मानस इ॑टरनेशनल स्कूल के रोहित कुमार को नीट में मिली सफलता, चेयरमैन ने कहा-रोहित कुमार जिले के छात्रों के प्रेरणास्रोत हैं
जहानाबाद :- राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी द्वारा नीट यूजी रिजल्ट 2023 की घोषणा मंगलवार 13 जून 2023 को की गई है। जहां मानस इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल के 12वीं का छात्र रोहित कुमार पिता विद् यानंद सिंह माता ओनम दांगी ग्राम सुंदरपुर पोस्ट पंडूई थाना परसबीघा जिला जहानाबाद का निवासी है जिसका रौल नंबर 1521010530 ने 640 अंक एवं ऑल इंडिया रैंक में 9790 रैंक लाकर जिले के छात्रों के लिए गौरव की बात है|
इस अवसर पर स्कूल के चेयरमैन डॉ अरुण कुमार सिन्हा ने कहा कि रोहित कुमार मेरे स्कूल का एक मेधावी छात्र रहा है। 12वीं का यह स्कूल टॉपर भी रहा है इसकी सफलता पर मुझे गर्व है| वह भविष्य में इससे भी अच्छा करेगा इसके लिए मैं रोहित एवं इनके माता-पिता को शुभकामनाएं देता हूं।
वहीं स्कूल के निदेशक निशांत रंजन ने कहा कि मेहनत कभी बेकार नहीं जाता है जिसे रोहित कुमार ने कर दिखाया है। अपनी मेहनत के बदौलत हमेशा वर्ग में अच्छे अंक व रैंक से उत्तीर्ण होता रहा है। उससे बात करने पर हमेशा कुछ अच्छा करने का विश्वास दिलाता था जो आज सच साबित हुआ है| मैं इसकी उज्जवल भविष्य की कामना करता हूं।
इस अवसर पर स्कूल के मृत्युंजय कुमार, रणधीर कुमार, राकेश कुमार, अनुराग कुमार, विनय कुमार, योगेंद्र कुमार, शिवनाथ कुमार, रंगनाथ कश्यप, एस के पांडे, जितेंद्र कुमार, अंकित कुमार, पंकज कुमार, डॉक्टर रामप्रवेश शर्मा, राजेश कुमार आदि ने भी इनकी सफलता पर खुशी जाहिर की है।
जहानाबाद से बरुण कुमार
Jun 14 2023, 19:45