/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1512706054735092.png StreetBuzz हजारीबाग: नगर निगम द्वारा बनाए गए शिवपुरी वैलनेस सेन्टर का किया गया उद्घाटन Hazaribagh
हजारीबाग: नगर निगम द्वारा बनाए गए शिवपुरी वैलनेस सेन्टर का किया गया उद्घाटन

हजारीबाग: नगर निगम हजारीबाग द्वारा जर्जर पड़े भवनों को नवनीकृत कर शहर के पांच स्थान शिवपुरी, कोलघट्टी, कोहिनूर गली, कूद एवं पतरातू में अर्बन हेल्थ एंड वैलनेस सेन्टर बनाया जा रहा है।

आज माननीय विधायक श्री मनीष जायसवाल द्वारा शिवपुरी स्थित वैलनेस सेन्टर का उदघाटन किया गया। यहां चिकित्सक तथा नर्स की नियुक्ति की गई है। यहां चिकित्सक प्रतिदिन उपलब्ध रहेंगे। अब इन वार्ड के मरीजों को इलाज के लिए दूर नही जाना पड़ेगा। प्रशासक प्रेरणा दीक्षित के आदेशानुसार सिविल सर्जन कार्यालय के तरफ से 15 वे वित्त आयोग मद से फर्नीचर,दवाइयां, टेलीकम्यूनिकेशन इक्विपमेंट आदि की व्यवस्था सुनिश्चित की जा रही है।

     

नगर प्रशासक ने आदेश दिया कि अन्य चार स्थानों में बन रहे वैलनेस सेन्टर को दो सप्ताह में पूर्ण कर उदघाटन करा लिया जाए तथा वहाँ चिकित्सक एंव नर्सो की प्रतिनियुक्ति की जा सके तथा इलाज जल्द से जल्द प्रारम्भ हो सके।

हजारीबाग: अनाधिकृत निर्माण कार्य तथा स्वीकृत नक्शे के विपरित निर्माण पर चलेगा नगर निगम में कोर्ट

हजारीबाग: आए दिन देखा जा रहा है कि हजारीबाग नगर निगम क्षेत्र में अनाधिकार रूप से भवन निर्माण किए जा रहे हैं। विगत एक वर्षो से नगर आयुक्त के आदेशानुसार नगर निगम हजारीबाग द्वारा टीम का गठन किया गया एवं अभियान तर्ज पर सभी निर्माणाधीन भवनों का जांच चलाया जा रहा है, जिसमें नगर निगम में अनधिकृत निर्माण पर नोटिस, तत्काल प्रभाव से निर्माण रोकना, जुर्माना, तोड़ने की कार्रवाई , बिल्डर रजिस्ट्रेशन की कार्रवाई की जा रही है। 

पुनः नगर आयुक्त द्वारा नगर निकाय क्षेत्र अंतर्गत अव्यवस्थित शहरीकरण तथा अनधिकृत निर्माण पर लगाम लगाने हेतु अनाधिकृत निर्माण वाद (UC case)करने का आदेश पारित किया गया है ।विदित हो  कि नगर निकाय कार्यालय द्वारा अभी तक इस प्रकार का कोर्ट का संचालन नहीं किया जा रहा थ।

नगर आयुक्त के निर्देशानुसार टीम का गठन किया गया है तथा गठित टीम जांच कर कार्रवाई करेगी, जिसमें जांच के आधार पर अनाधिकृत (unauthorized) कंस्ट्रक्शन निर्माण कार्य को घोषित किया जाएगा ।झारखंड भवन विनिमय 2016 तथा झारखंड म्युनिसिपल एक्ट 2011 के सुसंगत धाराओं के तहत अनाधिकृत वाद दर्ज कर विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी।

 दिनांक 22/06/ 2023 तक पांच निर्मित/ निर्माणाधीन भवनों (रेसिडेंशियल/कमर्शियल) के मालिकों को स्वीकृत नक्शा, संबंधित दस्तावेज नगर आयुक्त नगर निगम कार्यालय में जमा करने का नोटिस निर्गत किया गया है। नोटिस नहीं जमा करने की स्थिति में अनाधिकृत वाद दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। शहर को अनाधिकृत निर्माण को रोकने हेतु कोर्ट सप्ताहिक रूप से चलाया जाएगा।

हजारीबाग यूथ विंग के संरक्षक ने एसडीओ से की शिष्टाचार मुलाकात

हजारीबाग: यूथ विंग के संरक्षक सह गौशाला के पूर्व सचिव चंद्रप्रकाश जैन ने रक्त दान शिविर कार्यक्रम में एसडीओ सह गौशाला के पदेन अध्यक्ष विद्या भूषण कुमार से शिष्टाचार मुलाकात की।  

मुलाकात के दौरान गौ माता की स्थली गौशाला को लेकर विभिन्न प्रकार की वार्तालाप की गई। जिसमें श्री जैन ने मुख्य रूप से एसडीओ सह पदेन अध्यक्ष गौशाला से आग्रह करते हुए कहा कि शहर तथा ग्रामीण इलाकों के सभी मंदिर में गौशाला की दानपेटी लगाई जाए जिससे मंदिर पहुंचने वाले श्रद्धालु मंदिर की दान पेटी में सहयोग डालने के साथ गौशाला की दान पेटी में भी सहयोग डाल सकेंगे। जिससे गौशाला के आर्थिक स्थिति मजबूत होगी वहां निवास कर रही गौ माता का देखरेख और भी बेहतर तरीके से किया जा सकेगा।

विभिन्न बातों को ध्यान पूर्वक सुनने के उपरांत एसडीओ सह पदेन अध्यक्ष गौशाला विद्या भूषण कुमार ने कहा कि जल्द ही यह कार्य धरातल पर उतरेगा। ऐसा करने से गौशाला में निवास कर रही गौ माता की देखरेख में काफी सहूलियत होगी। आपका यह सुझाव काफी बेहतर है।

मौके पर हजारीबाग यूथ विंग के संरक्षक सह पूर्व गौशाला सचिव चंद्रप्रकाश जैन ने कहा कि गौमाता को ना हो कोई तकलीफ, जिसके लिए गौशाला की दानपेटी हर मंदिरों में रखी जाए। जिस बात को लेकर बुधवार को एसडीओ से मुलाकात कर वार्तालाप किया हूं, उन्होंने कहा है कि यह कार्य जल्द धरातल पर उतरेगा।

महामहिम राज्यपाल सी.पी.राधाकृष्णन का हजारीबाग के परिसदन भवन में गर्मजोशी से हुआ स्वागत।


*हजारीबाग:- माननीय सांसद जयंत सिन्हा,उपायुक्त नैंसी सहाय,पुलिस अधीक्षक मनोज रतन चोथे ने फूलों का गुलदस्ता देकर उनका स्वागत किया।

इस औपचारिक मुलाकात के दौरान सांसद श्री सिन्हा ने महामहिम राज्यपाल को हजारीबाग की सुप्रसिद्ध सोहराई कला का फोटो फ्रेम भेंट किया।

गौरतलब है कि आज राज्यपाल के चतरा एवं कोडरमा जिला भ्रमण के वापसी के क्रम में पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार हजारीबाग के परिसदन में रुके।

इस दौरान सहायक समाहर्ता शताब्दी मजूमदार,सदर अनुमंडल पदाधिकारी विद्या भूषण कुमार मौजुद रहे।

हजारीबाग: मलेरिया नियंत्रण को लेकर जिला टास्क फोर्स की बैठक सम्पन्न, दिये गये कई निर्देश।

हजारीबाग:- मलेरिया नियंत्रण एवं बचाव को लेकर जिला टास्क फोर्स की बैठक उपायुक्त नैन्सी सहाय के निर्देश पर टास्क फोर्स की बैठक हुई। बैठक में टास्क फोर्स के सचिव सिविल सर्जन डॉ. सरयू प्रसाद एवं आमंत्रित सदस्य जिला परिषद अध्यक्ष उमेश प्रसाद मेहता, जिला पंचायत राज पदाधिकारी सुनिल कुमार, जिला भीबीडी पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी उपेन्द्र नारायण, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी इंदु प्रभा खलखो, जिला पशुपालन पदाधिकारी डॉ न्यूटन तिर्की, जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी पंचानन उरांव सहित विभिन्न तकनिकी विभागों के कार्यपालक अभियंता एवं स्वयं सेवी संस्था के प्रतिनिधि शामिल थे।  

मौके पर सचिव टास्क फोर्स ने कहा कि प्रत्येक वर्ष जून माह में मलेरिया रोधी माह के रूप में मनाया जाता है। जून माह में जलजामव होने से नये मच्छरों का उत्पन्न होने से मलेरिया का खतरा सर्वाधिक रहता है। अतः मलेरिया बीमारी से बचाव हेतु जानजागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया जाना आवश्यक है। 

उन्होंने कहा कि मलेरिया रोधी माह मनाये जाने का उद्देश्य अर्न्तविभागीय विविध गतिविधियां संचालित कर जिले में मलेरिया से बचाव तथा नियंत्रण संबंधी विभिन्न उपायों एवं तरीकों से जन समुदाय को अवगत कराने ताकि बेहतर स्वास्थ्य के लिए उनके व्यवहार में परिवर्तन किया जा सके। 

उन्होंने संबंधित अधिकारियों से कहा कि मलेरिया से बचाव एवं नियंत्रण हेतु विविध गतिविधियों का संचालन ससमय करें। बैठक में विष्यांगत चर्चा करते हुए विभिन्न विभागों के वरीष्ठ अधिकारियों को कई निर्देश दिये गये।

मौके पर पथ निर्माण विभाग को विनिर्माण कार्यों के पश्चात अनावश्यक रूप से बने गडढो को बरसात से पूर्व भरने का निर्देश दिया गया है। वहीं जिला समाल कल्याण पदाधिकारी को अपने अधिनस्थ सीडीपी आंगनबाड़ी सेविका/सहायिक के माध्यम से जानजागरूकता क्रियाकलाप करने का निर्देश दिया गया। 

इसी क्रम में पशुपालन विभाग, सहाकारिता विभाग, जनसम्पर्क विभाग को प्रिंट व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के माध्यम से, शिक्षा विभाग को शिक्षकों/कर्मचारियों तथा छात्र-छात्राओं के माध्यम से प्रचार-प्रसार कर जानजागरूगत के लिए कहा गया। साथ ही कृषि विभाग को कृषक मित्रों के सहायोग से, जिला पंचायत राज पदाधिकारी को अपने अधिनस्थ जनप्रतिनिधियों/पीआरई सदस्य के माध्यम से आम लोगों बीच यह संदेश पहंचायें कि अनावश्यक रूप से जलजामव नहीं होने दें तकि मच्छरों के नए प्रजनन स्थलों पर रोक लगाया जा सके। 

बैठक में नगर निगम को शहरी क्षेत्र में जल निकास एवं साफ-सफाई की समुचित व्यवस्था करने, आवश्यकतानुसार फॉगिंग करने सहित नगरवासियों के बीच मलेरिया से बचाव हेतु जनजागरूकता लाने के लिए आवश्यक कदम उठाने का निर्देश दिया गया। 

मौके पर मौजूद विभिन्न स्वयं सेवी संस्थाओं से अपेक्षा की गई कि वे मलेरिया रोधी कार्य हेतु आवश्यक प्रचार गतिविधियां का आयोजन कर जनजागरूकता लाने का प्रयास करें। मौके पर स्वास्थ्य विभाग को जनप्रतिनिधियों के माध्यम से मच्छरदानी का वितरण एवं इसके नियमित उपयोग हेतु जागरूकत करने का निर्देश दिया गया। 

इस दौरान 15-18 जून तक चलने वाले कुष्ठ रोग पहचान अभियान-2023 को सफल बनाने के लिए भी विचार विमर्श कर टास्क फोर्स में मौजूद सदस्यों को अपेक्षित सहयोग करने एवं तत्संबंधी गतिविधियां संचालित करने को कहा गया।

हजारीबाग:भारतीय जनता पार्टी की संयुक्त मोर्चा सम्मेलन का बैठक किया गया

हजारीबाग:- ऑफिसर क्लब चरही में भारतीय जनता पार्टी की संयुक्त मोर्चा सम्मेलन का बैठक किया गया, जिसकी अध्क्षता ओबीसी मोर्चा के जिला अध्यक्ष अजीत चंद्रवंशी वा संचालन चुरचू मंडल अध्यक्ष मुरारी सिंह ने किया। 

कार्यक्रम में पंडित दीनदयाल उपाध्याय और डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर अतिथियों द्वारा पुष्प अर्पित करने के पश्चात उपस्थित हजारीबाग माननीय सांसद जयंत सिंहा, इस बैठक के बतौर मुख्य अतिथि भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष सह मांडू के लोकप्रिय विधायक माननीय जय प्रकाश भाई पटेल, पूर्व सांसद हजारीबाग यदूनाथ पाण्डेय, भाजपा युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष किसलय तिवारी, भाजपा प्रदेश कार्य समेति सदस्य सह बहेरा पंचायत के मुखिया देवकी महतो, भाजपा युवा मोर्चा विकाश सिंह, 

 भाजपा प्रदेश कार्य समति सदस्य सुदेश चंद्रावंसी, भाजपा जिला उपाध्यक्ष दामोदर सिंह,वरिष्ट नेता सुखदेव प्रसाद यादो,भाजपा युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष तनवीर अहमद,रेणुका देवी, महिला मोर्चा के जिला अध्यक्ष किरण देवी, भाजपा विधायक प्रतिनिधि आरीफ अंसारी,सांसद प्रतिनिधि संजय साव, गुलचंद महतो,वकील महतो,सेवालाला महतो,भाजपा विधायक प्रतिनिधि बिना मिश्रा,विधायक प्रतिनिधि संकर करमाली,बलराम महतो,बिनोद बिहारी महतो,आवेश सराफ, अतुल्लाह अंसारी, इरसद अंसारी,मतीन अंसारी,जाकिर अंसारी,मुमताज अंसारी,गुरु प्रसाद,मुबारक अंसारी,सहित कई भाजपा कार्यकर्ता सामिल थें।

हज़ारीबाग: अनियमित बिजली कटौती और बिजली की कुव्यवस्था को लेकर बीजेपी विधायक मनीष जायसवाल करेंगे जीएम कार्यलय का घेराव


हज़ारीबाग: एक तरफ जहां प्रचण्ड गर्मी से जनजीवन प्रभावित हो रहा है वहीं दूसरी तरफ़ संपूर्ण झारखंड के साथ हजारीबाग में ध्वस्त विद्युत आपूर्ति व्यवस्था और बिजली की अन्य समस्याओं से जनता ऊब रही है। 

समाज के हर वर्ग के लोग बिजली की कुव्यवस्था का दंश झेलने को मजबूर हो रहे हैं। हजारीबाग विधानसभा क्षेत्र में बिजली आपूर्ति की दयनीय स्थिति और बिजली की अन्य समस्याओं के खिलाफ हजारीबाग सदर विधायक मनीष जायसवाल ने बिजली विभाग का प्रचंड विरोध- प्रदर्शन व घेराव का ऐलान किया है। 

इस संबंध में विधायक मनीष जयसवाल ने बताया कि ग्रीष्म काल में भी विद्युत आपूर्ति 24 घंटे में मार्च 10- 12 घंटे दी जा रही है, ट्रांसफार्मर जलने के पश्चात पुनः ट्रांसफार्मर मिलने में महीनों लग रहे हैं, विगत कई वर्षों पूर्व लगे जर्जर हो चुके तारों को बदलने के कार्य में लगातार अनदेखी हो रही है, शहर के विभिन्न इलाकों में बस रहे नए मोहल्लों को विद्युत आपूर्ति की सुविधा उपलब्ध नहीं हो पा रही है, कई स्थानों में बिजली बिल मासिक रूप से नहीं मिलने पर उपभोक्ताओं को एकमुश्त जमा करने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है, कई गांवों में एक ही व्यक्ति के नाम पर दो बिजली बिल निर्गत कर लोगों का भयादोहन एवं दो बिलों की वसूली की जा रही है, बिजली विभाग के अधिकारियों की मनमानी और बाबुओं की लालफीताशाही से जनता त्रस्त है। 

बिजली विभाग की उपरोक्त अनेकों समस्याओं को लेकर विधायक मनीष जायसवाल ने आंदोलन का रुख अख्तियार किया है और दिनांक - 14 जून 2023 (बुधवार), समय-शाम 3:00 बजे से जुलू पार्क, हजारीबाग स्थित महाप्रबंधन एवं अधीक्षण अभियंता कार्यालय में बिजली विभाग का प्रचंड विरोध- प्रदर्शन व घेराव करने का घोषणा किया है। इससे पहले भी जब जब बिजली की स्थिति बेहद खराब हुई तब तक विधायक मनीष जायसवाल जनहित में सक्रियता से आगे आए और सड़क से सदन तक बिजली विभाग के खिलाफ आंदोलन किया। साल 2021 दिसंबर महीने में विधायक मनीष जायसवाल का हल्ला बोल कार्यक्रम में विशाल जनसैलाब उमड़ा था और इस आंदोलन के बाद बिजली में सुधार भी हुई थी।

विधायक मनीष जायसवाल ने हजारीबाग वासियों से अपील करते हुए कहा कि इस धरना- प्रदर्शन में अधिक से अधिक संख्या में सम्मिलित होकर इसे सफल बनाएं एवं अपना विरोध- अवश्य जाहिर करें ।

फिट इण्डिया योजना के तहत् कर्जन ग्राउंड में आवासीय छात्राओ के लिए जिम का किया गया उद्घाटन


पर्यटन,कला–संस्कृति,खेलकूद एवं युवाकार्य विभाग, झारखण्ड, राँची द्वारा फिट इण्डिया योजना के तहत् कर्जन ग्राउंड में आवासीय छात्राओ के लिए अधिष्ठापित जिम का किया गया उद्घाटन.

कर्जन स्टेडियम अवस्थित बैडमिंटन इंडोर स्टेडियम भवन में खेल विभाग द्वारा अधिष्ठापित जिम का जिला खेल पदाधिकारी, हजारीबाग उमेश कुमार सिन्हा द्वारा उद्घाटन किया गया। 

जिम का अधिष्ठापन आवासीय बालिका क्रीड़ा प्रशिक्षण केन्द्र के प्रशिक्षणरत कुल 50 प्रशिक्षुओं (25 एथलेटिक्स एवं 25 फुटबॉल) के खिलाड़ियों के फिटनेस को ध्यान में रखते हुए किया गया है। 

ज्ञातव्य है कि इस प्रशिक्षण केन्द्र की खिलाड़ी अस्तम उराँव अंडर-17 वर्ल्डकप टीम की कैप्टन रह चुकी है, तथा प्रीति लकड़ा राष्ट्रीय स्तर पर ट्रीपल जंप में गोल्ड मेडल प्राप्त कर चुकी है। इस जिम में अत्याधुनिक उपकरण की सुविधा उपलब्ध है। जिम के उद्घाटन के क्रम में इस प्रशिक्षण केन्द्र में प्रशिक्षणरत बालिकाएं काफ़ी उत्साहित नजर आई। जिम अधिष्ठापन हेतु खेल विभाग ने वर्ष 2021-22 में पंद्रह लाख रूपय की राशि उपलब्ध कराई थी। 

उद्घाटन कार्यक्रम में जनसम्पर्क पदाधिकारी पंचानन उरांव, हॉकी प्रशिक्षक, कोलेश्वर गोप, संदीप खलखो, कुन्दन कुजूर, बैडमिंटन प्रशिक्षक अभिषेक कुमार कार्यालय के प्रधान लिपिक शेखर कुमार, संगणक संचालक विकास कुमार एवं खिलाड़ी गण आदि लोग उपस्थित थे।

वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन पहुंची हजारीबाग रेलवे स्टेशन

हज़ारीबाग की धरती पर पहुंची वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के स्वागत का अभूतपूर्व नजारा।

स्टेशन की शोभा हजारीबाग के नागरिकों ने अपनी उपस्थिति दर्ज करा कर वन्देभारत ट्रेन का स्वागत किया।पूरे स्टेशन पर लोग ट्रेन का इंतजार कर रही थी और हजारीबाग के अभूतपूर्व सांसद डॉ यदुनाथ पांडे मिडिया और ग्रामीणों वालों से अन्त तक घिरे रहे और अपना हर्षोदगार व्यक्त करते रहे।

हज़ारीबाग: सदर विधायक ने शुरू किया जरूरतमंद शोकाकुल परिवार के लिए नमो श्राद्ध राशन किट का वितरण*

हज़ारीबाग: शनिवार को विधायक मनीष जायसवाल ने क्षेत्र के जरूरतमंद परिवारों की सेवा में श्राद्ध कर्म भोज के लिए राशन किट वितरण अभियान के तहत "नमो श्राद्ध राशन किट" वितरण की शुरुआत किया। राशन किट अभियान की शुरूआत विधायक सेवा कार्यालय में श्राद्ध कर्म में सहयोग के आस लेकर पंहुचे सदर प्रखंड के चंदवार निवासी स्व.बिरजू राम के शोकाकूल परिवार के परिजनों को भाजपा के झारखंड प्रदेश संगठन प्रभारी सह राज्यसभा में बीजेपी के मुख्य सचेतक डॉ.लक्ष्मी कांत बाजपेई, मांडू विधायक जयप्रकाश भाई पटेल और रामगढ़ जिला संगठन प्रभारी शशि भूषण भगत ने संयुक्त रूप से भेंटकर किया।

इस योजना के तहत समाज के ऐसे जरूरतमंद परिवार जो श्राद्ध कर्म भोज हेतु सहयोग की अपेक्षा रखते हैं उन्हें यह किट उपलब्ध कराने का निर्णय लिया है। इस राशन किट में करीब 150 लोगों के खिलाने भर का कच्चा राशन है। जिसमें चावल, आटा, दाल, तेल और मशाला है। इस राशन किट के माध्यम से जरूरतमंद परिवार तक पहुंच बनाकर परिवार के दिवंगत पुण्यात्मा को विधायक मनीष जायसवाल भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। 

इस किट के लिए विशेष पैकेट का भी निर्माण कराया गया है जिसमें विनम्र श्रद्धांजलि भी अंकित किया गया है ।

विधायक मनीष जायसवाल ने इस योजना के बाबत बताया कि क्षेत्र के कई गरीब और जरूरतमंद परिवार के लोग श्राद्ध कर्म में सहयोग को लेकर मदद मांगने लगातर पंहुचते हैं। ऐसे ही जरूरतमंद परिवारों की उम्मीद को पूरा करते हुए उन्हें सहयोग पंहुचाने के उद्देश्य से इस राशन किट वितरण अभियान के तहत "नमो श्राद्ध राशन किट" वितरण की शुरूआत की है, ताकि इस राशन किट के जरिए करीब 150 लोगों के श्राद्ध भोज में उन्हें सहूलियत हो सके और हमारी संवेदना स्मृतिशेष पुण्यात्मा के परिवारजनों के बीच पंहुच सके ।