सचिव, समाज कल्याण विभाग द्वारा बुनियाद केन्द्र, अल्पावास गृह एवं पर्यवेक्षण गृह का किया गया निरीक्षण*
जहानाबाद :- जिले में सचिव, समाज कल्याण विभाग प्रेम सिंह मीणा, निदेशक समाज कल्याण निदेशालय प्रशांत कुमार सी एच एवं जिला पदाधिकारी रिची पाण्डेय के द्वारा बुनियाद केंद्र, अल्पावास गृह एवं पर्यवेक्षण गृह का संयुक्त भ्रमण किया गया।
इस मौके पर बुनियाद केंद्र कार्यालय की व्यवस्था,तकनीकी कर्मियों, बुनियाद केन्द्र एवं संजीवनी सेवा शिविर के द्वारा दी जाने वाली सेवाओं के संबंध में आवश्यक जानकारी ली गई।
इस भ्रमण के दौरान उनके द्वारा लाभुकों से बातचीत की गई जिसमें मंटू कुमार नाम के बुनियाद केंद्र के लाभुक ने अपना अनुभव साझा करते हुए बुनियाद केन्द्र की सराहना की तथा केंद्र को बेहतर बताया।
सचिव एवं निदेशक के द्वारा बुनियाद केन्द्र के माध्यम से जरूरतमंद लाभुकों के लिए प्रदान किए जाने वाले सहायक उपकरणों , तकनीकी कर्मियों के रिक्त पदों को भरने अथवा कॉल ऑन पर सेवा लिए जाने पर भी बातचीत की गई।साथ ही कर्मियों के वेतन इंक्रीमेंट, संजीवनी सेवा शिविर के परफॉर्मेंस एवं कैंप के लाभुकों के संबंध में तकनीकी कर्मियों से जानकारी ली गई।
सचिव के द्वारा जिला प्रबंधक डॉ. रीमा सिन्हा को बुनियाद केंद्र के उद्देश्यों को प्राप्त करने एवं इसके सुचारू संचालन के लिए आवश्यक निर्देश भी दिए गए। इस क्रम में अल्पावास गृह का भी भ्रमण किया गया एवं और बेहतर प्रबंधन करने का निर्देश दिया गया। सचिव द्वारा जिला पर्यवेक्षण गृह, जहानाबाद का भी निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में सचिव महोदय द्वारा अधीक्षक, जिला बाल पर्यवेक्षण गृह को निदेश दिया गया कि पर्यवेक्षण गृह में भवन के मरम्मति कराने हेतु विभाग को प्राकल्लन तैयार कर उपलब्ध करायें, ताकि किसी भी प्रकार की समस्या ना हो।
अधीक्षक को निर्देश दिया गया कि बच्चों के विकास हेतु खेलकूद की व्यवस्था की जाए। साथ ही बच्चों को आवश्यकता अनुसार वस्त्र उपलब्ध कराया जाए। अधीक्षक द्वारा बताया गया कि पर्यवेक्षण गृह के कुछ बच्चों द्वारा दसवीं की परीक्षा में 80 प्रतिशत तक अंक प्राप्त किया है। सचिव द्वारा बच्चों को अच्छे अंक के लिए प्रोत्साहित किया गया तथा अपने जीवनशैली को सुधारने का निर्देश दिया गया।
इस मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी महोदय, डीपीओ आईसीडीएस, सहायक निदेशक बाल संरक्षण इकाई, सहायक निदेशक, सामाजिक सुरक्षा एवं बुनियाद केन्द्र की पूरी टीम उपस्थित थी ।
जहानाबाद से बरुण कुमार
Jun 14 2023, 19:49