग पहचान अभियान-2023 को सफल बनाने के लिए भी विचार विमर्श कर टास्क फोर्स में मौजूद सदस्यों को अपेक्षित सहयोग करने एवं तत्संबंधी गतिविधियां संचालित करने को कहा गया।

हजारीबाग:भारतीय जनता पार्टी की संयुक्त मोर्चा सम्मेलन का बैठक किया गया

हजारीबाग:- ऑफिसर क्लब चरही में भारतीय जनता पार्टी की संयुक्त मोर्चा सम्मेलन का बैठक किया गया, जिसकी अध्क्षता ओबीसी मोर्चा के जिला अध्यक्ष अजीत चंद्रवंशी वा संचालन चुरचू मंडल अध्यक्ष मुरारी सिंह ने किया। 

कार्यक्रम में पंडित दीनदयाल उपाध्याय और डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर अतिथियों द्वारा पुष्प अर्पित करने के पश्चात उपस्थित हजारीबाग माननीय सांसद जयंत सिंहा, इस बैठक के बतौर मुख्य अतिथि भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष सह मांडू के लोकप्रिय विधायक माननीय जय प्रकाश भाई पटेल, पूर्व सांसद हजारीबाग यदूनाथ पाण्डेय, भाजपा युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष किसलय तिवारी, भाजपा प्रदेश कार्य समेति सदस्य सह बहेरा पंचायत के मुखिया देवकी महतो, भाजपा युवा मोर्चा विकाश सिंह, 

 भाजपा प्रदेश कार्य समति सदस्य सुदेश चंद्रावंसी, भाजपा जिला उपाध्यक्ष दामोदर सिंह,वरिष्ट नेता सुखदेव प्रसाद यादो,भाजपा युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष तनवीर अहमद,रेणुका देवी, महिला मोर्चा के जिला अध्यक्ष किरण देवी, भाजपा विधायक प्रतिनिधि आरीफ अंसारी,सांसद प्रतिनिधि संजय साव, गुलचंद महतो,वकील महतो,सेवालाला महतो,भाजपा विधायक प्रतिनिधि बिना मिश्रा,विधायक प्रतिनिधि संकर करमाली,बलराम महतो,बिनोद बिहारी महतो,आवेश सराफ, अतुल्लाह अंसारी, इरसद अंसारी,मतीन अंसारी,जाकिर अंसारी,मुमताज अंसारी,गुरु प्रसाद,मुबारक अंसारी,सहित कई भाजपा कार्यकर्ता सामिल थें।