विधिक जागरूकता शिविर में 6 नये न्यायिक पदाधिकारियों का हुआ स्वागत
जहानाबाद : विधिक सेवा सदन भवन में जिला विधिक सेवा प्राधिकार परिवार द्वारा अपराहन 1बजे से आयोजित विधिक जागरूकता शिविर में नये 6 न्यायिक पदाधिकारियों का स्वागत किया गया। जिला एवं सत्र न्यायाधीश - सह- अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार डा राकेश कुमार सिह की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम का संचालन विधिक सेवा प्राधिकार से जुड़े समाजिक कार्यकर्ता संतोष श्रीवास्तव ने किया ।जबकि धन्यवाद ज्ञापन एलकम कंपनी के सीएसआर के प्रमुख गिरजेश रंजन ने किया ।
विधिक जागरूकता शिविर सह स्वागत समारोह में जिन नये न्यायिक पदाधिकारी का स्वागत किया गया । उनमें राजेश कुमार वर्मा अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश ( ।।।) , अपर जिला एव सत्र न्यायाधीश - सह- सचिव राजेश पाण्डेय ,अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश (आठ )कुमार कौशल किशोर,मुंसीफ (न्यायकर्ता ) श्रीमती प्ररेणा सिहं , सुश्री डिम्पी प्रथम श्रेणी न्यायिक दण्डाधिकारी तथा श्री आलोक कुमार शामिल हैं।
इस अवसर पर अपर जिला एवं सत्र न्यायधीश पुष्पम कुमार झा तथा रश्मि के अलावे सीजेएस रंजीत कुमार , सब जज अमरजीत कुमार , कुलदीप,प्रथय क्षेणी दण्डाधिकारी वैभव कुमार उपस्थित थे। इस अवसर पर एलकम के जिला समन्वयक पंकज कुमार ने जिला जज को अंग वस्त्र बुके देकर कम्पनी के तरफ से स्वागत किया।
पैनल अधिवक्ता संजय कुमार सिन्हा , पैनल अधिवक्ता डा राजेश चन्दा ,पैनल अधिवक्ता राजीव कुमार ,पैनल अधिवक्ता सईद अख्तर उर्फ मुन्ना , अरविन्द कुमार तथा संजय कुमार पारा लिगल स्वयंसेवक (पीएलवी) में कौशलेन्द कुमार ,विमल कुमार , शशि भूषण प्रसाद सिन्हा , राकेश कुमार , पुनम कुमारी , प्रतिमा कूमारी , नीरज उपाध्याय संजय कुमार , राजू कुमार , सँजय पंडित, सुभाष कुमार , सीता कुमारी ,ब्यूटी कुमारी तथा जय प्रकाश कुमार के द्वारा जिला जज सहीत सभी न्यायिक पदाधिकारियों को अंगवस्त्र ,बुके ,गुलदस्ता तथा फूलों के माला से भव्य स्वागत किया। वहीं इस अवसर पर द वीग्स एकाडमी के संतोष शर्मा ने जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव राजेश पाण्डेय को राष्ट्रीय झंडा स्टैंड देकर सम्मानित किया।
जिला जज डॉ राकेश कुमार सिंह ने नये पदाधिकारियों के स्वागत कार्यक्रम का सराहना किया तथा कहा कि स्वागत करने से पदाधिकारियों के अंदर सकारात्मक उर्जा का संचार होगा। नये पदाधिकारी और भी उर्जा लगाकर काम करेंगे। उन्होंने कहा कि इस परम्परा को विधिक सेवा प्राधिकार कार्यालय में जारी रखने की आवश्यकता हैं। साथ ही कहा कि आने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत हो या अन्य जागरूकता कार्यक्रम में सभी लोगों के सक्रिय सहयोग की अपेक्षा हैं।
इस अवसर पर विधिक सेवा परिवार के कर्मचारियों में मनोज दास ,दीना नाथ , मिथलेश सुजीत कुमार,संतोष सिन्हा तथा शशिभूषण ने कार्यक्रम के सफलता में अहम भूमिका अदा किया।
जहानाबाद से बरुण कुमार
Jun 12 2023, 19:58